हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने संगठन की गतिविधियों में तेजी का शुभारंभ कर दिया है। केंद्रीय कार्यालय दिल्ली के साथ ही हरिद्वार में परशुराम धाम भवन बनाकर संगठन को देवभूमि के द्वार से नया आयाम प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त निर्णय जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में आयोजित बैठक में लिया गया। हरिद्वार में संपन्न हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए जो मानक तय किए थे उनको धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति के अनुसार ब्राह्मणों को वित्तीय सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के साथ उनको संस्कार एवं संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी रहना होगा। ब्राह्मणों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संरक्षण व संवर्धन से जोड़ने के लिए ही देश के 29 राज्यों में संगठन का विस्तार किया गया है। उन्होंने सभी साथियों को अपने-अपने राज्यों में सक्रियता बढ़ाने का आवाहन करते हुए कहा था कि समर्थ व्यक्ति ही समृद्ध बनता है और जो अपने समाज को संगठित कर लेता है वही देश को संगठित करने में सक्षम हो सकता है। संगठन के मुख्य सलाहकार पंडित भंवर लाल शर्मा द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों के क्रियान्वयन की रूपरेखा भी तैयार हो गई है। राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने देवभूमि उत्तराखंड को संस्कार और संस्कृति का उद्गम क्षेत्र बताते हुए कहा कि हरिद्वार में परशुराम धाम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जहां से स्वरोजगार और ग्रामीण रोजगार के साथ ही युवक युवतियों के वैवाहिक संस्कारों का भी संचालन किया जाएगा। संपूर्ण भारतवर्ष के विप्र जनों को विशेष सुविधाओं की पहल करते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ एवं अर्धकुंभ मेलों में कैंप लगाकर सभी विप्रजनों को भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ ही जिला स्तरीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment