हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने एचआरडीए सचिव को ज्ञापन देकर पुल जटवाड़ा पर यात्रीयों की सुविधा के लिए यात्री शेड बनाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने बताया कि शेड बनाने की मांग को लेकर वे पहले भी दो बार एचआरडीए सचिव को पत्र लिख चुके हैं। पुल जटवाड़ा स्थित बस स्टैण्ड ज्वालापुर व आसपास के हजारों लोग बसों में सवार होने के लिए पहुंचते हैं। कोई सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को धूप व बरसात में खुले में ही बसों का इंतजार करना पड़ता है। बस स्टैण्ड पर ना तो बैठने के लिए बेंच आदि लगायी गयी हैं। ना ही पेयजल व शौचालय की कोई व्यवस्था है। जिससे बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार मांग करने के बावजूद बस स्टैण्ड पर यात्रीयों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। पाहवा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एचआरडीए को यात्रीयों को धूप व बरसात से बचाने के लिए शेड बनाने के साथ बैठने के लिए बेंच लगानी चाहिए और पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment