Skip to main content

Posts

भारत हर क्षेत्र में विश्व गुरू बनने को तैयार है-पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री अखिल भारतीय बास्केट बाल इन्वीटेशन टूर्नामेंट के समापन में हुये शामिल  हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल कोटा पुनः लागू करने का निर्णय लिया है तथा हमारे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। भारत हर क्षेत्र में विश्व गुरू बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पहले कहावत थी कि खेलोगे,कूदोगे होओगे खराब,लेकिन अब हजारों बच्चे खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रेमनगर आश्रम में डिस्ट्रिक्ट बास्केट बाल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बास्केट बाल इन्वीटेशन टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के अनुरोध पर हरिद्वार में जगह चिह्नित करके एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाल कोर्ट बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री धामी ने भारत के विभिन्न राज्यों से आये हुये बास्केटबाल खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनन्दन किया तथा डिस्ट्रिक्ट बास्केट बाल एसोसि

गुरू की सेवा और आदर करने वाले का मनोरथ होता है पूर्ण-स्वामी कमलानंद गिरि

  हरिद्वार। कल्याण कमल आश्रम मुखिया गली भूपतवाला में श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी ने कहा जो भक्त सच्चे मन से गुरु की सेवा करता है,बड़ों का आदर करता है, धर्म-कर्म में विश्वास रखता है। उसके सभी मनोरथ भगवान हरि स्वतः ही पूर्ण कर देते हैं। परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन 1008 स्वामी कल्याणानंद जी महाराज की 9वी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी ने कहा पूज्य गुरुदेव त्याग तपस्या तथा ज्ञान के एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान रूपी सरोवर में हम सब भक्तजन स्नान कर अपने आपको धन्य करते थे। अपने पूज्य गुरुदेव की आज्ञा से उनके बताए पद चिन्हों पर चलते हुए धर्म की ध्वजा फहराते हुए सनातन धर्म की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। पूज्य वंदनीय गुरुदेव स्वामी कल्याणानंद जी ने सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विश्व भर में धर्म की ध्वजा लहराई,ऐसे परम पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में हम बारंबार शत शत नमन करते हैं शत शत वंदना करते हैं उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर कमलपुरी जी मह

अमरदीप चौधरी के परिजनों ने की हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग

  हरिद्वार। गत पांच फरवरी को हुए गोलीकांड में मारे गए भाजपा नेता अमरदीप चौधरी के परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान अमरजीत चौधरी की माता वृसला देवी, भाई बादल चौधरी व कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उच्चस्तरीय जांच से ही हत्या के असल कारणों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे हत्यारोपियों की जमीन बेचने को लेकर विवाद को कारण बताया जा रहा है। उन्हें जो जानकारी मिली है कि हत्यारोपी राजकुमार द्वारा कोई भी जमीन नहीं बेची गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया केवल एक ही हथियार बरामद किया गया है। हत्या में एक से अधिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेकर कडाई से पूछताछ की जाए तो हत्याकांड की असली वजह सामने आ सकती है। अमरदीप चौधरी की मां वृसला देवी ने कहा कि जिस प्रकार उनके छोटे बेटे बादल चौधरी पर भी फायरिंग की गयी है। उससे उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है। पुलिस को उन्हें व उनके पूरे प

बामसेफ ने की जुनैद और नासिर के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा  हरिद्वार। भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आव्हान पर बामसेफ के आफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुनैद और नासिर के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने,पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने एवं देश की एकता अखंडता एवं सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले संगठनों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहां कि हरियाणा के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में भरतपुर राजस्थान के जुनैद और नासिर की पिटाई करने के बाद उन्हें गाड़ी में सीट बेल्ट से बांधकर जिंदा जला कर हत्या करने का गंभीर अपराध किया है। जिसकी बामसेफ के सभी ऑफसूट संगठनों के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिया जाए और हत्या जैसा कृत्य कर देश की एकता अखण्डता को खंडित करने का प्रयास कर संगठनों पर पांबदी लगायी जाए। चमार बाल्मीकि महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भान पाल रवि ने कहा किं फास्ट ट्रैक कोर्ट का

इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट इंडियन एयर फोर्स, रैड आर्मी, ईस्टर्न रेलवे ने जीते मैच

 हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में आयोजित आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट में शनिवार को पहले सत्र में पंजाब पुलिस व इंडियन एयर फोर्स, दिल्ली रोवर्स-रैड आर्मी और चंडीगढ़ इस्टर्न व रेलवे कोलकाता के मध्य मैच खेले गए। जिसमें इंडियन एयर फोर्स, रैड आर्मी और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजयी टीम के लिए साहिल 21,जितेंद्र 22 और अर्शदीप 31 ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से प्रेमनगर आश्रम में आयोजित आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल,मेन्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में तीन मैच खेले गए। पंजाब पुलिस और इंडियन एयर फोर्स के मध्य खेले गए पहले मैच में इंडियन एयर फोर्स ने 65-58  के अंतर से जीत दर्ज की। विजयी टीम के साहिल 21 टॉप स्कोरर रहे। देहली रोवर्स और रैड आर्मी के बीच दूसरे मैच में रैड आर्मी की टीम ने 97-66 के अंतर से जीत दर्ज की। जितेन्द्र 22 अंक के साथ टॉप स्कोरर रहे। तीसरा मैच चंडीगढ़ और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच खेला गया। जिसमें ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने 88-80 के अंतर से जीत दर्ज की। ईस्टर्न रेलवे कोलकाता

नकलरोधी कानून के समर्थन में भाजयुमो ने चलाया अभियान

  हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में नकलरोधी कानून के समर्थन में चिन्मय डिग्री कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हरिद्वार शहर व सुल्तानपुर आदि क्षेत्रों में पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। विक्रम भुल्लर ने कहा कि इससे प्रतिभावान युवाओं को अवसर मिलेंगे। शनिवार को नकलरोधी कानून के समर्थन में मध्य हरिद्वार में पदयात्रा अभियान चलाते हुए विक्रम भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए युवाओं की प्रतिभाओं को सम्मान दिया है। नकलरोधी कानून से मेधावी आगे बढ़ेंगे और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है,जो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होगा जेल की सलाखों के पीछे जाएगा। भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता दीपांशु विद्यार्थी, चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी ने कहा कि नकल रोधी कानून लागू हो जाने से छात्र-छात्राएं मेहनत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मेहनत एवं लगन से करेंगे। इस मौके पर पू

अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार

  हरिद्वार। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नदीम उर्फ मुन्ना निवासी सुभाषनगर को गिरफ्तार कर एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स शुगर मशीन बरामद की गयी। स्कूटी पर शराब तस्करी के आरोपी आशु पुत्र पप्पू साहू निवासी मौहल्ला तेलियान को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के 110 पव्वे बरामद किए है। इसके अलावा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सुनील कुमार निवासी मौहल्ला कढ़च्छ को गिरफ्तार किया गया। दूसरी और थाना पथरी पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामले में वांछित पांच के इनामी अभियुक्त शिव कुमार को मोतिया बाग रेलवे कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।