Skip to main content

Posts

देश दुनिया को सनातन धर्म संस्कृति का संदेश देती है चारधाम यात्रा-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सभी सम्प्रदायों के संतों ने चारधाम यात्रा के सकुशल संपन्न होने व देश व राज्य की खुशहाली की कामना की। शंकर आश्रम स्थित होटल क्लासिक रेजीडेंसी में चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित विशेष चर्चा के दौरान होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन सिंह चावला, मधुप्रीत कौर व प्रबंधक भगतराम ने संतों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। दीप प्रज्जविलत कर चर्चा का शुभारंभ करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड ऋषि मुनियों की तपस्थली तथा हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार है। चारधाम यात्रा देश दुनिया को सनातन धर्म व संस्कृति का संदेश देती है। विदेशी नागरिक भी सनातन संस्कृति को अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए कार्य योजनाएं लागू कर रहे हैं। श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास मह

प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व एसआई क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमिफाईनल में

  हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शुक्रवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मैच में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से हराकर सेमिफाईनल में प्रवेश किया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 44.1 ओवर में 209 रन बनाए। जिसमें करण पाल ने 71 व दिव्य शर्मा ने 43 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में हसन अख्तर व मनीष गौड ने 3-3, अंकित कुमार ने 2 एवं विशाल चैधरी व आकाश त्यागी ने 1-1 विकेट लिया। 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी 38.4 ओवर में 197 रन ही बना सकी। जिसमें हिमांशु सोनी ने 66, हर्ष कुमार ने 33, मनव्वर अली ने 25 व सोहित तोमर ने 27 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में प्राण पी.गोस्वामी ने 4, शुभम सैनी ने 3, मयंक चैधरी ने 2 व कैप ने 1 विकेट लिया। लकसर क्रिकेट एकेडमी व एसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए तीसरे क्वार्टर फाईनल मैच

बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग

  हरिद्वार। उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन जनपद इकाई की बैठक में दुकानदारों ने बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने में आ रही परेशानियों पर चर्चा करते हुए सरकार से समाधान करने की मांग की है। आर्यनगर चैक स्थित होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीनों से शत-प्रतिशत राशन देना अनिवार्य किए जाना दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गया है। कई बार लोगों के अंगूठे के निशान नहीं आने पर दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं और सामान बाटे में परेशानियां आ रही हैं। इससे जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने के आदेश ऊपर से हैं। अंगूठे के निशान नहीं आने की समस्या प्रत्येक कार्ड पर आ रही है। दुकानों पर झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। दुकान पर झगड़े होने से माहौल खराब हो रहा है। ऐसे में विभाग को दूसरे विकल्प पर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही खाद्य मंत्री व खाद्य सचिव से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया जाएगा। बैठक में महामंत्री प्रदीप अग्रवाल,नाथीराम सैनी, विपिन शर्मा,सुनील शर्मा,कपिल कुमार, रघुवीर सिंह,जर

चारधाम यात्रा को लेकर गंभीर नहीं सरकार-नरेश शर्मा

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने राज्य सरकार पर चार धाम यात्रा के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। तीर्थ यात्रियों को केवल भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। चार धाम परिसर की तो बात ही अलग है। हरिद्वार से ही तीर्थयात्रियों की परेशानियों का सिलसिला शुरू हो रहा है। गाड़ियां उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले गाड़ी चालक मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम तक लोगों के ठहरने खाने-पीने चिकित्सा आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। ऋषिकेश में लाखों लोग सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। मौसम को देखते हुए भी चिकित्सा व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण अभी तक करीब 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री और मंत्री यात्रा की गंभीरता. छोड़कर केवल चंपावत उपचुनाव में जुटे हुए हैं। सरकार को चार धाम यात्रा की सफलता को प्राथमिकता में लेना चाहिए और देश-विदेश से आ

पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ की बैठक संपन्न

 हरिद्वार। पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय बैठक में पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में भारतीय मजदूर संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा तथा पर्यावरण प्रदूषण रोकने हेतु आगामी कार्ययोजना, देश में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम हेतु भारत सरकार को सुझाव प्रेषित करने एवं पर्यावरण मंच के प्रदेश संयोजकों के प्रशिक्षण की तैयारियों आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में भारतीय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा सहित विभिन्न राज्यों से आए मंच के प्रदेश संयोजक मौजूद रहे। दो दिवसीय बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक डीसी नौटियाल, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चैहान,जिला मंत्री आशा संगठन सुनीता तिवारी,महामंत्री इंद्रपाल,अध्यक्ष संदीप सिंघानिया, कोषाध्यक्ष अमित थपलियाल, हरीश शर्मा, बीके गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता,आदेश धीमान,मनवीर,अरुण गुप्ता,आशा कार्यकर्ती प्रवीण तेश्वर,जीवन, सुनीता चैहान,संगीता चैहान, बबीता,पवन राजपूत,अनुपम,संजीव बिश्नोई,इनामुल हक,शशांक, अनिल उपाध्याय, भरत,लक्ष्मण, बीएस भाटी,पवन मेहता,अशोक प्रसाद,प्रशांत बेलघरिया,महेंद्र गुप्ता,सुरभि सवाई

विधायक रवि बहादुर ने लघु सिंचाई विभाग को दिए नलकूप लगवाने के निर्देश

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने से किसानों को आ रही समस्याओं को देखते हुए स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द नलकूप लगाने के निर्देश दिए। ज्वालापुर स्थित विधायक कैंप कार्यालय पर नलकूप खंड के अधिकारियों अधिशासी अभियंता सुरेश पाल, सहायक अभियंता महिपाल सिंह नेगी और जेई रविंद्र धीमान के साथ बैठक में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालवाला खालसा, खेड़ी शिकोहपुर, आसफनगर, बंदरजुड आदि में सिंचाई के साधन नहीं हैं। जिससे किसानों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 2013-14 के सर्वे के माध्यम से जो डार्क जोन बनाए गए थे। उनका दोबारा सर्वे नहीं किया गया। जिसके कारण सिंचाई के लिए नलकूप नहीं लगाए गए। नलकूप नहीं होने से खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसके अलावा पुराने नलकूप के मेंटेनेंस के लिए विभाग के पास पैसा नहीं है। डार्क जोन के कारण नाबार्ड पैसा नही दे रहा और इन दिनों कृषि के लिए पानी की बहुत आवश्यकता है। विभाग निजी खर्चे पर नलकूप लगाने की बात कर रहा है। जबकि नलकू

हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटरर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया

  हरिद्वार। राज्य कर विभाग द्वारा रोशनाबाद स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह व ज्वाइंट कमिश्नर एसआई सुनीता पांडे को जीएसटी को लेकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कार्यशाला में एसोसिएशन के एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र भटेजा, रुपेश गोयल, अतुल गोयल,सुरेश साहनी,संदीप, नितिन,क्वात्रा,विपिन शर्मा, यश लालवानी, संजय गर्ग, रवि धींगरा,अमर कुमार आदि पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि कार्यशाला में अधिकारियों को जीएसटी को लेकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। एसोसिएशन द्वारा बतायी गयी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने दूर करने का भरोसा दिलाया और कई समस्याओं का समाधान भी किया। भटेजा ने कहा कि व्यापारी हमेशा ही सरकार व कर प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं। ऐसे में सरकार को व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए त्वरित कदम उठाने चाहिए।