हरिद्वार। विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को जिले के चार इंस्पेक्टरों को रिलीव कर दिया गया है, जबकि पांच इंस्पेक्टर शुक्रवार को आमद दर्ज कराएंगे। हरिद्वार से लक्सर कोतवाल प्रदीप चैहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी व पुलिस कार्यालय में तैनात मनोज कुमार मेनवाल का तबादला देहरादून और रुड़की के यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम का ट्रांसफर पौड़ी हुआ है। वहीं, देहरादून से ऐश्वर्या पाल, महेश जोशी, देवेंद्र चैहान, बीएल भारती और पौड़ी से नरेंद्र बिष्ट का तबादला हरिद्वार हुआ है। गुरुवार को अमरजीत सिंह, प्रवीण कोश्यारी, प्रदीप चैहान व मनोज मेनवाल को रिलीव कर दिया गया। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम को राष्ट्रपति के आवागमन की व्यवस्थाओं को देखते हुए अभी रिलीव नहीं किया गया है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चार निरीक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment