हरिद्वार। कृषि उत्पादन मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पद पर पुनः नियुक्ति किये जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में चोपड़ा ने बताया 2016 में राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था। उनके साथ कई अन्य लोगों को भी पद से हटाया गया था। इसके बाद सबने न्यायालय में अपील दायर की थी। न्यायालय के निर्देशों पर कई लोगों को उनके पद बहाल किया गया तथा उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में अब तक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं की गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में संजय चोपड़ा ने कहा कि उनका 15 महीने का कार्यकाल शेष है। इसलिए उन्हें मण्डी समिति अध्यक्ष पद पर नियुक्ति देकर उनका शेष कार्यकाल पूरा कराया जाए। संजय चोपड़ा ने कहा कि 2016 में जबरन पद से हटाए जाने की कार्रवाई के विरोध में उनकी अपील पर न्यायालय ने सरकार को उन्हें पद पर बहाल करने के निर्देश दिए थे। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत कई शीर्ष नेताओं के समक्ष कई बार अपना पक्ष रख चुके हैं। संजय चोपड़ा ने पार्टी के नवनियुक्त उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत अन्य शीर्ष नेताओं के सामने एक बार फिर गुहार लगाई है। ताकि उनके कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्यो को गति मिल सके।
Popular posts
महॅगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
• Sharwan kumar jha

गंगा मैया की जयकारों के बीच श्रीगंगा सभा की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित
• Sharwan kumar jha

घाटों पर लटक रहे तारोे,टूटी रेंलिंग पर अपर मेलाधिकारी ने जताई नाराजगी,दिए निर्देश
• Sharwan kumar jha

अंतरराज्यीय विश्वविद्यालयों की वूशु खेल चयन समिति में सदस्य चुनी गई आरती सैनी
• Sharwan kumar jha

कुम्भ के दृष्टिगत फायर बिग्रेड के डीआइजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
• Sharwan kumar jha

Publisher Information
Contact
manavjagat01@gmail.com
9758115647
2205,sector D Vasant Kunj New Delhi 110070
About
Hindi News Paper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn