Skip to main content

Posts

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह

 हरिद्वार। अग्निपथ योजना के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना बिना किसी सूझबूझ के तथा इससे भविष्य में होने परिणामों पर विचार किए बिना ही लागू कर दी गयी। देश हित में सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने 8 साल बाद युवाओं को सेना में मात्र वर्ष की नौकरी देने की योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संतोष चैहान व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेकर युवाओं को सेना में पूर्णकालिक सेवा का अवसर देना चाहिए। श्रमिक नेता मुरली मनोहर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपालसिंह तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि युवाओं पर ज्याद

ग्रामीणों ने विधायक का सम्मान कर की समस्याओं को दूर करने की मांग

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गांजा माजरा के ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर विधायक रवि बहादुर को सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग भी की। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब को चुकी है। सड़क में करीब आठ फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है। जिसमे बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। जिसके कारण आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में भी जलभराव की समस्या है। जलभराव होने पर छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के अलावा गांव में पेयजल, बिजली, नाली आदि समस्याएं भी बनी हुई हैं। जिनका जल्द समाधान किया जाना चाहिए। विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। जैसे-जैसे विकास कार्यो के लिए सरकार से बजट आवंटित होते ही विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। विकास कार्यो के लिए प्राप्त हुए डेढ़ करोड़ रुपए से क्षेत्र के कई गांवों म

लघु व्यापारियों को मिले वेडिंग योजना का लाभ⪫ चोपड़ा

  हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन की बैठक में फेरी नीति नियमावाली के तहत लघु व्यापारियों को वेडिंग जोन योजना का लाभ दिए जाने के लिए जनसमर्थन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2021 में सेक्टर टू बैरियर से भगत सिंह चैक तक लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से न्यू स्मार्ट बाजार के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिग जोन विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के साथ अनुबंध किया जा चुका है। इसके लिए स्थानी लघु व्यापारियों का सर्वे भी किया जा चुका है। लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से वेंडिंग जोन बनाए जाने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह चैक सेक्टर-टू बेरियर एवं पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन के सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा कर शीघ्र ही मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने चाहिए। जिससे फुटपाथ पर कारोबार कर परिवार की आजीविका चलाने वाले लघु व्यापारियों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में लघु व्यापारी नेता लालचंद गुप्ता,अरविंद पाल,विकास कुमा

भेल अस्पताल में केंद्रीय ऑक्सीजन और वैक्यूम पाइप लाइन प्रणाली का लोकापर्ण

 हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार स्थित मुख्य चिकित्सालय में 100 बेड्स के लिए केंद्रीय ऑक्सीजन और वैक्यूम पाइप लाइन प्रणाली क्षमता वृद्धि का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने इस नवीन एवं उन्नत प्रणाली का उद्घाटन किया। इस परियोजना की सफलता से बीएचईएल मुख्य चिकित्सालय में ऑक्सीजन और वैक्यूम आपूर्ति से सुसज्जित बेड्स की वर्तमान संख्या 24 से बढ़कर 124 हो गई है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार अपने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को उत्कृष्ट चिकित्सीय सुविधाएं देने हेतु सदैव समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के सफल क्रियान्वयन से हमारे अस्पताल में आधारभूत चिकित्सीय ढांचे को और मजबूती मिलेगी। श्री झा ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों तथा चैथी लहर की आशंका को देखते हुए यह बीएचईएल हरिद्वार का अग्रिम तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधन,चिकित्सा,सीएंडपीआर) नीरज दवे,प्रमुख(चिकित्सा सेवाएं) डा.शारदा स्वरूप,अनेक महाप्रबं

नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी चाचा को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है। दो दिन पूर्व सहारनपुर की एक महिला ने कोतवाली ज्वालापुर में अपने देवर के खिलाफ नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसने कुछ समय पूर्व अपने पति को तलाक देकर दूसरा निकाह कर लिया था। वह अपनी दोनों बेटियों को भी अपने साथ ले गई थी, लेकिन बेटियां अपने पिता से मिलने अक्सर आती जाती रहती थी। ईद के पर्व के दौरान उसकी 14 वर्षीय बड़ी बेटी अपने पिता से मिलने आई थी। आरोप था कि इसी दौरान उसके 40 वर्षीय देवर ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हत्यारोपियों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर दिया धरना

 हरिद्वार। गर्भवती महिला की दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में धरना दिया। एएसपी रेखा यादव ने लोगों को शांत करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण अपने घर वापस लौट गए। सोमवार दोपहर बुक्कनपुर निवासी सैकड़ो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली एंव निजी वाहनों से एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुचे। सत्यपाल सिंह पुत्र बाबूराम का आरोप है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2020 में टांडामहेतोली कोतवाली लक्सर निवासी सचिन पुत्र दीपचंद के साथ हिंदुरीति रिवाज से हुई थी। आरोप है कि आए दिन दहेज के कारण उसकी बहन को शारारिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इससे उनके बीच कई बार झगड़े हुए। गांव के मौजीज लोगों ने उनमें सुलह तक कराई। आरोप है कि 19 जून की शाम ससुराल पक्ष के लोगों ने एक राय होकर उसकी बहन का गला घोट कर जान से मार दिया। उसकी बहन तीन माह की गर्भवती थी। अपर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद ही

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर दिया धरना

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त हरिद्वार-रुड़की रोड स्थित शांतरशाह गांव स्थित एक फार्मा कंपनी में महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कंपनी पर धरना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। सोमवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी पीड़ित महिला के साथ फार्मा कंपनी पर पहुचे। कंपनी मैनजेमेंट से वार्ता की गई। लेकिन मैनेजमेंट ने कोई सटीक जवाब नही दिया। कार्यकर्ता महिला के साथ कंपनी गेट पर धरने पर बैठ गए। महिला का आरोप है कि आए दिन कर्मचारी द्वारा उसके साथ छींटाकसी और छेड़छाड़ की जाती है। विरोध करने पर जबरदस्ती की गई। कंपनी हेड को बताने के बाद के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई। आसपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि बीते शनिवार को भी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई। मजबूरन उनको कंपनी में धरना देना पड़ा। उधर कंपनी के प्लांट हेड का कहना है कि जिस कर्मचारी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की उसको कंपनी से निकाल दिया है। आश्वासन दिया कि कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कराई जाएगी। इस दौरान एएसपी जिला सचिव तेज प्रताप सैनी,तालिब अहमद,सुलेमान,दी