Skip to main content

Posts

कोरोना जांच में फर्जीवाड़े की जांच एसआईटी करेगी

 हरिद्वार । कुंभ 2021 के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़े की एसआइटी जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही देर रात मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अधीन काम कर रही हिसार (हरियाणा) की नलवा लैब और दिल्ली की लालचंदानी लैब को भी मुकदमे की जांच के दायरे में शामिल किया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी सामने आने पर अन्य एजेंसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले दिन में राज्य सरकार ने ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया था। साथ ही हरिद्वार की सीमा पर भी कोरोना की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की व्यवस्था की गई। इसके लिए नौ लैब को अधिकृत किया गया। इसमें मैक्स कारपोरेट सर्विसेज ने ह

कोरोना संक्रमण के 93 नये मामले,एक्टिव केस 320,एक मरीज की मौत

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने के बाद गुरूवार को एक बार फिर कुछ संक्रमण के मामले बढ़ गये है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्रतार भी कम होने लगी है,यही वजह है कि जनपद में एक्टिव केस के मामले भी पांच सौ से नीचे आ गये। लेकिन गुरूवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 93 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50571 हो गयी है। गुरूवार को जनपद में एक भ् कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसके सापेक्ष 64 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद गुरूवार को जनपद में 93 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 64 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को 93 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50571 हो गयी है। अभी करीब पौने पांच हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। गुरूवार को को

शदाणी दरबार तीर्थ में ऑनलाइन आरंम्भ हुआ 12वां ज्ञानवर्धक शिविर

  हरिद्वार। हिन्द व सिंध के 312 वर्ष प्राचीन शदाणी दरबार मंदिर के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल जी महाराज द्वारा बच्चों व विद्यार्थियों के उठान के लिए शुरू किया गया अभियान जारी हैं अभियान के तहत 12 वाँ वार्षिक सेशन संत तख्तलाल मंगल भवन में पुज्य गुरु जी अशीर्वादिक उदबोधन से आरंभ हो गया। यह शिविर 15 दिन चलेगा, जिस में देश के अलग अलग शहरों से, मोटिवेशनल स्पीकर, व योगा टीचर, व संत जन बच्चों को धार्मिक व सामाजिक उठान के लिए शिक्षा देंगे। शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल शदाणी ने बताया कि शदाणी दरबार का सदैव यह प्रयास रहता है कि बच्चे एक मजबूत समाज की नींव होते हैं  और आज के कठिन परिस्थितियों में यह ओर भी आवश्यक होता कि बच्चे मानसिक व शाररिक रूप से मजबूत हों। शिविर के पहले दिन एम्स रायपुर से डॉ कार्तिका वैष्णव ने बच्चों को धर्म से जुड़ कर अपना आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाई। उन्होने बच्चों के सवालों के जवाब दिए। गत दिवस मंगलवार को इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर डॉ अजय शाह ने स्वंय पर कैसे जीत पायी जाये, इसके गुर बच्चों को सिखाए। शदाणी दरबार के नवम पीठादीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल

कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए गंगा में किया दीपदान

  हरिद्वार। इनरव्हील क्लब कनखल द्वारा कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रेमनगर आश्रम घाट पर गंगा में दीपदान कर प्रार्थना की। साथ ही कोरोना से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान इनरव्हील क्लब कनखल की अध्यक्ष डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश, प्रदेश और शहर के तमाम लोगों की मृत्यु हुई है। इस महामारी ने किसी का भाई तो किसी की बहन और माता पिता को छीन लिया। मां गंगा की कृपा से शीघ्र इस महामारी से देश जीतेगा। सचिव कविता मेहता व कोषाध्यक्ष आशा मदान ने कहा कि देश वैश्विक महामारी के संकट से गुजर रहा है। यह संकट जल्द ही टल जाएगा। बस इसके लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है और भगवान से लगातार प्रार्थना करते रहें। उन्होंने कहा कि गंगा में दीपदान कर कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी और कोरोना से पीड़ितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ और इस संकट से देश को मुक्ति देने की कामना की गई है। इस अवसर पर निशि मल्होत्रा, शालू चड्ढा, नीलू भसीन, जसवीर कौर, डा.सुषमा गुप्ता, रजनी वाधवा, स्वर बेरी आदि उपस्थित रहे।

सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त की जाए-गेजा राम वाल्मिीकि

हरिद्वार। सेंट्रल वाल्मिीकि सभा(इंडिया) के पंजाब से आए डेलीगेटस की कनखल स्थित वाल्मिीकि आश्रम में आयोजित बैठक के दौरान सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त करने, वाल्मिीकि समाज के युवाओं शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने आश्रम के महंत मानदास महाराज का जन्मोत्सव मनाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजा राम वाल्मिीकि ने कहा कि अच्छे दिन लाने समेत अनेक लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार की नीतियों के चलते गरीब मजदूर वर्ग का जीवन बेहद कठिन हो गया है। महंगाई आसमान छू रही है। रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में ठेका प्रथा के तहत बेहद मामूली वेतन पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कार्य में लागू ठेका प्रथा समाप्त कर सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। साथ ही वाल्मिीकि समाज के बच्चों की शिक्षा व युवाओं को रोजगार के लिए विशेष नीति बनायी जाए। गेजा राम वाल्मिीकि ने कहा कि पंजाब सरकार ने सफाई कर्मचारी वर्ग के हित में कई कदम उठाए ह

रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने की मांग

  हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला पूर्ति अधिकारी से गैस की कालाबजारी रोकने की मांग की है। जिला पूर्ति अधिकारी ने जल्द ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात के दौरान कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि गैस की कालबाजारी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। सिलेंडरों से गैस चोरी किए जाने से उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सेठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में जगह जगह अवैध रूप से गैस रिफलिंग का धंधा चल रहा है। लोग शिकायत कर रहे हैं कि उपलब्ध कराए जा रहे सिलेंडरों में गैस कम मिल रही है। सिलेंडर सप्लाई करने वाले हाॅकर्स से जब सिलेंडर तोलने के लिए कहा जाता है तो वे तराजू नहीं होने का बहाना बनाते हैं। जबकि नियमानुसा प्रत्येक हाकर्स के पास तराजू होनी चाहिए। लेकिन लापरवाही ओर कोई अंकुश न होने की वजह से सिलेंडरों में गैस कम करने का धंधा बरोकटोक चल रहा है। सेठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। साथ ही सभी उपभोक्ताओं से अपील की है

एक अस्पताल तक तो बना नहीं सके स्मार्ट सिटी क्या खाक बनाएंगे

  हरिद्वार। महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मदन कौशिक द्वारा हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा करने पर कहा कि पिछले 18 साल में उन्होंने हरिद्वार के विकास के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया अब स्मार्ट सिटी कैसे बनाएंगे। प्रैस को जारी बयान में महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2016 में पुणे में 100 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 690 करोड़ फंड उपलब्ध कराने घोषणा की गई थी। सरकार को बताना चाहिए कि स्मार्ट सिटी बनाने की यह घोषणा धरातल पर कहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा करने वाले विधायक मदन कौशिक अपने करीब 18 साल के विधायक कार्यकाल जिसमें में वे दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे, इस दौरान वे हरिद्वार को एक अच्छा अस्पताल, कालेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी तथा कोई बेहतरीन विकसित पार्क तक नहीं दे सके। अब स्मार्ट सिटी कैसे बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था। अगर एक भी स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो गयी हो तो उसका विस्ता

चैकी प्रभारी सहित आधा दर्जन से अधिक दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव

 हरिद्वार। एसएसपी ने जनपद में कुछ चैकी प्रभारी सहित आधा दर्जन से अधिक दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एस.आईएस कार्यालय हरिद्वार में तैनात दरोगा देवराज शर्मा को एसएसआई बनाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है,जबकि पथरी थाना में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को एसएसआई कोतवाली ज्वालापुर बनाकर भेजा गया है। दूसरी ओर घनौरी चैकी प्रभारी दरोगा यशवन्त खत्री को थाना झबरेड़ा,थाना झबरेड़ा में तैनात दरोगा लक्ष्मी बिजल्वाण को चैकी प्रभारी धनौरी ,थाना सिडकुल में तेनात दरोगा संदीप चैहान को चैकी प्रभारी शांतरशाह बहादराबाद,चैकी प्रभारी शांतरशाह अशोक रावत को  थाना सिडकुल, चैकी प्रभारी बाजार कोतवाली ज्वालापुर देवेन्द्र सिंह चैहान को थाना कनखल तथा थाना कनखल में तेनात दरोगा आनंद मेहरा को  चैकी प्रभारी बाजार ज्वालापुर भेजा गया है।

छोटा हाथी वाहन से टक्कर में साईकिल सवार की मौत

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेंत्रान्र्गत इंदिरा बस्ती हनुमान मंदिर के पास औद्योगिक क्षेत्र में साईकिल सवार एक बच्चे की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्गर्त एक छोटा हाथी संख्या यू के ०८ सी ए ७१६० द्वारा एक साईकिल सवार बच्चा नमन पुत्र शंकर निवासी इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र नगर कोतवाली हरिद्वार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे बच्चे के परिजन द्वारा जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्तम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस छोटा हाथी वाहन के ड्राइवर की तलाश कर रही है।

आरटीपीसीआर जांच खत्म करने की मांग को लेकर 18 को किया जायेगा दून पैदल मार्च

  हरिद्वार। होटल राज डीलक्स हरिद्वार में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अनेक संगठनों की एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न ट्रैवल एंड टूरिज्म से जुड़ी संस्थाओं एवं होटल एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता आशुतोष शर्मा ने की एवं संचालन  विजय शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में यह तय किया गया की संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के बैनर तले सरकार को चार धाम यात्रा खुलने एवं उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त करने के लिए 18 जून को सुबह 10 बजे हरिद्वार से देहरादून तक पैदल मार्च किया जाएगा। मार्च का नेतृत्व संजय शर्मा द्वारा किया जाएगा। अपनी मांगों को लेकर शिव मूर्ति चैक हरिद्वार से हर की पेडी पर गंगा पूजन एवं अनेक संतों का आशीर्वाद लेने के उपरांत देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। वक्ताओं की माने तो सरकार से यह आग्रह किया जाएगा कि वह चार धाम यात्रा को अति शीघ्र खोलें। उत्तराखंड प्रवेश के लिए आटीपीसीआर की बाध्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। सभी बाजार प्रतिदिन खोले जाएं। सभी टूरिज्म से जुड़े लोगों को चाहे वो टैक्सी वाले हो होटल वाले हो

अन्र्तराष्ट्रीय योग सप्ताह के दूसरे दिन कई विशेषज्ञ हुये परिचर्चा में शामिल

  हरिद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के दूसरे दिन की परिचर्चा में देश के मूर्धन्य विद्वानों का उद्बोधन हुआ। परिचर्चा के प्रथम सत्र को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति एवं मर्म चिकित्सा के मर्मज्ञ डाॅ. सुनील जोशी ने मर्म चिकित्सा एवं मनोशारीरिक स्वास्थ्य विषय पर बोलते हुए उन्होंने शरीर के मर्म स्थलों को प्राण की ऊर्जा का केन्द्र बताया। उन्होने सामान्य रोगों के उपचार हेतु मर्म बिन्दुओं की दबाव विधि एवं उसके लाभ भी बताये। द्वितीय परिचर्चा में कैवल्यधाम से योग दर्शन के अनुभवी विद्वान डाॅ. ज्ञान शंकर सहाय ने शास्त्रोक्त प्राणायाम विषय पर व्याख्यान के क्रम में प्राणायाम को नाड़ी शुद्धि एवं सम्पूर्ण स्वास्थ्य हेतु रामबाण बताया। व्याख्यानमाला की अगली कड़ी में योग चिकित्सा की अवधारणा पर शरद भालेकर ने प्रतिभागियों से युक्त आहार-विहार-निद्रा को जीवन में शामिल करने का अनुरोध किया। मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डाॅ. वैशाली गौड़ ने सतोगुणी, रजोगुणी एवं तमोगुणी व्यक्ति के व्यक्तित्व की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। सेंचूरियन विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक ज्ञानेन्द्

गुकाविवि शिक्षा मंत्रालय की ज्ञान और कौशल परियोजना का हिस्सा

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय अब केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ज्ञान और कौशल की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा बन गया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट इन्वोवेशन काउंसिल के समन्वयक डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर काउंसिल ने सक्रिय रूप से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न परियोजना में इनोवेशन आधारित शिक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। जिसका उद्देश्य कौशल विकास एवं इनोवेशन है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की इंस्टीट्यूट इन्वोवेशन काउंसिल छात्रों को इनोवेशन, पेटेंट और स्टार्ट अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनाएगी। काउंसिल के उद्देश्यों के सफल नियोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। काउंसिल के माध्यम से इनोवेशन, पेटेंट और स्टार्टअप से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं को लाभार्थी छात्रों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र राजपूत ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की काउंसिल के माध्यम से इंटर डिसिप्लनरी अप्रोच के माध्यम नूतन इनोवेशन को प्रोत्साहित

जनपद में अभियान के रूप में पेड़ लगाने को लेकर कार्य योजना बनाएं अधिकारी-सी रविशंकर

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम नालों की सफाई के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 109 में से 70 नालों की सफाई हो गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इतने अल्प समय में आप बाकी नालों की सफाई कैसे करेंगे, इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बाकी नाले छोटे-छोटे हैं, जिनकी सफाई जल्दी ही करा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य तेजी से होना चाहिये तथा मैं स्वयं इनका निरीक्षण करूंगा। जिलाधिकारी ने बैठक में पूरे जनपद में अभियान के रूप में पेड़ लगाने की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने एचआरडीए द्वारा लोगों को बीज उपलब्ध कराने की ’’शहरी पोषण वाटिका’’ योजना की प्रशंसा की, जिसके सम्बन्ध में डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सचिव एचआरडीए ने विस्तृत जानकारी बैठक में दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में रूफ टाप गार्डिनिंग के लिये भी संयुक्त अभियान चलायें ताकि घरों की छतों में पूरी हरियाली ही हरियाली दिखे। ब