Skip to main content

Posts

जिलाधिकारी ने व्यापारियों को दी छूट,साप्ताहिक बंदी में खोल सकेगे प्रतिष्ठान

हरिद्वार। विभिन्न व्यापारी संगठनों की मांगो के बाद जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने त्यौेहारी सीजन को देखते हुए साप्ताहिक बंदी में अग्रिम आदेशों तक छूट दे दी है। इससे व्यापारी साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर सकेंगे। इस आदेश से व्यापारियों के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सकेगी। शहर के व्यापारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन में हुए भारी नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए साप्ताहिक बंदी फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि लॉकडाउन में पहले ही व्यापारियों का व्यापार चैपट होने से अच्छा खासा घाटा हो चुका है। इसके कारण उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किलों भरा हो रहा है। व्यापार न चलने से कई माह से रोजगार ठप पड़ा हुआ है। इसलिए फिलहाल साप्ताहिक बंदी को स्थगित करके व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए, ताकि वह भी त्योहारी सीजन में व्यापार कर परिवार के साथ त्योहार मना सकें। इसके चलते जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी त्योहारी सीजन जैसे दशहरा, दीपावली, भैय्यादूज आदि पर्वों पर साप्ताहिक बंदी पर अग्रिम आदेशों तक छूट प्रदान कर दी है। अपर

तीन व्यापारी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन व्यापारी नेताओं के खिलाफ अनलाॅक-5 के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शिवमूर्ति चैक के निकट चैकिंग के दौरान सुनील शेट्टी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा भारत/राज्य द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड अनलाॅक-5 के नियमो का उल्लघन किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डाॅ0 नीरज सिघंल  तथा महामंत्री संजय त्रिवाल व 20-25 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड अनलाॅक-5 के नियमो का उल्लघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीर्थपुरोहितों का धरना 25वें दिन जारी,मातृसदन परमाध्यक्ष ने दिया आंदोलन को समर्थन

हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को स्कैप घोषित करने सम्बन्धी पिछली सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को खत्म करने की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी है। गुरूवार को मातृसदन प्रमुख स्वामी शिवानंद ने धरना स्थल पर पहुचकर तीर्थपुरोहितों की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से तत्काल अध्यादेश को रदद करने की मांग की। इस दौरान मातृसदन प्रमुख ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाये। गुरूवार को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना पच्चीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। गुरूवार के उपवास में प्रदीप नीगारे व सुनिल चाकलान बैठे।  सहारनपुर से अपूर्व गुप्ता व चंदन ने अपने साथियों संग धरना स्थल पर पहुँच कर भजन गायन कर माँ गंगा से प्रार्थना की। मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद भी धरना स्थल पर पहुँचे। धरना स्थल पर सौरभ सिखला, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, सौरभ गौतम, अभिषेक वशिष्ठ, पवन पचभैय्या, उमाशंकर वशिष्ठ, अनुज झा, देवम शर्मा, सोनू चाकलान, आकाश पचैली, तुषार शर्मा, अमित झा, राजू झा, मनोज कुमार लूतीये, राजेश चाकलान, ईशान भगत, सत्यम अधिकारी, विजय पाल, ब्रजमोहन

वृद्ध दंपति की हत्या को लेकर वरिष्ठ नागरिक संगठनों ने जताया रोष

हरिद्वार। शिवालिक नगर जे कलस्टर में हुई वृद्ध दंपति की हत्या को लेकर पंचपुरी के सभी वरिष्ठ नागरिक संगठनों ने रोष जताया है। शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और प्रार्थना की। इसके साथ ही सरकार और शासन प्रशासन से बुजुर्ग दंपतियों की सुरक्षा की मांग उठाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि अकेले रह रहे वृद्ध दंपति के लिए शोषण भरण पोषण उत्पीड़न के निवारण के लिए नियमावली 2014 के नियम 24 को लागू किया जाए। कहा कि संगठन कई बार 2007 के हाईकोर्ट के निर्णय एवं नियमावली 2014 के नियम 24 को लागू करने की अपील कर चुका है। लेकिन आज तक भी शासन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसका जीता जागता उदाहरण शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या है। इस हत्याकांड से हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक संगठन आक्रोशित हैं। जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि नियम 24 के अंतर्गत जिले के प्रत्येक तहसील में अलग से एक अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए। एसके गर्ग ने कहा कि असहाय वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। अकेले

कुम्भ मेला कार्यो के लिए गंगानहर एक महीने के लिए बंद,हर की पैड़ी पर प्रवाह की मात्रा कम

हरिद्वार। हर बर्ष 15दिनों के लिए होने वाली गंगाबंदी इस वर्ष एक महीने के लिए होने जा रही है। गंगाबंदी के दौरान कुम्भ मेला-2021 की तैयारियों के लिए होने वाले सभी निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित घाटों के निर्माण कार्यों को पूरा किया जायेगा। इसके अलावा यूपी के सिंचाई विभाग द्वारा नहर में आवश्यक मरम्मत कराए जायेगें। हर वर्ष आमतौर पर वार्षिक मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यो के लिए गंगाबंदी दशहरा की रात्रि से लेकर छोटी दीपावली तक होती रही है, लेकिन इस वर्ष गंगा बंदी दशहरा से पहले ही गुरूवार की रात्रि को बन्द हो जायेगी। इस दौरान हर की पैड़ी पर प्रवाह जारी रहेगाद्य। इस वर्ष ऊपरी गंगा नहर 15-16 अक्तूबर की मध्य रात्रि से 14-15 नवम्बर की मध्यरात्रि बन्द रहेगी। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के विशेष सचिव, मुश्ताक अहमद की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि नहर की बन्दी की अवधि में सिंचाई विभाग से सम्बन्धित खण्डों द्वारा मरम्मत के सभी कार्य समय-सीमा के तहत गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यों का प्रमाण तथा गंगा संगठन के तहत नहरों, माइनरों, रजवाहों की

दोहरे हत्याकाण्ड का शीघ्र होगा खुलासा,पुलिस को मिले अहम सुराग-अशोक कुमार

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने शिवालिकनगर में दोहरे हत्याकाण्ड के घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीआर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस 10 टीम और एसटीएफ की टीम घटना के खुलासे के लिए लगायी गयी हैं। घटना के संबंध में कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए है कि कॉलोनियों में कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर कॉलोनी की सुरक्षा का प्लान तैयार करें। क्योकि पुलिस हर समय हर जगह पर नही हो सकती है और साथ ही सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन को दोबारा एक्टिवेट करें। उन्होंने कहा कि अब तक की तफ्तीश में घटना को अंजाम देने के पीछे बदमाशों का इरादा लूट का ही होना सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कनखल थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी से पूर्व में हुई लाखों की लूट के मामले का भी जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है। इससे पूर्व उन्होने शिवालिक नगर में हुई दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर घटना स्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों से वार्ता भी की। बाद में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुंभ मेला पुलिस के लिए हो रह

रसोई गैस के मीटर घर के बाहर लगाने की मांग

हरिद्वार। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान को हरिद्वार नेचुरल गैस द्वारा घरों के अंदर डाली जा रही लाइन घर के अंदर किचन के बाहर जो मीटर गैस के लगाए जा रहे हैं , मीटरो को बाहर लगाने की मांग की है। विदित शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कई दिनों से गैस लाइन का कार्य जारी है। कुछ समस्याएं जैसे स्थानीय महिलाओं का कहना है कि जो घरों के अंदर मीटर लगाए जा रहे हैं गैस के इन मीटरों को बिजली के मीटर के साथ बाहर लगाना चाहिए, क्योंकि घरों के अंदर महिलाएं  अकेली रहती हैं। गेल संस्थान द्वारा यदि कोई फर्जी व्यक्ति फर्जी आइडेंटी कार्ड बनाकर किसी गलत भावना से किसी के घर पर कुछ घटना कर देता है तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी किसकी होगी। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि गेल संस्थान के उच्च अधिकारियों को बुलाकर इस विषय को गंभीरता से रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, रितेश वशिष्ठ, सनी गिरी, अंकुश भाटिया, प्रदीप त्यागी, सोनू, जगत चैधरी, अविनाश सिंह आदि शामिल रहे।