हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने एक बयान जारी कर रहा कि व्यापारी हित में किये गए प्रदर्शन के दबाव में सरकार ने जो तीन दिन बाजार खोलने का आदेश दिया है वह नाकाफी है। सरकार से चार धाम यात्रा और आर्थिक पैकेज के साथ टैक्स में रियायत को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन से पूरा व्यवसाय ठप हो गया था। इस वर्ष पहले कुंभ और फिर चारधाम यात्रा स्थगित होने से व्यापारियों की आर्थिक कमर टूट गई है। आप नेता ने व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उसे पूरा करने की मांग की है। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि यदि व्यापारी नेता अपने राजनीतिक स्वार्थों से परे गुटों में न बटकर एक होकर लड़ता तो आज व्यापारियों को यू संघर्ष न करना पड़ता। पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि सरकार को आर्थिक पैकेज का ऐलान करने के साथ चारधाम यात्रा को लेकर अपनी स्तिथि स्पष्ट करनी चाहिए। साथ ही व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापिस लेने चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment