हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त स्थित निजी में डिलीवरी के दौरान गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों की ओर से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी गई है। इंस्पेक्टर मुकेश चैहान के मुताबिक क्षेत्र की रुकमणि (26) पत्नी सतेंद्र निवासी भीकमपुर लक्सर हॉल निवासी फुटबॉल मैदान जगजीतपुर को मंगलवार को डिलीवरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की दोपहर गर्भवती की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। परिजनों को जानकारी लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। परिवारजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे परिजनों को बमुश्किल शांत कराया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने गर्भवती के इलाज में लापरवाही बरती है। जिसके चलते गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि गर्भवती के पेट में पहले ही बच्चा मर गया था। गर्भवती का हीमोग्लोबिन कम था। महिला को बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment