Skip to main content

Posts

मुख्यमंत्री पहुचे जूना अखाड़ा,नारियल फोडकर किया धर्मध्वजा कार्यक्रम की शुरूआत

  हरिद्वार। नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा,आवाहन अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित किये जाने की बुधवार सबेरे से ही जोरदार तैयारियाॅ चल रही थी। इन धर्म ध्वजा की स्थापना शाम 4बजे की जानी थी,जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के भी शामिल होने की संभावना थी,हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी प्रोटोकाल में इसका उल्लेख नही था,लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सारे प्रोटोकाल तोड़ते हुए हैलीपैड से सीधे जूना अखाड़ा पहुच गए। जहां अखाड़े के जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज,राष्टीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,श्रीमंहत महेशपुरी, श्रीमहंत शेैलेन्द्र गिरि,श्रीमहंत गणपतगिरि,उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि,थानापति नीलकंठ गिरि ने उनका स्वागत किया। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के संयोजन में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिष्ठात्री देवी मायादेवी की पूजा अर्चना कर कुम्भ 2021 के सफल,कुशल व निर्विध्न सम्पन्न होने का आर्शीवाद मांगा। दत्तात्रेय चरणपादुका के दर

जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने औद्योगिक इकाईयों के सामने आ रही समस्याओ के संबंध में जानकारी ली

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने उद्योग मित्र की आयोजित बैठक में सिडकुल मैनुफैचरर्स एसो. सिडकुल इंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसो. बीएचईएल एन्सीलरी इण्डस्ट्रीज एसो. बहादराबाद इण्डस्ट्रीज एसो., भगवानपुर इण्ड्रीज ऐसो. आदि से सम्बंधित प्रतिनिधियो से औद्योगिक इकाईयों के सामने आ रही समस्याओ के संबंध में जानकारी ली।  बैठक में ग्रोथ सेंटर योजना हेतु प्रस्तावो पर चर्चा, जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति पर चर्चा, की गयी। औद्याोगिक इकाईयों की तरफ से बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या, नये स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के डेवलेपमेंट पर अपडेट, सुरक्षा सम्बंधि विषय, सभी औद्योगिक क्षेत्रों के सीईटीपी स्कीम, आईपी 4 व अन्य ग्रामीण मार्गो पर जाम की समस्या, टोल प्लाजा बनने से बड़े वाहनो से भगवानपुर व धनौरी मार्गांे पर जाम की समस्या के निस्तारण की मांग की। इस पर डीएम ने शीघ्र ही एनएचआई अधिकारियों के साथ टोल के सम्बंध में बैठक बुलाने के निर्देश सीडीओ को दिये। बैठक में रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया कि उपजिलाधिकारी भगवानपुर

आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज का संत महापुरूषों ने किया स्वागत

  हरिद्वार। पेशवाई की तैयारियों के सिलसिले में एसएमजेएन कालेज स्थित छावनी पहुंचे आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज, निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि हर्ष जताते हुए बताया कि पेशवाई की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेशवाई अदभूत व दिव्य होगी। सनातन संस्कृति की झलक व संत महापुरूषों का आशीर्वाद श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। भारतीय सनातन संस्कृति व परंपरांओं प्रचार पं्रसाार संत महापुरूषों द्वारा विश्व भर में किया जा रहा है। विदेशी श्रद्धालु भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएमजेएन से निकलने वाली पेशवाई अवश्य ही दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगी। आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि आदि अनादि काल से सनातन संस्कृति विश्व का मार्गदर्शन कर रही है। धर्मनगरी में आयोजित होने वाला कुंभ मेला अवश्य ही

खनन खोलने के विरोध में अनशनरत मातृसदन के संत ने की जल त्याग करने की घोषणा

  हरिद्वार। पिछले कई वर्षो से गंगा की निर्मलता और अविरलता सहित विभिन्न मुदद्ो को लेकर संधर्षरत करने वाली संस्था मातृसदन संत आत्मबोधानंद 23 फरवरी से अनशन पर हैं जिसके बाद सरकार द्वारा 25 तारीख से हरिद्वार में खनन खोले जाने का निर्णय लिए जाने के विरोध में उन्होंने अपना अनशन और उग्र करने की घोषणा करते हुए कहा है कि आगामी 8 मार्च से वे जल भी त्याग देंगे। वही उनके गुरु ओर मातृ सदन के परमाध्यक्ष कुम्भ के दौरान अपना शरीर त्याग देंगे। मातृ सदन में मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते हुए आत्मबोधानंद ने कहा कि स्वामी सानंद की चार मांगों को लेकर वह 23 फरवरी से वे अनशन पर हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन ने माफिया गिरी करते हुए बिना उनसे वार्ता कर, 25 फरवरी से खनन खोल दिया। जिसके चलते उन्होंने आगामी 8 मार्च से जल त्यागने का निर्णय लिया है जिसके बाद वह बिना जल के तपस्या को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड सरकार ओर जिला प्रशासन माफिया गिरी कर रही है तो वे भी साधु गिरी करने के लिए मजबूर हैं। वही मातृ

मेलाधिकारी ने बैरागी कैम्प पहुचकर की संतो से भेंट, कुम्भ मेला व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

  हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत आज बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेन्द्र दास जी, बाबा हठयोगी जी, श्रीमहंत कृष्णदास जी आदि से मुलाकात की। मेलाधिकारी ने अखाड़े के पदाधिकारियों से महाकुम्भ की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। अखाड़े के पदाधिकारियों ने प्रयागराज और वृंदावन से आ रहे अखाड़े के साधु-संतों के लिए समुचित व्यवस्था करने का मेलाधिकारी से अनुरोध किया। उन्होंने मेलाधिकारी को बताया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे साधु-संतों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। इस पर मेलाधिकारी ने समुचित व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर रामजी दास महाराज, धर्मदास महाराज, रामकिशोर दास शास्त्री, भगवान दास महाराज, राममनोहर दास  महाराज, महंत प्रहलाद दास, महंत विष्णुदास, प्रमोद दास, प्रेम दास, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। 

सौ रूपये को लेकर फक्कड़ साधु की हत्या, तीन हत्यारोपी गिरफ्रतार

  हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पंतद्वीप क्षेत्र में दिन दहाड़े 100 को लेकर 3 फक्कड़ साधु द्वारा एक फक्कड़ साधु की चिमटे खोपकर हत्या कर दी है। मृतक साधु की पहचान प्रकाश, उम्र 60 साल, हरियाणा निवासी के रूप में हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पंतद्वीप में 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में तीन साधुओं ने मिलकर एक साधु की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीनों साधुओं को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने साधु के पेट पर चिमटे से वार किया था। जिस कारण फक्कड़ साधु की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है, जब पंतद्वीप में चार फक्कड़ साधु प्रकाश 60 पुत्र चनाराम निवासी एकता नगर फतेहाबाद हरियाणा, देवेंद्र सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी कुंवारी पट्टी टिहरी, मनजीत पुत्र गुरुदयाल निवासी नहटौर बिजनौर और शंकर गिरी शिष्य कर्म गिरी निवासी ठोकर 3 भूपतवाला एक साथ बैठे थे। आरोप है कि फक्कड़ मनजीत ने प्रकाश से 100 रुपये मांगे। साधु प्रकाश के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि मनजीत के पक्ष में देवेंद्र और शंकर गिरी भी आ गए। तीनों ने मिलकर फक्कड़ प्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी है। फक्कड़ सा

आईजी ने ली मेला पुलिस, सीपीएमएफ, यूपी पीएसी अधिकारियों की फॉलोअप मीटिंग

  हरिद्वार। कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि इस बार शाही स्नान की ब्रीफिंग के तुरंत बाद से यातायात और कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की ड्यूटियां लगा दी जाएंगी, ताकि शाही स्नान से एक दिन पहले आने वाले वाहनों को मेला क्षेत्र में इधर-उधर बेतरतीब खड़ा होने से रोका जा सके। यह बात उन्होंने मंगलवार को सीसीआर में बीते दिन हुई डि-ब्रीफिंग के संबंध में मेला पुलिस, सीपीएमएफ, उत्तर प्रदेश पीएसी के राजपत्रित अधिकारियों की फॉलोअप मीटिंग लेते हुए कही। आईजी कुंभ ने कहा कि शाही स्नान का ड्यूटी चार्ट 5-6 मार्च तक सभी को उपलब्ध हो जाएगा। यदि ड्यूटी चार्ट में फील्ड की जरूरत के हिसाब से कहीं किसी बदलाव की जरूरत महसूस हो तो समय रहते करवा लें। अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते समय उनके अनुभव और जानकारी को ध्यान में रखें और काबिलियत के हिसाब से ड्यूटी लगाएं। एक बार जिसकी ड्यूटी जहां लग जाये उसे बार बार न बदला जाए। पूरे मेले तक उसे एक ही स्थान पर ड्यूटी में लगाये रखा जाए ताकि वो उस क्षेत्र में रहने वाले, व्यापारी और अन्य स्थानीय लोगों से भली-भांति परिचित और मित्रवत हो जाए। आईजी ने कहा कि सभी सेक्टर पुल