Skip to main content

Posts

मुख्यमंत्री के आश्वासन पर संयुक्त मोर्चा ने चक्का जाम का निर्णय लिया वापस

 हरिद्वार। संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग से जुड़े कई संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने सभी समस्याओं से अवगत कराया। सीएम ने उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद आज से किए जाने वाले चक्का जाम के निर्णय को मोर्चा ने वापस ले लिया है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार पहुंचने पर संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग से जुड़े टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड,टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, हरिद्वार होटल एसोसिएशन,टेंपो ट्रेवल एसोसिएशन,हरिद्वार ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन, धर्मशाला समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्हें बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यात्री, परिवहन स्वामी, टूर ऑपरेटरों, होटल स्वामियों को बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अभी जिस तरह कुछ समस्याओं का निराकरण किया गया है, उसी तरह प्रकार अन्य समस्याओं का भी निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को आदेश दिए जाएंगे। जिससे यात्रा सुचारू रूप से चल सके। दूरस्थ स्थानों से चारधाम पर आने वालों तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत न उठानी पड़े। पोर्टल में आ रही विसंगतियां को

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

 हरिद्वार। मंगलवार को पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा स्थित बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद और जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने लिया। ग्राम्य विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पथरी पहुंच रहे हैं। इससे पहले रविवार को कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद व जिलाधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओ से बातचीत कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा की। मंत्री ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जाना। इस दौरान अमित उर्फ सोनू, संजय सरदार, भगवान सिंह, धर्मेंद्र चैहान, करण सिंह, पवन सिंह, शेषराज सैनी, आदेश चैहान, अमित सैनी, विवेक चैहान, सुधीर चैहान, अंकित चैहान, मांगेराम, बबलू राणा, चरण सिंह चैहान, पाठी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चालको,परिचालको में अपर जिलाधिकारी ने आर्थिक सहायता के तौर पर प्रमाण पत्र बांटे

 3347 लाभार्थियों के लिए 66 लाख से अधिक की प्रथम किश्त जारी हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों,परिचालकों,क्लीनरों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूरे उत्तराखण्ड के जनपदों में एक साथ किया गया। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल ने आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार के कुल 3347 लाभार्थियों को दो हजार रूपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से 66 लाख 94 हजार की प्रथम किश्त आज जारी की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकोंध्परिचालकों,क्लीनरों को इसके अलावा पांच और किस्तें अलग-अलग अन्तराल पर जारी की जायेंगी। श्री बुदियाल ने इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुये, उनको इसके लिये शुभकामनायें दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने श्रीमती ममता, नितिन कुमार यादव, प्रीतम सिंह, अनूप कुमार, चरण सिंह, रविन्द्र कुमार शर्मा, गुरूदीप, प

....और जब मंच पर जगह नहीं दिए जाने से नाराज हुए बाबा हठयोगी

 हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला में आयोजित स्वामी वामदेव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मंच पर जगह ना दिए जाने से नाराज हुए बाबा हठयोगी ने संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप जड़ते हुए कच्चा चिट्ठा खोलने की चेतावनी दी। रविवार को संत समिति की और से रोड़ी बेलवाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी वामदेव की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे बाबा हठयोगी को सुरक्षाकर्मियों ने मंच पर जाने से रोक दिया। इससे बाबा हठयोगी नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। बाबा हठयोगी का कहना है कि हर चीज का एक प्रोटोकॉल होता है। जिसके तहत कार्यों को संचालित किया जाता है। संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि संत समिति के पदाधिकारी संस्था को अपनी जेबी संस्था समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संत समिति के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। खासा नाराज बाबा हठयोगी ने कहा कि वह बहुत जल्द संत समिति के कारनामों का कच्चा चिट्ठा मीडिया के सामने खोलेंगे।

उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी के साथ आर्थिक तौर पर सशक्त राज्य बनाना है-धामी

मुख्यमंत्री ने किया संत शिरोमणि वामदेव महाराज की मूर्ति का अनावरण  हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण ही संत शिरोमणि वामदेव महाराज को सच्ची श्रद्धाजंलि है। उन्होंने ही राममंदिर आंदोलन को देशभर में गति दी थी। आज उन्हीं की कृपा से राममंदिर का निर्माण हो रहा है। नीलधारा तट पर बने आस्था पथ पर ब्रह्मलीन बीतराग सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संत शिरोमणि वामदेव महाराज को कोटी-कोटी नमन करते हैं। उन्होंने ही अनेक साधु-संतों को साथ लेकर राममंदिर आंदोलन को दिशा दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी वामदेव ही राममंदिर निर्माण के मजबूत स्तंभ थे, आज राममंदिर का निर्माण उन्हीं की ही बदौलत हो रहा है। भले ही आज वे हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन वामदेव महाराज की दिखाई हुई दिशा से ही रामंदिर का निर्माण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वामी वामदेव विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, उनके सानिध्य में जो कोई भी व्यक्ति जाता था, वह उसे राष्ट्र और धर्म सेवा में लगा देते थे। सीएम

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

 हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार को केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। कैबिनेट मंत्री ने आंदोलनकारियों को उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया कि वे मामले में मुख्यमंत्री के समक्ष इन सभी मांगों को रखेंगे। कोशिश करेंगे कि सभी मांगों को सरकार मान ले। केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने सभी राज्य आंदोलनकारियों को अपनी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य को भू-माफिया, शराब, खनन और वन माफिया के द्वारा नेताओं के संरक्षण में बर्बाद किया जा रहा है। राज्य सरकार की ढुलमुल नीति, पहाड़ों में उद्योगों का ना लगना, पहाड़ों से पलायन का मूल कारण है जो राज्य के विकास में अवरोध पैदा कर रहा है। पलायन की समस्या से पहाड़ खाली हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से प्रदेश में 80 फीसदी रोजगार यहां के मूल निवासियों को देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार भू-कानून अध्यादेश, राजधानी गैरसैंण, मूल निवास 1950 की मांग को जल्द लागू करे। मांगों में बताया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय में 19 जनवरी 20

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एक अक्तूबर से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएं

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एक अक्तूबर से ऑफलाइन छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि विश्वविद्यालय में यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जाएगी। छात्रों की ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि विवि में एक अक्तूबर से एमए, एमएससी आदि पीजी पाठ्यक्रमों की ऑफलाइन कक्षाएं एक अक्तूबर से शुरू कर दी जाएंगी। जबकि बीए, बीएससी आदि यूजी स्तर के सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पांच अक्तूबर से ऑनलाइन शुरू की जाएगी। इसे लेकर विवि के सभी संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी कक्षाओं की साफ-सफाई कर उन्हें सेनेटाइज किया जा रहा है। वाटर कूलर की सफाई के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना आए। साथ ही छात्रावास में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। छात्रावास के जिन कमरों में तीन छात्र रह सकते थे, उनमें केवल दो छात्रों को ही रखा जाएगा, जबकि जिन कमरों में दो छात्र रह सकते थे, उनमें कमर