Skip to main content

Posts

चारधाम यात्रा चरम पर होने से माफिया सक्रिय

 हरिद्वार। चारधाम यात्रा मे वाहनों के संचालन और रजिस्ट्रेशन में हो रही अव्यवस्था को लेकर हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन ने कार्यालय में बैठक की। अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा चरम पर होने से माफिया सक्रिय हैं। कुछ लोग अपनी मर्जी से किराया बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार से भाड़ा तय कर संयुक्त रोटेशन चलाने की मांग की। महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि चारधाम के लिए सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्रेशन की है। सरकार को ऋषिकेश की तर्ज पर हरिद्वार में भी एसडीआरएफ के पास बनाकर यात्रियों को यात्रा पर भेजा जाना चाहिए। पार्षद राजीव भार्गव ने कहा की सरकार मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए कोई भी विशेष सुविधा नहीं दे रही है। यात्रियों को वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। हजारों यात्री वाह और रजिस्ट्रेशन के इंतजार में रुके हुए हैं। सोमवती अमावस्या पर होने वाली भीड़ के कारण यात्रियों को हरिद्वार में कमरे तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। सरकार को व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता है।बैठक में संरक्षक भगवत शर्मा,गोपाल छिब्बर,मनीष पंत,सचिन कुमार,बबलू ठाकुर,ललित कुमार,गुड्डू भाई,अनुज सिंघल,दीपक धनवानी,विक्की श

छात्रों के भाषा कौशल और सम्प्रेषण दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से आॅनलाईन व्याख्यान आयोजित

 हरिद्वार। लैंग्वेज क्लब एवं आईक्यूएएसी गुरुकुल कांगड़ी विवि के संयुक्त तत्वाधान में ‘कार्यस्थल पर सम्प्रेषण कौशल का महत्व‘ विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान शृंखला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्रों के भाषा कौशल और सम्प्रेषण दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। व्याख्यान शृंखला में लैंग्वेज क्लब के अध्यक्ष प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा ने कहा कि क्लब का गठन भाषा और संचार कौशल को विकसित करने के लिए किया गया है। लैंग्वेज क्लब विश्वविद्यालय में भाषायी दक्षता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है और आगामी सत्र एक ऑफलाइन माध्यम से कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। करोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली के सह प्रोफेसर देब दुलाल हलधर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाषा शिक्षण और सम्प्रेषण के लिए यह आवश्यक है अच्छा वक्ता होना साथ ही श्रोता की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का पर्याप्त ज्ञान होना अन्यथा वह अपनी बात को ठीक प्रकार से संप्रेषित नहीं कर पाएग। अंग्रेजी भाषा के प्रभावी संप्रेषण के लिए आवश्यक है कि संज्ञान के स्तर पर हम शब्दानुवाद

जीएसटी को लेकर आ रही दिक्कतो को लेकर व्यापारियो ने अधिकारियो के साथ की बैठक

 हरिद्वार। जीएसटी को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर ज्वालापुर शहर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने सयुंक्त आयुक्त राज्य कर हरिद्वार और सयुंक्त आयुक्त राज्य कर रुड़की के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक शनिवार को रोशनाबाद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की जीएसटी संबंधित समस्याओं पर विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि जीएसटी रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा दिया जाता है। यह जानकारी अक्सर बहुत से व्यापारी को नहीं होती। इसके अतिरिक्त जो व्यापारी समाधान स्कीम में आते हैं उनको पिछले तिमाही की तुलना में लेख उपलब्ध कराना अनिवार्य नहीं होता, जो बिक्री वास्तव में हुई है उसी का विवरण देना होता है। स्क्रूटनी को लेकर व्यापारियों के मन में अक्सर भ्रम रहता है। स्क्रूटनी में विभाग केवल आपसे जानकारी प्राप्त करेगा कि आपके द्वारा दिया गया विवरण गलत तो नहीं है, जिसका निवारण भी संभव है। महामंत्री विक्की तनेजा ने विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर कहा कि कोई भी व्यापारी कभी भी अपनी किसी

ऋषि परंपरा के वाहक थे भगवान परशुराम-श्रीमहंत ज्ञानदास

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज ने कहा है कि भगवान परशुराम भारत की ऋषि परंपरा के महान वाहक थे। उनका शस्त्र और शास्त्र दोनों पर समान अधिकार था और उनका जीवन हमेशा ही आदर्श पूर्ण रहेगा। बैरागी कैंप स्थित श्री परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव संत समाज के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिस में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञान दास महाराज ने कहा कि भारत के इतिहास में अनेक ब्राह्मणों ने जन्म लेकर देश को उन्नति की ओर अग्रसर किया। भगवान परशुराम ने अपनी प्रतिभा और दैवीय गुणों से परिपूर्ण जीवन में अपनी अद्भुत शस्त्र विद्या से कई समकालीन गुणवान शिष्यों को युद्ध कला में पारंगत किया। उनका जीवन समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित करता है। वर्तमान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम माता पिता की भक्ति और आदर को सर्वोच्च मानते थे। वह तपस्वी और तेजस्वी थे, जो अपने साधकों और भक्तों को आज भी दर्शन देते हैं।

पत्रकारिता दिवस पर नेशनलिस्ट यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट करेगी सेमीनार का आयोजन

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक नई पहल करते हुए उत्तराखंड के गढ़वाल एवं कुमाऊँ मंडल में एक-एक विश्वविद्यालयों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से पत्रकारिता के अलग-अलग विषयों पर सेमीनार का आयोजन कर रही है। हरिद्वार में यह आयोजन उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। जबकि हल्द्वानी में यह आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहा है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट की यह परिकल्पना थी कि संगठन स्तर पर गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर एक ऐसी पहल की जाए। जिससे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों के सानिध्य में कुछ नया जानने का सीखने का अवसर मिले। इसी क्रम में हरिद्वार में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ मिल कर हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार 29 मई को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के डिजिटल सभागार में सेमीनार का आयोजन किया

जटाशंकर श्रीवास्तव बने संगम ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष

 हरिद्वार। संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.राजेश कुमार ने समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे वरिष्ठ समाजसेवी जटाशंकर श्रीवास्तव को ट्रस्ट का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, राज तिवारी को सचिव, रमेश पांडे को कोषाध्यक्ष, सुधांशु शेखर को प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसके अलावा कमलेश सिंह,वरूण शुक्ला,उपेंद्र श्रीवास्तव,शिवशंकर मिश्रा को संरक्षक तथा रवि श्रीवास्तव,सौरव प्रजापति व पदम राजपूत को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पदाधिकारी पद के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को गतिशील बनाएं और ट्रस्ट के उद्देश्यों को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से समाज के जरूरतमंदों की सेवा करते हुए जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर विशेष यातायात प्लान आज से लागू

 हाइवे पर भारी वाहनो प्रवेश रविवार दोपहर से होगा बंद हरिद्वार। सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर यातायात प्लान रविवार से लागू कर दिया जाएगा। रविवार दोपहर दो बजे से लेकर सोमवार को स्नान पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भारी वाहन नहीं दौड़ सकेंगे। हाईवे के अलावा शहर के अंदर भी यातायात प्लान लागू रहेगा। दिल्ली से आने वाले वाहनों को ऋषिकुल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा और ऋषिकुल मैदान में पार्क कराया जाएगा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिसकर्मियों की भी अतिरिक्त तैनाती की गई है। हाईवे के किनारे यात्री वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे। अगर कोई वाहन पार्क करता है तो उसे क्रेन से उठवाकर सीज कर दिया जाएगा। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय नागरिकों से अपील कि है की सोमवती अमावस्या के दौरान बिना वजह आने जाने से बचने की आवश्यकता है, जिससे कि उन्हें असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और इमलीखेड़ा- भगवानपुर हरिद्वार की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रैक्टर ट्राली बस) को ऋषिकुल हाईवे से डाय