Skip to main content

Posts

विवेचकों एवं अभियोजकों को महिला सुरक्षा से जुडे विषयों का दिया प्रशिक्षण

  हरिद्वार। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट दिल्ली द्वारा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर विवेचकों एवं अभियोजकों को महिला सुरक्षा से जुड़े विधि एवं न्यायालय संबंधी नवीनतम निर्णय, साइबर क्राइम, फॉरेंसिक विज्ञान, मनोविज्ञान आदि विषयों के संबंध में विस्तार जानकारी दी गयी। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ जिला कारागार अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा विवेचकों को विधिक प्रक्रिया के साथ साथ मानवीय मूल्यों को ध्यान में राझते हुए विवेचना करने तथा कारागार पुलिस ओर नागरिक पुलिस के सामंजस्य के विषय में जानकारी दी गयी। उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में एक इंस्पेक्टर तथा 26 उप निरीक्षकों को महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने एवं उच्चकोटि के स्तर की विवेचना कैसे की जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कोर्स पर्यवेक्षक पुलिस उपाधीक्षक मोहनलाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) संजीव कौशल, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिमांशु, विशेष लोक अभियोजक मोहन पंत, विशेष लोक अभियोजक, क्लीनिकल साईकोलाॅजिस

मूसलाधार बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव

 हरिद्वार। बीती देर रात से शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण चंद्राचार्य चैक पर हुए जलभराव ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खोलकर रख दी। जोरदार बारिश के कारण भगत सिंह चैक पर भारी जलभराव के बीच एक निजी बस फंस गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई गलियों, मोहल्लों में भी भारी जलभराव हुआ। कई स्थानों पर सड़कों पर खोदे गए गड्ढों में भी पानी भर गया। शुक्रवार की रात्रि से शनिवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों और गली मोहल्लों को तालाब में तब्दील कर दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार में 125 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बरसात होने से शहर के सबसे व्यस्ततम चैराहा चंद्राचार्य के पास भी काफी जलभराव हो गया। भगत सिंह चैक पर जलभराव होने से रानीपुर मोड़ की तरफ से आए पानी के कारण बस खराब होकर फंस गई। इसके अलावा ज्वालापुर के चैक बाजार, पुरानी अनाज मंडी और चैहानान, कोतवाली रोड, पीठ बाजार, घोसियान, कैथवाड़ा आदि इलाकों में भी भारी जलभराव हो गया। जबकि कनखल के कृष्णानगर, लाटोवाली, विद्या विहार कॉलोनी के साथ ही

निर्माण कार्य के चलते अस्पताल की सुरक्षा दीवार ढह गई,एसडीएम ने किया निरीक्षण

 हरिद्वार। जिला महिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य के चलते अस्पताल की सुरक्षा दीवार ढह गई। जिससे ब्रह्मपुरी के बरसाती नाले का पानी निर्माणाधीन एरिये में भर गया। आरोप है कि बुनियाद ज्यादा खोदने के कारण दीवार को नुकसान पहुंचा। स्थानीय पार्षद ने एसडीएम को मामले की जानकारी दी। एसडीएम ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था व संबंधित विभाग के साथ बैठक भी की। दरअसल जिला महिला अस्पताल परिसर में एक और बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम और दिल्ली की कंपनी कार्य कर रही है। शनिवार की सुबह निर्माण कार्य के दौरान दीवार के लिए बुनियाद करीब 15 फुट तक खोदने के कारण अस्पताल की सुरक्षा दीवार में बरसात होने से पानी भर गया और दीवार ढह गई। इससे पीछे से गुजर रहे ब्रह्मपुरी के बरसाती नाले का पानी निर्माण स्थल पर भर गया। जबकि आसपास बनी दुकानों में भी पानी पहुंच गया। स्थानीय पार्षद विनीत जौली को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। लापरवाही से कार्य करने पर उन्होंने तत्काल एसडीएम अंशुल सिंह को जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम अंशुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर प

ब्लैकमेलिंग के चार आरोपियांे को किया बरी,दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

 हरिद्वार। करीब ग्यारह साल पहले राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी पांडेय सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग सहित संबंधित धाराओं के मामले में कोर्ट ने चारों को बरी कर दिया है। कोर्ट में झूठी गवाही व साक्ष्य देने के आरोप में वादी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ज्वालापुर मैदानियान निवासी इलियास खान ने करीब 11 वर्ष पहले दिवंगत कांग्रेसी नेता जेपी पांडेय और फरमान, नदीम, अफजल अल्वी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में नामजद जेपी पांडेय की कुछ साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में कोर्ट में जब गवाही हुई तो वादी पक्ष व अन्य गवाह गवाही में पलट गए। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश चंद्र आर्य ने फैसला सुनाते हुए जेपी पांडेय, फरमान, नदीम और अफजल अल्वी को बरी कर दिया। जबकि झूठी गवाही व साक्ष्य देने के आरोप में वादी इलियास खान व उसके पुत्र आशु, कुरबान, सुलेमान, गुलशन और राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की जांच करने वाले दरोगा के खिलाफ भी

पटवारी के रिश्वत प्रकरण की जांच तहसील लक्सर करेंगे

 हरिद्वार। तहसील लक्सर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार के द्वारा रिश्वत लेते हुए एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होने पर उसका संज्ञान लेते हुए उक्त राजस्व उप निरीक्षक को उप जिलाधिकारी लक्सर के आदेशानुसार निलम्बित करते हुए प्रकरण की जांच तहसीलदार,जांच अधिकारी लक्सर मुकेश चन्द रमोला को सौंपी गयी है। जांच के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को उक्त वीडियो क्लिप की जानकारी हो, कि किसके द्वारा यह वीडियो क्लिप बनायी गयी है तथा जिस मोबाइल से यह क्लिप शूट की गयी है, उससे सम्बन्धित डिवाईस या जानकारी तहसीलदार,जांच अधिकारी लक्सर को लिखित रूप में उपलब्ध करा सकते हंै, ताकि जांच की कार्यवाही संपादित करायी जा सके। इसके अतिरिक्त इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति महत्वपूर्ण तथ्य,साक्ष्य,जानकारी रखता हो तो वह किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर तहसीलदार,जांच अधिकारी लक्सर के समक्ष लिखित रूप में 10सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकता है। उक्त समायावधि के उपरान्त कोई तथ्य,साक्ष्य स्वीकार्य नहीं होगा। यह जानकारी तहसीलदार,जांच अधिकारी मुकेश चन्द रमोला द्वारा दी गयी।

कवि गोपालदास नीरज की स्मृति में संगोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार। हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार,शिक्षक एवं कवि गोपालदास नीरज की स्मृति में साहित्यिक सामाजिक संस्था अंतः प्रवाह द्वारा मध्य हरिद्वार के एक होटल में साहित्यिक गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नीरज गोपाल दास नीरज के बेटे मिलन प्रभात और पुत्रवधू श्रीमती रंजना ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय वूमेन कांफ्रेंस की उत्तराखंड अध्यक्ष श्रीमती मंजुला भगत ने की।  मौके पर नीरज जी को याद करते हुए प्रभात मिलन ने कहा कि नीरज जी जिंदादिल इंसान थे उनकी कविताएं जीवन की उमंग उत्साह से भरी हुई थी। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलनों में नीरज जी की अपार लोकप्रियता के चलते उन्हें फिल्म नगरी मुंबई के फिल्म जगत ने गीतकार के रूप में नई उमर की नई फसल के गीत लिखने का निमन्त्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उनकी पहली फिल्म के गाने बहुत लोकप्रिय रहे। उन्होंने कहा कि नीरज जी के द्वारा पहली ही फिल्म में लिखे कुछ गीत जैसे कारवाँ गुजर गया गुबार देखते रहे और देखती ही रहो आज दर्पण न तुम, प्यार का यह मुर्हूत निकल जायेगा’ बेहद लोकप्रिय हुए परिणाम यह हुआ कि वे बम्

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह छह से 11 सितम्बर तक मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत एक से 19 वर्ष तक के लगभग नौ लाख बच्चों, बालक, बालिकाओं को आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के माध्यम से घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुरक्षा के उपायों तथा कोविड-19 का ध्यान रखते हुये एल्बेंडाजाॅल टेबलेट खिलाई जायेगी। बैठक में बताया गया कि सितम्बर-अक्टूबर,2020 में हरिद्वार जनपद ने 75 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया था। श्री पाण्डेय ने कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजाॅल टेबलेट के सम्बन्ध में लोगों को कितनी जानकारी है, के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का यह कार्यक्रम कई वर्षों से चलाया जा रहा है। इसलिये अधिकतर लोगों को इसके सम्बन्ध में जानकारी है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कि दवा खिलाने की क्या योजना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इसके लिये