हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद कॉलेज के गुरुकुल परिसर में बीएएमएस के छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर एमबीबीएस के छात्रों की भांति इंटर्नशिप दिए जाने की मांग की। बीएएमएस के छात्रों का कहना है कि वे लंबे समय से कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से एमबीबीएस के छात्रों की भांति इंटरशिप दिए जाने की मांग कर रहे हैं, बावजूद उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। शुक्रवार को गुरुकुल परिसर में इंटर्नशिप कर रहे बीएएमएस के छात्रों ने एमबीबीएस छात्रों की भांति इंटर्नशिप दिए जाने की मांग को लेकर परिसर के गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए बीएएमएस के छात्र आदित्य बिष्ट ने कहा कि एमबीबीएस के छात्रों को प्रतिमाह 17500 रुपये इंटर्नशिप के दिए जा रहे है। जबकि बीएएमएस के छात्रों को मात्र 7500 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप दी जा रही है। बीएएमएस के छात्र भी इंटर्नशिप के दौरान एमबीबीएस के छात्रों की भांति ही काम करते हैं। बावजूद बीएएमएस के छात्रों के साथ सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है। एमबीबीएस के छात्रों की भांति इंटर्नशिप को लेकर वह आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यदि जल्द से जल्द एमबीबीएस के छात्रों की भांति बीएएमएस के छात्रों को भी प्रतिमाह 17500 रुपये इंटर्नशिप नहीं दी जाती है तो बीएएमएस के छात्र नियमित धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर आकाश अग्रवाल, हेदर खान, अश्वनी, शिवानी, आराधना, जसप्रीत कौर आदि बीएएमएस के छात्र मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment