हरिद्वार। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में मंगलवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पिंक वेंडिंग जोन में आवेदन की प्रक्रिया का समय बढ़ाते हुए 3 नवंबर तक शपथ पत्र नगर निगम में दाखिल किए जाने को लेकर मुनादी कराकर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट किया गया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पिंक वेंडिंग जोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया का दो दिन का समय और बढ़ाया गया है, ताकि कोई भी महिला स्ट्रीट वेंडर्स वंचित न रह जाए। अब तक लगभग 103 महिलाओं का आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं। मुनादी के दौरान निगम अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला, कंपनी मैनेजर गोविंद सिंह समेत लघु व्यापार एसोसिएशन महासचिव मनोज कुमार मंडल, प्रवक्ता राजेंद्र पाल, इकाई अध्यक्ष मंजूर तोमर, नीतीश अग्रवाल दारा सिंह, दीपक महारा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment