Skip to main content

Posts

पेड़ पौधों के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए। -महंत निर्मल दास

 हरिद्वार। श्री विष्णु धाम आश्रम के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज के तत्वाधान में संतो ने भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण घाट पर पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान नीम, जामुन, पीपल और आम के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। पेड़ पौधों के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए। वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण जंगलों के कटान से पेड़ पौधों की संख्या लगातार घट रही है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पेड़ हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और मानव जीवन का आधार ऑक्सीजन के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अनेकों लोगों ने अपनी जान गवाई है। इससे संपूर्ण मानव जाति को सबक लेते हुए प्रकृति के संरक्षण संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। स्वामी आनंद स्वरूप दास महाराज ने कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। मानव व समाज हित में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण

कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मांगो को लेकर किया थाली बजाकर प्रदर्शन

हरिद्वार। लंबे समय से लंबित कर्मचारियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने थाली बजाकर विरोध जताया। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने तीन दिन पूर्व मेयर व नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर वर्ष 2020 में दिए गए ज्ञापन एवं उस पर हुई वार्ता में हुए निष्कर्ष पर कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण 3 दिन का समय देते हुए चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी थी। शनिवार को आंदोलन की शुरुआत करते हुए पहले चरण में संयुक्त मोर्चा नेताओं ने यूनियन कार्यालय से नगर आयुक्त कार्यालय तक थाली बजाते हुए प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेता सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल, सुनील राजौर, दिनेश लखेड़ा, प्रवीण तेशवर ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में थाली बजाकर सोए हुए निगम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया है। सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि पूर्व में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर निगम प्रशासन के साथ हुई  वार्ता में जो सहमति बनी है। उसे लागू किया जाए। ठेका प्रथा समाप्त की जाए तथा वर्षो से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए

18वर्ष से उपर के 50लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन

  हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की और से पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन किय गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किए गए शिविर में 18 प्लस आयुवर्ग के 50 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है। उन सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। कोरोना को मात देनी है तो सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए। टीक के प्रति जनचेतना अभियान भी चलाए जाने की आवश्यकता है। शरीर को कोरोना से बचाना है तो वैक्सीनेशन जरूरी है। कोरोना संक्रमण ना फैले इसको लेकर उचित दूरी, मूंह पर मास्क अवश्य लगवाएं। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। जयभगवान गुप्ता व डा.अजय अग्रवाल ने कहा कि टीका संक्रमण की रोकथाम करने में प्रभावी है। युवा वर्ग को विशेष रूप से टीकाकरण अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने

पत्रकार के प्रति गलत टिप्पणी करने वाला पार्षद नाम बताये या फिर माफी मांगे

 हरिद्वार। भाजपा पार्षद के पति द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकार के खिलाफ की टिप्पणी किए जाने पर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पार्षद पति द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी को पत्रकारों को बदनाम करने वाला बताते हुए पत्रकारों की सबसे बडी संस्था नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स ने विरोध जताया है। एनयूजे जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पार्षद पति व भाजपा नेता सचिन बेनीवाल ने पत्रकार का नाम लिए बगैर पत्रकार पर शराब पीने और एक नेता की चमचागिरी करने का आरोप लगाया था। संस्था भाजपा नेता से मांग करती है कि उक्त पत्रकार का नाम तथ्यों के साथ उजागर करें। अन्यथा पत्रकारों को बदनाम करना बंद करें। जो टिप्पणी सोशल मीडिया पर भाजपा नेता द्वारा की गई है। उसे वापस लें और माफी मांगे। भाजपा नेता की इस टिप्पणी से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि पार्षद पति ने मांगी नहीं मांगी तो भाजपा के जिला और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज की जाएगी।  दूसरी ओर बीजेपी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकारों को बदनाम करने के मामले में स्थान

भ्रष्टाचार ही कांग्रेसी नेताओं की पहचान: सुनील अग्रवाल

 हरिद्वार। अपने शासन में विकास कार्य करने के स्थान पर कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। अब तक तो भाजपा ही कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी। अब अत्यन्त शर्मनाक स्थिति है कि हरिद्वार में जहां पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ऊषा ब्रेको प्रकरण में मेयर अनिता शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता व मेयर पति अशोक शर्मा ने सोशल मीडिया पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को ऊषा ब्रेको प्रकरण में कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के ही अशोक शर्मा सतपाल ब्रह्मचारी पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने ही अपने कार्यकाल 2006 में ऊषा ब्रेको रोपवे की लीज बढ़ाने की प्रबल संस्तृति की थी, यही नहीं उन्होंने पालिका की चुंगियों को भी बेचने का कार्य किया। यह विचार भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने भाजपा पार्षदों की बैठक में व्यक्त किये। उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की भू व खनन माफियाओं से निकटता जग-जाहिर है। उन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में करोड़ों रूपये की सम्पत्ति अर्जित की। भाजपा पार्षद दल के उपनेता

प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों की खेप मिलने के मामले में स्टोर संचालक गिरफ्तार

 हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा स्थित मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों की खेप मिलने के मामले में स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव घिस्सुपुरा स्थित मेडिकल स्टोर को किसी एमबीबीएस डॉक्टर के नाम पर संचालित किया जा रहा था। बीते शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा की गई छापेमारी में मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाला व्यक्ति राजकुमार मुखर्जी निकाला। साथ ही मेडिकल स्टोर से नशे व प्रतिबंधित दवाइयों का बड़ा जखीरा भी पकड़ा गया। नशीली दवाइयों की खेप मिलने के बाद स्टोर संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मौके पर आरोपी मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस नहीं दिखा सका था। नशीली दवाइयों को सीज कर अब आरोपी मेडिकल संचालक राजकुमार मुखर्जी के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरी एसओ दीपक कठैत ने बताया आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

400ग्राम चरस के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्रतार

  हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी को काफी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है। रानीपुर पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को सुमन नगर तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार नौगजा पीर की तरफ से सलेमपुर की तरफ चरस लेकर आ रहा है। कुछ ही देर में एक बाइक सवार उधर से आता हुआ नजर आया। पुलिस ने जब उसे रुकने के लिए इशारा किया तो उसने बाइक दौड़ाने का प्रयास किया। तभी अनियंत्रित होने के कारण बाइक सवार फिसलकर सड़क किनारे गिर गया। पुलिस ने उसे यहां से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने सीओ सदर डॉ. विशाखा अशोक भदाणे को मामले की जानकारी दी। सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर चरस की जांच की। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पप्पू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम पूरणपुर रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।