Skip to main content

Posts

ठाकुर मनोज कुमार बने वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल आफ उत्तरी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष

 हरिद्वार। वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल आफ उत्तरी क्षेत्र रजिस्टर्ड के पत्रकारों की बैठक प्रदेश कार्यालय ब्रह्माआत्म भवन श्रवणनाथ नगर में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सहमति से वरिष्ठ संरक्षक जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज को नियुक्त करते हुए ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद को प्रदेश संयोजक तथा कार्यकारी अध्यक्ष देहरादून से ललित ढैड़ियाल प्रदेश अध्यक्ष, संरक्षक डॉ रवि रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विनोद प्रसाद तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी चौहान ,तारा दत्त जोशी ,मुमताज आलम खान,चौधरी जसवीर सिंह के अलावा प्रदेश महासचिव अनिल पुंडीर प्रदेश महासचिव संगठन पवन चांदना मोनिका सिंह ,अनिल पुंडीर प्रदेश प्रभारी वैद्य व महेश शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा ढैडियाल के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश शर्मा बिट्टू,संजीव सक्सेना, राजू भाई, सुनील कुकरेती, परवीन रोहित कश्यप आदि को नियुक्त किया। दूसरी तरफ निमेष सोम उत्तर प्रदेश प्रभारी ठाकुर यशपाल सिंह प्रवक्ता नियुक्त किए गए। बैठक में संगठन का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किए जाने पर गहनता से विचार किया गया ,उस पर कार्य योजना तैयार करने की ज

धर्मसत्ता और राजसत्ता के समन्वय से भारत करेगा विश्व का मार्गदर्शन-स्वामी कैलाशानंद

   हरिद्वार। यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में दर्शन पूजन कर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। बृजेश पाठक को माता की चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म सत्ता और राजसत्ता के समन्वय से जल्द ही भारत प्रगति के नए सोपान प्राप्त कर विश्व का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार निंरतर जनकल्याण हेतु योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसका लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। अपराध पर रोक लगी है। माफियाओं पर कार्रवाई होने से आम लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल्द ही उत्तर प्रदेश देश का सबसे विकसित राज्य होगा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण होता है।  संत महापुरूषों की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं और प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होता है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जिस प्रकार सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदा

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने किया फोटो जर्नलिस्ट क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत

  हरिद्वार। फोटो जर्नलिस्ट क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों का श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा,श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल,समाजसेवी डा.विशाल गर्ग,एनयूजेआई के जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा ने पटका पहनाकर स्वागत किया। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने फोटो जर्नलिस्ट क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष वासुदेव राजपूत, महामंत्री तनवीर अली व कोषाध्याक्ष जीतू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को नई दिशा देने व जागरूक करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करना पत्रकारों की निर्णायक भूमिका को दर्शाता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पत्रकार अपनी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार समाज करता चला आ रहा है। जनहित एवं समस्याओं को समाज के समक्ष उजागर करना पत्रकार की कार्य शैली को दर्शाता है। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग

ढाबे में ग्राहकों को शराब पिलाने पर मालिक गिरफ्तार

 हरिद्वार। होटल ढाबों में शराब पिलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ट्रक यूनियन के आसपास स्थित होटल ढाबों में चैकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बत्रा चिकन सेंटर में 4 व्यक्तियों को खुलेआम शराब पीते देख पुलिस ने होटल स्वामी गौरव बत्रा पुत्र स्व.शांतिलाल निवासी रघुनाथ नगर टैगोर गार्डन दिल्ली हाल निवासी जुर्स कंट्री को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शराब पी रहे लोग मौके से फरार हो गए। मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें व डिस्पोजल गिलास आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए होटल स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एाआई जयवीर रावत, हेड कांस्टेबल जसवीर चौहान व कांस्टेबल आलोक नेगी शामिल रहे। 

प्रदेश व्यापार मंडल करेगा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन

  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में अप्रैल मे व्यापारी महाकुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश संजीव चौधरी ने बताया कि व्यापारी महाकुंभ में पूरे प्रदेश के व्यापारी शामिल होंगे। प्रदेश व केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों को भी व्यापारी महाकुंभ में आमंत्रित किया जाएगा और व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ विचार विमर्श कर जल्द ही आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीश श्रोत्रीय व जिला महामंत्री संगीता बंसल ने कहा की व्यापारी महाकुंभ पहला अवसर होगा जब प्रदेश के व्यापारी एक साथ बैठकर समस्याओं पर मंथन करेंगे। कनखल शहर अध्यक्ष पंकज सवन्नी व ज्वालापुर शहर महामंत्री हरविन्दर सिंह ने कहा कि व्यापारी महाकुंभ को सफल बनाने के लिए जल्द ही व्यापार मंडल प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्यापारी नेता अशोक गिरी व अजीत सिरोही को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही वर

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में रामनगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। भव्य रूप से निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई। मंत्रोच्चारण के साथ गौरी गणेश,नवग्रह, सर्वतोभद्र मंडल पूजन कर मुनीश्वर घाट सिंहद्वार गंगा तट से हुई कलश यात्रा कथा स्थल पहुंची। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया किसी भी यज्ञ एवं अनुष्ठान का शुभारंभ करने से मानव जगत के कल्याण के लिए स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई पूर्व मां गंगा का आवाहन किया जाता है। मां गंगा की कृपा से ही राजा सगर के साठ हजार पुत्रों को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इसलिए किसी भी यज्ञ एवं अनुष्ठान में मां गंगा का आह्वान करने से पित्रों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा के संयोजक चिराग अरोड़ा ने बताया पिछले छह वर्ष से हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर रिंकी भट्ट, रेनू अरोड़ा,पंडित गणेश कोठारी, प्रेमदास, ललिता देव

जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंसाई गली भीमगोडा निवासी कपिल अग्रवाल ने मनोहर लाल, आलोक, गौरव गुसांई उर्फ मौल्ला व सुमित को नामजद करते हुए गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने चमगादड़ टापू से गौरव गुंसाई उर्फ मौल्ला पुत्र स्व. चांदप्रकाश निवासी कांगडा मन्दिर के पास हरकी पैडी व सुमित पुत्र स्व.कैलाशचन्द गुप्ता निवासी महिन्द्रा पार्क दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई आनन्द मेहरा,एसआई मुकेश थलेड़ी, कांस्टेबल मुकेश डिगरी व नवीन क्षेत्री शामिल रहे।