Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

जिला अस्पताल के चिकित्सक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर पटरी से मिला

मृतक के शरीर,नाक, मुंह पर चोट व खून के निशान प्रथम दृष्ट्या पुलिस मान रही हत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार हरिद्वार। जिला अस्पताल के संविदा चिकित्सक का शव बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित नहर पटरी से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थियों में बरामदकिया है। मृतक की नाक,मुंह पर चोट व खून के निशान थे। प्रारम्भिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी,लेकिन बाद में मृतक की पहचान डॉ.गोपाल गुप्ता के तौर पर हुई है। जिसकी शिनाख्त जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारियों समेत मृतक के पिता नेकी है। घटना को लेकर जिला अस्पताल में शोक की लहर है।घटना की सूचना पर एसएसपी समेत अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि पुलिस को मृतक के पास से कोई पर्स व मोबाइल और घटना स्थल से कोई वाहन बरामद नहीं हुआ है। पुलिस प्रथमदृष्ट्या घटना को हत्या मान कर चल रही है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही कीप्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र स्थित नहर पटरी से शाम को सूचना पर एक व्यक्त...

डीपीएस दौलतपुर में आशीर्वाद समारोह का आयोजन

हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में शुक्रवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देना था।समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र तथा महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण और पवित्र हवन के साथ किया गया। जिसने विद्यालय के पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों को जीवन में नैतिक मूल्यों,परिश्रम और अनुशासन को अपनाने का संदेश दिया। आशीर्वाद समारोह ने विद्यार्थियों के लिए एक मूल्यवान मनोबल बढ़ाने वाला कार्य किया तथा उन्हें उनकी शैक्षणिक यात्रा के इस महत्वपूर्ण चरण में आवश्यक आध्यात्मिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान किया। विद्यार्थियों को शुभकामना पत्र व प्रसाद देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

डीपीएस दौलतपुर में मनाया गया वसंत पंचमी का त्यौहार

डीपीएस दौलतपुर में वसंत पंचमी का पर्व हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस सभा का संचालन कक्षा 8के छात्रों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव और अतिथि श्रीमती आशा अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और विद्या,बुद्धि एवं ज्ञान की देवी से आशीर्वाद की कामना की। इसके पश्चात माँ सरस्वती की वंदना छात्रों के द्वारा प्रस्तुत की गई।छात्रों के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य था-अज्ञानता दूर भगाएं और ज्ञान का प्रकाश फैलाएंश्। इसके पश्चात छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कुछ विद्यार्थियों ने वसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और ज्ञान व संगीत की देवी सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को वसंत पंचमी का महत्व समझाया गया। इस प्रकार,वसंत पंचमी का यह पर्व विद्यालय में अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

एचआरडीए द्वारा किया गया चौराहों के सौंदर्यकरण के साथ की छेड़छाड़

एचआरडीए द्वारा लगाए गए गमले के स्टीकर भेल के अधिकारियों ने उतरवाये हरिद्वार। भेल खामखां वाहवाही लूटने के प्रयास में भेल के मध्य मार्ग पर एचआरडीए  द्वारा लगाये गये गमलों से स्टीकर हटाकर बेवजह की ख्याति का लेना चाह रहा है,जबकि भेल का इस राष्ट्रीय खेल में कोई योगदान नहीं है। भेल द्वारा स्टीकर हटाने के पीछे क्या मंशा रही यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है भेल सभी अधिकारी बयान से बच रहे हैं। उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का दायित्व मिला है यह हम सब प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है और सभी विभाग भरसक प्रयास कर रहे हैं कि किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए और यहां से खिलाड़ी अच्छा संदेश लेकर जाएं और जो भी वी आई पी आ रहे हैं। उनको भी अच्छा लगे उसी के तहत मध्य मार्ग भेल का मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया है और चौराहों पर एचआरडीए द्वारा सौदर्यकरण के लिए पौधे लगे गमले लगाए गए। जिन पर एचआरडीए सटीकर लगे हुए थे। लेकिन भेल को यह गंवारा नहीं कि उनकी भूमि पर कोई गमले लगाएं और उस पर वह अपना विभाग का नाम लिखें। जबकि राष्ट्रीय खेलों का सारा खर्चा उत्तराखंड शासन द्वारा किया जा रहा है। बिना योगदान क...

परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित,निर्विघ्न सम्पन्न कराने के निर्देश

हरिद्वार।जिला मजिस्ट्रेट,हरिद्वार के पत्रांक 4594 दिनांक 27जनवरी,2025 में वर्णित सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,हरिद्वार के पत्रंाक 11दिनांक 20जनवरी,2025के अनुसार अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2024की लिखित परीक्षा 09फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 11.00बजे अपरान्ह 01.00 बजे तक जनपद हरिद्वार नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को नकल विहीन,सुव्यवस्थित,निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती हैं। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,2023 की धारा-163 के प्राविधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये निषेधाज्ञा पारित की गई है। हरिद्वार नगर क्षेत्र के उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास की 200मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट अथवा मेरी पूर्वानुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और...

पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

हरिद्वार। रुद्रपुर के तीन पत्रकारों के विरुद्व दर्ज रंगदारी के मुकदमे को रद्द करने की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखंड में 25जनवरी को निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न हुई। इससे पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इलेक्ट्ोनिक प्रीपेड मीटर का मुद्दा उठाया था। जिसमे कांग्रेस का कहना था कि 810करोड़ रुपए में हुए इस ठेके में अडानी की कंपनी को कुमाऊं मंडल में सात लाख मीटर लगाने का अनुबंध किया हैं। जिसके बाद गरीबों पर बिजली के बिल की मार पड़ेगी।प्रचार के दौरान कांग्रेस ने कहा था कि यह मीटर स्थानीय गोदामों में आ चुके हैं और निकाय चुनाव के बाद लोगों के घरों में जबरिया लगाए जाएंगे। इसके वीडियो साक्ष्य भी कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर उपलब्ध कराए थे। इसके बाद शहर के कुछ पत्रकारों ने इस मुद्दे की असलियत पता करने को 20जनवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उस गोदाम का लाइव प्रसारण किया था।कांग्रेस के आरोपों की सच्चाई सामने...

लघु व्यापारियों ने किया नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का स्वागत

हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल के कैंप कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के नियमों के अनुसार लघु व्यापारियों को व्यवस्थित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना उनकी प्राथ्मिकता है। प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में लघु व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत में अहम भूमिका।उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के उपरांत रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,मेडिकल कॉलेज,पतंजलि पार्किंग,भीमगोडा,खड़खड़ी,कनखल, ज्वालापुर मंडी के सामने आदि क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने के प्रस्ताव दिए जाएंगे। स्वागत करने वालों में सुनील कुकरेती,कमल सिंह,मोहनलाल,फूलसिंह,धर्मपाल कश्यप ,आजम,तस्लीम,सचिन,मनीष शर्मा,ओमप्रकाश भाटिया,प्रद्युम्न सिंह,विकास सक्सेना,वीरेंद्र ,लालचंद गुप्ता,विजय गुप्ता,भोला यादव ,हर्ष कुमार,कपिल देव,रिंकू सिंह आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से श...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आभार पद यात्रा

हार से मायूस ना हों कार्यकर्ता, संघर्ष जारी रहेगा-अमन गर्ग हरिद्वार। निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी रहीं अमरेश बालियान के नेतृत्व में आभार पद यात्रा निकाली। पहले चरण में खड़खड़ी स्थित सूखी नदी से शिवमूर्ति चौक तक निकाली गई आभार पद यात्रा के समापन पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें अच्छा वोट और समर्थन दिया। लेकिन धनबल से स्थानीय लोगों के वोट कटवा दिए और उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित रखा गया और सत्ता के लिए जनता का अधिकार छीना,कांग्रेस कमजोर नहीं है।महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हारने से मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। आगे भी इसी प्रकार संघर्ष जारी रहेगा।वरुण बालियान ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी षडयंत्र से सत्ता हासिल करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं।लड़ाई बहुत लंबी है और उसके लिए संघर्ष भी लंबा होगा। जनता के बीच रहकर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ती है और आगे भी लड़ेगी।स्थानीय जनता ने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन फर्जी मतदाताओं ...

स्वामी राममुनि बने महामंडलेश्वर प्रयागराज महाकुंभ में संतों ने चादरपोशी कर महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की

   हरिद्वार। प्रयागराज महाकुम्भ मे श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी मे अखाड़े के पंच परमेश्वर और संत महापुरुषों की उपस्थिति में चादरपोशी कर संत मण्डल आश्रम हरिद्वार के पीठाधीश्वर महन्त राममुनि महाराज कों महामंडलेश्वर बनाया गया। संत महापुरुषों ने पुष्पवर्षा कर शुभकामनायें देते हुए महामंडलेश्वर राममुनि के उज्वल भविष्य की कामना की। श्री महंत महेश्वर दास,मुखिया महंत दुर्गादास ने कहा की संतों की वाणी में दिव्यता और शांति होती है।मां सरस्वती का आशीर्वाद संतों के शब्दों में वास करता है। संतों का कथन सच्चाई,ज्ञान और भक्ति से ओत-प्रोत होता है,यह सब मां सरस्वती की कृपा से संभव होता है। संत अपनी वाणी से सत्य की ओर मार्गदर्शन करते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि,महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि महामंलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उनका मार्गदर्शन सभी भक्तों के लिए प्रेरणादायक होगा। नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज ने कहा कि संत महापुरुष...

भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य प्रदान करती है श्रीमद्भागवत कथा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पीपलेश्वर शिव मंदिर कृष्णानगर कनखल में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकली गई। श्रद्वालुओं ने मुनीश्वर घाट सिंहद्वार गंगा तट पर मां गंगा पूजन एवं अभिषेक किया।कथा के प्रथम दिवस भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस कलिकाल में जो भी सच्ची श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन एवं श्रवण करता है। भागवत कृपा से उसको धन-धान्य के साथ ही साथ भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है।समस्त पित्रों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत की कथा प्रेत योनि से भी मुक्ति दिला देती है। शास्त्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत महात्म्य में कथा आती है कि धुंधकारी ने जीते जी कोई सत्कर्म पुण्य कर्म नहीं किया और मरने के बाद प्रेत योनि में चला गया। धुंधकारी के भाई गोकर्ण ने उसकी मुक्ति के लिए श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का आयोजन किया। कथा के प्रभाव से धुंधकारी प्रेत योनि से मुक्त होकर भगवान के लोक वैकुंठ को प्राप्त कर लेता है। कथा में मुख्य जजमान पंडित प्रकाश जोशी,संतोष...

10.05 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चैंकिग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियांन के तहत चेकिंग के दौरान हिलबाईपास फ्लाईओवर के ऊपर दुर्गानगर छोर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी रोशन सिंह उर्फ बांगा पुत्र सोहन मांजी निवासी ग्राम हरली थाना तहसील मानपुर जिला गया बिहार हाल निवासी निकट तीर्थम होटल हरिपुरकला रायवाला देहरादून के कब्जे से पुलिस ने 10.05ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई संजीत कंडारी,एएसआई दीपक ध्यानी,कांस्टेबल राहुल धनिक,संदीप रावत शामिल रहे। 

विधायक उमेश के समर्थकों का पुलिस पर पथराव, मची अफरा-तफरी

पुलिस बल ने बल प्रयोग कर खदेड़ा,कई लोग हिरासत में,कई वाहनों को किया सीज किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा,होगी सख्त कार्यवाहीः एसएसपी हरिद्वार। खानपुर बॉडर पर गोवर्धनपुर में विधायक उमेश कुमार के समर्थकों को रोकने पर समर्थकों द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया,जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।वहीं देहरादून से खानपुर जाते वक्त विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला के टोल प्लाजा पर रोक कर हिरासत में ले लिया।विधायक ने अपने सभी समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा सर्वसमाज महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया था।लेकिन बात उनके द्वारा महापंचायत को टाल दिया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी को भी महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गयी थी।लेकिन उसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से खानपुर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।बताया जा रहा हैं कि विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने खानपुर पहुंचने का प्रयास किया।जिनको तैनात पुलिस बल ने खानपुर बॉडर पर गोवर्धनपुर में रोकने का प्रयास किया तो विधायक समर्थकों ने प...

03 साल की मासूम सकुशल गाजियाबाद से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पत्नी के छोड़कर चले जाने के पीछे की वजह बच्ची की मां को था मानता बच्ची की मां ने आरोपी का विवाह कराने में निभाई थी बिचौलिये की भूमिका हरिद्वार। तीन साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को कनखल पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्नि के छोड़ जाने की वजह को अपहरणकर्त्ता बच्ची की मां को मानता था और उसको सबक सिखाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था।क्योंकि बच्ची की मां ने ही 06माह पूर्व कराया था अपनी परिचित महिला के साथ आरोपी का विवाह।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र की निवासी महिला ने सांयकाल थाना कनखल पहुंचकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि आज दोपहर क़ो उनके घर परिचित बब्बू आया था। जिसने बातों बातों में उसकी 03वर्षीय बेटी क़ो चॉकलेट व नमकीन दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। लेकिन वापस नहीं लौटा,जिसकी काफी तलाश की,मगर कोई सफलता नहीं मिली। परिचित बब्बू का मोबाइल नम्बर भी स्वीच ऑफ आ रहा है।इस ...

चार माह से फरार 50 हजार का इनामी कैदी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,

उपचार के लिए भेजा अस्पताल जिला रोशनाबाद जेल से रामलीला मंचन के दौरान हुआ था फरार  हरिद्वार। जिला रोशनाबाद जेल से 04माह से फरार 50हजार के इनामी कैदी को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भेल क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम घायल कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,जहां उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड स्थल से 315बोर का तमंचा,खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किये है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी,एसपी सिटी,सीओ समेत आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से घायल कैदी के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई।घायल कैदी की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया है।पुलिस अब फरारी के दिनों में कैदी को संरक्षण व पनाह देने वालों की भी जानकारी जुटा रही है,पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जिला रोशनाबाद जेल से फरार कैदी के सम्बंध में पुलिस, एसटीएफ और एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली थी कि...

देव संस्कृति विश्वविद्यालय और सेफएक्सप्रेस प्रा.लि. के बीच समझौता

हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और सेफएक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डाटा विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या और सेफएक्सप्रेस प्रा.लि.के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) फॉर डाटा साइंस के प्रमुख पल्लव कुमार मिश्रा द्वारा संपन्न हुआ।यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान,नवाचार और औद्योगिक सहयोग के नए द्वार खोलेगा।कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ यह साझेदारी छात्रों को तकनीकी और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी,जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें और समाज के उत्थान में योगदान दे सकें।इस गठबंधन का उद्देश्य न केवल के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना है,बल्कि उद्योग और शिक्षा के बीच एक सशक्त सेतु का निर्माण करना है,जिससे आने वाली पीढ़ी को ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाया जा सके।

कुम्भ मेला सनातन एवं हिंदुत्व की आस्था का केंद्र

हरिद्वार। प्रयागराज की पावन धरती पर दूसरे शाही स्नान पर्व पर अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संजय गिरी जी ने कहा कुम्भ महापर्व हिंदुत्व तथा सनातन की आस्था का केंद्र है ऐसे आयोजन ऐसे महान पर्व हिंदुत्व व सनातन को विश्वभर में और अधिक मजबूत करते हैं साथ ही संत महापुरुष कुम्भ में हो रही अमृत वर्षा के साथ-साथ अपने श्री मुख से ज्ञान की वर्षा कर भक्तों का जीवन धन्य कर देते हैं उनके भटके हुए जीवन को सत्य की राह दिखाकर सत्य पथ की ओर अग्रसर कर देते अपने तपोबल से अर्जित ज्ञान के माध्यम से भक्तों के जीवन को तर्पित करते हुए मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं गुरु घर की ओर जाने वाला वह मार्ग जो सीधे ईश्वर तक पहुंचता है वह हमारे इस मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करने के साथ-साथ सुख मय तथा मंगलकारी बनता है हिंदुत्व एकजुट होकर विश्व भर को सनातन का पाठ पढ़ाते हुए भारत को पुनःविश्व गुरु स्थापित करने की ओर कदम पर कदम बढ़ाये चल रहा है। पूज्य गुरुदेव श्री प्रेम गिरि जी महाराज,पूज्य गुरुदेव श्री हरि गिरि इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित हुए हैं। उन्होंन...

स्मैक की तस्करी करने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार। स्मैक की तस्करी करने के आरोपी की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडी पीएस एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है।शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 9जनवरी 2025 को लक्सर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह अपने सहकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में गस्त पर थे। जब वे गश्त /चैकिंग करते हुए ग्राम मुखियाली फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो उन्हें फ्लाई ओवर के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया था,जिसे उन्होंने पकड़ लिया था।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम व पता नवाब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर बताया था। पूछताछ पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपने पास स्मैक होना बताया था।उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह की सूचना देने पर तहसीलदार लक्सर मौके पर पहुंचे थे। उनके समक्ष पकड़ें गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर पन्नी में रखी स्मैक बरामद हुई थी। स्मैक को तौलने पर वजन 20.20ग्राम पन्नी सहित पाया गया था। पुलिस पूछताछ पर आरोपी नवाब ने स्मैक को बेचने के लिए लाना बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बा...

शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार ने दी मौन श्रद्धांजलि

हरिद्वार। शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर,बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर,अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज सुबह ठीक 11बजे सायरन के बजते ही, बीएचईएल हरिद्वार के हजारों कर्मचारियों ने,अपने-अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी,सायरन के बजते ही वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल के उच्च प्रबंधन ने कहा कि हमारे अमर शहीदों ने देशभक्ति को,अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर ,भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण ने आजादी की लड़ाई को एक जनआंदोलन में परिवर्तित कर दिया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधकगण,डीआरओ,वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान-प्रतीक जैन,

उत्तराखंड सरकार और सीआईआई का दो दिवसीय एप्सो मेला शुरू, हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार और सीआईआई का दो दिवसीय एप्सो मेला शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिडकुल के प्रबंध निदेशक एवं आयुक्त उद्योग उत्तराखंड प्रतीक जैन ने किया। दो दिवसीय एप्सो मेला में 60से ज्यादा विभिन्न उद्योगों की प्रदर्शनी लग रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रतीक जैन बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों का भविष्य उज्जवल है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की  अर्थव्यवस्था में राज्य के उद्योगों का 48फीसदी आर्थिक योगदान है जिससे साफ जाहिर है कि राज्य सरकार उद्योगों को कितना महत्व देती है,उद्योग हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है ।उत्तराखंड में उद्योग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार उद्योगों के लिए कई दूरगामी और जनउपयोगी नीतियां लेकर आई है उद्योगों के लिए 200करोड रुपए का वेंचर फंड लॉन्च किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में खानपुर और कुमाऊं में खुरपिया समेत राज्य के कई स्थानों में औद्योगिक पा...

अहिंसा के पुजारी बापू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हरिद्वार। श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आज दिन में 11बजे दो मिनट का मौन रखकर,आजादी के इस महान योद्धा का भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं,छात्र-छात्राओं ने महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। गाँधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि,गाँधीजी के सादगी पूर्ण रहन-सहन का ही परिणाम था,कि उनके आगे सभी श्रद्धा भाव से नतमस्तक हो जाते थे। उन्होंने बापू के सत्य और अहिंसा के सूत्र को जीवन में धारण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि,जिस सत्य और अहिंसा के हथियार से बापू ने आजादी की अलख जगाई,उसी को अपनाकर हम भी अपने पूर्वजों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा कर पाएँगे।वरिष्ठ शिक्षिका रूपाली राजपूत ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो रास्ता हम लोगों को दिखाया है,उसी मार्ग पर चलकर,हम समाज को एकता के सूत्र में पिरो सकते हैं।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति...

कांग्रेस को दिया बड़ा झटका,यतीश्वरानंद ने ज्वाइन कराई भाजपा

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हर वर्ग और समाज का समुचित विकास हो रहा है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सर्वसमाज के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेहरबान और अय्यूब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो कर अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस की विधायक होने के चलते हुए विकास कार्य ठप पड़ गया है, लेकिन इसके बावजूद जिला पंचायत,ब्लॉक,सांसद निधि,पीडब्लयूडी आदि के माध्यम से हर क्षेत्र में सड़कों के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या हो तो उनके साथ भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता से बताएं, ताकि समय रहते...

सीडीओ ने ली विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25जिला योजना,राज्य सेक्टर योजना,केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई।उन्होंने विभागों को प्रस्तावित कार्याे और पिछले अवशेष कार्याे को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आगामी बैठक में विभागों की मदवार खर्च की जानकारी प्रस्तुत की जाए,यदि कोई योजना या मद में परिवर्तन की आवश्यकता हो तो अविलम्ब प्रस्तुत की जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने,निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागों को कुछ नई तकनीक लानी चाहिए। जिससे कि किसान की आय बढ़े और नकदी फसल का प्रोत्साहन दिया जाए हो इसका प्रयास किया जाए और डाटा तैयार करे। जिससे फसल उत्पादन और खर्च के अनुपात में आमदनी कितनी हुई।उन्होंने बाजार की मांग को देखते एवोकाडो और ड्रैगनफ्रूट के बारे में जानकारी ली।सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिए 15फरवरी तक शत प्रतिशत व्यय कर लिया जाए।उन्होंन...

एसएसपी के निर्देश पर चाइनीज़ माँझे के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही जारी

अचीवर होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के बच्चों को सुरक्षा का पढाया पाठ हरिद्वार। कनखल पुलिस द्वारा अचीवर होम पब्लिक स्कूल में कक्षा 6से 12तक के बच्चों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरों,जैसे इंसानों और पक्षियों को होने वाले नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभाव,के बारे में जानकारी देना था।शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि चाइनीज मांझे का उपयोग न केवल अवैध है,बल्कि यह दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बनता है।बच्चों को अपनी सुरक्षा और समाज के हित में इस प्रकार के मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त,बच्चों को चाइनीज मांझा बेचने वालों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें यह समझाया गया कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे समाज में ऐसे गलत कार्यों को रोकने में सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने चाइनीज मांझे से संबंधित अपनी शंकाओं को व्यक्त किया। इस प्रकार के जागरूकता अभियान से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का...

कांवड नहर पटरी का किया प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण

हरिद्वार। आगामी 15से 26फरबरी तक चलने वाले शारदीय कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसडीएम हरिद्वार,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी ट्रेफिक,बिजली विभाग के अधिकारी,जल संस्थान,वन विभाग के अधिकारी,राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीघाट से चिड़ियापुर तक सड़क,पानी,बिजली,पार्किंग,वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग,नहर पटरी आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसमेैक्ड हरिद्वार द्वारा कमियों को शीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया व कावडियो को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया गया है। 

सत्य अहिंसा के पुजारी बापू को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि पर हरकी पौड़ी के सामने स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,11बजकर दो मिनट का मौन रखकर आजादी के सूत्रधार का स्मरण किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया,तत्पश्चात उन्होंने गांधीजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी के सादगी पूर्ण रहन सहन का ही परिणाम था कि उनके आगे सभी नतमस्तक हो जाते थे। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बापू के सत्य और अहिंसा के सूत्र को जीवन में धारण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जिस सत्य और अहिंसा के हथियार से बापू ने आजादी की अलख जगाई,उसी को अपनाकर हम भी अपने पूर्वजों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा कर पाएंगे। स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने नफरत की दीवारों को ध्वस्त करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि गांधीजी ने जो रास्ता हम लोगों को दिखाया है उसी मार्ग पर चलकर हम समाज को एकता के स...

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर याद कर दी पुष्पांजलि

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा राष्टपिता गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पितकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को साम्राज्यवादी ताकतों से आजादी दिलाई,गांधीजी की शहादत हमें अहिंसा का रास्ता दिखाती हैं। युवा नेता वरुण बालियान और महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम सत्य,अहिंसा और नैतिकता को अपने जीवन में आत्मसात करें। पार्षद महावीर वशिष्ठ और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि गांधी जी ने अपने सिद्धांतों से यह प्रेरणा दी कि सच्ची खुशी तब मिलती है,जब आप जो सोचते हैं,जो कहते हैं और जो करते हैं,उनमें तालमेल हो। पार्षद हिमांशु गुप्ता और पार्षद विवेक भूषण उर्फ विक्की ने कहा कि गांधी जी ने पूंजीवादी व्यवस्था से देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाई और पूरे देश को एकसूत्र में पिरोया। पार्षद सोहित सेठी और वरिष्ठ नेता मनोज जाटव ने कह...

शिल्पी ग्रोवर बनी देवभूमि भैरव सेना संगठन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन की जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में शिल्पी ग्रोवर को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मधुर नौटियाल शर्मा को शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। बैठक में जिला प्रशासन चाइनीस मांझे पर नजर रखने और इसे बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग भी की गयी।नवनियिुक्त महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर ने कहा कि धर्मनगरी की मर्यादा के लिए सभी बहने संघर्ष जारी रखेंगीं हरिद्वार का स्वरूप खराब नहीं होने दिया जाएगा। शहर अध्यक्ष मधुर नौटियाल ने कहा कि किसी को भी धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।महिला मोर्चा बहन बेटियों की रक्षा के लिए,जनसमस्याओं के लिए सड़कों पर संघर्ष करता रहेगा।बैठक में सपना ठाकुर,शारदा ठाकुर,काजल राजपूत,उषा कंडारी, एकता ,मूर्ति सलूजा,मंजू तिवारी,चरणजीत पाहवा,जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान,जिला महामंत्री अनिल सैनी,कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी,युवा मोर्चा मंत्री विक्की प्रजापति,संचित ग्रोवर,श्याम सुंदर श...

बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

हरिद्वार। बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने ईसाइयों के ऊपर अत्याचार, उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड,पीडितों को झूठे मुकद्मों में फंसाने व जगजीतपुर में रिंगरोड़ के लिए अधिगृहित की गयी पट्टे की भूमि का मुआवजा अपात्रों को दिए जाने के विरोध में 100दिन से धरने पर बैठी महिलाओं के मुद्दे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रलोभन देने की झूठी कहानी बनाकर धर्मांतरण कराने के नाम पर भारतीय मूल निवासी ईसाइयों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और प्रार्थना स्थलों को जबरन बंद कराकर एवं मूल निवासी ईसाई समाज के व्यक्ति के शव को दफनाने से रोक कर संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जगजीतपुर में धरने पर बैठी सुखबीरी, कुमारी प्रमिला,विद्या देवी,सीतो देवी आदि ने कहा कि ग्राम पंचायत जगजीतपुर द्वारा देवपुर मुस्तकम खसरा नंबर 293 में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 1997में कृषि भूमि के पट्टे आवंटित किए गए थे। भू-माफियाओं ने पुलिस एवं तहस...

श्री कृष्णा व्यापार मंडल ने किया नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल एवं पार्षद का स्वागत

हरिद्वार। श्री कृष्णा व्यापार मंडल के तत्वावधान में नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल एवं क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी विवेक भूषण विक्की का व्यापारियों ने फूलमाला एवं पटका पहनकर स्वागत किया। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। मेयर किरण जैसल एवं पार्षद विवेक भूषण विक्की का स्वागत करते हुए व्यापार मंडल के संयोजक अशोक अग्रवाल एवं रामगोपाल शर्मा ने कहा कि किरण जैसल की जीत से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। शहर का विकास होगा और नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ समान रूप से व्यापारियों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेयर किरण जैसल राजनीतिक अनुभव रखती हैं।नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य प्रमुखता से होंगे,कॉरिडोर निर्माण में व्यापारियों के विचार विमर्श को भी प्रमुखता से रखा जाए।उसके बाद ही कॉरिडोर योजना लागू हो। अशोक अग्रवाल ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां बनी हुई है। नवनियुक्त मेयर किरण जैसल अवश्य ही व्यापारियों की पीड़ा को समझने का काम करेंगी। मृदुल कौशिक एवं दीपक अग्रवाल ने कहा कि मेयर किरण जैसल नगर निगम क्ष...

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया निकाय चुनाव में फर्जीवाड़़े का आरोप

हरिद्वार। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने प्रेस को जारी बयान में आरोप लगाया कि फर्जीवाड़ा कर बीजेपी प्रत्याशियों को जिताया गया। प्रत्येक वार्ड के स्थानीय निवासियों के नाम वोटर लिस्ट से काटकर दूसरे लोगों के नाम बीएलओ द्वारा जुड़वाए गए। कई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।जिसमें वोट डालने वाले को अपनी कॉलोनी ,घर के बारे में जानकारी नहीं थी। वोट डालने के लिए बाहर से लोगों को लाया गया। उन्होंने कहा कि इसमें हरिद्वार विधानसभा में आने वाले वार्डों के स्थानीय लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। आज भी अगर प्रशासन सही से जांच करे तो कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सहित पार्षद भी जीत हासिल करेंगे। बीजेपी के नेता जानते थे कि स्थानीय जनता उनसे नाराज़ है। इसलिए फर्जी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए। यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। बीएलओ से पूछताछ होनी चाहिए। किसके कहने पर फर्जी वोटर लिस्ट जारी की गई। पीठासीन अधिकारियों ने भी कोई आधार कार्ड,वोटर कार्ड नहीं जांचे। कांग्रेस के अभिकर्ताओं को डराया धमकाया गया। बीजेपी की यह जीत जनता के साथ धोखा है। बीजेपी जनता से उनके वोट डालने का अधिकार छ...

मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। झपटमारी में शामिल झपटमार के दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। 28 जनवरी के रामधाम कालोनी निवासी ऋतिक चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर 3बाइक सवार आरोपियों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नहर पटरी रोड़ से जमालपुर खुर्द जाने वाले तिराहे के पास से एक आरोपी शुभम उर्फ लुंगी पुत्र तेलूराम निवासी कुएं के पास रावली महदूद को घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसओ रानीपुर कमल मोहन भण्डारी,एसआई विकास रावत,एएसआई नन्दकिशोर, हेडकांस्टेबल गोपीचंद,कांस्टेबल अर्जुन सिंह,मन्जीत सिंह शामिल रहे। 

मॉनिटर लिजर्ड के अंगों के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। वन विभाग की टीम ने मॉनिटर लिजर्ड के अंगों के साथ वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 4नग हत्था जोड़ी (मॉनिटर लिजर्ड के अंग) बरामद हुए है।मॉनिटर लिजॉर्ड को गोह के नाम से भी जाना जाता है। विशालकाय छिपकली जैसे दिखने वाले इस जीव के अंगों का इस्तेमाल शारीरिक ताकत बढ़ाने के साथ तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोटके में भी होता है।मुखबिर की सूचना पर बुधवार को हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने बस स्टैंड के पास से वन्यजीव तस्कर को गोह के अंगों के साथ गिरफ्तार किया है।हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरिद्वार बस स्टैंड के पास से गौरव शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी रुड़की को चार नग मॉनिटर लिजर्ड के हेमी पेनिस के साथ पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।रंेज अधिकरी ने बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा है ओर यूट्यूब चैनल चलाता है। उसने मॉनिटर लिजर्ड के अंग किसी अन्य से खरीदे थे और आगे इन्हें बेचने की फिराक में था। वन विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि आरोपी कब से वन्य जीव तस्करी में शामिल है। साथ ही उसके संपर्को का भी पता लगाया जा रह...

खेल मंत्री रेखा आर्या ने देखे कबड्डी और कलारीपयट्टू के मैच

हरिद्वार। प्रदेश के खेलमंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर कबड्डी और कलारीपयट्टू के मैच देखे। इस मौके पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने खेलमंत्री के साथ फोटो भी खींची। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों से पूछा कि उन्हें कैसी सुविधा मिल रही है। गुरुवार को देहरादून से हल्द्वानी जाते समय करीब 1घंटे के लिए खेलमंत्री रेखा आर्या हरिद्वार के खेल आयोजन स्थलों पर पहुंची। पुलिस लाइन में चल रही कलारीपट्टू प्रतियोगिता में खेलमंत्री रेखा आर्या ने मैच देखा। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में उनके सुख सुविधा और खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दी। खेलमंत्री ने धर्मनगरी के लोगों से भी मेहमान खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ की पूरी आवभगत करने की अपील की। इसके बाद खेलमंत्री रेखा आर्या वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची और यहां पुरुष वर्ग का उत्तराखंड और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीमों के बीच खेला जा रहा कबड्डी मैच भी देखा। इसके अलावा खेलमंत्री ने महिला वर्ग में पंजाब और उत्तराखंड ...

वे-साइट अमेनिटीज के भूमि चयन मुख्य विकास अधिकारी ने ली अधिनस्थों की बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से प्रस्तावित वेसाइट अमेनिटीज के लिए भूमि चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गत दिवस विकास भवन सभागर में सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वे-साइट अमेनिटीज के निर्माण हेतु 4संभावित स्थलों में से एक उपयुक्त स्थल का चयन किया जाये,चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि भूमि का चयन पूर्णतःतकनीकी और प्रशासनिक मानकों के आधार पर करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाये कि चयनित स्थल सभी आवश्यकताओं को पूरा करता हो,परियोजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक हो। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि वे चयनित स्थलों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट शीघ्रता से प्रेषित करें,ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके।उन्होंने साइट चयन हेतु संभावित स्थलों की उपयोगिता ,उपलब्धता और भौगोलिक स्थिति तथा परियोजना की जरूरतों के अनुसार स्थलों की भौतिक एवं कानूनी स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत विकसित होन...

प्राधिकरण की टीम ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

हरिद्वार। अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के विरूद्व हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने मंगलौर में ईदगाह रोड पर कपूर हॉस्पिटल के पीछे रविंदर द्वारा लगभग 15-16बीघा के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से भू-विन्यास (अवैध प्लात्टिंग) का कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नोटिस निर्गत करते हुए स्थल पर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गये,दिए गये आदेशों के बावजूद भी रविन्द्र द्वारा स्थल पर विकास कार्य को नहीं रोका गया,स्थल पर विकास कार्य ना रोके जाने के कारण,संयुक्त सचिव रूडकी के निर्देशानुसार प्राधिकरण की टीम जिसमें अवर अभियंता सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे,के द्वारा स्थल पर किये गये विकास कार्य को ध्वस्त किया गया तथा अनाधिकृत निर्माण विकासकर्ता को भविष्य में निर्माण व विकास कार्य बिना प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये ना किये जाने के निर्देश दिया गये।

मैक्स अस्पताल देहरादून ने 51वर्षीय मरीज से जटिल किडनी ट्यूमर निकाला

देहरादून। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,देहरादून के डॉक्टरों ने स्थानीय 51वर्षीय मरीज ,मनोहर सिसोदिया के दाहिने किडनी से जटिल किडनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला। यह सर्जरी रोबोटिक-असिस्टेड पार्टियल नेफ्रेक्टॉमी तकनीक का उपयोग करके की गई,जो एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है। यह सर्जरी डॉ.दीपक गर्ग,वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट,मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,देहरादून ने अपनी टीम के साथ मिलकर सफलतापूर्वक की है।51वर्षीय मनोहर सिसोदिया दायीं किड़नी में ट्यूमर की शिकायत लेकर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून आए थे,अन्य अस्पतालों से जांच करवा के आये,जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किड़नी निकालने की सलाह दी। जब मैक्स हॉ़स्पिटल में उनकी जांच हुई तो पता चला कि मरीज की बायीं किड़नी पहले से ही खराब थी,उसका साइज भी कम था और सिर्फ 20से 22प्रतिशत ही काम कर रही थी, इसलिए यदि दायीं किड़नी को भी निकाल देते तो मरीज को जिन्दगीभर डायलिसिस करवाना पड़ता,इससे उसे बाकी स्वास्थ्य परेशानियां भी हो सकती थी। डॉ.दीपक गर्ग ने जांच करने के बाद रोबोटिक की मदद से सिर्फ ट्यूमर वाला हिस्सा ही निकालने का फैसला किया,यह बहुत ही पेचीदा सर्जरी थी।इसे ओपन या लेप्रो...

संकल्प वेलफेयर सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवीश भटीजा के संयोजन में ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 35यूनिट ब्लड दान किया गया। इस अवसर पर डा.रविन्द्र चौहान ने कहा कि रक्त दान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्तदान करने से हाई बीपी,हृदयाघात,ब्रेनहेमरेज,कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम होता है।नए ब्लड सेल्स बनते हैं,लीवर स्वस्थ रहता है।रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि धार्मिक व सामाजिक मान्यताओं की बात करें तो रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं। रक्तदाता का रक्त किसी जरूरत व बीमार व्यक्ति के जीवन बचाता है। इसलिए हमे समाज के लिए अपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। इस दौरान रक्तदान शिविर में 48लोगों की भागीदारी रही,जिसमें 35यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालो में रविश भटीजा ,अंकुश डोगरा,हरीओम चौहान,एडवोकेट भारत तनेजा,सुरेंद्र भाटिया,रविंद्र नेगी,विश्रांत शर्मा, नागेश तोमर,सुमित ठाकुर,हितेश भटीजा,तरुण राजपूत,राहुल चौहान,विशाल झा,भूषण कुमार ,कमल पाहवा,रव...

भाजपा मंडल अध्यक्षों ने किया नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर,धीरेंद्र गुप्ता व हीरा बिष्ट ने नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का बुके देकर स्वागत किया और जीत की शुभकामनाएं दी। मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर ने कहा कि शहर की जनता ने भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए किरण जैसल को प्रचण्ड बहुमत देकर विजयी बनाया। किरण जैसल के नेतृत्व में नगर निगम बोर्ड शहर के विकास में योगदान करेगा। नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो विश्वास व्यक्त किया है। उसका सम्मान करते हुए चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगी। शहर का विकास करने के साथ नगर निगम की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाया जाएगा।  

मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हरिद्वार। मौनी अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सवेरे ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।स्नान पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए थे। हालांकि प्रयागराज कुंभ के चलते स्नानार्थियों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। इसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों को कुछ राहत मिली। बाजारों में खूब चहल पहल रही। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार के लिए मंगलकामना की। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर मंदिरों में दर्शन भी किए। अनेक श्रद्धालुओं ने पौराणिक नारायणी शिला मंदिर व कुशावर्त घाट पर पितरों के निमित्त पिंडदान व अन्य कर्मकांड भी संपन्न कराए। 

किशोरी के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली ंक्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्री का अपहरण कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी चन्दन चौधरी पुत्र बसन्त चौधरी निवासी कबाडी बस्ती लालजीवाला को गिर्फ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में महिला एसआई निशा सिंह,कांस्टेबल कमल मेहरा,लखन चौहान शामिल रहे। 

उत्तराखंड को यूसीसी नहीं मूल निवास व भू कानून की आवश्यकता-गोकुल सिंह रावत

हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड को यूसीसी की नहीं मूल निवास व् भू कानून की आवश्यकता थी। यूसीसी लागू कर इस देवभूमि को सरकार ने पिकनिक स्पॉट बना दिया है। यूसीसी सेक्शन अनुसार एक माह जो व्यक्ति लिव इन में यहां रह लेता है वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी बन जाएगा। उन्होंने यूसीसी का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। गोकुल सिंह रावत ने हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर पर भी सवाल करते हुए कहा कि सरकार डीपीआर जारी कर स्पष्ट करें कि कॉरिडोर का क्या स्वरुप है। निकाय चुनाव पूर्ण होने के बाद अब दोनों राष्ट्रीय दल एक ही मांग पर आ गये है कि हरिद्वार में कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए। जबकि चुनाव से पूर्व कॉंग्रेस इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रही थी। कॉरिडोर को मुख्य मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव हारते ही कॉरिडोर के पक्ष में खड़ी होती दिख रही है। इससे स्पष्ट हो गया है कि दोनों ही पार्टी हरिद्वार को उजाड़ने को लेकर अंदर खाने एक हैं। उन्होंने कहा कॉरिडोर कोई राजनीतिक मुद...

9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा इएमए का राष्ट्रीय स्थापना दिवस

हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन का राष्ट्रीय स्थापना दिवस 9फरवरी को आयोजित किया जाएगा। बालाजी इंस्टीट्यूट एंड ई.एच. रिसर्च हास्पिटल अलीपुर बहादराबाद मे स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित इएमए की बैठक को संबोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि आगामी 9फरवरी को इएमए इंडिया का राष्ट्रीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।समारोह के मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक तथा बायोम फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के निदेशक डा.निलेश थावडे विशिष्ट अतिथि एवं देश के तमाम राज्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। ड.चौहान ने कहा कि समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डा.ऋचा आर्य को अथिती स्वागत, डा.वीएल अलखानिया को मंच संचालन,डा.एमटी अंसारी को मंच सज्जा, डा.बी.बी.कुमार को भोजन व्यवस्था, डा.अमरपाल अग्रवाल को प्रतिनिधि रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

टीवी अभिनेत्री सिमरन शर्मा ने किया हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान

हरिद्वार। सावधान इंडिया सीजन 2,क्राइम पेट्रोल सीजन 2,एनआरआई क्राइम हादसा,दहेज दासी और श्रावणी आदि सीरियलों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरनी वाली अभिनेत्री सिमरन शर्मा ने हरिद्वार में गंगा स्नान और गंगा आरती में भाग लिया और मंशा देवी,चंडी देवी ,नीलेश्वर महादेव,दक्ष मंदिर आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इसके बाद महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज रवाना हो गयी। सिमरन ने बताया कि उनका जन्म पुणे में हुआ है। अभिनय से जुड़ी होने के चलते वह मुंबई में रहती हैं। उनका परिवार सेना से जुड़ा रहा है। उनकेे दादा आर्मी कम्यूनिकेशन में तैनात रहे। उनके पिता ने वायुसेना में सार्जेंट के पद पर 20साल तक सेवा दी। उनके पिता फिलहाल फूजी इलेक्ट्रिक में चीफ पीपल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उनकी दादी और मां गृहणि हैं। सिमरन ने बताया कि उन्होंनें पुणे विवि से इंटरनेशनल बिजनेस मैंनेजमेंट में बीबीए किया है। ट्रेनिंग और डेवलपमेंट कोच के रूप में उन्हें दो साल का अनुभव है। इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने आईआईटी रूड़की से प्रोडक्ट मैनेजमेंट में सीईसी कोर्स भी किया है।अपने अभिनय कैरियर के बारे में जानकारी देते हुए सिमर...

तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार, साथी फरार

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार किया बरामद  हरिद्वार। तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हमले में इस्तेमाल धारदार लोहे की फावड़ी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। झबरेडा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि जवाहर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम बिन्दु थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ने 28जनवरी 25को थाना झबरेडा में तहरीर देते हुए शिकायत की थी।शिकायत में कहा गया था कि राजकुमार पुत्र नरपत,सुंदर पुत्र नरपत, विशाल उर्फ भूरा पुत्र नरपत,नरपत पुत्र खयाली निवासीगण ग्राम बिन्दु खड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार द्वारा उसके बेटे राहुल,भतीजे शुभम और भाई मिंटू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ...

कर्मचारियों ने किया यूपीएस का विरोध, प्रतियां फूंकी

हरिद्वार। कर्मचारियों ने मंगलवार को यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का विरोध करते हुए अपना अपना आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही ंकर्मचारियों ने एक स्वर में कहा पुरानी पेंशन ही बहाल करो पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं है। कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां फंूककर अपना विरोध किया। इस दौरान मनोज कुमार बर्छीवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर यूपीएस को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कर्मचारी संगठन लम्बे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकन सरकार से अनुरोध कर रहे,जिसके सम्बंध में सरकार को प.त्राचार भी किया जा चुका है। लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी कर रही है। सरकार ने अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम जारी करने की तैयारी की जा रही है। जिसका कर्मचारी विरोध करते है। जिसको किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस दौरान मनोज कुमार  बर्छीवाल,विक्रांत,अश्वनी कुमार,राजकुमार,अतर सिंह,दीपक पाल,अशोक कुमार,सुरेश नाकेवाल आदि मौजूद रहे। 

15वर्षीय बालिका को बहलाकर ले जाने के मामले में दोषी को बीस वर्ष की सजा

हरिद्वार। 15वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीएससी चंद्रमणि राय ने आरोपी को दोषी पाते हुए 20वर्ष का कठोर कारावास व 15हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 24अक्टूबर 2021 को रात करीब नौ बजे नगर कोतवाली क्षेत्र से एक 15 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी। आसपड़ोस व रिश्तेदारों में ढूंढने पर भी कोई पता नहीं चला था। गुमशुदा लड़की के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के दो तीन दिन के बाद आरोपी पीड़िता को बस अड्डे पर छोड़कर चला गया था। पीड़िता ने पुलिस को  बताया था कि दो माह पहले आरोपी से सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई थी। उसके बाद बातचीत व दोस्ती हो गई थी। घटना की रात आरोपी पीड़ित लड़की को ऋषिकेश ले गया था। वहां से अगले दिन कलियर में जाकर होटल में कमरा किराए पर लेकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया था। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी निजाम खान उर्फ अल्फाज पुत्र इस्लाम खान उनिवासी बेहरा कादरगंज थाना फरीदपुर जिला बरेली यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिर...

क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश

राज्यसभा सांसद ने दिये जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जागरूकता पर जोर हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ.नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर स्वागत किया। सांसद ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनजीओ,लायंस क्लब,रोटरी क्लब की सहायता से सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए,इसके लिए स्कूलों-कॉलेज आदि में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं। ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर ओर होल्डिंग भी लगाएं। जिससे बच्चों में जागरूक बनी रहें। उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के सम्बंध में चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाने तथा विभिन्न क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए,इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय कर बेहतर प्लान बनाये,जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जो ब्लैक स्पॉट हैं,उनमें सुधारीकरण कार्य करवाएं जाए तथा जिन ब्लैक स्पॉट में सुधारीकरण कार्...