Skip to main content

शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के जीवन को प्रकाश एवं उन्नति कराने वाला श्रेष्ठ माध्यम-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गुरूकुलम के बाषिर्कोत्सव का शुभारम्भ 


 हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नन्द विहार,रुड़की,हरिद्वार स्थित जीवनदीप एकेडमी गुरूकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल गुरुकुलम का उद्घाटन तथा श्री सिद्धबली हनुमान कुश्ती अखाड़े के पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने जीवनदीप आश्रम, नन्द विहार से मुख्य मार्ग तक सड़क का निर्माण तथा जीवनदीप एकेडमी गुरुकुलम विद्यालय परिसर में एक हॉल का निर्माण किये जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों एवं खेल तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित भी किया,मुख्यमंत्री ने नगर निगम रूड़की के स्वच्छता कार्मिकांे को जैकेट का वितरण भी किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरूकुल आकर यहां छात्र-छात्राओं से मुलाकात करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के जीवन को प्रकाश एवं उन्नति से आलोकित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि के मार्गदर्शन में जीवनदीप आश्रम अनेकों वर्षों सेे सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आश्रम द्वारा सुबह-शाम जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क प्रसाद वितरित कराने का कार्य किया जाता है, वह प्रेरणास्पद कार्य है, साथ ही गुरुकुलम् के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि जी महाराज जैसे पूज्य संत के मार्गदर्शन में जब गुरूकुलम् के विद्यार्थी जीवन के अन्य क्षेत्रों में जाएंगे तो वे निश्चित रूप से समाज को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत वर्ष प्राचीनकाल से ही विश्व गुरू रहा है और आज का नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः विश्व में अपने उसी स्थान को प्राप्त करने के लिए पूरी शक्ति के साथ हर क्षेत्र में और विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को आज नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है। हमारी सरकार भी उत्तराखण्ड के युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों को नए आयाम प्राप्त होंगे तथा नई शिक्षा नीति से शोध एवम अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा’’मुख्यमंत्री बालश्रय योजना’’के माध्यम से हमारी सरकार अनाथ बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है। जी-20 का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता करने जा रहा है। जी-20 देशों के साथ ही अन्य 9 देश एवं विश्व के कई बड़े संस्थान अगले साल भारत में आकर यहां की संभावनाओं को खोजेंगे। कार्यक्रम को महामंडलेश्वर योगी यतीन्द्रानंद गिरी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में यहां पर 504 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनसे काफी कम फीस ली जाती है। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण के लिये समय-समय पर यहां पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व आश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें एक हजार से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई, जिसमें लगभग आठ लाख रूपये की दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर जीवनदीप एकेडमी गुरूकुलम के बच्चों ने देश भक्ति सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जीवन दीप आश्रम स्थित मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि के लिये ईश्वर से कामना की। इस अवसर विधायक प्रदीप बत्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र किरण सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा(रूड़की) शोभाराम प्रजापति,मेयर गौरव गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव,एसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल,पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन,अतुल सिंह,राकेश बिंदल,डॉ.धर्मेद्र भारद्वाज,हरि किशन,एस0के0 मिश्रा,ब्रज मोहन सैनी,कपिल सिंघल,नमन बंसल,दीपक गोस्वामी ,आत्मानन्द ,सत्यानन्द,चौधरी कर्ण सिंह सहित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।