हरिद्वार। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य वीर जवानों के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर गुरुवार को एसएमजेएन कॉलेज में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट प्रमुख श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश के गौरव थे। जनरल बिपिन रावत ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए अहम भूमिका निभाई। उन्होंने जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांग भी की। इसके लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी भारत सरकार को प्रेषित किया जाएगा। पूर्व कमांडर आमोध चैधरी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत सेना को खुलकर कार्रवाई करने का अधिकार दिलाने के लिए हमेशा मुखर रहे। जिसका असर सीमाओं पर प्रभावी रूप से नजर भी आया। उन्होंने भावुक मन से कहा कि उत्तराखंड का बेटा देश का पहला सीडीएस है, यह सोचकर ही हम सब उत्तराखंडवासी गौरवान्वित हो जाते थे। प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सीडीएस किसी भी देश के संपूर्ण सैन्यबल का कमाण्डर होता है। सैन्य रणनीतिक लिहाज से उनकी महत्ता को देखते हुए उन्हें सेना की सर्वोच्च जिम्मेदारी मिली थी। शोक सभा में डा. जगदीश चन्द्र आर्य, रिंकल गोयल, डा. सुगन्धा वर्मा, डा. अमिता श्रीवास्तव, अन्तिम त्यागी, डा. आशा शर्मा, डा. मोना शर्मा, विनीत सक्सेना, डा. प्रज्ञा जोशी डा. पदमावती तनेजा, रिचा मिनोचा, वैभव बत्रा, मोहन चंद्र पाण्डेय समेत छात्र छात्राएं शामिल रहीं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment