Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

भूपतवाला स्थित अरबों की जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया

 तोष जैन एवं उनकी पत्नि ने आरोपों को किया खारिज हरिद्वार। भूपतवाला स्थित अरबों की 56बीघा जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए पक्षकार अरूण कुमार के अधिवक्ताओं ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता में बताया कि उद्योगपति तोष जैन व उनकी पत्नि मोनिका जैन जमीन को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं। अरूण कुमार के अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि अरूण कुमार व मोनिका जैन से वर्ष 2010 के में मुकद्मे में राजीनामा हुआ था। जिसके द्वारा दोनों पक्षों ने यह तय किया था कि संपत्ति को दोनों पक्षों में आधी-आधी कर दी जाएगी। लेकिन तोष जैन एवं मोनिका जैन की नीयत में खोट आ गया है। इनके द्वारा समस्त जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि भूमाफियाओं के साथ षड़यंत्र कर जमीन को खुर्दबुर्द करने की नीयत से जमीन को बेचने की बात भी सामने आ रही है। पूर्व में भी पति पत्नि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो चुकी है। तोष जैन एवं मोनिका जैन भूमि को अनैतिक तरीके से कब्जाना चाह रहे हैं। जबकि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग क...

नवनियुक्त एसपी जीआरपी तृप्टि भट्ट ने संभाला पदभार

 महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्रवाई,ट्रेनों मे चोरी की घटनाओं पर लगाम के निर्देश  हरिद्वार। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी तृप्ति भट्ट ने मंगलवार को जीआरपी मुख्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तृप्ति भट्ट ने सभी अधीनस्थों को महिला अपराध में त्वरित कार्रवाई करने व ट्रेनों मे चोरी,डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर संवेदनशीलता से सुनकर मुकदमा दर्ज करें। पुलिस एक्ट,एमवी एक्ट,आबकारी एक्ट व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करे। इसके साथ ही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती राज्यों एवं जनपदीय पुलिस से समन्वय कर पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों का सत्यापन कराएं। एसपी ने कहा कि आरपीएफ एवं रेलवे विभाग से समन्वय करते हुए ट्रेनों में रोटेशनवार सशस्त्र एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करे व इनामी एवं मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कसे। साथ ही आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व ट...

ग्रामीणों ने हाथियों की रोकथाम के लिए डिप्टी रेंजन को दिया ज्ञापन

 हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीव और हाथियों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ समाजसेवी नवनीत शर्मा,भाजपा किसान मोर्चा नेता धर्मेंद्र चौहान और जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बहादुरपुर जट्ट,कटारपुर, गाड़ोवाली,बिशनपुर,रानीमजरा,पंजनहेड़ी ,अजीतपुर आदि गांव में हाथियो द्वारा नष्ट की गई फसलों के नुकसान पर अपना रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी नवनीत शर्मा ने कहा कि किसान की फसल हाथी द्वारा पूरी तरह बर्बाद कर दी गई और शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों की रोकथाम होनी चाहिए। भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हाथियों द्वारा किसानों की पूरी फसलों को नष्ट किया जा रहा है। परंतु कोई भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। मुआवजे की प्रक्रिया में पटवारी द्वारा रिपोर्ट मांगी जाती है। जबकि पटवारी रिपोर्ट लगाने से इनकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता जिला अधिकारी द्वारा समाप्त की जानी चाहिए। जिससे कि ग्रामीणों को उचित मुआवज...

बाफसेफ के आफसूट संगठनों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। भारत मुक्ति मोर्चा,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा,बहुजन क्रांति मोर्चा,राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ,राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा,राष्ट्रीय किसान मोर्चा,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा आदि बामसेफ के आफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के भारत बंद के आह्वान पर ग्राम आन्नेकी हेतमपुर में अंबेडकर पार्क के पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर संसद में बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए तथा ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने,ओबीसी जाति जनगणना कराने आदि मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में भंवर सिंह,संजय मूलनिवासी,सुरेंद्र कुमार,मोहम्मद नसीर अहमद ,ललिता रानी,रविंद्र कुमार,एडवोकेट पुरुषोत्तम कुमार,राहुल कुमार,ओमपाल सिंह,रामविलास पासवान,संजीव बाबा,प्रेम कुमार,वर्षा,अनिक हल्दिया,अनीता हल्दिया,रानी,कौशल,संजो,कौशल ,सुधा,तारा,अत्री,सोनी,राखी,बाला,रेशमा,बसंती,चंदो,चमनलाल,तेजपाल,ओमपाल,मुकेश,बसेश,जॉनी ,भूषण,बबलू,मनीष,सोनू,एलेन,छत्रपाल,...

शिव शक्ति सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए छह सौ कंबल

हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं सदस्यों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सड़कों के किनारे जीवन यापन करने वाले निराश्रितों,साधुओं,रिक्शा चालकों, मजदूरों,भिक्षुकों को कंबल वितरित किए। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए समिति ने जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरित करने निर्णय लेते हुए बीती रात्रि 600 कंबल वितरित किए गए। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी को गरीब जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। गरीब की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। समिति सेवा कार्यो में लगातार योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति की और से गरीब बस्तियों, कालोनियों में भी सेवा अभियान चलाया जाएगा।  

बाइक से खतरनाक स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा था युवक

पुलिस ने बाइक सीज करने के साथ इंस्टाग्राम एकाउंट भी कराया डिलीट  हरिद्वार। स्पोर्टस बाइक से खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की युवक की कोशिशों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने युवक को चौकी बुलाकर बाइक सीज करने के साथ सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट करा दिया। मामला नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन से स्टंट करने और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चौकी पुलिस द्वारा आरोपी युवक सूरज थापा को चौकी बुलाकर स्टंट के लिए प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया। आरोपी के माफी मांगने पर उसके इंस्टाग्राम एकांउट को डिलीट करा दिया। डीलीट किए गए एकाउंट के करीब साढ़े सात हजार फॉलोवर थे। पुलिस ने भविष्य में खतरनाक स्टंट करने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

पूर्णाहुति यज्ञ के साथ संपन्न हुआ श्रीमद्भगवद्गीता महोत्सव

  हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आर्यनगर में आयोजित,विराट श्रीमद्भगवद्गीता महोत्सव पूर्णाहुति यज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान पं.गणेश शर्मा तथा निकिता शर्मा के साथ-साथ सभी यजमानों तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर देश-दुनिया के लिये मंगलकामनाएं की। अध्यात्म चेतना संघ के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि इस वर्ष संस्था के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, इस समारोह को एक दिन के स्थान पर आठ दिवसीय स्वरूप प्रदान किया गया था। इसके अन्तर्गत कथाव्यास तथा संस्था के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र की श्रीमद्भागवत कथा,संत समागम,आध्यात्मिक काव्य संध्या,गीता रत्न व हरिद्वार गौरव सम्मान प्रदान किये जाने के साथ-साथ संस्था द्वारा नवम्बर में आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। महोत्सव के समापन पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, शिक्षाविद् प्रो.सुनील कुमार बत्रा,पावर लिफ्टर संगीता राणा,कवियित्री कंचन प्रभा गौतम,भूपेन्द्र कुमार गौड़,अरुण कुमार पाठक,विशाल ...

मांगेराम बने पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसो. अध्यक्ष

  हरिद्वार। पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन ललतारौ पुल की बैठक में पूर्व प्रधान मांगेराम को आगामी वर्ष 2025 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम ने सभी मालिकों व चालकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि वे पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसो. के हित में कर्मठता से कार्य करते हुए एसो.को आगे बढ़ने में समर्पित रहेंगे। सभा के अंत में अध्यक्ष मांगेराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र नवकार्यकारिणी गठन की घोषणा की जायेगी। बैठक मे ंमुख्य रूप से प्रमोद उपाध्याय,इसरार अंसारी, वसीम,देवेन्द्र,कुलदीप,शंकर,बबलू,मंगल,चिंटू गुलशेर,नैनी,लोकेश,रंजीत,पिंटू गुप्ता,सुखराम बल्ला, दिलशाद,संजू आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

सेवानिवृत्त पेंशनर्स को नेशनल वेतन वृद्वि सम्बन्धी शासनादेश के विरोध में पेंशनरों की बैठक

 हरिद्वार। 30जून और 31दिसम्बर को सेवानिवृत्त पेंशनर्स को एक नेशनल वेतन वृद्धि देने संबंधी शासनादेश जारी होते ही विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड शासन के सचिव दिलीप जावलकर के हस्ताक्षर से आज जारी आदेश में 11अप्रेैल 2023 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स को ही वेतन वृद्धि देने का उल्लेख है,जिससे पुराने पेंशनर खासे नाराज हैं। जैसे ही आज शासनादेश जारी हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा,जिसपर अनेक प्रतिक्रिया आने लगीं। पेंशनर्स संगठनों ने जहाँ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासनादेश को पेंशनर्स के साथ धोखा बताया वहीं कर्मचारी संगठनों ने भी संशोधन व स्पष्टीकरण की मांग उठाई है। शासनादेश का अध्ययन कर उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड राजकीय पेशनर्स समन्वित मंच उत्तराखण्ड के मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर ने शासनादेश की तुलना 12जून 2024 को जारी उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से करते हुए इसे पेंशनर के साथ छल बताया है। चाहर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2006 व 2016 के बाद 30जून या 31दिसम्बर को रिटायर होने वाले सभी पेंशनर को वेतन वृद्धि से पेशन व ग्रेच्युटी में लाभ दिया है जबकि उत्तराखंड में अप्रेल 2023 से ज...

मप्र के प्रत्येक गाँव,शहर पहुँचेगी ज्योति कलश यात्रा

ज्योति कलश यात्रा सम्मेलन में अद्भुत दिव्यता और आध्यात्मिक सौभाग्य  हरिद्वार। शांतिकुंज में चल रहे तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा सम्मेलन का आज समापन हो गया। समापन सभा  को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री दुर्गादास उइके व प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं केन्द्रीय मंत्री व प्रतिकुलपति ने मप्र के लिए पाँच दिव्य कलश का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रवाना किया।इस अवसर पर समापन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि अगर हम अपनी अगली पीढ़ी को अपने आदर्शों और मूल्यों को हस्तांतरित नहीं कर पाए,तो यह हमारी असफलता होगी। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज के बीच एक संतुलन आवश्यक है। अगर हम अपने परिवार पर ध्यान नहीं देंगे,तो हम समाज को कैसे दिशा देंगे। श्री उइके ने कहा कि हमें अपनी पीढ़ियों को सही मार्गदर्शन देने के लिए खुद को और समाज को आत्म विश्लेषण की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य गुरुदेव और वंदनीया माताजी की तपस्वी साधना को नमन करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस धरा पर ...

30 जनवरी तक एनपीए की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें-मुख्य विकास अधिकारी

  हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में संचालित डे-एनआरएलएम (दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) योजनाओं की समीक्षा बैठक में पीडी डीआरडीए,एपीडी/डीएमएम,डीपीएम रीप,डीटीई,सहायक प्रबंधक-रीप,ब्लॉक मिशन प्रबंधक और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन,उनकी प्रगति और आने वाली बाधाओं का आकलन करना था। समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु सीसीएल प्रगति की समीक्षा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए पाया गया कि अधिकांश बिंदुओं पर कार्य संतोषजनक है। सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) की प्रगति कई विकासखण्डों में धीमी रही। विकासखण्ड रुड़की में सीसीएल स्वीकृति सबसे कम होने के कारण इस पर विशेष चर्चा की गई। दूसरी ओर,विकासखण्ड भगवानपुर में सीसीएल स्वीकृति की बेहतर प्रगति के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। सीसीएल प्रक्रिया में बैंकों की समस्याएं-ंसभी ब्लॉक मिशन प्रबंधकों ने बताया कि बैंकों से संबंधित समस्याएं सीसीएल की धीमी प्रगति का प्रमुख कारण हैं। विशेष रूप से, पीएनबी(पंजाब नेशनल बैंक)...

निर्मल पंचायती अखाड़े के साधु संत जखीरे के साथ प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए रवाना,

  हरिद्वार। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु़ गोविंद सिंह जी द्वारा स्थापित श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के साधु संत आज सुबह तड़के अपने जखीरे के साथ कनखल स्थित अखाड़ा के मुख्यालय से प्रयागराज कुंभ में भाग लेने के लिए बड़ी तादाद में रवाना हुए। साधु संतों के काफिले के साथ जखीरे से भरा हुआ ट्रक भी रवाना हुआ। श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने साधु संतों के काफिले और जखीरे के ट्रकों को भगवा ध्वज फहराकर रवाना किया। इस अवसर पर साधु संतों को संबोधित करते हुए महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने बताया कि श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह वेदांताचार्य के नेतृत्व में अखाड़े की पेशवाई 11जनवरी को प्रयागराज में धूमधाम के साथ प्रवेश करेगी। 12जनवरी को अखाड़ा की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी,13जनवरी को लोहड़ी का पर्व बनाया जाएगा और 14जनवरी को कुंभ का पहला स्नान होगा उन्होंने बताया कि पूरे देश से निर्मल संत और भक्त लोग प्रयागराज पहुंचेंगे और उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है और निर्मल पंचायती अखाड़ा के प्रयागराज में डेरे में रोजाना संतों के प्रवचन संत सम्...

निकाय चुनाव से जुडे कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु भेल कन्वेशन हॉल का किया निरीक्षण

  हरिद्वार। परियोजना निदेशक/प्रशिक्षण व्यवस्थापक के.एन.तिवारी ने अवगत कराया कि मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण के द्वारा स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण सत्रों के सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए बीएचईएल कन्वेंशन हॉल,हरिद्वार का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक प्रभारी अधिकारी -प्रशिक्षण,अधिशासी अभियन्ता,लो.नि.वि.प्रा.ख./प्रभारी अधिकारी,विद्युत,फर्नी.एवं बैरि.,जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी,जलपान एवं भोजन व्यवस्था,एवं बीएचईएल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) आकांक्षा कोण्डे ने अवगत कराया कि द्वारा बीएचईएल कन्वेंशन हॉल के अन्दर एवं बाहर समुचित साफ -सफाई की व्यवस्था न होने पर रोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद,शिवालिकनगर को प्रशिक्षण तिथियों से एक दिन पूर्व एवं प्रशिक्षण के दिन तथा प्रशिक्षण के उपरान्त बीएचईएल कन्वेंशन हॉल के अन्दर एवं बाहर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के आदेश दिये गये। इसकेे अतिरिक्त अधिशासी अभियन...

भाजपा के अनुज सिंह ने -नईम कुरैशी की पुत्र वधू ने किया निर्दलीय किया- नकवी ने किया नामांकन-कांग्रेस की भावना राणा-नीलोफर अंसारी ने किया नामांकन

हरिद्वार। निवृतमान पार्षद भाजपा के अनुज सिंह ने समर्थकों के साथ वार्ड 32नाथनगर से नामांकन किया। अनुज सिंह ने कहा कि वार्डवासियों के हितों में काम करूंगा। वार्ड में सफाई व्यवस्था,बिजली पानी एवं लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पार्टी द्वारा उन्हें पुनःजिम्मेदारी दी गई है। जनता की उम्मीद पर खरा करूंगा। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ सभी वार्डवासियों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। नामांकन करने पहुंचे अनुज सिंह के साथ ललितेंदर नाथ,पवम तायल,जगदीश आहूजा,सुधीर ठेकेदार ,नरेश धीमान,प्रदीप बंसल,स्वदेश चौधरी,कुंवर बाली,सचिन शर्मा,अमित शर्मा,अनुराग सक्ससेना ,जितेन्द्र नाथ,सचिन वर्मा,सचिन,गौरव चौधरी,अमित शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी की पुत्र वधू ने किया निर्दलीय नामांकन       हरिद्वार। पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी की पुत्र वधू जहांआरा ने वार्ड 40पीठ बाजार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नईम कुरैशी कांग्रेस से पुत्र वधू जहांआरा को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे। इसक...

उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया बाल मेले का आयोजन

हरिद्वार। राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय डोगीवाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोसीपुरा बहादराबाद में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालयों में बाल मेले के आयोजन से बच्चों के व्यावहारिक और व्यावसायिक गुणों का विकास होता है।बच्चों को रचनात्मकता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने का मौका मिलता है। अभिभावकों और समुदाय की शैक्षिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ती है। बच्चों और अभिभावकों की औपचारिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। बच्चों के विकास,उनकी पसंद-नापसंद, और ज़रूरतों के बारे में अभिभावकों को जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि वह भी प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके आए है। आज भी हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाएं।प्रधानाध्यापिका सीमा राठी ने बताया कि बाल मेले का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोगीवाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोसीपुरा ने संयुक्तरूप से किया। जिसमे छात्र छात्राओं ...

स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4.82ग्राम स्मैक बरामद हुई है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर टीमों गठन किया गया है। लकसर पुलिस की टीम ने क्षेत्र से अयूब पुत्र ईशाक निवासी संघीपुर लक्सर स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान, एसआई कर्मवारी सिंह, कांस्टेबल दिगम्बर राय, किशोर नेगी शामिल रहे। 

नशे में वाहन चलाते मिले तीन पर लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

हरिद्वार। नववर्ष के दृष्टिगत ड्रिंक एंड ड्राईव अभियान चलाते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे में वाहन चला रहे तीन लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया। सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं नववर्ष के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रविवार की रात्रि रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की संघन चैकिंग करते हुए बैरियर न.6 गैस प्लांट के समीप नशे में बाइक व कार चला रहे तीन लोगों अभिषेक,राजकुमार व कार्तिक का मेडिकल कराने के बाद 2 कार व एक बाइक को सीज कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एसआई विकास रावत,एसआई अर्जुन कुमार,कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला,कांस्टेबल संजय रावत,कांस्टेबल सुमन डोभाल शामिल रहे। 

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर के छात्रों ने प्राप्त किए प्रथम तीन स्थान

हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आर्यनगर में आयोजित श्रीमद्भगवद ्गीता जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत विगत 14नवम्बर को आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गयी। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के विद्यार्थी प्रथम तीन स्थानों पर रहे। विजेताओं में प्रथम स्थान पर रहे कक्षा सात के लोहित ने 11000,दूसरे स्थान पर रही कक्षा आठ की छात्रा आराध्या अनेजा ने 5000 तथा खुशी विरमानी ने 3000 का तृतीय पुरस्कार जीता। संस्था के मीडिया प्रभारी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 14विद्यालयों के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। बताया कि प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों के अतिरिक्त प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय के प्रथम तीन विद्यार्थियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके पूर्व कथा व्यास आचार्य करुणेश मिश्र ने विगत सात दिनों से जारी श्रीमद्भागवत कथा को विश्राम देते हुए भगवान दत्तात्रेय के चौबीस शिक्षा गुरुओं की व्याख्या करते हुए कहा कि दत्तात्रेय ने चौबीस गुरु बना। लेकिन मन को अपने ही नियंत्रण में रखा। ...

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य देकर और दान पुण्य कर परिवारों के लिए मंगल कामना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कुशावर्त घाट और प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पितरों के निमित्त पिंड दान और तर्पण आदि कर्म भी संपन्न किए। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा और यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए थे। साल की अंतिम सोमवती अमावस्या पर भीषण ठंड के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। घाटों और बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।  पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को होने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। वैसे तो प्रत्येक अमावस्या का महत्व है। लेकिन सोमवती अमावस्या को विशेष पुण्य फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते है। मनोकामनाए पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती ह...

चोरी की बाइक समेत आरोपी दबोचा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की गयी बाइक समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीती 27अगस्त को विपिन पुत्र सुबेदार कश्यप निवासी ग्राम बिरौली तहसील संडीला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी देव सैनी पुत्र मदन सिंह सैनी मूल निवासी मौहल्ला मिल्कियान श्योहारा थाना श्योहारा जिला बिजनौर उ.प्र.हॉल पता पुरोहित गली नई बस्ती निकट पं.प्रेमचन्द तिवारी विद्यालय भीमगोड़ा हरिद्वार को चोरी हुई बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई हाकम सिंह, कांस्टेबल पवन व बृजमोहन शामिल रहे। 

श्रद्धेया शैलदीदी ने मप्र के लिए पाँच दिव्य कलशों का किया पूजन

मप्र के कोने कोने में पहुंचेगी ज्योति कलश यात्रा हरिद्वार।गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आज तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश के 1500 से अधिक गायत्री साधक भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य प्रदेश के तरुणाई को सनातन संस्कृति की मुख्य धारा से जोड़ना है और उन्हें सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान शांतिकुंज की अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने वैदिक कर्मकाण्ड के बीच मध्यप्रदेश के लिए पांच दिव्य कलशों का पूजन किया और उन्हें मध्यप्रदेश से आये हुए परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युगऋषि गुरुदेव मध्यप्रदेश को हमेशा अपना हृदय स्थल मानते रहे। जोन समन्वयक डॉ.ओपी शर्मा ने ज्योति कलश यात्रा का स्वरूप और क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युगऋषि पूज्य आचार्यश्री द्वारा प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक से प्रकाश को लेकर दिव्य ज्योति कलश मध्यप्रदेश के गाँव- गाँव और शहर-शहर पहुंचेगी, जिससे लोगों के बीच एक नई अलख जागृत होगी। डॉ.शर्मा ने कहा कि इस पवित्र यात्रा में हम सभी को सक...

वनाग्नि प्रबन्धन समिति की समीक्षा बैठक में प्रबन्ध योजना 2025 पर लगी मुहर

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट भवन के सभागार में वर्ष 2025 की वनाग्नि सुरक्षा योजना के अतर्गत वनाग्नि प्रबन्धन समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।उप वनसंरक्षक वैभव कुमार सिंह ने बताया कि वन क्षेत्रों की वनाग्नि रोकथाम यथा-वनाग्नि के कारण,वनाग्नि के प्रबन्ध उद्देश्य,वनाग्नि नियन्त्रण के उपाय,उपलब्ध संसाधनों की स्थिति/आवश्यकता,वनाग्नि रोकथाम हेतु किये गये कार्य,आगामी वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गयी। राजाजी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक,महातिम यादव द्वारा भी राजाजी टाइगर रिजर्व के जनपद हरिद्वार के भाग के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण तथा चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बंधित विभागों को वनाग्नि के दौरान वन विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा हरिद्वार वन प्रभाग के वनाग्नि प्रबन्ध योजना वर्ष 2025 का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार निम्न निर्देश दिये गये वनाग्निकाल में चण्डी देवी तथा मंसा देवी में आपादा मित्रों की तैनाती की जाएगी,चिकित्सा विभाग द्वारा वन कर्मियों को ...

निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत क्षेत्र में निषेघाज्ञा लागू

हरिद्वार। उप जिला मजिस्ट्रेट भगवानपुर जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र अधिसूचना संख्याः-1690 दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 243 एवं उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम,1959(उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त एवं यथा संशोधित) के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के समस्त नगर निगमों,नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों (नगर पंचायत,बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री,पाटी,गढ़ीनेगी तथा नगर पालिका परिषद,नरेन्द्रनगर एवं किच्छा को छोड़कर) में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचरण संहिता लागू करने की घोषणा की गई है। निर्वाचन के शान्तिपूर्ण सम्पादनार्थ उप जिला मजिस्ट्रेट,भगवानपुर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए,निम्न आदेश पारित किए हैं। नगर पंचायत,भगवानपुर की परिधि के अन्तर्गत,पांच अथया उससे अधिक व्यक्ति भारा 189भारतीय न्याय संहिता में परिभाषित विधि,विरुद्ध सम्मेलन के रूप में सामान्य उददेश्य से अपराध कारित करने हेतु किसी भ...

अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें-कर्मेन्द्र सिंह

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि शासकीय कार्य प्रणाली मे सुधार लाये जाने के दृष्टिगत नामित अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयो में समय-समय पर छापेमारी/आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। आकस्मिक निरीक्षण में यह पाया गया है कि कई कर्मचारी/अधिकारी कार्यालय हेतु निर्धारित समय पर अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते है, जिस हेतु उनका स्पष्टीकरण एंव वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी है। ऐसी स्थिति में सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने नियन्त्रणाधीन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की निर्धारित समयानुसार कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराये जाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सभी कार्मिक निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यालय छोडना सुनिश्चित करेगें। यदि किसी कार्मिक को आवश्यक कार्य से निर्धारित समय से पूर्व कार्यालय छोडना पडे,तो वह प्रार्थना पत्र के साथ उक्त अवकाश का इन्द्राज उपस्थिति पंजिका में भी दर्ज कराना सुनिश्चित करेगें। इसके अतिरिक्त यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय अवधि में शासकीय कार्य से बाहर भ्रमण पर जाता है,तो वह अपनी भ्रमण पंजिका में उ...

अधिकारी कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश तत्काल प्रभाव से रदद्

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि गत 23 दिसम्बर को स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा हो चुकी है तथा दिनांक से ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो चुकी है। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के      दृष्टिगत जो अधिकारी/कर्मचारी उपार्जित अथवा अन्य प्रकार के अवकाश पर है,उनके अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा उन अधिकारियों/कर्मचारियो को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिएं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी को आकस्मिकता के दृष्टिगत अवकाश की आवश्यकता है,तो वे स्वयं उपस्थित होकर अपना अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उक्त निर्वाचन अवधि मे अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति के निर्धारित समय से पूर्व कार्यालय नही छोडेगे। यह आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय किये जाएं-मुख्यमंत्री

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें हरिद्वार। कलक्टेªट में स्थापित वी.सी.कक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में वर्चुअल्स मीटिंग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलाधिकारियों से संवाद स्थापित किया। जिसमें प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय किये जाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदों में रेन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें। शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंदों को कंबल ,दस्ताने,मोजे और अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाए,जनपदों में रात्रिकाल में जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं,उसकी लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बर्फवारी के कारण सड़के अधिक देर तक बाधित न हों,जिन क्षेत्रों में बर्फवारी अधिक होती हैं,उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लि...

भाजपा,कांग्रेस,आप तथा बसपा की ओर से प्रत्याशियों ने दाखिल कराया नामांकन

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के अर्न्तगत हरिद्वार नगर निगम के लिए मेयर पद के लिए विभिन्न पार्टियों के महिला दावेदारों ने नामांकन दाखिल कराया। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन सात महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें कांग्रेस,भाजपा बसपा,आप व निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अमरेश देवी बालियान, बहुजन समाज पार्टी की ओर से अफरोजा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ही अंजू रानी, आम आदमी पार्टी से अंजू सैनी, भारतीय जनता पार्टी से किरण जैसल, आम आदमी पार्टी से शिप्रा सैनी तथा एक निर्दलीय अफरोजा ने नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशी अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं हैं। इस वर्ष हरिद्वार नगर निगम में मेयर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी की महिला के लिए आरक्षित हो गई, जिसके आलोक में इस वर्ष के मेयर के चुनाव में इसी वर्ग की महिलाएं ही चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएगी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला मुख्यालय रोशनाबाद में काफी गहमा गहमी रही। दिनभर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजामात किये ग...

एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में नशे की गोलियां,इंजेक्शन बरामद

  हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एएनटीएफ की टीम को बडी सफलता मिली है। सूचना पर ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर का मालिक भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। टीम को कुछ समय पूर्व सूचना मिली थी कि ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर का मालिक नशे के इंजेक्शन और दवाइयां बेचने का काम करता है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मेडिकल की जांच की गई तो पाया गया कि स्टोर संचालक बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा था,जो मेडिकल स्टोर की आड में नशे से संबंधित ड्रग्स आदि के अवैध कारोबार में लिप्त था। नशे में लिफ्ट लोगों को नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बेचता था। गत दिवस ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर पर एएनटीएफ टीम व थाना पथरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से नशे के 66 इंजेक्शन व 3300नशे की गोलियां बरामद की गई। पुलिस टीम के द्वारा जानकारी ली गई तो पता लगा कि जिन लोगों से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाइयां खरीदी जाती ...

पुलिस अभियान के दौरान 1831 लोगों का मौके पर सत्यापन

 हरिद्वार। जनपद पुलिस का जनपदभर में सत्यापन अभियान जारी रहा। रविवार को प्रातःकाल से चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत 1831लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नही कराने पर 87मकान मालिकों पर माननीय न्यायालय का 8,65,000/-कोर्ट चालान व 5,000/-नगद जुर्माना किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा 24व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 6,000-नगद जुर्माना किया गया।

निकाय चुनाव,राष्ट्रीय खेल,नशा मुक्त अभियान की एसएसपी ने वीडियों कॉन्फेसिंग के जरिये की समीझा

  हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आपराधिक कानून के क्रियान्वय,नशा मुक्त अभियान ,मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान,आगामी नववर्ष,नगर निकाय चुनाव व राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी राजपत्रित एवं थाना पुलिस ऑफिसर्स के साथ गहन समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री डोबाल द्वारा आपराधिक कानून के क्रियान्वय पर जोर देते हुए समय सीमा व प्रावधानों के अधीन रहते हुए पूर्ण रूप से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। नववर्ष के जश्न के बीच जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं सड़क दुर्घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए हुड़दंगियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नशा तस्करी के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए श्री डो...

विधायक के साथ राजीव शर्मा ने किया शिवालिकनगर पालिकाध्यक्ष के लिए नामांकन

 हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष व भाजपा से शिवालिकनगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ नामांकन किया। विधायक आदेश चौहान ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,“शिवालिकनगर के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा एक सक्षम,निष्ठावान और जनता के प्रति समर्पित नेता हैं। उनका नेतृत्व नगर के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं,यह उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी सिद्ध करके दिखाया है। भाजपा हमेशा विकास और जनहित को प्राथमिकता देती है,और निश्चित ही राजीव शर्मा इस पद पर रहते हुए शिवालिकनगर में हर क्षेत्र में विकास को गति देंगे। उनका विजन स्पष्ट है,और निश्चित ही वह नगर के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने नामांकन के दौरान कहा,“यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं भाजपा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण पद के लिए प्रत्याशी बनाया। मेरा मुख्य उद्देश्य नगर की हर समस्या का समाधान करना और विकास कार्यों को तेज़ी से गति देना है। मैं नगरवासियों से अपील ...

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्नान पर्व को सकुलश सम्पन्न कराने को अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए पुलिस ने कसी कमर  हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया। सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने के साथ-साथ आगामी नववर्ष के उत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर आगमन करने की संभावना है, जिस हेतु हमें पहले से तैयार रहकर संपूर्ण जनपद में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया। साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।एसएसपी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने मे...

निर्वाचन व्यव के लिए पृथक बैक खाता खोलने के निर्देश

 हरिद्वार। नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना 23.दिसम्बर को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याक्रमानुसार 27से 30दिसम्बर तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड राहुल कुमार गोयल ने बताया कि नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिये गये थे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया इस संबंध में आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पूर्व खोले जाने की व्यवस्था को संशोधित करते हुए यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय बैंक खाता खोलने में असमर्थ रहता है तो संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशी से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त कर लेंगे किन्तु ऐसे प्रत्याशी से बैंक खाता खोलने संबंधी अभिलेख नाम-निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि एवं समय से पूर्व उम्मीदवार द्वारा जम...

कांग्रेस की सदस्यता दिलाते पूर्व सीएम हरीश रावत व अन्य

शालू,प्रीति,सुमित,दीपक,पीयूष समेत कई ने थामा कांग्रेस का हाथ  हरिद्वार। रामनगर क्षेत्र से कई भाजपा महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देहरादून पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के निवास स्थान पर लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवीश भटीजा,विक्रम खरोला,सुनील अरोड़ा व महिला कांग्रेस नेता नीतू बिष्ट रामनगर निवासी महिला भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। इनमें शालू आहूजा,डा.प्रीति आहूजा,सुमित अहूजा,दीपक आहूजा,पीयूष शर्मा,दक्ष,कार्तिक आहूजा आदि को प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व कांग्रेस सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। मध्य हरिद्वार के ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी,राजवीर चौहान, कनखल ब्लाक अध्यक्ष जतिन हांडा,शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया आदि मौजूद रहे। 

विद्या भारती के 8 विद्यालयों के आचार्यों ने समता प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

 हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में हरिद्वार संकुल के विद्या भारती के आठ विद्यालयों के आचार्य तथा आचार्यों ने समता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल हरिद्वार के सभी प्रधानाचार्य ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप सिंह ने किया। विद्यालय में आये समस्त अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य सरास्वती विद्या मंदिर मायापुर अजय सिंह ने करवाया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा की आज सभी आचार्यों की समता प्रतियोगिता है समता प्रतियोगिता का अर्थ है कि हमारे कदम से कदम मिलें। समता करने से हमारे अंदर अनुशासन बढ़ता है और यही अनुशासन हम भैया बहनों को सिखाएंगे तो वो भविष्य में उच्च संस्कारी बनेंगे। विद्या भारती का भी यही लक्ष्य है की बच्चों को अनुशासित संस्कार बनाए। अनुशासित संस्कारवान भैया बहिने ही देश के एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि समता के द्वारा सभ...

भाजपा की मेयर प्रत्याशी घोषित होने पर किरण जैसल का जोरदार स्वागत

 जनता का आशीर्वाद मिला,तो हरिद्वार का धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप होगा शहर का विकास: किरण जैसल हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए नगर निगमों की लिस्ट जारी कर दी है। हरिद्वार नगर निगम से भाजपा ने किरण जैसल को अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है। किरण जैसल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर जोर दार स्वागत किया गया। किरण जैसल ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप शहर का विकास और योजनाओं को लाभ लोगों तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़़े रहे हैं। संगठन की और से सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और संगठन की रीति नीतियों के प्रचार प्रसार में भी योगदान किया जायेगा। यदि जनता ने अपना सहयोग दिया तो धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप शहर का विकास करने के साथ-साथ नगर निगम की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि दो बार सभासद और नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद की धर्मपत्नी किरण जैसल स्वयं भी लगातार दो बार पार्षद रही ह...

भाजपा की ओर से मेयर प्रत्याशी घोषित

हरिद्वार। भाजपा ने अंततोगत्वा हरिद्वार मेयर सीट के लिए निवृतमान पार्षद किरण जैसल के नाम पर ही मुहर लगा दी है। रविवार को पार्टी हाईकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया। किरण जैसल मायापुर क्षेत्र से तीन बार की पार्षद हैं। उनके पति सुभाष चंद भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह पालिका के दौर में उपनेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। सुभाषचंद को हरिद्वार विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक का निकटस्थ माना जाता है। किरण जैसल के रूप में भाजपा के कांग्रेस के समक्ष मजबूत चुनौती रखने से हरिद्वार मेयर का चुनाव रोचक हो चला है। टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों ने मौके पर पहुचकर स्वागत किया।

गुलदार को आश्रम से ट्रैकुलाइज कर किया रेस्क्यू

  हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के मानव कल्याण आश्रम में सुबह गुलदार की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डॉ. अमित ध्यानी के नेतृत्व में गुलदार को ट्रैकुलाइज किया। गुलदार को आश्रम से रेस्क्यू करने में टीम को लगभग कई घंटे का समय लग गया। रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पिंजरे में कैद कर मेडिकल जांच के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर ले गई। रविवार को तड़के एक गुलदार लोगों को कनखल की सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया। गुलदार को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया। करीब सुबह छह बजे गुलदार जगतगुरू आश्रम के समाने मानव कल्याण आश्रम में आ धमका। आश्रम में गुलदार के पहुंचने पर साधक और सेवादार आश्रम से बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि इस दौरान आश्रम के एक साधक ने गुलदार को एक छोटे दुछत्तीनुमा कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आश्रम प्रबंधन ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पहले तो जाल लगा कर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पिंजरा लगाया गया। लेकिन गुलदार पिंजरे में भी नही...

मन ही मोक्ष और मुक्ति का कारण है: आचार्य करुणेश मिश्र,कई हरिद्वार गौरव सम्मान से सम्मानित

  हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आर्यनगर में आयोजित विराट श्रीमद्भगवद् गीता महोत्सव के अन्तर्गत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व योग विभागाध्यक्ष तथा वर्तमान में देव  संस्कृति विश्वविद्यालय में अकादमिक डीन के पद पर कार्यरत प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज को गीतारत्न सम्मान से विभूषित किया गया। उनकी स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण उनकी ओर से यह सम्मान डा.भारद्वाज की धर्मपत्नी मिथलेश भारद्वाज ने ग्रहण किया। जबकि पिछले दिनों राजगीर (बिहार) में एशियाई कप महिला हाकी चैम्पियनशिप में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम का हिस्सा रहीं हरिद्वार की अन्तर्राष्ट्रीय महिला हाकी खिलाड़ी श्यामपुर कांगड़ी की मनीषा चौहान,आर्ट आफ लिविंग फाउण्डेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी,जीवन प्रशिक्षक व प्रेरकवक्ता तेजिन्दर सिंह कैंथ,भारतीय सनातन संस्कृति के प्रसारक शिवम् श्रोत्रिय,पत्रकार शशांक सिखौला,ज्योतिष विद्या विशेषज्ञ पं.पवन पंत तथा पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जे.पी.जुयाल को हरिद्वार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र भी सौपें संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मीडिया...

भाजपा से नाराज निर्वर्तमान पार्षद नेपाल सिंह ने कांग्रेस का दामन धामा

 हरिद्वार। बीजेपी की सूची आने के बाद नाराज़ लोगों का दल बदलने का काम शुरू हो गया। वार्ड 34 अंबेडकरनगर के बीजेपी से निवर्तमान पार्षद नेपाल सिंह पार्टी छोडकऱ कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा से उनका टिकट कटने पर यूनियन भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर के द्वारा सदस्यता पत्र सौंपते हुए कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद नेपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। बीजेपी सिर्फ दलितों का अपमान करती है। भाजपा के कुछ नेता बाबा साहेब के बारे में गलत टिप्पणी भी करते है,जिससे दलित समाज में भारी रोष है। कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देगी,उसका पूरी निष्ठा से समर्थन किया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग सुनील कुमार,पुनीत कुमार, अमित ,नारायण कुमार,मुकर्रम अंसारी,नवीन चिंटू,सोनू आदि मौजूद रहें

महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज ने बच्चों को किया सम्मानित

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्रीसूरतगिरी बंगला आश्रम सन्यास रोड में विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। सम्मानित किये जाने हेतु एक कार्यक्रम संत महापुरुषों की गरिमामय उपस्थित के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आदर्श पारसरी,अनुभवी मिश्रा कृपाशंकर,पथ भारद्वाज,आनंद शुक्ला,हर्ष मिश्रा,अभय दीक्षित,ओमप्रकाश श्री महेश्वरानंद सांगवेद विद्यालय के छात्रों ने सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किये। श्रीगीता संस्कृत उमा विद्यालय से रोहित सेमवाल,खिमेश,दुर्गपाल,वंश शर्मा,अंकित कंडवाल,लवकेश मिश्रा, मयंक माझी, शैलेश,अंकित पाल,ध्रूव शर्मा,सतीश कण्डवाल,आनंद तिवारी,प्रियांशु पांडे,प्रेम शर्मा चेतन ज्योति विद्यालय से रोशन शर्मा,ऋषि रंजन,कमल चंद पांडे,दिशांत शर्मा ने प्रतियोगिता जीतकर पुरस्कार प्राप्त किया। इसी के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आयुष जोशी,रुद्राश मढवाल, प्रीतम तिवारी,निरंजन अवस्थी,सक्षम बुटोला,सौरव कंण्डवाल,गौरव वारीयान,मनीष बहुखंडी, कमल आदि ने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर पू...

विराट गीता महोत्सव में किया काव्य संध्या का आयोजन

  हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आयोजित विराट श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत श्रीमद्भागवत सप्ताह के पंचम दिवस नन्दोत्सव की धूम रही। इसके पूर्व एक आध्यात्मिक काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने भक्तिरस से भरपूर रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियाँ बटोरीं। कवियित्री कंचन प्रभा गौतम द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना कंठ में मेरे जो भी स्वर है,वो तेरा है गुणगान से काव्य संध्या प्रारम्भ हुई। वरिष्ठ कवि अरुण कुमार पाठक के संचालन में हुई इस काव्य संध्या में जोश के कवि अरविन्द दुबे ने दुनिया वालों केकई माँ को मत कहना अपराधी,अपराजिता उन्मुक्त ने सबको शरण देता है शान्ति है दूत भारत,कंचन प्रभा गौतम ने पूछो पूछो कौन हूँ मैं,मैं वही मुखरित गीता वाणी हूँ, अरुण कुमार पाठक ने हे अन्नत कोटि ब्रहमाण्डधीश,तुम युग-युग के आधार हो तथा गीतकार भूदत्त शर्मा ने मुझको तो पनही ही कर दो,चरण सजूं और संग रहूँ मैं सुना कर माहौल को आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया।कथा व्यास तथा संस्था के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र ने कथा को क्रम देते हुए कहा कि यदि हमारे पितृकर्म,देवकार्य अथवा यज्ञोप...

शिवडेल स्कूल में किया वीर बाल दिवस का आयोजन

  हरिद्वार। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान धर्म,सत्य और न्याय की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्ववेद प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों द्वारा एक विशेष नृत्य प्रदर्शन से हुई।जिसमें उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को अभिनय के माध्यम से जीवंत किया। कक्षा 1 से 5तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। जिनमें चित्रकला और कहानी लेखन शामिल था। बच्चों ने“मेरा भारत के लिए सपना” और “मुझे क्या खुश करता है”जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए और रंग-बिरंगे चित्रों और विचारशील शब्दों के माध्यम से अपनी उम्मीदों और खुशियों को व्यक्त किया। कक्षा 6 से 12तक के विद्यार्थियों ने “राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका”और “विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण” जैसे विषयों पर निबंध लेखन,कविता पाठ और डिजिटल प्रस्तुतियाँ दीं। छात्रों ने राष्ट्र के भविष्य पर गहरे विचार व्यक्त किए और यह बताया कि ...