Skip to main content

Posts

पंतजलि बाॅयों रिसर्च और इण्डियन इस्टीट्यूट आॅफ मिलेट्स के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

हरिद्वार। पतंजलि बाॅयो रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मिलेट्स हैदराबाद के मध्य बड़े मिशन के साथ एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। इस एम.ओ.यू. के माध्यम से गाँव, खेत-खलिहान तथा दूर-दराज के किसानों को लाभ मिलेगा।  इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण  ने कहा कि अब पतंजलि एक सेंटर आॅफ एक्सिलेंस का निर्माण करने जा रहा है जिससे न केवल देश को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी अपितु देश के किसान की आय में भी वृद्वि होगी। इससे देश में समृद्वि आएगी तथा देश के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हमारा प्रयास है कि देश में उत्पादित मिलेट का हम सही मूल्यांकन कर उच्च गुणवत्ता युक्त पदार्थों को विकसित कर सकें। उत्पादन के साथ ही हमारा प्रयास मिलेट्स के निर्यात को दुरुस्त करने का रहेगा। जिससे किसानों को उनकी उत्पादित पफसल का सही मूल्य मिल पाएगा। पतंजलि बाॅयो रिसर्च इंस्टीट्यूट जैविक कृषि के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ समय-समय पर जैविक कृषि का प्रशिक्षण भी देता है। अच्छी खेती के लिए मिट्टी की जाँच होनी नितान्त आवश्यक है। इसके लिए पतंजलि बाॅयो रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ‘धरती का डाॅक्टर’ किट को विकसित

निष्कासित कंपनी के कर्मचारियों ने रोशनाबाद में एक दिवसीय धरना दिया

ऑॅटो कंपनी से निष्कासित कंपनी के कर्मचारियों ने रोशनाबाद में एक दिवसीय धरना दिया। सभी ने एक स्वर में दोबारा बहाली करने की मांग उठाई। श्रमिकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जल्द बहाली न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि एसडीएम की ओर से श्रमायुक्त को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए आदेशित किया था। लेकिन सहायक श्रमायुक्त की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि इसकी शिकायत दोबारा एसडीएम से की गई। लेकिन अब उनकी ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन-प्रशासन के इस रवैये से श्रमिक आंदोलन का रुख इख्तियार करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 300 श्रमिकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। धरना देने वालों में हीरा सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, राजवीर चौहान, ओमप्रकाश, अरविंद राजपूत, भगत सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, चंद्रेश, खेमसिंह, संजीव, संतोष आदि शामिल रहे।  

सीआरएस के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने 30महिलाओं को प्रदान किए सिलाई मशीनें

हरिद्वार। हरिद्वार में शिक्षा के सुधार को 47 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो गई है। बहादराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी शुरुआत की।सोमवार को ब्लॉक सभागार बहादराबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिलाई मशीन भी वितरित की गई। इस दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पानीपत की ओर से शैक्षिक गुणांक में गुणवत्ता सुधार के लिए जनपद के 47 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआर और प्रशासन कटिबद्ध है। वह महिलाओं को घर में रहकर ही रोजगार उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं को गांव में पहुचाया जा रहा है। उन्हें सक्षम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पानीपत

देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कार्यकत्र्ताओं संग की बैठक

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। नगर निगम परिसर में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की। इसके बाद सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन भी सौंपा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार में कार्यकर्ताओं से मिले। प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने चार मार्च को होने वाले आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की। उन्होंने आंदोलन में एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया। कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्या बताई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संगठन प्रमुख समस्यओं के निराकरण के लिए संघर्षरत है। बताया कि चार मार्च को होने वाला प्रदर्शन निर्णायक साबित होगा। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष गगन कांगड़ा ने शहरी विकास मंत्री से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। शहरी विकास मंत्री ने सभी समस्याओं निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान संघ के संस्थापक बांकेलाल बिहारी, प्रदेश उ

जनता मिलन में 31फरियादियों ने करायी अपनी शिकायतें दर्ज,डीएम ने दिए निस्तारण के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन तथा सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारी खानापूर्ति न करे, जो समय दिया जाता है उसके सांपेक्ष समय से उसका निस्तारण करे। जनता मिलन में अधिकतर शिकायते जमीनी विवाद, चकबन्दी, बिजली, पानी, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पैमायश, जलभराव की रही। जनता मिलन में राजवीर सिंह अलावलपुर द्वारा तालाब पर निर्माण किये जाने और उसे रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मोबाइल पर ही एसडीएम लक्सर को प्रकरण की जानकारी कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नूरआलम कनखल द्वारा आपसी झगडे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम हरिद्वार को फोन पर मूल कारण की जानकारी कर कार्यवाही के निर्देश दिये। नूरहसन मिस्सरपुर द्वारा जंगली हाथियो द्वारा फसल नष्ट किये जाने पर आर्थिक

बंद फलै्टों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,एक गिरफ्तार,तीन फरार

हरिद्वार। द पड़े फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है। जबकि तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी के पास से चार लाख रुपए का सोना और 30 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपियों ने ज्वालापुर, बहादराबाद और सिडकुल में हुई चोरी की घटना को कबूल किया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों ज्वालापुर, सिडकुल और बहादराबाद में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी की घटना हुई थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में एक जांच टीम गठित की थी। टीम को बीते रविवार की रात को सूचना मिली की फ्लैटों में चोरी करने वाला गैंग बहादराबाद की ओर से पथरी रोह पुल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पथरी रोह पुल पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी। जहां पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखी। कार चालक ने पुलिस को देख कुछ दूरी पर कार रोकी और कार से उतरकर चारों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक को कार के साथ पुलिस बहा

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

हरिद्वार,। युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। जिला अधिकारी के जनता मिलन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण एडीएम प्रशासन भगवत किशोर मिश्र ने युवा कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। इस दौरान रवि बहादुर इंजीनियर व अनिल भास्कर ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित संबंधी नीतियों का निर्धारण करने में विधानसभा सत्र का विशेष महत्व होता है। लेकिन उत्तराखण्ड में संसदीय परंपरांओं के अनुसार विधानसभा सत्र औपचारिकता तक सीमित होकर रह गया है। प्रदेश के विधानसभा सत्रों का रिकार्ड देखा जाए तो प्रतिवर्ष 10 से 12 दिन ही विधानसभा चली है। जोकि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए विधानसभा सत्र की अवधि लंबी होनी चाहिए ताकि विकास नीतियों पर व्यापक बहस कर निर्णय लिए जा सकें। रामविशाल देव व हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि 3 मार्च से राज्य विधानसभा का बजट सत्र आहुत किया जा रहा है। जिसकी अवधि सिर्फ पांच दिन रखी गया है। बजट सत्र जैसे विशेष आयो