हरिद्वार। हरिद्वार में गैस एजेंसी के सप्लायर घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी कर उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। शनिवार को हरिद्वार में गैस सिलेंडर से गैस चोरी करते एक सप्लायर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में गैस सप्लायर टेम्पो में रखे सिलेंडर से गैस चोरी करने की कोशिश करता दिख रहा है। दूसरी ओर विकास शर्मा, सुरेश कुमार, अनुज गुप्ता जैसे गैस उपभोक्ता की माने तो पूर्व में भी कई बार सिलेंडर से गैस चोरी करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कई बार ऐसे मामलों में करवाई भी होती है। लेकिन सिलेंडर से गैस चोरी होना नहीं रुकता है। गैस की चोरी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए। वहीं गैस एजेंसी के प्रबंधक राकेश सिंह का कहना है कि गैस चोरी का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। फिलहाल टेम्पो में गैस सिलेंडर की लोडिंग बंद कर दी गई है। टेम्पो संचालक पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी। उच्च स्तर पर वार्ता कर टेम्पो का एजेंसी में संचालन बंद किया जाएगा। उपभोक्ताओं के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment