Skip to main content

Posts

गोल्डन कार्ड की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

 हरिद्वार। उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक शिक्षक महासंघ ने सोमवार को रोशनाबाद स्थित राज्य कर भवन पर गोल्डन कार्ड की प्रति जलाई। आक्रोशित महासंघ का कहना है कि सरकार ने गोल्डन कार्ड की खामियां दूर नहीं की हैं। महासंघ ने कहा कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर कर सीजीएचएस की दरों के अन्तर्गत योजना को लागू कराया जाए। गोल्डन कार्ड का लाभ राज्य सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व कार्मिकों को समानान्तर रूप से अनुमन्य किया जाए। महासंघ के सचिव देवेंद्र रावत ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आदेश पर गोल्डन कार्ड की प्रति जलाई गई है। उन्होंने कहा कि महासंघ ने सभी विभागों, शिक्षणेत्तर संस्थानों, निगमों, निकायों में पदोन्नति के अवशेष सभी रिक्त पदों को 15 दिवस के भीतर भरने और मृत संवर्ग घोषित किये गये प्रदेश के अल्प वेतनभोगी समूह घ के पदधारकों का प्रारंभिक वेतनमान समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व से ही सरकार पर दबाव बनाया हुआ है। इनमें ही एक मांग गोल्डन कार्ड की है। गोल्डन कार्ड की प्रतियां जलाने वालो में मिनेश भट्ट, अनुसूया प्रसाद, राजीव यादव, अजय यादव, अजय पाल, इन्द्रजीत, देवेन्द्र रावत, सविता

हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन ने किया पर्यटन विभाग की संगोष्ठी का बहिष्कार

 हरिद्वार। पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा बुलाई गई पर्यटन गोष्ठी का विरोध हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के संरक्षक भगवत शर्मा के नेतृत्व में किया। विरोध दर्ज कराते हुए एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा जब चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को परेशान किया जा रहा है तो सरकार द्वारा निर्धारित पर्यटन कार्यक्रम का हम विरोध करते है पर्यटन से जुड़ा व्यवसायी दो वर्ष से परेशान चला रहा चारधाम यात्रा आज खुलने के बाद भी स्थिति वही है सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव लाना चाहिए सरकार को जल्द कोर्ट के माध्यम से यात्री की संख्या बढ़ानी चाहिए व ई पास की बाध्यता को समाप्त करना चाहिए यदि जल्द सरकार ने सही कदम नही उठाया तो जल्द ही काली पट्टी सर व हाथ पर बांधकर प्रत्येक ट्रेवल व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर बैठना शुरू कर देगा। एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ट्रेवल व्यवसायियों की अनदेखी कर रही है। पहले ई पास फिर स्मार्ट सिटी पर पास फिर ग्रीन कार्ड पास फिर ट्रिप कार्ड पास इन पासो में ही व्यवसायी का शोषण किया जा रहा है जिससे यह सरकार लगातार फेल स

विश्व पर्यटन दिवस पर संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग ने काला दिवस मनाकर जताया विरोध

 हरिद्वार। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पूर्व घोषित कार्यकम के तहत संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के साथ अन्य सभी पर्यटन एवम परिवहन से जुड़ी इकाइयों ने पर्यटन कार्यालय के बाहर काला पर्यटन दिवस मनाया। इस दौरान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने चारधाम यात्रा विरोधी एवम कुप्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने के बाद तीर्थ यात्रियों का इतना उत्पीड़न हो रहा है, और चार धामों की छवि भी धूमिल हो रही है, टूरिज्म स्टेक होल्डर किसी भी तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं और आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न झेल रहे हैं। देव स्थानम बोर्ड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के विरोध में भी आवाज उठाई। दावा किया कि इन सभी समस्याओं को लेकर इस तरह के प्रदर्शन आज पूरे चार धाम यात्रा रूट पर सभी पर्यटन एवम परिवहन से जुड़ी संस्थाओं ने अपने अपने स्थान पर किए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकारी पर्यटन दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार करके पर्यटन एवम परिवहन की सभी संस्थाओं का हौंसला बढाने आये गंगा सभा से महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, धर्मशाला समिति से महेश गौड़ का आभार जताया। इन सभी ने आंदोलन क

कैदियों पर रखी जायेगी तीसरी आॅख से नजर

 हरिद्वार। जिला कारागार में बंद कैदियों पर अब तीसरी आॅख से नजर रखी जायेगी। कैदियों की हरकतों पर बारीकि से नजर रखने के अलावा सुरक्षा का भी जायजा लिया जाता रहेगा।  जिला कारागार में कैदियों द्वारा लगातार मोबाइल उपयोग करने की शिकायत को देखते हुए जेल अधीक्षक ने जिला जेल के सभी बैरकों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि प्रति दिन जेल में सर्च करवाई जाती है इसमें सभी कैदियों व उनके सामान की तलाशी ली जाती है। जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला जेल के अंदर 22 बैरक हैं जिहमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, जिससे वह सभी कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखते तथा स्वम् प्रतिदिन वॉच करते हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 113 सीसीटीवी लगे हुए हैं जिससे पूरी जेल पर निगरानी रखी जा सकती है। मनोज आर्य ने बताया कि वह प्रतिदिन जेल में सर्च अभियान भी चलाते हैं जिसमें वह लगातार ड्यूटी भी चेंज करते हैं साथ ही वे खुद भी सर्च अभियान में प्रतिभाग करते हैं जिससे कोई भी कैदी मोबाइल या फिर किसी अन्य प्रतिबंधित वस्तु का उपयोग जेल में ना कर सके।

देवभूमि ई-रिक्शा बैटरी यूनियन ने किया नगर निगम का घेराव

 हरिद्वार। देवभूमि ई-रिक्शा बैटरी यूनियन के चालकों द्वारा नगर निगम में घेराव किया। बैटरी रिक्शा के चालकों का कहना है कि लगभग हमारी यूनियन 10 वर्षों से लगातार अपना काम कर रहे हैं देवभूमि बैटरी यूनियन के प्रधान सुभाष सिंह का कहना है कि हम 10 वर्षों से बैटरी चलाकर अपना रोजगार चला रहे हैं लेकिन अभी कुछ दिनों से एक जो दूसरी यूनियन है भागीरथी नाम है उस यूनियन का जो हमको कुछ दिन से परेशान कर रही है आए दिन भागीरथी यूनियन से झगड़े होते रहते हैं इसी समस्या को लेकर आज हम मेयर कार्यालय भी गए जहां पर हमने अपनी समस्या मेयर को बताई लेकिन कार्यालय में कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे जिन्होंने हम लोगों से गाली गलौज बदतमीजी मारपीट करना शुरू कर दिया और हमको धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया देवभूमि ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान सुभाष सिंह खुद भी ई-रिक्शा चलाते है देवभूमि रिक्शा के प्रधान सुभाष सिंह का क्या नाम है अगर जल्दी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम पूरी तरह से हड़ताल पर नगर निगम में बैठ जाएंगे। फिलहाल इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं

मंहगाई ने महिलाओ के रसोई का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया-रचना शर्मा

  हरिद्वार। महानगर महिला कांग्रेस की वार्ड 18 में हुई बैठक में महिलाओं ने कांग्रेस के शासन काल की जमकर तारीफ की। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष श्रीमती रचना शर्मा ने कहा कि आज देश ने मंहगाई ने महिलाओ के रसोई का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा के रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है ऐसे में महिलाओ को रसोई चलानी मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में जनता का भाजपा सर मोह भंग हो चुका है। इस मौके पर पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अंजू द्विवेदी ने कहा कि भाजपा आज सरकार चलाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही देश व प्रदेश में बेरोजगारी की बढ़ती दर ने युवाओं को गलत कार्यों की तरफ धकेला है। आज भाजपा की मुफ्त राशन योजना से लोगो को कोई राहत नहीं मिल रही क्योंकि खाने पीने की वस्तुएं इतनी महंगी हो चुकी है कि आम आदमी परेशान ही चुका है। अब वह कांग्रेस के शासन को अच्छा बता रहा है। और भाजपा को कोस रहा है। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि भाजपा की जुमलेबजी अब काम नहीं आएगी।लोग भाजपा की नीतियों से त्रस्त है।अब वो प्रदेश में परिवर्तन चाहते है। वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस की सचि

घटते जनाधार से परेशान भाजपा कार्यकत्र्ताओं को दूसरी पार्टी हजम नही

 हरिद्वार,। ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है। भाजपा की घबराहट बढ़ रही है। बढ़ती मंहगाई से त्रस्त जनता उत्तराखंड में परिवर्तन का मूड बना चुकी है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं को आप और कांग्रेस पार्टी की सक्रियता हजम नहीं हो पा रही है और छोटी बस्तियों में अन्य पार्टियों को बैठक करने पर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी बानगी लाल मंदिर के निकट मलिन बस्ती में देखने को मिली जब आप पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी की नीतियों को समझाने पहुंचे तो भाजपाइयों ने उन पर हमला बोल दिया। और उनके टेंट आदि उखाड़ फेकें और हाथापाई पर पर उतारू हो गए। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने भी जानबूझ कर लापरवाही बरती,। सत्ता की हनक के चलते हमलावरों पर लिखित शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं बीते दिन गोविंदपुरी से सटी राजीवनगर कालोनी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब महिला कांग्रेस की बैठक को बस्ती में होने से रोकने का प्रयास भाजपाइयों ने किया। बस्ती में स्थित मंदिर में महानगर महिला कोंग्रेस ने बैठक के लिए जैसे ही कुर्सियां रखवाई ही थी कि उन्हें उठा कर बाहर रख दिया गया और मंदिर के गेट मे