Skip to main content

Posts

जरूरतमंदो को भोजन का पैकेट बांटने की नगर निगम ने की शुरूआत

हरिद्वार। लॉकडाउन के दौरान प्रभावितों की मदद के लिए आखिरकार नगर निगम ने भी खाद्य पैकेट बाॅटने की मुहिम शुरू कर दी है। लाॅकडाउन के चैथे दिन गुरुवार को सार्वजनिक सहयोग से निगम प्रशासन ने 200 जरूरतमंदों को भोजन बांटा। साथ ही मुहिम को जारी रखने के लिए लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील भी की।कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के चलते निराश्रित मजदूर और यात्रियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने भी अभियान शुरू किया है। गुरुवार को नगर निगम ने रेलवे स्टेशन परिसर, शिवमूर्ति चैक, शंकराचार्य चैक, जटवाड़ा पुल, दूधाधारी चैक पर 200 जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे। जरूरतमंदों की संख्या को देखते हुए निगम प्रशासन ने तय किया है कि शुक्रवार से रोजाना 500 जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे जाएंगे। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की अगले 10 दिनों तक भोजन वितरित करने के लिए निगम में व्यवस्था कर ली है। बताया की पांच हजार रुपये की पहली सहयोग धनराशि शास्त्री नगर के पार्षद अनुज सिंह ने दी है। नगर आयुक्

लाॅकडाउन से मायूस मायूस लोग पैदल ही निकलने लगे है अपने घरों की ओर

हरिद्वार। दो जून की रोटी और बेहतर जीवनयापन की उम्मीद में अपने अपने घरों से दूर रहे लोग आखिरकार पैदल ही अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े है। लॉकडाउन के दौरान यातायात व्यवस्था ठप्प होने सें लोग घरों को लौटने को मजबूर हो गए हैं। जबकि अभी भी रोजी रोटी की तलाश में आए सैकड़ों लोग इस समय हरिद्वार समेत कई स्थानों में फंसे हुए हैं। दूर दूर से आये मजदूरी करने आये ये लोग समूह में पैदल निकल पड़े हैं। कोई बरेली जा रहा है तो कोई खतौली। ऐसे कई लोग हैं जो गुरुवार को पैदल चलते दिखे। लॉक डाउन के कारण इस समय दिहाड़ी मजदूर सबसे अधिक परेशान हैं। ऋषिकेश से 22 लोगों का एक दल बरेली के लिए पैदल निकल पड़ा है। इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन लंबी अवधि का है। उनके पास खाने पीने को कुछ नहीं है। न जेब में पैसा है। ऐसे में उनका यहां से निकलना ही ठीक है। दल में शामिल धर्मवीर सिंह व ओमवीर सिंह ने बताया कि वे ऋषिकेश से तड़के बरेली के लिए पैदल निकले हैं। उन्हें रास्ते भर में कहीं कोई मदद नहीं मिली। हाथ जोड़ने के बाद भी हाईवे में इक्का दुक्का मिले वाहन बिठाने को तैयार नहीं थे। इसलिए वे पैदल ही बरेली के लिए चल रहे हैं। 

पुलिस ने कराया दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग

हरिद्वार। ज्वालापुर में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग कराने के लिए अधिकारी पहुंचे। दुकानों के आगे गोल घेरे बनाकर उसी के अनुसार ही सामान बेचने के निर्देश दुकानदारों को दिए। बाजार में लोगों की भीड़ बुधवार के मुकाबले काफी कम रही। साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर सामान भी खरीदा।लॉकडाउन के चलते सुबह सात से 10 बजे तक किराना, डेयरी आदि की दुकानें खोली जा रही हैं। ज्वालापुर में सोशल डिस्टेंसिंग न कर दुकानों पर सामान खरीदा जा रहा था। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिसके बाद गुरुवार सुबह तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी, आशीष ममगाई प्रशासन की एक टीम पहुंची। सबसे पहले कोतवाली के सामने सस्ते गल्ले की दुकान पर गोल घेरे बनाकर सामाजिक दूरी कर ही सामान लेने के निर्देश दिए। इसके बाद बाजार में सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए गोल घेरे बनवाए। हालांकि बुधवार को दुकानों पर लगी भीड़ गुरुवार को कम रही। अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने सामाजिक दूरी बनाकर ही सामान की खरीदारी की।कोतवाली रोड पर जाम लगाज्वालापुर कोतवाली रोड पर सुबह बेतरतीब वाहनों के कारण जाम लग गया। काफी देर तक जब जाम नहीं खुला तो

भ्रामक सूचना फेलाने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करें-आईजी गढ़वाल

हरिद्वार। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। कहा कि तीन घंटे की छूट पर पुलिस को बाजार में विशेष निगाह रखनी है। कहा कि सोशल डिस्टेंट को ध्यान में रखा जाए। यह बातें आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार में बैठक के दौरान कहीं। इस दौरान बैठक में सभी ने सामाजिक दूरी बनाए रखी। गुरुवार को पुलिस कार्यालय के आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आईजी ने कहा कि लॉकडाउन में सुबह के समय आवश्यक सामग्री के लिए दी गई छूट में सोशल डिस्टेंस को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। जनता को मास्क पहनने तथा साफ सफाई के लिए जागरूक किया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना फैलाने पर रोक लगाकर इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कहा कि पुलिस जनता के साथ साथ अपना भी ध्यान रखे। कहा कि पुलिस बल अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखेंगे। कहा कि अनावश्यक रूप से किसी को भी न घूमने दिया जाए। बीमार एवं असहाय लोगों को पुलिस सहायता दे। बैठक में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी क

भ्रामक सूचना फेलाने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करें-आईजी गढ़वाल

हरिद्वार। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। कहा कि तीन घंटे की छूट पर पुलिस को बाजार में विशेष निगाह रखनी है। कहा कि सोशल डिस्टेंट को ध्यान में रखा जाए। यह बातें आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार में बैठक के दौरान कहीं। इस दौरान बैठक में सभी ने सामाजिक दूरी बनाए रखी। गुरुवार को पुलिस कार्यालय के आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आईजी ने कहा कि लॉकडाउन में सुबह के समय आवश्यक सामग्री के लिए दी गई छूट में सोशल डिस्टेंस को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। जनता को मास्क पहनने तथा साफ सफाई के लिए जागरूक किया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना फैलाने पर रोक लगाकर इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कहा कि पुलिस जनता के साथ साथ अपना भी ध्यान रखे। कहा कि पुलिस बल अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखेंगे। कहा कि अनावश्यक रूप से किसी को भी न घूमने दिया जाए। बीमार एवं असहाय लोगों को पुलिस सहायता दे। बैठक में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी क

जरूरतमंदो को भोजन कराने के लिए प्रशासन को उपलब्ध कराया भोजन के पैकेट

हरिद्वार। लाॅकडाऊन के दौरान गरीबों व बेसहारा लोगों को भोजन का संकट ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन के इन प्रयासों में आश्रम अखाड़े भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। युवा भारत साधु समाज की ओर से अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व कुश्म चैहान के माध्यम से खाद्य सामग्री के पांच सौ पैकेट तथा गरीबदासीय आश्रम की और से दौ सौ पैकेट उपलब्ध कराए गए। अधिकारियों को सौंपी गयी खाद्य सामग्री में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, 1 लीटर तेल व नमक का पैकेट शामिल है। इस दौरान युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीबों की मदद करना सबका दायित्व है। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है। कई बड़े देश इससे निपटने में अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं। युवा भारत साधु समाज की और से प्रशासन को खाद्य सामग्री के पांच सौ पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घरों में रहे। लाॅकडाऊन को सफल बनाने में सहयोग करें। गरीबदासीय साधु सेवा आश्रम के स्वामी हरिहरानंद शास्त्री महाराज ने बता

मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट की अच्छी पहल,11लाख का चैक भेजा,एक हजार के लिए भोजन

हरिद्वार। कोरोना वायरस को लेकर आपदा की घड़ी में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है। ट्रस्ट ने प्रशासन की अपील पर रोजाना एक हजार लोगों को भोजन कराने का ऐलान किया है। साथ ही 11 लाख रुपये का चेक भी प्रशासन को दिया है। इसके अलावा लॉक डाउन के चलते हरिद्वार में फंसे यात्रियों के लिए दो धर्मशालाओं के द्वार भी खोल दिए गए हैं। धर्म-कर्म के लिए हरिद्वार आने वाले विभिन्न राज्यों के हजारों लोग इस समय हरिद्वार में फंसे हुए हैं। मुसीबत की इस घड़ी में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट समिति ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने रोजाना एक हजार लोगों को भोजन कराने की जिम्मेदारी ली है। हरिद्वार में फंसे यात्रियों के अलावा लॉकडाउन के बीच ड्यूटी देने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी खाना उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम से 11 लाख का चेक भी जिलाधिकारी सी.रविशंकर को दिया है। इस रकम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि शिव शक्ति भवन और मनसा देवी धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई