Skip to main content

Posts

निजी स्कूलों पर ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी नेता नवीन चंचल एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा हैं। बच्चें संक्रमण की चपेट में न आए इसलिए सरकार द्वारा ऐहतियात के तौर पर सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को बंद करा दिया गया हैं। 1 से 5 वीं कक्षा तक के स्कूल पहले से ही बंद चल रहे हैं। इस सत्र में स्कूल खुलने की कुछ उम्मीद थी। परन्तु कोरोनावायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण वह भी टूटती हुई दिख रही हैं। अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूलों को दोबारा बंद करना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और स्कूलों पर शिक्षकों के वेतन व अन्य खर्चों का भार न पड़े इसके लिए सरकार द्वारा स्कूलों को राहत देते हुए आनलाईन कक्षाएं संचालित किए जाने पर केवल ट्यूशन फीस अभिभावकों से लेने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन इसी बीच नये सत्र से कुछ प्राईवेट स्कूल मनमाने ढंग से आनलाईन माध्यम से पढ़ने के लिए उपयोग किये जा रहें स्कूल के सोशल एप व एप पर डाऊनलोड होने वाली स्कूल सामग्री के नाम पर 300 से 400 रूपए अतिरिक्त शुल्क लगाकर ट्यूशन फीस के साथ बढ़

पिछला भुगतान मिलने तक मु्फ्त राशन नहीं बांटने की चेतावनी

 हरिद्वार। उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर गत वर्ष हुए लाॅकडाउन के दौरान बांटे गए मु्फ्त राशन का लाभांश व भाड़ा भुगतान किए जान की मांग की है। साथ ही पिछला भुगतान मिलने तक मुफत राशन नहीं बांटने की चेतावनी भी दी है। ज्वालापुर के धीरवाली में हुई एसोसिएश की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आने पर प्रधानमंत्री द्वारा पुनः मुफ्त राशन बंटवाने का ऐलान किया है। इसका सभी स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष किए गए लाॅकडाउन के दौरान 5 माह तक मुफ्त राशन बंटवाया गया था। जिसका कोई भी लाभांश व भाड़ा उचित दर विक्रेताओं को नहीं दिया गया। सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इस बारे में खाद्य सचिव से मिलने पर  उन्होंने बताया कि बजट आ गया है जल्द ही खाते में पैसा पहुंच जाएगा। लेकिन 3 माह से ऊपर हो गए परंतु ना लाभांश मिला ना ही भाड़ा। बैठक में तय किया गया कि जब तक पिछला भुगतान नहीं होगा तब तक उचित दर विक्रेता मुफ्त खाद्यान्न नहीं बाटेंगे। साथ ही यह भी तय किया कि कोरोना काल में मशीनों में अंगूठा भी नहीं लगाएंगे। क्योंकि इसस

नगर आयुक्त को पत्र देकर गंदगी से निजात दिलाने की मांग

 हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 21 स्थित शारदा नगर निवासी वरिष्ठ नागरिकों ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में चरण सिंह, दीपक विश्नोई, दीपचंद राजपूत, रामकृष्ण केसरी, मुदित कुमार, विजेंद्र कुमार शर्मा व संतोष कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त को बताया है कि कालोनी में एक व्यक्ति अपने मकान मे मिठाई बनाने का कार्य करता है। मिठाई बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले पदार्थो के अवशेष नालियों में बहाए जाने से गंदगी उत्पन्न हो रही है। गंदगी के कारण नालियों में उत्पन्न हो रहे मक्खी, मच्छर व कीड़े मकानो में प्रवेश कर रहे है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गो का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में साफ सफाई बेहद जरूरी है। वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक रोग प्रतिरोध क्षमता बहुत कम होती है। इसलिए गंदगी से बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। बुजुर्ग नागरिकों ने मांग की है कि कालोनी में चल रहे मिठाई बनाने के कार्य को बंद कराया जाए। जिससे सभी सुरक्षित रह सकें।

मामूली विवाद के बाद बैंककर्मी दोस्त की ईंट से हमला कर हत्या

 हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुये विवाद मेे कनखल में एक युवक ने अपने पड़ोसी दोस्त की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शादी में घुडचढ़ी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कनखल पुलिस के मुताबिक शकरावाला जगजीतपुर कनखल निवासी परमजीत (32) पुत्र सुंदर लाल ग्रामीण बैंक में काम करते थे। रविवार दोपहर को परमजीत अपने दोस्तों के साथ पथरी के बहादरपुर जट्ट स्थित गांव में बारात में गए थे। पड़ोस से ही एक बारात पथरी गई थी। बारात में परमजीत का पड़ोसी दोस्त मोहित पुत्र नरेश भी गया था। मोहित के अनुसार बारात में घुड़चढ़ी के दौरान जब उन्होंने दूल्हे के सिर पर रुपये लगाये तो पड़ोसी परमजीत और उनके साथियों ने पीछे से लात मारी, जिससे वह गिर गया। मोहित शांत हो गया। घर पहुंचा तो रात में परमजीत अपने चचेरे भाई विक्रान्त, राहुल, सागर, अरुण के साथ राहुल के घर के सामने खड़े होकर बात कर रहा था। तभी मोहित अपने घर से बाहर आया और पीछे से परमजीत के सिर पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।

ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की निगरानी के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी की तैनाती

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की निगरानी के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। दोनों नोडल अधिकारियों को सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारी हर समस्या का त्वरित समाधान करें। इसमे किसी तरह की लापरवाही को बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दौरान अधिकारियों को अधिक सक्रियता व पोजिटिव लोगों के प्रति मानवीय संवेदना से कार्य करते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को प्रत्येक समस्या का एसेसमेंट कर मरीजों का फीड बैक प्राप्त कर 24 घंटे के अंदर समाधान किये जाने के कड़े आदेश दिये। डेडिकेट कोविड हाॅस्पिटल में उपलब्ध शय्याओं का पूर्ण और सही प्रयोग मरीजों के उपचार मे किया जाये। बेवजह मरीजों को अन्य चिकित्सालयों के लिए भागना न पड़े। जो सुविधायें और संसाधन जनपद स्तर पर प्रशासन के पास हैं उनका पूरा लाभ मरीजों को मिले।

कुम्भ मेला का अन्तिम शाही स्नान आज,प्रतीकात्मक स्नान का क्रम पूर्व की तरह ही रहेगा

  हरिद्वार। कुंभ का अंतिम शाही स्नान मंगलवार को होगा। अखाड़े प्रतीकात्मक ही स्नान करेंगे। हरकी पैड़ी पर यात्रियों का स्नान सुबह 9ः30 बजे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। भीड़ कम होने के कारण किसी भी तरह का कोई ट्रैफिक प्लान लागू नहीं किया जाएगा। हरिद्वार में कुंभ मेले में 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होने वाले चैथे और अंतिम शाही स्नान को लेकर लेकर मेला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में 9ः30 बजे शाही स्नान शुरू हो जाएगा। पहले संन्यासी अखाड़े के निरंजनी, जूना और महानिर्वाणी प्रतीकात्मक स्नान करेंगे। इसके बाद बैरागी अखाड़े शाही स्नान करेंगे। बैरागी अखाड़ों के संतों की संख्या सबसे अधिक रहने वाली है। एक अखाड़े को 100 वाहनों लेकर आने की अनुमति होगी। सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन भी करना होगा। हाईवे के रास्ते ही वाहनों को सीसीआर टॉवर के पास खड़ा किया जाएगा और पुल नंबर चार से हरकी पैड़ी में लाया जाएगा और पुल नंबर एक से वापसी होगी। पुलिस महानिरीक्षक मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि भीड़ कम होने के कारण ट्रैफिक प्लान लागू नहीं किया जा रहा है। तैयारियां

गर्भावस्था में योगासन से शिशु के विकास पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव

 हरिद्वार। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निरामया योगम रिसर्च फाउंडेशन हरिद्वार और नीलकंठ मल्टी स्पेशिएलिटी हास्पिटल हल्द्वानी ने संयुक्त रूप से प्रसूताओं के लिए  गर्भायोगासन विषय पर ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन कराया। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रसव काल को सरल बनाकर शिशु के विकास पर सकारात्मक असर लाना था। कार्यक्रम की सचिव और संचालक डॉ0 प्रेक्षा ने बताया की कोविड-19 की परिस्थितियों में गर्भवती महिलाएं योगाभ्यास के माध्यम से इस दौरान आने वाली जटिलताओं और मुश्किलों को बेहद कम कर सकती है। इसका प्रभाव यह होगा कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें कम दवाई का उपयोग करना पड़ेगा। जो जननी और शिशु दोनों की सुरक्षा रहेगी। संरक्षक डॉ0 स्वाति सिंघल ने बताया कि गर्भावस्था की चुनौतियों को आसान बनाने में योगाभ्यास महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान भी योगाभ्यास की महत्ता और कोविड काल में लोगों को तनावमुक्त कराने के लिए मीडिया सेंटर में प्रतिदिन योगाभ्यास कराया गया जो एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है। इससे देश विदेश में योग को और ख्याति