मनसा देवी पर्वत माला का ट्रीटमेंट जल्द किया जाए- संजय त्रिवाल
हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मां मनसा देवी से उनकी दीर्घायु की कामना की और सरकार से मनसा देवी पर्वतमाला के शीघ्र ट्रीटमेंट करने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि मंगलवार को हुई बरसात के दौरान काशीपुरा से नई बस्ती तक हिल बाईपास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और पैदल चलने लायक भी नहीं रहा है।आगे यदि तेज बारिश होती है तो पूरा मलबा बाजार में कहर बरपा सकता है। त्रिवाल ने आपदा प्रबंधन विभाग से वन विभाग से समन्वय कर मलबा हटाने तथा सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क को चालू करने की मांग की। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि मनसा देवी हिलबाई पास पर सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। केवल पहाड़ियों के सहारे स्थानीय नागरिक अपनी जान हथेली पर रखकर आ जा रहे हैं। प्रसाद बेचने वालो का पूरा व्यवसाय ठप्प हो गया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। इसलिए जल्द से जल्द पर्वत माला का ट्रीटमेंट कर बाजारों पर मंडरा रहे संकट को दूर किया जाए, ताकि शहर सुरक्षित हो सके।
Comments
Post a Comment