केन्द्रीय मंत्री ने की कुम्भ मेला कार्यो की समीक्षा, निर्धारित समय में फ्लाईओवर नही बनने पर जताई नाराजगी
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को मेला नियंत्रण कक्ष में कुंभ मेला कार्याे की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के उन्होने सभी अधिकारियों को, आईपीडीएस योजना अंतर्गत भूमिगत विद्युत कार्यों को शीघ्र और गुणवत्ता परक विधि से कराने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एन एच के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कुंभ से पूर्व सड़कों के निर्माण के कार्य व फ्लाईओवर के कार्य पूर्ण करें। उन्होंने फ्लाईओवर के कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण ना करने पर नाराजगी व्यक्त की। डाॅ. निशंक ने जिलाधिकारी सी.रविशंकर को सी एस आर से हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण किये जाने वाले कार्य के लिए समय-समय पर निरीक्षण करने के दिशा निर्देश भी दिए। इससे पूर्व मेलाधिकारी दीपक रावत ने व जिलाधिकारी सी रविशंकर ने डाॅ.निशंक के सीसी आर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। बैठक में आई जी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ,एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ,एसएसपी कुम्भ जनमजेय खंडूरी,अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ,विधायक आदेश चैहान ,गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ,महामंत्री तन्मय वशिष्ट ,सांसद प्रतिनिधि ओपी जमदग्नि ,राज्यमंत्री दर्जाधारी संजय सहगल सहित विभागीय अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।