Skip to main content

Posts

माघ पूर्णिमा स्नान और शारदीय कांवड़ मेले के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एसओपी

  हरिद्वार। शनिवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान और शारदीय कांवड़ मेले के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत आगमन तिथि से तीन दिन की अवधि में कराई गई आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने की सलाह दी गई है। साथ ही दस साल से कम आयु के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दोनों स्नान पर्व में शामिल न होने की सलाह दी गई है। ये गाइडलाइन 27 फरवरी से 11 मार्च तक लागू रहेगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने माघ पूर्णिमा स्नान और कांवड़ मेले को लेकर आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार श्रद्धालुओं को अपने राज्य के निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ आने की सलाह दी गई है। धर्मशाला, आश्रम, होटल, गेस्ट हाउस में रुकने वाले सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी यात्री में कोरोना से संबंधित लक्षण मिलते हैं तो इसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर देने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आदेश में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सेनेटाइजेशन को आवश्यक बताया है। इसक

माधी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर यातायात प्लान जारी,जीरो जोन लागू

  हरिद्वार। शनिवार 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। उधर आज दोहपर से हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। यह प्रतिबंध रविवार रात 8 बजे तक रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मंगलौर से लंढौरा, लक्सर होते हुए जगजीतपुर, दक्षद्वीपी, बैरागी कैंप से चमगादड़ टापू पार्किंग में वाहनों को लाया जाएगा। सहारनपुर, भगवानपुर, पुहाना झबरेड़ा से आने वाले वाहनों को भी मंगलौर से लक्सर, जगजीतपुर होते हुए चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजा जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर 4.2 गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग और पावनधाम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गंगा सभा और स्थानीय व्यापारी इ

मेला आई जी ने जूना अखाड़े के पदाधिकारियों संग किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण

 हरिद्वार। कुम्भ मेला को लेकर अखाडों में तैयारियाॅ तेज हो गयी है। सन्यासी अखाड़ों में रमता पंचों के आगमन,धर्म ध्वजा की स्थापना के अलावा पेशवाई निकालने की तिथियाॅ घोषित हो चुकी है। श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा में 27फरवरी को धर्म ध्वजा स्थापित की जायेगी,जबकि तीन मार्च को पेशवाई निकाली जायेगी।ै वही जूना अखाड़ा,अग्नि अखाड़ा के अलावा आवाहन अखाड़ा की ओर से 4 व 5मार्च को पेशवाई निकाली जायेगी। श्रीनिरंजनी अखाड़ा की पेशवाई एसएमजेएन पीजी काॅलेज परिसर से तो जूना व अग्नि अखाड़े की चार मार्च को तथा 5मार्चा को आवाहन अखाड़े की पेशवाई निकाली जायेगी। शुक्रवार को मेला आई जी संजय गुज्याल व जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों तथा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने पाण्डेवाला स्थित गुघाल मन्दिर पहुचकर पेशवाई मार्ग का निरीक्षण करते हुए पेशवाई निकालने पर चर्चा की। इस दौरान मेला आईजी संजय गुज्याल ने जूना अखाडे के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से पेशवाई मार्ग को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

भेल ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर

  हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार ने एक और अहम उपलब्धि हासिल करते हुए 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है । तेलंगाना स्थित यदाद्रि परियोजना के लिए स्वदेश में निर्मित उच्च क्षमता वाले इस जनरेटर की आज आपूर्ति की गई। तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (टीएसजेन्को) के निदेशक (परियोजना)एम. सच्चिदानंदम एवं भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर जनरेटर को रवाना किया। एम. सच्चिदानंदम ने रिकार्ड समय में इस जनरेटर के निर्माण एवं आपूर्ति के लिए बीएचईएल का आभार व्यक्त किया । अपने सम्बोधन में संजय गुलाटी ने कहा कि यह संस्थान के सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं लगन का नतीजा है । उन्होंने बताया कि उच्च क्षमता वाले इस जनरेटर का सफलतापूर्वक निर्माण कर बीएचईएल हरिद्वार ने थर्मल सेट्स उत्पादन के क्षेत्र में अपनी तकनीकी दक्षता तथा कौशल फिर एक बार साबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीएचईएल को टीएसजेन्को से यदाद्रि परियोजना का महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त हुआ था। करीब 20 हजार करोड़ रूपए के इस आर्डर से सम्बंधित आपूर्ति वर्ष 2019 से ही शुरू हो

नागा सन्यासियों के अखाड़े में रमता पंच का महत्वपूर्ण स्थान-श्रीमहंत मोहन भारती

  हरिद्वार। नागा सन्यासियों के अखाडे में रमता पंच जिन्हे पंचपरमेश्वर भी कहा जाता है का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। रमता पंचो की पूरी जमात पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार करते हुए भ्रमण करती रहती है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया कुम्भ मेलो में जब पंच परमेश्वर छावनी प्रवेश कर लेते है तो कुम्भ मेले तथा अखाड़े की समस्त व्यवस्थाएं इनके हाथों में आ जाती है। कोठार तथा कारोबार पर इनका नियंत्रण हो जाता है। समस्त आय-व्यय व अन्य व्यवस्थाएं इनकी देख-रेख में सम्पन्न होती है। उन्होने बताया जूना अखाड़े के पंचपरमेश्वर की जमात में चार श्रीमहंत,चार अष्ट कौशल महंत,चार कोठारी,चार कोरोबारी,चार भण्डारी,चार कोतवाल,दो पुजारी तथा फुटकर साधु शामिल रहते है। रमता पंचो की जमात एक कुम्भ मेला सम्पन्न हो जाने पर दूसरे कुम्भ मेले के लिए कूच कर जाती है। और तीन वर्षो तक भ्रमण के पश्चात वहा पहुच जाती है और कुम्भ की व्यवस्थाएं संभाल लेती है। श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया हरिद्वार कुम्भ के समापन के बाद रमता पंच अपने लाव लश्कर जिनमें टैक्टर ट्राॅली,ट्रक व अन्य वाहन शामिल रहते है के साथ

जूना,आवाहन,अग्नि अखाड़े के पंचपरमेष्वर पहुचे काॅगड़ी गाॅव,अखाडे के पदाधिकारियों संग नगर विकास मंत्री ने किया स्वागत

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा तथा श्रीपंच आहवान अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने काॅगड़ी गाॅव स्थित श्रीमहंत प्रेमगिरि आश्रम में वृहस्पतिवार की देर रात्रि में पड़ाव डाल दिया है। 4 मार्च को जूना आवाहन अखाडे की पेशवाई पाण्डेवाला,ज्वालापुर,से निकलेगी जो कि जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। जूना आवाहन तथा अग्नि अखाडे के पंच परमेश्वर 02मार्च को काॅगड़ी गाॅव से नगर प्रवेश करेंगे और पाण्डेवाला ज्वालापुर में मुकाम करेगे। उधर पंच परमेश्वर के आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज,अन्र्तराष्टीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी,उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,सचिव श्रीमहंत शेैलेन्द्र गिरि,दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, तथा आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत सत्यगिरि महाराज,श्रीमहंत कैलाशपुरी महाराज ने काॅगड़ी ग्राम पहुचकर पंचों के रूकने की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह क

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने किया 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास

दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून इकोनामिक कोरिडोर की घोषणा  हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून इकोनामिक कोरिडोर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बन जाने से देहरादून से दिल्ली की दूरी दो घंटे में तय हो जाएगी, जो वर्ष 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5400 करोड़ की लागत से 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इनके बनने से समय की बचत और ईंधन की खपत कम होगी। साथ ही हरिद्वार, रूड़की, देहरादून व आसपास के लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में जितनी बाधाएं आई उन्हें दूर कर आज इनका लोकार्पण किया गया है। उन्होंने चारधाम यात्रा आलवेदर रोड का जिक्र करते हुए बताया कि 647 किलोमीटर में से 450 किलोमीटर कार्य पूरा हो गया है। शेष का मामला कुछ अडचनों की वजह से रूका हुआ है, जिसे जल्द ही दू