Skip to main content

Posts

मुख्यमंत्री ने दिए हरित और दिव्य भव्य कुंभ आयोजन के निर्देश

 हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्वच्छ, सुरक्षित, हरित और भव्य, दिव्य कुम्भ आयोजन के संबंध में कुम्भ कार्य हर हाल में समय पर पूरे करने और यदि आवश्यकता पड़े तो लेबर की संख्या बढाई जाए और शिफ्टों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ क्षेत्र के मठ, मन्दिर, आश्रम, धर्मशाल, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरूस्त करने के साथ मंशा देवी और चण्डी देवी मार्ग का सुदढ़ीकरण किया जाए। साज सज्जा और सौन्दर्यकरण के साथ कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा।  कुम्भ कार्याें में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाएं रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कुम्भ के बाद और कुम्भ के दौरान किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न उठने की सम्भावना को समाप्त करें। बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चैहान, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव लोक निर्माण आर.के. सुधांशु, सचिव पेयजल, नितेश झा, सचिव नगर विकास शैलेश बगोली, सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय, मेला अधिकारी दीपक रावत, आई.जी

कुंभ मेला के 98 प्रतिशत कार्य 31 दिसम्बर के अन्त तक पूरे हो जायेंगे-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री ने दिए कुंभ मेला कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश   हरिद्वार। डा.मनोज कुमार-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नारसन बार्डर पर पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने कुंभ पर कोविड जांच सेंटर समेत अन्य प्रस्तावित काउंटर के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि बार्डर पर इस तरह की व्यवस्था हो कि उत्तराखंड आने वाले यात्री को इंतजार ना करना पड़े। भीड़भाड़ ना होने दी जाए। यहां पर पेयजल एवं पथ प्रकाश की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। हाईवे चैड़ीकरण से जुड़े जो कार्य है उनको तत्काल पूरा कर लिया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री मंगलौर कोतवाली से आगे बाइपास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यक्तियों ने शिकायत कर बताया कि पुल के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। मुख्य

बिहार झारखण्ड परिषद ने किया प्रथम राष्ट्रपति स्व.डा.राजेंद्र प्रसाद को नमन

 हरिद्वार। बिहार झारखण्ड सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। भेल सेक्टर-5 स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथी भेल महाप्रबंधक (वैक्स) संजय सक्सेना, अपर महाप्रबंधक सीएफएफपी सुरेंद्र कुमार, एनपी राय, उपमहाप्रबंधक विद्यासागर, बिहार झारखण्ड सांस्कृतिक परिषद के वरिष्ठ नेता जटाशंकर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर व स्व.डा.राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व.डा.राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथी संजय सक्सेना व सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के बाद देश की प्रगति में अहम योगदान करने वाले डा.राजेंद्र प्रसाद बिहार की सांस्कृतिक विरासत के प्रतिरूप थे। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान करना चाहिए। बिहार झारखण्ड परिषद के अध्यक्ष रजनीश कुमार व जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार झारखंड के लोगों ने भारत सहित पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा से समृद्ध किया है। देश के पहले राष्ट्रपति रहे डा.राजेंद्र

भूमिगत विधुत लाइन कार्यो में हो रहा भारी घोटाला-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भूमिगत विधुत लाइन कार्यो में घोटाले का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर निष्पक्ष रूप स जांच कराने की मांग है। प्रैस को जारी बयान में सुनील सेठी ने बताया कि बीती रात लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करते समय जरा सी लापरवाही के कारण भूमिगत लाइन का ट्रांसफार्मर सड़क पर आ गिरा। उसका कारण लापरवाही घटिया सामग्री से निर्माण है। घटिया सीमेंट, कच्ची ईंटो से तैयार ट्रांसफार्मर व पोल अभी से गिरने शुरू हो गए हैं। भविष्य में इससे भी बदतर हालत हो सकते हैं। एक तरफ ट्रांसफार्मर के पोल सड़को के किनारे लगाने की जगह सड़को पर अतिक्रमण कर लगा दिए गए। जिससे राहगीर चोटिल हांेगे। दूसरी तरफ घटिया सामग्री का उपयोग कर जनता की जान जोखिम में डालने का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया है। कार्यदायी संस्था ने बड़ा घोटाला किया है। जिसकी जांच होनी जरूरी है। एक तरफ कुंभ में विकास के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है, दूसरी तरफ माॅनिटरिंग ओर संस्थाओं पर कोई अंकुश न होने की वजह से कई कार्यदायी संस्थाए लापरवाही ओर घटिया समाग्री प्रयोग कर जनत

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

 हरिद्वार। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार किसान विरोधी कृषि कानून लागू कर किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। रस्तोगी ने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी पर अनर्गल टिप्पणी करने के बजाए कृषि कानूनों को निरस्त करें। महानगर अध्यक्ष नितिंन कौशिक ने दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार किसानों के स्वाभिमान को कुचलने का काम कर रही है। अतिरिक्त महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जमकर विरोधा किया जाएगा। यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ने कहा कि कांग्रेस सेवादल किसान विरोधी कृषि कानूनों का प्रत्येक स्तर पर विरोध करेगा। इरशाद मंसूरी ने कहा कि दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को

पूर्व मुख्यमंत्री के मौन उपवास के विरोध में भाजपाईयो ने दिया धरना

 हरिद्वार। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उपवास को नौटंकी करार देते हुए विरोध में धरना दिया। भाजपा के हरिद्वार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी के समीप सुभाष घाट पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस ने हरकी पैड़ी बह रही गंगा जल की धारा को स्केप चैनल घोषित करने पर तो माफी मांग चुके हैं। लेकिन क्या कांग्रेस धारा 370, तीन तलाक कानून, सीएए रामसेतु, हिंदू समाज का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के संत पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन सब संतो से अगर कांग्रेस माफी मांगे तो शायद गंगा के साथ किए गए पाप का प्रायश्चित हो सकता है और इस बात के लिए जो मलाल कांग्रेस के मन में है। उसके लिए उसे पश्चाताप भी करना पड़ेगा भाजपा हरिद्वार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि गंगा को स्केच चैनल घोषित करने के कांग्रेस के पाप को भाजपा ने धो दिया है। कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के चलते अब हरीश रावत उपवास की नौटंकी कर रहे हैं। हरीश रावत को हरिद्वार के संतों ने

97 नये संक्रमित मरीजों की पहचान के साथ ही संक्रमितों की संख्या 11351

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमित नये मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को जनपद में कोरोना वायरस के 97 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 11351 हो गई है। हलांकि जनपद एक्टिव केस की संख्या की 201 है। जबकि 137 व्यक्ति होम आईसोलेशन में पांबदं है। गुरूवार को 2311 व्यक्तियांे के सैंम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 7533 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर शून्य पर बरकरार हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार गुरूवार को 12 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 7533 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 64 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। वृहस्पतिवार को 12 लोगों कोरोना से जंग जीतने पर अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 64 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। वृहस्पतिवार को 2311 लोगों के सैंपल कोविड जां