हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से बसपा पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन अपना प्रत्याशी बदल दिया। दर्शन शर्मा के स्थान पर शुक्रवार को बसपा से यूनुस अंसारी ने अपना पत्र दाखिल किया। ग्रामीण क्षेत्र से सपा प्रत्याशी साजिद अली ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन बसपा पार्टी ने आनन-फानन में अपना प्रत्याशी बदल दिया। पहले बसपा की ओर से दर्शन शर्मा ने बसपा से टिकट लेकर क्षेत्र में अपनी ताल ठोकी थी। दर्शन शर्मा के विधानसभा क्षेत्र से बाहर का होने की वजह से पार्टी के अंदर भी एकराय नहीं थी। पैराशूट प्रत्याशी होने के कारण बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में सहमति न बनने के कारण बसपा को नामांकन के आखिरी दिन अचानक अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा। बसपा ने अब मुस्तफाबाद पदार्था के रहने वाले पार्टी के पुराने सिपाही यूनुस अंसारी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment