हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य स्व.धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां पूर्ण विधि विधान से हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में विसर्जित की गयी।शनिवार को विहिप के केंद्रीय कार्यालयदिल्ली में स्व.धर्मनारायण के अंतिम दर्शनों के पश्चात उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में किया गया था। रविवार को स्व. धर्मनारायण शर्मा के परिजन एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अस्थि कलश लेकर ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पहंुचे।हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित ने पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन कराया। स्व.धर्मनारायण शर्मा के भाई चंद्रशेखर,भतीजे दिनेश एवं योगेश ने अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित किया। धर्मनारायण शर्मा का हृदय रोग के चलते 21 मार्च को विहिप के केंद्रीय कार्यालय संकटमोचन आश्रम दिल्ली में स्वर्गवास हो गया था। सन 1959 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे धर्मनारायण शर्मा राजस्थान में जयपुर व भीलवाड़ा में जिला प्रचारक,अजमेर,जोधपुर विभागों के विभाग प्रचारक के पश्चात सन 1984 से 1994 तक महाकोशल प्रांत के प्रांत प्रचारक रहे। 1995 से 2000तक विश्व हिन्दू परिषद में पूर्वांचल के अंचल संगठन मंत्री के दायित्व में कोलकाता में रहेे।सन 2000से दिल्ली में विहिप के केंद्रीय मंत्री के दायित्व में 3वर्ष एकल अभियान के पश्चात सन 2024तक धर्म प्रसार विभाग के सह प्रमुख रहे। स्व.धर्म नारायण शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद की योजनानुसार वर्तमान समय में हिन्दू समाज की आवश्यकतानुसार आचार संहिता का प्रारूप तैयार किया था। वह प्रभावी वक्ता एवं प्रमुख लेखक भी थे। स्व.धर्मनारायण शर्मा के अस्थि विसर्जन के अवसर पर केंद्रीय सहमंत्री मनोज वर्मा,विहिप के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार,बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया,हरिद्वार विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार,बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर,विहिप जिलाध्यक्ष बलराम कपूर जिला, प्रांत कार्यालय प्रमुख वीरसेन मानव,दीपक तालियान, रोहित शास्त्री सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य स्व.धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां पूर्ण विधि विधान से हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में विसर्जित की गयी।शनिवार को विहिप के केंद्रीय कार्यालयदिल्ली में स्व.धर्मनारायण के अंतिम दर्शनों के पश्चात उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में किया गया था। रविवार को स्व. धर्मनारायण शर्मा के परिजन एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अस्थि कलश लेकर ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पहंुचे।हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित ने पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन कराया। स्व.धर्मनारायण शर्मा के भाई चंद्रशेखर,भतीजे दिनेश एवं योगेश ने अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित किया। धर्मनारायण शर्मा का हृदय रोग के चलते 21 मार्च को विहिप के केंद्रीय कार्यालय संकटमोचन आश्रम दिल्ली में स्वर्गवास हो गया था। सन 1959 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे धर्मनारायण शर्मा राजस्थान में जयपुर व भीलवाड़ा में जिला प्रचारक,अजमेर,जोधपुर विभागों के विभाग प्रचारक के पश्चात सन 1984 से 1994 तक महाकोशल प्रांत के प्रांत प्रचारक रहे। 1995 से 2000तक विश्व हिन्दू परिषद में पूर्वांचल के अंचल संगठन मंत्री के दायित्व में कोलकाता में रहेे।सन 2000से दिल्ली में विहिप के केंद्रीय मंत्री के दायित्व में 3वर्ष एकल अभियान के पश्चात सन 2024तक धर्म प्रसार विभाग के सह प्रमुख रहे। स्व.धर्म नारायण शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद की योजनानुसार वर्तमान समय में हिन्दू समाज की आवश्यकतानुसार आचार संहिता का प्रारूप तैयार किया था। वह प्रभावी वक्ता एवं प्रमुख लेखक भी थे। स्व.धर्मनारायण शर्मा के अस्थि विसर्जन के अवसर पर केंद्रीय सहमंत्री मनोज वर्मा,विहिप के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार,बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया,हरिद्वार विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार,बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर,विहिप जिलाध्यक्ष बलराम कपूर जिला, प्रांत कार्यालय प्रमुख वीरसेन मानव,दीपक तालियान, रोहित शास्त्री सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment