Skip to main content

Posts

  हरिद्वार। सफाई मजदूर कुंभ मेला समिति ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर कुंभ मेले से संबंधित 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया। मांग पत्र में मुख्य रूप से स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार देने, बैंक अकाउंट द्वारा भुगतान करने, पढ़े-लिखे युवाओं को सुपरवाइजर बनाने, 600 रूपए दैनिक के हिसाब से मजदूरी देने, नगर निगम में स्थाई कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता देने आदि मांगे शामिल हैं। मांग पत्र पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने श्रमिक नेताओं से विस्तार से चर्चा करते हुए सभी मांगों पर अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की और कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति वे पूरी तरह सजग हैं। सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश चनयाना, संयोजक अशोक तेश्वर, महामंत्री राजेंद्र चैटाला, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य पूनम बाल्मीकि, राजेश छाछर, उपाध्यक्ष सुशील वाल्मीकि, आत्माराम बैनीवाल, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र श्रमिक, सुनील राजोर और आनंद कांगड़ा आदि शामिल रहे। 

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए किसान कांग्रेस कमेटी ने निकाला कैंडल मार्च

  हरिद्वार। ऋषिकुल की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए के किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में ऋषिकुल से शंकराचार्य चैक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के साथ अपराधी को तत्काल फांसी देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि प्रदेश में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। ऋषिकुल की घटना हृदयविदारक है। ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। सुशील राठी ने कहा कि पूरे समाज को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को रणनीति के तहत काम करना चाहिए। जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया व सुंदर मनवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए। देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगायी जाए। ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले राजनीतिक चेहरों को भी बेनकाब किया जाना चाहिए। रुड़की

निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग

  हरिद्वार। कमल मिश्रा- भाजपा नेता सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक के आवाहन पर एसएमटी गेस्ट हाउस में एक सर्वदलीय बैठक राजेंद्र पाराशर की अध्यक्षता व युवा कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कोरी के संचालक में संपन्न हुई! बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तानाशाही कार्यशैली के कारण हरिद्वार के निर्दोष छात्र छात्राओं पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए! उन्होंने कहा कि हरिद्वार की एक अबोध बालिका की निर्मम हत्या के विरोध में जन भावनाओं के अनुरूप जन आक्रोश पनपना स्वभाविक था परंतु जिस तरह प्रशासन ने छात्र छात्राओं एवं युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए हैं उससे हरिद्वार की जनता सहित समस्त सामाजिक संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है! सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन मौका ए वारदात पर ही दूसरे अभियुक्त राजीव को भी गिरफ्तार कर लेता तो जनता को सड़कों पर उतरना ही ना पड़ता परंतु अपनी विफलता को छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन ने युवाओं छात्र छात्राओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए। जिन्हें तत्काल वापस लिया

अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर आप ने दिया धरना

हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी के साथ दुराचार कर हत्या करने वाले अपराधियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सेक्टर प्रभारी नवीन मारिया ने कहा कि हरिद्वार शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो गयी है। भाजपा सरकार के राज में आम जनता सुरक्षित नहीं है। हर राज आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है। हरिद्वार की बेटी के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए। नवीन कौशिक ने कहा कि बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना चाहिए। सरकार को गंभीरता से ठोस कानून बनाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। हरेंद्र त्यागी व एडवोकेट नवीन चंचल ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। धर्मनगरी मद्य निषेध होने के बावजूद भी चरस गांजा, सुल्फा, शराब खुले रूप से बिक रहे हैं। जिसके चलते असामाजिक तत्व इस लत का शिकार होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन

वनस्पति नामकरण कार्यशाला का उच्च शिक्षामंत्री ने किया शुभारंभ

 हरिद्वार। पतंजलि अनुसंधान संस्थान द्वारा वनस्पति नामकरण कार्यशाला के मध्यसत्र का उद्घाटन उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने किया। आचार्य बालकृष्ण  महाराज के नेतृत्व में विगत दशक से भी अधिक वर्षों से चल रहे वनस्पति नामावली शास्त्रों के निर्माण कार्य को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यशाला में अनेक विद्वान् सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। कार्यशाला में प्रो0 वेदप्रकाश उपाध्याय, डाॅ0 मनोहर लाल, डाॅ0 सत्यपाल, डाॅ0 आचार्य रविन्द्र, डाॅ0 हरि सिंह शास्त्री, डाॅ0 सुभाष चन्द्र कौशिक आदि अनेक विद्वान् लोग विगत तीस दिनों से कार्यशाला में शामिल हैं जो तीन दिन और चलेगी। उक्त कार्यशाला में वनस्पति विश्वकोश के लिए संस्कृत भाषा में नामकरण व कार्यों के निर्धारण का कार्य चल रहा है। कार्यशाला के माध्यम से 3 लाख 60 हजार से ज्यादा वनस्पतियों का नामकरण किया जा रहा है। इस कार्य में पतंजलि की ओर से डाॅ0 राजेश मिश्र, डाॅ0 भास्कर जोशी, डाॅ0 सरिता, डाॅ0 करुणा, डाॅ0 स्वाति आदि अनेक विद्वान् व विदुषी अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। उक्त कार्यशाला के विषय में आचार्य बालकृष्ण महाराज ने बताया

मन की बात का थाली-ताली बजाकर जताया विरोध

  हरिद्वार। रविवार को इंकलाबी मजदूर केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन व प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन और प्रधानमंत्री की मन की बात का विरोध करते हुए आंधे घंटे थाली-ताली बजाकर विरोध व्यक्त किया। इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि देश के किसान एक महीने से देश की राजधानी को घेरे हुए हैं। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में किसानों की मांगों को नहीं सुना जा रहा है। कहा कि कारपोरेट के समर्थन में केंद्र सरकार एक के बाद एक कानून ला रही है। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि किसान आंदोलन को पूरे देश के किसानों-मजदूरों व अन्य मेहनतकशों का समर्थन मिल रहा है। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की निशा ने कहा कि किसान आंदोलन ने इतिहास रच दिया है। इस आंदोलन में किसान पुरुषों के साथ महिला किसान भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही हैं। महिलाओं की भागीदारी से आंदोलन की जीत सुनिश्चित है। विरोध करने वालों में अवधेश कुमार, सत्यवीर सिंह, पंकज, हरीश, कुलदीप, नितिन, विजय, राम कुमार अरविंद कुमार, बृजराज आदि शामिल रहे।

एक जनवरी से प्रारम्भ होगी ओबीसी महासभा की रथयात्रा

 हरिद्वार। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा की बैठक में हरिद्वार से दिल्ली तक ओबीसी समाज की रथ यात्रा एक जनवरी से शुरू करने की घोषणा की गई। रथ यात्रा पूरे देश में 2021 से होने वाली राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी समाज की गिनती करवाने का आग्रह करने के लिए होगी। यात्रा के संयोजक की जिम्मेदारी भी बैठक में दी गई। प्रदेशभर के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया। रविवार को पुराना रानीपुर मोड़ स्थित जमुना पैलेस के समीप पाल मैंसन हॉल में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह पाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष रामबच्चन राजभर ने कहा कि ओबीसी समाज की रथ यात्रा की शुरुआत एक जनवरी से होगी। यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ की जाएगी। दिल्ली तक यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी समाज की गिनती करवाने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ओबीसी समाज के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में दिए जा रहे क्षेत्रों के आधार पर ओबीसी आरक्षण को जल्द समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को आय के आधार