हरिद्वार। पहली वार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। सोमवार को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की किस्मत तय करने में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदान करने के बाद युवा खुशी से झूम उठे। जैसे ही ईवीएम मशीन में वोट होने के बाद बीप की आवाज सुनाई दी तो युवा उत्साहित हो उठे। बाहर आकर मोबाइल फोन में सेल्फी लेकर अपनी खुशी का भी इजहार करते रहे। सोमवार को पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की खुशी देखते ही बन रही थी। सुबह-सुबह ही तैयार होकर युवक-युवतियां अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे थे। लाइन में लगने के बाद अंदर पहुंचते ही ईवीएम मशीन पर अपने-अपने पसंद के प्रत्याशी के लिए वोट करते रहे। युवाओं में पहली बार ईवीएम मशीन का बटन दबाने के बाद बीप की आवाज सुनाई दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मशीन से आवाज आने के बाद जब मतदान अधिकारी ने उन्हें बताया कि आपका वोट हो गया है, तब वह उत्साहित होकर बाहर आए। युवाओं के चेहरों पर पहली बार मतदान करने की काफी खुशी नजर आ रही थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment