Skip to main content

Posts

अवैध रूप से शराब बेचने वालों को किया जाएगा जिला बदर-प्रभाशंकर मिश्रा

 हरिद्वार। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि अवैघ रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गयी है। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। होटलों में शराब पिलाने की जो खबरें आ रही हैं, उनका संज्ञान लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने होटल मालिकों से भी अपील करते हुए कहा कि होटलों में शराब पिलाना गैर कानूनी है। कानून का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैघ रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई के साथ शहरी क्षेत्र में भी अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। 

स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। रामचरित्र मानस और साधु संतों पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया। उसके बाद साधु-संतों पर उंगली उठाई है। ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस तरह के बयान से लगता है कि वे अन्य धर्मों से प्रेरित हैं या उन्हें कोई लालच दिया गया है। क्योंकि बीजेपी से इन्हे कुछ मिला नहीं। उन्होंने सिर्फ बीजेपी को ठगने का काम किया। अब सनातन परंपरा पर विवादित बयान दे रहे हैं। यह उनके लिए हानिकारक होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य साधु संतों से माफी मांग ले तो उनको क्षमा किया जाएगा। लेकिन यदि साधु संत क्रोधित हो गए तो नागा सन्यासी उन्हें सबक सिखाने का काम करेेगे। गौरतलब  है कि रामचरित्र मानस पर दिए गए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का पूरे देश में विरोध हुआ था। संत समाज ने उनके बयान पर सख्त सख्त एतराज दर्ज कराया था। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा ट्विटर पर साधु स

महिला का शोषण करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने किया मुकद्मा दर्ज

 हरिद्वार। सिडकुल में रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के अधिवक्ता सचिन बेदी ने बताया कि महिला मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रही थी। लगभग 2 वर्ष पूर्व एक युवक ने महिला से मुलाकात कर उसका काम सिडकुल की किसी फैक्ट्री में लगवाने का आश्वासन दिया तथा आरोपी युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर तथा शादी का झांसा देकर कई बार महिला का शारीरिक शोषण किया।ं जिसके चलते महिला गर्भवती हो गई। जैसे ही आरोपी युवक को महिला के गर्भवती होने की बात पता चली तो उसने महिला का गर्भपात कराने की नियत से उसे ऐसी दवाइयां खिलाई जिससे महिला का गर्भपात हो गया। महिला जब भी आरोपी युवक से शादी के संबंध में बात करती तो वह महिला के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देता था। महिला ने पुलिस में शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आ

सिद्ध महापुरूष थे ब्रह्मलीन ओंकारानंद गिरी महाराज-स्वामी हरिचेतनानंद

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित स्वामी भागवतानंद गिरी सत्संग आश्रम मां कात्यायनी शक्ति पीठ में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी ओंकारानंद गिरी महाराज की पुण्य तिथि पर संत समाज ने उनके श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान संत समाज ने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी ओंकारानंद गिरी महाराज के शिष्य महंत प्रमोद महाराज को तिलक चादर प्रदान कर उनका पट्टाभिषेक भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी ओंकारानंद गिरी महाराज सिद्ध महापुरूष थे। महंत प्रमोद महाराज को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि योग्य गुरू को ही सुयोग्य शिष्य की प्राप्ति होती है। संत समाज को आशा है कि महंत प्रमोद तिवारी अपने गुरू के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाते हुए मानव कल्याण में योगदान देंगे। महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी ओंकारानंद गिरी महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा संत महंत प्रमोद महाराज अपने गुरूदेव द्वारा स्थापित सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए

पालिका अध्यक्ष ने किया हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण

 हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 50 दिन 50 काम अभियान के अंतर्गत न्यू शिवालिक नगर वार्ड पांच में हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण किया। स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कईं वार्डों में हाई मास्ट लाईट लगा दी गई है। शेष क्षेत्रों में भी जल्द ही पथ प्रकाश की व्यवस्था कर पूरे पालिका क्षेत्र को अंधेरा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। सड़कों, नालियों व पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। सफाई अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है। क्षेत्र वासियों की आवश्यकतानुसार और पालिका क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए विकास कार्य लगातार कराए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद सुमन शर्मा व अरूणा देवी,अवनीश मिश्रा,पवन शर्मा,सोनिया गौर, मनीषा, तारा नेगी,दिनेश चैहान, हरिनाम कटियार, डा.राकेश शर्मा,सुनील यादव, भगवान सिंह हाडा,हिमांशु शर्मा,सपना शर्मा,डोली त्यागी,अंशुल शर्मा,वेदान्त चैहान,अजय धिमान,गौरव रस्तोग

पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार ठग हरिद्वार पुलिस ने किए गिरफ्तार

 ट्रांजिट रिमांड पर चारों को साथ ले गयी नागपुर पुलिस हरिद्वार। थाना खानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महीने में पैसा डबल करने के नाम पर लोगों को ठगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं। धोखाधड़ी के मामले में नागपुर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हरिद्वार पुलिस की सूचना पर पहुंची नागपुर पुलिस चारों को ट्रांजिंट रिमांड पर साथ ले गयी। खानापुर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बालावाली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब महाराष्ट्र नंबर की एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो वाहन में बेहद चतुराई से छुपा कर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद हुए। गाड़ी में सवार नागपुर महाराष्ट्र निवासी सैयद फराज अली पुत्र मुस्तकअली, अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन व मोहम्मद अकिल पुत्र मोहम्मद शेख बरामद रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे क्रिप्टों ट्रेडिंग नाम से चिटफण्ड व्यापार के माध्यम से लोगों को एक महीने में रकम डबल होने का ऑफर देकर ठगी करते थे। लोगों के पैसे नही ल

नकदी समेत सटोरिया दबोचा

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र पुत्र केशव सिंह निवासी गोकुलपुर नवादिया थाना कटरा जिला शाहजंहापुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी पंचपुरी ट्रैवल्स के पास झुग्गी झोपडी रोडी बेलवाला के कब्जे से 2930 रूपए की नगदी व सट्टा पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एसआई प्रवीन सिंह रावत, कांस्टेबल प्रदीप सिंह व रमेश चैहान आदि शामिल रहे।