Skip to main content

दीपावली त्यौहार को लेकर दमकल विभाग पूरी तरह चैकस,भीड़भाड़ वाल क्षेत्रों में दमकल तैनात

 हरिद्वार। कमल मिश्र- दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने लेकर दमकल महकमे ने भी कमर कस ली है। उपनगर ज्वालापुर में सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर तीन दमकल वाहन लेकर दमकलकर्मी राउंड द क्लॉक तैनात रहेंगे। यही नहीं फायर फाइटर्स भी पूरे शहर में राउंड लगाता रहेंगे, जिससे की तुरंत ही आग लगने की छोटी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने अधीनस्थों को चैकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर्व को लेकर अग्निशमन की पूरी टीम मुस्तैद है कैसे आग की घटनाओं को काबू करेंगे। दीपावली पर्व को लेकर शहर में आगजनी की घटनाएं ना हो इस को लेकर अग्निशमन पूरी तरह से मुस्तैद है बाजारों में भीड़ भाड़ जैसे माहौल में फायर की गाड़ियां खड़ी कर दी गई है अगर कोई आगजनी घटना घटती है तो आसपास जो गाड़ियां फायर टैंक खड़े कर दिए गए है ताकि मौके पर ही फायर टैंक पहुंच सके अग्निशमन के अधिकारियों शिशुपाल नेगी ने बताया की आजकल दीपावली का पर्व है जगह-जगह बाजार में पटाखों की दुकान लगी हुई है और भीड़भाड़ का माहौल भी है पटाखों से आग लगने की घटनाएं ज्यादा बनी रहती हैं इसको लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं हमने अपने सभी टैंक फुल कर दिए हैं और बाइक पर भी अग्निशमन की टीम बाजारों में मुस्तैद रहेगी और लोगों को जागरूक भी किया है कि पटाखे जलाते समय ध्यान रखें ज्यादा दर्द आग लगने का खतरा जो भी झुग्गियों में बना रहता है वहां पर हमने जागरूक अभियान भी चला गए है सभी को आरती घटनाओं से बचना है और खुद को भी बचाना है इसलिए लोग पटाखे, दीपक, घर में जलाते हुए सभी का ध्यान रखें। दीपावली को लेकर शहर में रौनक दिखाई देने लगी है। घर की साज सजावट के आइटम से लेकर पटाखे की दुकान भी सज गई है। उपनगर ज्वालापुर में विशेषकर पंचपुरी के आमजन खरीदारी के लिए उमड़ते हैं। ज्वालापुर के मुख्य बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। इसलिए पुलिस महकमे का मुख्य फोकस ज्वालापुर पर ही रहता है। रेल चैकी के आगे बाजार में पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। दोपहिया वाहन की एंट्री भी रेल चैकी से आगे बंद कर दी जाती है। ज्वालापुर में बाजार सजने के साथ ही दमकल महकमा भी चैकस हो जाता है। भेल सेक्टर दो से लेकर क्षेत्र में तीन दमकल वाहन राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे, जिससे की किसी भी अनहोनी को होने से तुंरत ही रोका जा सके। एक दमकल वाहन को मायापुर फायर स्टेशन पर रिजर्व में रखा जाएगा, जिससे की आश्यकता होने पर तुरंत वाहन उपलब्ध हो जाएं। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि ज्वालापुर में ही मुख्य बाजार सजता है इसलिए ज्वालापुर में चाक चैबंद इंतजाम किए गए हैं। बताया कि उनके पास चार फायर फाइटर्स है, तीन फायर फाइटर्स बाजार में गश्त करतेर रहेंगे। घनी आबादी में किसी संकरे स्थान पर यदिआग लगने की सूचना मिलती है तब पहले फायर फाइटर्स ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाएंगे। यदि आग विकराल रुप ले लेती है तब बड़े वाहन भेजे जाएंगे। बताया कि आमजन भी एहतियात के साथ दीपावली मनाएं। जैसे कि रेत, पानी की बाल्टी पटाखे जलाते समय अपने आस पास की रखे, जिससे की कोई दुर्घटना न होने पाए। बताया कि आमजन किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम नंबर 112 पर दे सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।