Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

जिला प्रेस क्लब ने किया दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

  हरिद्वार। मध्य हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को मिठाई एवं उपहार भेंटकर बधाई दी गयी। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी को दीपावाली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार जिले के पत्रकारों की एकमात्र ऐसी संस्था है जो पत्रकार हित में अग्रणीय रहकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। सभी धर्म के पत्रकार एक छत के नीचे इकट्ठा हुए और अपनी खुशियां एक दूसरे के साथ साझा की। इस कार्यक्रम से देश दुनिया में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश प्रसारित होगा। महामंत्री अनिल बिष्ट व केशव चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल अग्रवाल,अशोक पांडे,अनिल बिष्ट, मुमताज आलम खान,नौशाद खान,केशव चौहान,गणेश भट्ट,मनोज ठाकुर,राजू कुमार,राकेश वर्मा,मनोज कश्यप,संजय बंसल,सनोज कश्यप,नीरज छाछर ,सद्दाम हुसैन,...

बामसेफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

  हरिद्वार। बामसेफ के ऑफसूट संगठन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आह्वान पर ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करने के विरोध में,ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए भारत बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर में प्रदर्शन किया। बहुजन क्रांति मोर्चा,भारत मुक्ति मोर्चा,मूलनिवासी महासंघ,राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय सिख मोर्चा,बहुजन मुक्ति पार्टी,राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ,राष्ट्रीय मूल निवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा,चमार वाल्मीकि महासंघ,जन अधिकार संगठन आदि संगठनों के कार्यकर्ता ग्राम जगजीतपुर मे पट्टे की भूमि पर कब्जा किए जाने के विरोध में महिलाओं द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर एकत्रित हुए औ भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। भंवर सिंह,भानपाल सिंह रवि,नत्थू सिंह,संजय मूलनिवासी,ललिता रानी ने कहा कि जगजीतपुर में भू-माफिया,हल्का पुलिस एवं हरिद्वार तहसील प्रशासन द्वारा उत्पीड़न के विरोध में अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिलाएं विद्या, सुखबीरी, कलावती, समेर, कनक सिंह एवं बेसहारा युवा लड़की कुमारी प्रमिला अपने ही गांव जगजीतपु...

दीवाली से एक दिन पूर्व हुई दो हत्याओं से दहली धर्मनगरी

 हरिद्वार। दीवाली से एक दिन पूर्व दो हत्याओं से शहर में सनसनी फैल गयी। ¬ऋषिकुल पुल के पास प्रसाद की दुकान लगाने वाले व्यक्ति की पत्थर से वार हत्या कर दी गयी। सवेरा होने पर फोल्डिंग पलंग पर उसका शव बरामद हुआ। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक महेश उर्फ कल्लू नगर कोतवाली अंतर्गत छह नंबर टंकी का रहने वाला है और कई वर्षो से ऋषिकुल पुल के पास प्रसार बेचने का काम करता था। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल और नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इसके अलावा श्यामपुर थाना क्षेत्रांगर्त चंडीघाट स्थित खत्ता बस्ती में विवाद के बीच साले ने डंडे से पीट-पीटकर जीजा की हत्या कर दी। खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश पास पास रहते हैं। मंगलवार रात दोनों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडो से जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया। जिससे दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया ...

दीपावली के अवसर पर विहिप ने किया हवन यज्ञ

 हरिद्वार। छोटी दिवाली के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा विभाग कार्यालय पीली कोठी में विश्व कल्याण की कामना के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत कार्यालय प्रमुख वीर सेन मानव, वरिष्ठ समाज सेवी गंगाधर पांड,े यशपाल, रविंद्र गोयल, प्रांतसेवा प्रमुख अनिल भारती,सह जिला संयोजक हिमांशु सैनी,विभाग संगठन मंत्री अमित,ललिता मिश्रा, कमलेश्वर मिश्रा,जानकी प्रसाद,सुषमा मिश्रा,सतनाम सिंह,सौरभ सक्सेना,प्रदीप राजपूत, जिला गोरक्षा प्रमुख संजय सैनी,गीता देवी श्रीवास्तव,प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल दीक्षित, राजकुमार शर्मा, गीता देवी आदि मौजूद रहे। विहिप जिला सह मंत्री दीपक तालियान ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500साल का वनवास पूर्ण होने के बाद आज रामलला अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हैं। इसलिए यह दीपावली सनातनियों के लिए बहुत ही खास है। 

एसएमजेएन कालेज में एनसीसी शुरू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 हरिद्वार। महानगर युवा इंटक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर एसएमजेएन कालेज में एनसीसी शुरू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि दिसंबर 2021में एसएमजेएन कालेज में एनसीसी श्ुारू करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया था। लेकिल प्राचार्य ने 4साल बीतने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे कालेज के छात्र-छात्राओं को एनसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हरिद्वार के सबसे बड़े कालेज में एनसीसी ना होना बड़े दुर्भाग्य की बात है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार की मंजूरी दे दी है। अब राज्य में एनसीसी कैडेट्स के 7500हजार नामांकन और बढ़ जाएंगे। जिसमें 50फीसदी केडेट गर्ल्स होगी। एनसीसी के सर्टिफिकेट से छात्राओं को आर्मी, पुलिस अन्य विभागों में जाने में छूट मिलती है और उनका शारीरिक और मानसिक विकास बहुत अच्छे लेवल पर होता है। 11दिन के एनसीसी कैंप में छात्रों को को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। छात्रों के हित को देखते हुए एसएमजेएन का...

अवैध रूप से पटाखे की दुकान लगाने वालों को अग्निशमन विभाग ने जारी किए नोटिस

  हरिद्वार। दीपावली पर दुर्घटना की संभावनाओं को कम करने के लिए अग्निशमन विभाग ने अवैध रुप से लगायी पटाखे की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। आबादी क्षेत्र में पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। अभियान के तहत निर्धारित स्थलों पर लगी दुकानों में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की गयी। अभियान के क्रम में फायर स्टेशन हरिद्वार की टीमों ने हरिद्वार नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से लगाई गई पटाखे की दुकानों की जांच की और प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नही करने वाले दुकानदारों को नोटिस थमाए गए। निर्देशित किया गया कि निर्धारित स्थान पर ही पटाखा मार्केट लगायें। निर्धारित स्थलों पर लगाई गई पटाखों की दुकानों पर स्थापित अग्निशमन यंत्रों को जांच करते हुए सम्बन्धित संचालकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों/ फायर एक्सटिंग्विशर को सही दशा में रखने के साथ ही रेत, बालू, पानी आदि संसाधन रखने के भी निर्देश दिए गये। विस्फोटक श्रेणी में आने के कारण पटाखा भंडारण आबादी क्षेत्र से दूर रखने के निर...

किसानों की समस्याओं का समाधान करें केंद्र एवं राज्य सरकार-सुरेश कुमार छिलर

 हरिद्वार। अन्नदाता किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी सुरेश कुमार छिलर ने देश एवं प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। सुरेश कुमार छिलर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करें। ंआर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। छोटे मझौले किसानों को कृषि उपकरणों में मिलने वाली सब्सिडी तत्काल प्रदान की जानी चाहिए। कृषि विभाग के अंतर्गत योजनाओं का लाभ गरीब किसानों को पारदर्शिता के साथ मिले। उन्होंने कहा कि किसानों की खेती उन्नत होगी तो किसान खुशहाल होगा। देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसानों के हितों में फैसले लिए जाएं। देश के अन्नदाता की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। किसान मजबूत होगा तो देश भी तरक्की की ओर अग्रसर होगा। किसानों को फसलों के वाजिब दाम मिलने चाहिए। चीनी मिलों में बकाया धनराशि तुरंत किसानों को प्रदान की जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हितों में फैसला लें। किसानों के परिवारों की हालात को ठीक किया जाए। सुरेश कुमार छिलर ने कहा कि उत्तराखंड में निवास कर रहे किसानों की फसलों को ...

दीपावली के लिए सजे ज्वालापुर के बाजार बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

  हरिद्वार। दीपावली पर्व के मौके पर ज्वालापुर के बाजारों को भव्य रुप से सजाया गया है। कटहरा बाजार,श्रीराम चौक,चौक बाजार,झंडा चौक,जटवाड़ा पुल आदि बाजारों में खरीददारी के लिए भारी उमड़ती है। पंचपुरी के तमाम लोग खरीददारी के लिए ज्वालापुर के बाजारों का ही रूख करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है। बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश रोकने के लिए ज्वालापुर इंटर कालेज के सामने सड़क पर बैरिकेट लगाए गए हैं। रेल चौकी के सामने भी बैरिकेट लगाए गए हैं। घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम,लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्तियां,रंगीन दिए,मिठाई के खिलौने,खील बताशे,पटाखे,झालर,बैटरी वाली कैंडल,एलईडी, मल्टी कलर राकेट,लोटस बल्ब,इलेक्ट्रोनिक लड़ियों आदि की बाजारों में खूब खरीददारी हो रही है। मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी रही है। गिफ्ट आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं। ग्राहकों के स्वागत के लिए व्यापारियों द्वारा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से लेकर सभी बाजारों में भव्य सजावट की गयी है। गौरतलब है कि पुराने समय से ही ज्वालापुर के ...

उत्सर्ग को उत्सव की तरह मनाना भारतीय परंपरा: डॉ.चिन्मय पण्ड्या

 देसंविवि में आयोजित देवसंस्कृति व्याख्यान माला हरिद्वार। दीपावली से पूर्व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में शांति एवं सद्भाव विषय पर देव  संस्कृति व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। व्याख्यानमाला का शुभारंभ देसंविवि के कुलपति शरद पारधी,प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या,मनु गौड़,अशोक गोयल व शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। व्याख्यानमाला का शुभारंभ करते हुए देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति में उत्सर्ग को उत्सव की तरह मनाने की परंपरा रही है। ऋषि मुनि अपने त्याग,बलिदान को उत्सव की तरह मनाते रहे हैं। विश्वामित्र,राजा बलि आदि प्रत्यक्ष उदारहण है। ऋषियों ने शांति व सद्भाव का जो संदेश दिया,उसे सौभाग्य के रूप में स्वीकारने से मानव महामानव बन जाता है। संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएनओ द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक डॉ.पण्ड्या ने कहा कि भारत ने युनाइटेड नेशन सहित सभी स्थानों पर शांति व सद्भाव के लिए जो कदम उठाया है,उठा रहा है,यही महानता के गुण हैं। युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा...

विकास खण्डस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

 हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा विकास खण्डस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी सभागार,विकास खण्ड-खानपुर, जनपद हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी जगेन्द्र सिंह राणा,प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार भट्ट,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, खानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक/एकल लोकगीत,सामूहिक/एकल लोकनृत्य,एकांकी नाटक विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निर्णायक मण्डल में अखिल,बृजमोहन,रणवीर सिंह,श्रीमती बबीता,शहीद बाबू खानपुर आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त विधाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का विवरण इस प्रकार रहा। सामूहिक लोकगीत में प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुर एकल लोकगीत प्रथम ने.क.इं.कॉ खानपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ.तुगलपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ. तुगलपुर तृतीय मां गंगा वि.इं.कॉ बालावाली तृतीय ...

सरलीकरण,समाधान एवं सन्तुष्टि के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें - डीएम

जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र बुग्गावाला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मंगलवार की सांय चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें 25समस्याएं एवं डिमाण्ड दर्ज कराई गई जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रमुख समस्याओं में चकरोड,भमि की पैमाईश,जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य,रोड निर्माण, पेयजल,विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सहजता से सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चौपाल में पहुॅचकर फील्ड कर्मचारियों के क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी ली तथा विभागवार किये जा रहे कार्यों के बारे में जनता से विस्तार से जानकारी ली। चौपाल में जिलाधिकारी क्षेत्रीय सस्ते गल्ले के डीलर के बारे में सभी से जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों पर दिये जा रहे राशन के बारे में राशन कार्ड धारकों से जानकारी ली, राशन कार्ड धारकों द्वारा मानक के अनुरूप राशन मिलने की बात कही। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे के बारे मे विस्तार स...

बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया हेतु हर सम्भव गतिविधि संचालित की जाये-कर्मेन्द्र सिंह

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार की देर सांय जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने हेतु हर सम्भव गतिविधि संचालित की जाये। विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन हेतु स्वच्छ माहौल मिले,शिक्षण कार्य समय से सम्पादित हों तथा समय-समय पर बच्चों बौद्धिक परीक्षण हेतु टेस्ट लिये जाये। उन्होंने समग्र शिक्षा जनपद में संचालित तथा गतिमान गतिविधियों हेतु स्वीकृत बजट के नियमानुसार समय पर उपभोग करने तथा शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24की भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की जानकारी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में अनुमोदित गतिविधियों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। अवगत कराया गया कि वर्ष 2024-25के लिए समग्र शिक्षा हेतु बजट धनराशि रू०8446.17लाख एवं पी.एम...

सबकी भागीदारी से ही भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है- टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”। इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में,भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से,एक साइकिल रैली‘साइक्लोथॉन’का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने,सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से तभी खत्म किया जा सकता है, जब इसमें सबकी भागीदारी हो। मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली,उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई। इस रैली में लगभग 25साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया। इससे पहले आयोजित एक कार्यक्रम में, टी.एस.मुरली ने बीएचईएल कर्मियों को सत...

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने किया स्वामी कैलाशानंद गिरी का स्वागत

 हरिद्वार। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मलेशिया प्रवास के दौरान निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज’का प्रधानमंत्री आवास में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एंव अभिनन्दन किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहित को शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और स्वामी कैलाशानंद गिरी के बीच भारत और मलेशिया से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण विषयों के साथ कई अन्य विषयों पर गहन चर्चा हुई। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने प्रधानमंत्री को अगले वर्ष जनवरी में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए महाकुम्भ में आने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान और महान संत हैं और भारत के संतों ने हमेशा ही विश्व का मार्गदर्शन किया है। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य मलेशिया सरकार के पर्यटन मंत्री शिव कुमार व स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे।

न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ

 हरिद्वार। देवभूमि हॉस्पिटल में मंगलवार से विधि विधान के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के आचार्य प्रमोद पांडे एंव अनुज शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अनुष्ठान शुरू किया। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में पांच दिवसीय अनुष्ठान विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है। यज्ञ के माध्यम से सर्व समाज की सुख शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है। विधि विधान के साथ पूजा अनुष्ठान शुरू किया गया जिसमें मुख्य यजमान न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन,मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुशील शर्मा ने कहा कि दीपोत्सव पर यह आयोजन सर्व समाज के कल्याण के लिए किया जा रहा है। अनुष्ठान मे सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के आचार्य मंत्रोंच्चार के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न कराएंगे। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल अपने अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों की सेवा कर रहा है। अस्पताल मे गंभीर रोगों का इलाज पाकर मरीज और उनके तीमारदार भी हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त कर रहे हैं। पांच दिवसीय अनुष्ठान से मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा ने साबित कर दिया है कि वह मानव और समाज सेवा को ही अपना धर्म बना चु...

प्रेस क्लब ने सादगी से मनाया दीपोत्सव

  हरिद्वार। प्रेस क्लब में दीपोत्सव सादगी से मनाया गया। मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित समारोह का प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा और महामंत्री डा.प्रदीप जोशी के साथ पूर्व अध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य सरदार रघुवीर सिंह व जितेंद्र चौरसिया के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी। पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकाश का विशेष स्थान है। जो हमें सही मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करता है। जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के कमजोर वर्ग के जीवन में फैले अंधियारे को दूर करने का प्रयास सभी को मिलकर करना होगा। महामंत्री डा.प्रदीप जोशी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें जीवन में नई उत्साह उमंग और सकारात्मक होने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अंदर फैले उजाले के जरिए लोगों के मन मे बैठे नकारात्मक रूपी अंधेरे को दूर करने का प्रयास मिलकर करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला और प्रवीण झा ने कहा ...

5 किलो गांज समेत तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजे समेत गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेगुलेटर पुल के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने विवेक पुत्र विजेंन्द्र राठी निवासी ग्राम भापड़ोदा थाना माडोठी जिला झज्जर हरियाणा हाल निवासी सनोज का मकान नई मच्छी तालाब कालोनी राजा गार्डन कनखल को गांज समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 5.272किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी राजा गार्डन में अपनी मूंहबोली बहन के साथ किराए के मकान में रहता है। जो पूर्व में मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। पूछताछ में विवेक ने बताया कि बरामद गांजा वह हरिद्वार में संजय नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। जिसके लिए उसे पैसे मिलते हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी, कांस्टेबल रवि चौहान व अर्जुन चौहान शामिल रहे। 

वैश्य समाज की महिलाओं ने गरीब निराश्रितों को बांटी मिठाई

  हरिद्वार। दीपावली के अवसर पर श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग की पदाधिकारियों और सदस्यों ने सड़कों के किनारे जीवनयापन करने वाले निराश्रितों,रिक्शा चालकों,मजदूरों,गरीब बच्चों को खील बताशे और मिठाई बांटी और दीपावली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महासचिव शालनी अग्रवाल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली रोशनी और खुशियों का त्यौहार है। त्यौहार की खुशीयों में गरीब निराश्रितों को शामिल करने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। सभी को मिलजुल कर त्यौहार मनाना चाहिए। संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि संस्था अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए समाजसेवा में निरंतर योगदान कर रही है। सड़कों पर जीवनयापन करने वाले निराश्रितों को गर्म कपड़े और भोजन वितरण करने के साथ गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को पाठय व लेखन सामग्री का वितरण भी लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल,नीति मेहता,शशी अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, मिनाक्षी जिन्दल,प्राची गुप्ता,आरती अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल,हिमानी अग्रवाल,उर्मिला अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल,विनती जैन,पायल जैन आदि शामिल ...

ऑटो विक्रम मालिक चालकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया

 हरिद्वार। ऑटो विक्रम मालिक चालक कल्याण समिति द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को दीपावली की शुभकामनाएं दी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष हरीश अरोड़ा,महामंत्री कैलाश सुंदरियाल ने बताया कि ऑटो मालिक और चालकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चालान के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता। संरक्षक दीपक उप्रेती,राजीव भट्ट, सूरज शर्मा ने कहा कि ऑटो मालिक चालक की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसे दूर किया जाना चाहिए। कई लोग किराए पर या लोन लेकर ऑटो विक्रम चलकर अपनी रोज़ी रोटी कमा रहे। ऐसे में प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन दिया कि हर तरह से उनका सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव नरेंद्र सिंह रावत,उपाध्यक्ष दीपक पंवार,ललित अरोड़ा,राजेंद्र रावत,भगत राम,सत्य प्रकाश,अनिल पांडे आदि उपस्थित थे।

देसंविवि और गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के बीच साझेदारी

 हरिद्वार।हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) बांसवाड़ा,राजस्थान के साथ शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर किया। यह साझेदारी विज्ञान,प्रौद्योगिकी और शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है,जो स्वास्थ्य, चिकित्सा,कृषि,जैव विविधता संरक्षण और समाज कल्याण से संबंधित अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत विभिन्न सेमिनार,कार्यशालाएँ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य बौद्धिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और सामुदायिक कल्याण में योगदान देना है। यह साझेदारी अकादमिक नवाचार को एक नई दिशा देगी,जिसका लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों और व्यापक समाज को मिलेगा। इस अनुबंध में देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं जीजीटीयू के कुलसचिव राजेश जोशी ने हस्ताक्षर किया। यह समझौता तीन वर्षों के लिए मान्य होगा, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है।

देसंविवि फार्मेसी व शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनाई भगवान धन्वंतरी जयंती

 हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय स्थित फार्मेसी एवं शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की जयंती आयुर्वेद के विकास में जुट जाने के आवाहन के साथ मनाई गई। फार्मेसी में हवन के साथ भगवान धन्वन्तरि की विशेष पूजा-अर्चना की गयी। अपने संदेश में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भगवान धन्वंतरि देवताओं के चिकित्सक रहे हैं। उन्हें भगवान विष्णु के अवतार के रूप में पूजा जाता है। भगवान धन्वंतरि ने आयुर्वेद की उत्पत्ति की। युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ मनुष्य काया दी है,तो उसे प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रखकर जीवन के प्रमुख उद्देश्य की दिशा में निरंतर गतिशील रहना चाहिए। शांतिकुंज में आयोजित सभा में व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी,डॉ मंजू चोपदार,डॉ.वन्दना श्रीवास्तव,डॉ.शिवानंद साहू,डॉ ज्ञानेश्वर मिश्र,डॉ.अलका मिश्रा,डॉ.एके पाण्डेय,डॉ.निधि पटेल,डॉ मृदुलिका,डॉ एस.के.विश्नोई आदि ने भगवान धन्वन्तरि से जुड़े विभिन्न पौराणिक कथानकों का जिक्र करते हुए प्रकृति के अनुसार जीवन जीने की सलाह दी।

शांतिकुंज के साधकों ने की गंगा सफाई, निकाला कई टन कचरा

  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के आठ सौ से अधिक साधकों ने मंगलवार को युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में गंगा सफाई में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान पतित पावनी मां गंगा की गोद से कई टन कूड़ा कचरा निकाला गया,जिसे नगर निगम हरिद्वार व अन्य के सहयोग से निस्तारण के लिए भेजा गया। मंगलवार प्रातः शांतिकुंज परिवार में उत्सव जैसा माहौल था। सभी के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ रही थी, इसका कारण पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ व साफ सुथरा करने का सौभाग्य मिलना था। युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या सहित शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि परिवार के सैकड़ों कार्यकर्त्ता मानव शृंखला बनाकर गंगा की गोद में उतरें और जहां-तहां बिखरे कूड़ा कचरा को चुन-चुनकर बाहर निकाला। इस दौरान कई टन कचरा एकत्रित हुआ,जिसे निस्तारण के लिए नगर निगम हरिद्वार व अन्य के वाहनों से भेजा गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन में शांतिकुंज के कार्यकर्त्ताओं ने हरिद्वार के हृदय स्थल माने जाने वाले हरकी पौड़ी के निकट से लेकर हाथीपुल व ललतारौ पुल तक के क्षेत्र को 9सेक्टर में बांटकर सफाई अ...

राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर 05 कि.मी.रनफोर यूनिटि दौड का आयोजन

  हरिद्वार। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद द्वारा 31अक्टूबर 2024 को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) के अवसर पर 29अक्टूबर 2024 को 14वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की 03कि.मी. एवं ओपन महिला एवं पुरूष वर्गमें 05कि.मी.रनफोर यूनिटि दौड का आयोजन प्रातः 8.00बजे से स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद से विकास भवन चौराहे से वापस स्पोटर््स स्टेडियम तक किया गया। इस दौड का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्रीमती सविता पंवार(सेवानि0) विंगकमांडर एवं प्रमोद कुमार पांडेय जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त रन फोर यूनिटि दौड में 180बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 14वर्ष के कम बालक-बालिका खिलाड़ियों को लक्की ड्रा के माध्यम से 20पुरस्कार एवं ओपन वर्ग के विजेता महिला एवं पुरूष प्रतिभागी ओपन वर्ग बालिका प्रथम शिवांगी,द्वितीय रिया,तृतीय मौसमी,चतुर्थ प्रियंका,पंचम पूर्...

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलायी शपथ

 हरिद्वार। राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने,विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शपथ दिलाई कि हम राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे हैं। जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। सभी ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

खाद्य पदार्थो में मिलावट का विशेष ध्यान रखें व्यापारी-सुरेंद्र भटेजा

 हरिद्वार। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारी खाद्य पदार्थाे में मिलावट का विशेष ध्यान रखें। लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि दीपावली पर्व की खरीददारी सोच समझकर करें। मिलावट खोरों से सावधान रहें। सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि बिकानों द्वारा गजक,सोन पापड़ी,रसगुल्ला एवं मिठाई के अलावा हरीश प्रसाद,महक,प्रिया गोल्ड सतमोला,आदि कई उत्पाद उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। व्यापारियों को खाद्य पदार्थो की शुद्वता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मिलावट रहित उत्पाद बाजार में धूम मचाते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में पर्वाे का महत्वपूर्ण स्थान है। जिनमें दीपावली पर्व सबसे प्रमुख है। लोगों को उपहार भेंटकर एक दूसरे के साथ दीपावली पर्व की खुशीयां बांटे।

गंगा सभा ने लिया 1 नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय

 हरिद्वार। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन को लेकर असमंजस के बीच गंगा सभा ने भी 1नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। तीर्थ पुरोहितों की सबसे बड़ी संस्था श्रीगंगा सभा की विद्वत परिषद के विद्वानों का मत है कि शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार 1नवंबर को ही लक्ष्मी पूजन किया जाना चाहिए। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है सभी महत्वपूर्ण ग्रंथों और ज्योतिषीय पुस्तकों में स्पष्ट रूप से 1नवंबर को दीपावली मनाया जाने का उल्लेख है। इसके आधार पर श्रीगंगा सभा और उसके सभी सदस्य 1नवंबर को ही लक्ष्मी पूजन करेंगे। 

गंगा सफाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

 हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को गंगा सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा हमारा पालन-पोषण करती है। जबकि गंगा बंदी जो कि सफाई व निर्माण कार्य हेतू की जाती है वो महज खनन की बंदरबांट के लिए होती हैं। पूर्व विधायक रामयश सिंह और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में गंगा बंदी में सिर्फ खनन की खनक हैं और सफाई के नाम पर बजट की बंदरबांट हो रही है। वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और मनोज सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में भाजपा सरकार होने के बावजूद तालमेल नहीं हैं। जिसके कारण गंगा सफाई दो राज्यों की भेंट चढ़ रही है। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार कुंभ नगरी होने के बावजूद गंगा की सफाई व्यवस्था महज औपचारिकता की भेंट चढ़ रही है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि गंगा हमारी आस्था की प्रतीक है और इसके साथ सौतेला ...

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की किराएदार सत्यापन प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग

  हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने किराएदार सत्यापन प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग की है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि किराएदार सत्यापन की जटिल प्रक्रिया से मकान मालिक परेशान हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से किराएदार सत्यापन प्रक्रिया का सरलीकरण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि देश में प्रत्येक सरकारी योजना, कार्यो और नियुक्ति आदि में आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। जो व्यक्ति सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। उन सबका सत्यापन संबंधित विभागों द्वारा पुलिस प्रशासन से कराए जाने के बाद ही नियुक्ति दी जाती है। ऐसे में किराएदारों के सत्यापन के लिए लिए आधार कार्ड को मान्यता दी जाए। यदि संदेह हो तो छानबीन करायी जाए। आधारकार्ड के माध्यम से संबंधित व्यक्ति जिस प्रदेश,शहर या गांव का रहने वाला है। वहां की पुलिस से उसके संबंध में जानकारी की जा सकती है। इंटरनेट के इस दौर में यह सब जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको ने जैसे तैसे करके मकानो का निर्माण कराया है। महंगाई के दौर में आर्थिक सुविधा और एकाक...

31 को करें दीपावली पूजन-पंडित रितेश तिवारी

 हरिद्वार। दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है। शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस साल 2024 में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाना तर्कसंगत है। ज्योतिषाचार्य पंडित रितेश कुमार तिवारी ने बताया कि दीपावली की पूजा कार्तिक अमावस्या को प्रदोष काल के बाद करना शास्त्र सम्मत माना जाता है। पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 31अक्टूबर को दोपहर के बाद 3 बजकर 52मिनट से 1 नवंबर को शाम 6बजकर 16मिनट तक रहेगी। यानी कि 31अक्टूबर की रात को अमावस्या तिथि विद्यमान रहेगी। इसलिए 31अक्टूबर की रात को ही दीपावली मनाना तर्कसंगत होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 31अक्टूबर की रात्रि में ही लक्ष्मी पूजन, काली पूजन व निशीथ काल की पूजा भी की जाएगी। मध्य रात्रि की पूजा भी 31अक्टूबर की रात को ही करना सर्वमान्य होगा। ज्योतिषाचार्य रितेश तिवारी ने बताया कि इस दिन प्रीति योग का भी संयोग बन रहा है, जो दिवाली की शुभता में वृद्धि करने वाला है। उन्होंने बताया कि अमावस्या से जुड़े दान-पुण्य के कार्य और पितृ कर्म आदि 1नवंबर को सुबह करना उचित रहेगा तथा 1 नवंबर ...

आयुर्वेद में अस्थमा,गठिया,मधुमेह,कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों का उपचार की अद्भुत क्षमता -स्वामी रामदेव

भारत उत्सव,पर्वों का देश है- आचार्य बालकृष्ण  हरिद्वार। पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन और पतंजलि विश्वविद्यालय तथा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आयुर्धन 2024 स्वस्थ भविष्य के लिए आयुर्वेद ,प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के सामंजस्य पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरि वंदना से किया गया। सम्मेलन में योगऋषि स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद में अस्थमा,गठिया,मधुमेह,कैंसर जैसी कई पुरानी असाध्य बीमारियों का उपचार करने की अद्भुत क्षमता है जिनका आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में उपचार संभव नहीं है। कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारे ऋषियों ने हमें विभिन्न पर्वों का संयोजन प्रदान करके स्वस्थ भविष्य के लिए आयुर्वेद प्रौद्योगिकी के प्रति अग्रसर किया है। भारतीय चिकित्सा ग्रंथों में भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का देवता माना गया है। वह समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश के साथ ही औषधि पुस्तक लेकर आए थे,जिसमें सभी प्रकार के रोग- व्याधियों के उपचार का वर्णन है...

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का शानदार खुलासा

टोकाटाकी से नाराज होकर स्कूल के माली,ड्राइवर शराब के नशे में की बुजुर्ग की हत्या “इस केस में कई उलझन भरे मोड़ थे,झबरेड़ा पुलिस टीम ने वाकई शानदार खुलासा किया है”- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार। थाना झबरेडा क्षेत्र में स्कूल के चौकीदार की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी है। पुलिस के अनुसार विगत 05 अक्टूबर को थाना झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इकबालपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल मे नियुक्त चौकीदार इकबाल को लाठी से निर्ममता से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार देहात क्षेत्र के एक्टिव सीओ-मंगलौर विवेक कुमार व एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा थाना फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचे। गंभीर रूप से घायल इकबाल को उसके परिजन सिविल हाँस्पिटल रुडकी लेकर चले गये। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पड़ताल करते हुए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक अज्ञात व्यक्ति इकबाल को डंडे से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दिया। घायल की स्थिति गंभीर होने पर ...

महादेव आईटीआई का दीक्षांत समारोह आयोजित किया

  हरिद्वार। महादेव प्राइवेट आईटीआई फेरुपुर मे’दीक्षांत समारोह’का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण हुए छात्रों को भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा आईटीआई सर्टिफिकेट का वितरण किया गया तथा छात्रों को आने वाले जीवन में स्वयं के विकास के साथ-साथ देश व समाज की प्रगति के लिए भी अपना निजी योगदान देने का आवाहन किया। 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने में आईटीआई छात्र-छात्राएं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ईमानदारी से अपने कर्तव्य की पूर्ति करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जैसे एक-एक मोती से पूरी माला तैयार होती है। ऐसे ही एक-एक व्यक्ति से इस राष्ट्र का निर्माण हुआ है। यदि छात्र अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहेंगे तो यह राष्ट्र पुनः विश्व गुरु बनकर उभरेगा। इस अवसर पर आईटीआई के प्रबंधक मोहित वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, जिला मंत्री मोहित वर्मा आईटीआई का समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाया गया बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम का छठा वार्षिकोत्सव

 देश को सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत समाज की अहम भूमिका-स्वामी राज राजेश्वराश्रम हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास का छठा वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज,भाजपा विधायक मदन कौशिक,बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन तथा देश को सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत समाज की अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने में जुटे महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज उच्च कोटि के संत हैं। युवा संतों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी,महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, बाबा हठयोगी और स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि युवा ...

वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत मिट्टी के दीए व अन्य सामान खरीदने की अपील की

 चायनीज के स्थान पर स्थानीय स्तर पर तैयार सामान ही खरीदें-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार। दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग,श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक,समाजसेवी जेपी बड़ोनी एवं सुनील प्रजापति ने दीपावाली पर्व के लिए मिट्टी के दीए,बर्तन,खिलौने आदि तैयार कर रहे कुम्हार व्यवसायियों की दुकान पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से मिट्टी के बर्तन खरीदने की अपील की। भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग एवं अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति एवं आत्मनिर्भरता की और अग्रसर कराने के उद्देश्य से दीपावली पर्व के मौके पर लोगों को मिटटी के बर्तन खरीदने चाहिए। कुम्हार समाज का त्यौहारों के मद्देनजर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाजारों में चायनीज सामान बिक रहा है। चायनीज ना खरीदकर परंपरागत दीए खरीदने चाहिए। मिट्टी के बर्तनों के माध्यम से ही पूजा भी की जाती है। उन्होंने कहा कि कुम्हार व्यवसायियों की आय का स्रोत हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाकर तै...

स्ट्रोक के इलाज में समावधि महत्वपूर्ण-डा.शमशेर द्विवेदी

 रैपिड स्ट्रोक इंटरवेशन और आधुनिक न्यूरोलॉजिकल देखभाल से बचाया मरीज का जीवन  हरिद्वार। विश्व स्ट्रोक दिवस की पूर्व संध्या पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने स्ट्रोक के रोगियों के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल के महत्व पर जागरूक किया। न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क) के डायरेक्टर डा.शमशेर द्विवेदी और न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क) के सीनियर कंसल्टेंट डा.नितिन गर्ग ने सोमवार को प्रैस क्ल्ब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान स्ट्रोक प्रबंधन में रैपिड इंटरवेशन के जीवन-रक्षक प्रभाव पर प्रकाश डाला और हाल ही में आये एक मामले पर चर्चा की जो आधुनिक न्यूरोलॉजिकल देखभाल में हॉस्पिटल की विशेषज्ञता को दर्शाती है। ऐसा ही एक मामला 39वर्षीय पुरुष मरीज का है। जिसे बाएं तरफ कमजोरी,चेहरे का टेढ़ापन और बोलने में असमर्थता की समस्या हुई। इसके कारण उसे हॉस्पिटल लाया गया था। डा.शमशेर द्विवेदी ने बताया रोगी के लक्षण अस्पताल पहुंचने से 30मिनट पहले शुरू हुए थे। जो कि स्ट्रोक इलाज में यह एक महत्वपूर्ण समयावधि है। मरीज को तुरंत भर्ती कर न्यूरोलॉजी टीम की देखरेख में आगे के परीक्षण और प्रबंधन के लिए कदम उठाए गए। टीम द्व...

लक्सर पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर,200नशीले इंजेक्शन बरामद

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद की है। आरोपी तस्कर के कब्जे से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के 200इंजेक्शन ,बाइक और नकदी बरामद हुई है। आरोपी रूड़की से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर लकसर क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुल्तानपुर चौकी क्षेत्रांर्गत लकसर रोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से नशीले इंजेक्शन और 1270रूपए की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचता था। गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व भी उसने 250इन्जेक्शन खरीदे थे और सप्लायर्स को 4000रूपए का ऑनलाइन भुगतान किया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद प्रकाश में रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ...

शिवडेल स्कूल में किया दीपावली समारोह का आयोजन

 हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में दीपावली समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी ने किया। सभी को दीपावली की बधाई देते हुए स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देता है। यह अवसर हमें याद दिलाता है कि हमारे भीतर की अच्छाइयों को जागृत करना कितना महत्वपूर्ण है। इस दिन हमें एक-दूसरे के जीवन में खुशियों और समृद्धि का दीप जलाने का संकल्प लेना चाहिए। सभी मिलकर प्रेम,करुणा और एकता का संदेश फैलाएं, ताकि हर दिल में दीप जल सके और अंधकार का अंत हो सके। इस अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड,क्राफ्ट मेकिंग,खानपान कला और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिनमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए और स्कूल को सजाया। बच्चों ने कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाकर उत्सव का आनंद लिया। उन्होंने इको-फ्रेंडली दीपावली,उत्तराखंड में पर्यटन,डिजिटल इंडिया,स्वच्छ भारत,महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रंग...

प्रयागराज कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन 3 नवंबर कोःश्रीमहंत नारायण गिरि

पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति का होगा  हरिद्वार। प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगा। उस दिन देश-विदेश से संत प्रयागराज में नगर प्रवेश करेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर,श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि कुभ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न ना आए और किसी को कोई परेशानी ना हा,इसके लिए उस दिन जूना अखाडे द्वारा शनिदेव,यमुना व धर्मराज का पूजन किया जाएगा। रविवार 10नवंबर को प्राचीन सिद्धबाबा मौज गिरि मंदिर द्वारा प्रत्येक वर्ष देवोत्थान एकादशी की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले श्रीकालिंदी महोत्सव,दीपदान महायज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। शनिवार 23नवंबर को धर्म ध्वजा पूजन,संगम पर कुभ छावनी में शासन द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा, यमुना व सरस्वती समेत सभी देवी-देवताओं का पूजन किया जाएगा। शनिवार 14 दिसंबर को समूह के द्वारा पेशवा...

चमनलाल महाविद्यालय की गर्ल्स कबड्डी टीम बनी यूनिवर्सिटी चैम्पियन

  हरिद्वार। चमन लाल महाविद्यालय की गर्ल्स कबड्डी टीम ने अंतर-महाविद्यालय टूर्नामेंट में राजकीय डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी को एक तरफा मुकाबले में हराते हुए यूनिवर्सिटी चौंपियन का खिताब हासिल किया। महाविद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इस वर्ष की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय महाविद्यालय साहिया देहरादून में किया गया। फाइनल मुकाबला चमन लाल महाविद्यालय और राजकीय डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी के बीच हुआ। चमन लाल महाविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी चैंम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। गढ़वाल मंडल के विभिन्न महाविद्यालय से 32महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। चमन लाल महाविद्यालय की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कन्हैया लाल केएल डीएवी डिग्री कॉलेज रुड़की को हराकर क्वार्टर फाइनल राजकीय डिग्री कॉलेज नैनबाग से कड़ा मुकाबला करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। तत्पश्चात सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय महाविद्यालय सहिया देहरादून को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंत में विपक्षी टीम को 32पॉइंट से हराकर यूनिवर्सिटी चैम्पियन का खिताब हा...

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने,दुष्कर्म करने के मामले में दोषी को 20वर्ष कैद की सजा

 हरिद्वार। 14वर्षीय लड़की से बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले मे एफटी एससी/अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रमणि राय ने आरोपी को दोषी पाते हुए 20वर्ष के कठोर कारावास व 15हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 18जुलाई 2020 को कोतवाली नगर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की पावन धाम स्थित चाय की दुकान पर जा रही थी। काफी देर तक दुकान पर नही पहुंची तो उसके पिता ने तलाश करना शुरु किया। बाद में पता चला था कि उसकी लड़की को आरोपी राकेश कुमार बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। लड़की के पिता ने आरोपी राकेश कुमार पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम बिंगी जिला सुलतानपुर यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने घर पहुंचकर बताया था कि आरोपी उसे जालंधर पंजाब अपनी बहन के घर ले गया था। जहां बिना मर्जी से मंदिर में शादी कर उसके साथ गलत संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था मामले में वादी पक्ष ने सात गवाह पेश किए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अभियुक्त को 20वर्ष कठोर कैद व 15हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

गंगा दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक

  हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में गंगा दीपोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सीसीआर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 11नवम्बर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न कराने,कार्यक्रम को यादगार तथा एतिहासिक बनाने के लिए सभी सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लेने के साथ ही जनभागिता भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने,त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम में जनसहभागिता हेतु जन- जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों को भी बुलाया जाये। बैठक में घाटों को गोद लिए गए विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से दीपोत्सव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सुझाव लिए गए तथा विभिन्न संगठनों को उनकी रूचि के अनुरूप जिम्मेदारियां भी दी गई।बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,डीपीओ अविनाश सिंह भदौरिया,एसएनए श्याम सुन्दर प्रसाद,गंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ सहित मनोज कुम...

डेंगू बीमारी से सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू बीमारी की कोई औषधि एवं वैक्सीन नही होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है। उन्होंने अपील की कि मच्छर के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने के लिये अपने घरों में आस-पास साफ पानी एकत्र न होने दे। एकत्रित पानी को साफ कर दें या ढक कर रखें। कूलर,फ्रिज की ट्रे,गमले,बेकार टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। नारियल के खोल,डिस्पोजल बर्तन आदि का समुचित निस्तारण किया जाये। छतों की टंकियों को ढक कर रखा जाये। यह मच्छर दिन के समय काटता है अतःशरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र पहने। घरों के दरवाजों व खिडकियों में जाली का प्रयोग किया जाये। मच्छर रोधी क्रीम,तेल,कॉयल आदि का प्रयोग किया जाये। उन्होंने विशेश अपील की कि डेंगू रोग के लक्षण पाये जाने पर योग्य चिकित्सक से उपचार लिया जाये। बिना चिकित्सक के परामर्श के औषधि का सेवन न करें यह जानलेवा हो सकता है। डेंगू रोग के लक्षण होने पर निकटस्थ सार्वजनिक चिकित्सालयों में जाकर उपचार प्राप्त करें।

महंत गोविंददास का निधन समाज के लिए बड़ी क्षति-महंत विष्णुदास

 श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल ने दी साकेतवासी महंत गोविंददास को श्रद्धांजलि हरिद्वार। श्रीरामानन्दीय श्रीवैष्णव मंडल ने श्रद्धा भक्ति आश्रम के साकेतवासी महंत गोविंददास महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रवणनाथ नगर स्थित रामानन्द आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि महंत गोविंददास एकान्त प्रिय एवं संतसेवी महात्मा थे। उनका निधन समस्त समाज के लिए बड़ी क्षति है। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। वैष्णव मंडल के अध्यक्ष बाबा हठयोगी ने कहा कि साकेतवासी महंत गोविंददास बहुत व्यवहारिक एवं उत्कृष्ट संत थे। सनातन धर्म संस्कृति के प्रति उनका योगदान सदैव सभी को प्रेरणा देता रहेगा। महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महंत गोविंददास ने संत परंपरांओं का पालन करते हुए आजीवन समाज का मार्गदर्शन किया। महंत रघुवीरदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति और गौसंरक्षण में साकेतवासी महंत गोविंददास महाराज का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। महंत प्रे...

दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण का प्रतीक-मदन कौशिक’

भाजपा ने किया दीपावली मिलन मिलन कार्यक्रम आयोजन  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज के मैदान में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि दीपावली हमारी संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण का प्रतीक है। भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर तब के कालखंड में अयोध्या वापस लौटे थे। तब अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में दीपावली मनाई थी और आज हजारों वर्षों बाद एक बार फिर अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है और रामलला वहां विराजमान है तो निश्चित रूप से इस वर्ष की दीपावली अयोध्या वासियों सहित पूरे भारतवासियों के लिए एक खुशी का संदेश लेकर आई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि दीपावली दीपों का पर्व है। हमें इस त्यौहार पर एक ओर जहां मिट्टी के दिए जलाने चाहिए। वही चीन के खिलौने, वहां की बनी चीजें और पटाखों का बहिष्कार करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार स्वदेशी की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का आह्वान किया है। हम सबको उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक...

शिवालिकनगर नगर पालिका में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की शाखा का गठन

  हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई मजदूरों व अन्य आउटसोर्स कर्मियों की सभा संजय घावरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की शाखा का गठन संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र श्रमिक की मौजूदगी में किया गया। संगठन में शाखा अध्यक्ष सन्नी टांक,कार्यकारी अध्यक्ष शुभम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू, उपाध्यक्ष विशाल कुमार,विशाल,शाखा महामंत्री अजीत सिंह,सचिव पद कृष्णा,उपसचिव सहदेव सिंह,कविता,संगठन सचिव जयनाथ,सदस्य गोपाल,बिंदु,रचना आदि का मनोनयन किया गया। मनोनयन पर शाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन महामंत्री का आभार प्रकट करते हुए जोरदार स्वागत किया।राजेंद श्रमिक ने नवनियुक्त कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारियों द्वारा संगठन को बताया गया है कि पूर्व में जिस प्रकार ठेकदार द्वारा कर्मचारियों का पीफ एवं इएसआई कर्मचारियों को नहीं दिया गया। जबकि उनके वेतन से काटा गया। ऐसे में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ संगठन जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीछक से कानूनी कार्यवाही कर कर्मचारियों को न्याय देने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि...

विश्व शांति और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिये धर्म संसद आवश्यक-डॉ.उदिता त्यागी

 हरिद्वार। यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव व विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) की मुख्य संयोजक डा.उदिता त्यागी ने अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील त्यागी के साथ रविवार को प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। डा.उदिता त्यागी ने बताया कि विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) का आयोजन यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन अनेक अन्य संस्थाओं के सहयोग से कर रही है। यह आयोजन 17 से 22दिसम्बर तक चलेगा। पहले दिन यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में और अंतिम तीन दिन यह आयोजन हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में होगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिहाद की वास्तविक विभीषिका को समझा कर एक प्लेटफार्म पर लाना है। जहां सम्पूर्ण विश्व के सभी गैर मुस्लिम धर्मगुरु,बुद्धिजीवी व विद्वान अपने और सम्पूर्ण मानवता के अस्तित्व की रक्षा के एक दूसरे के साथ सहयोग का मार्ग खोजने का प्रयास करेंगे। डा.उदिता त्यागी ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व मे जिस तरह के हालात बन चुके हैं। वह सम्पूर्ण मानवता के लिये बहुत ही अशुभ है। विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन...