हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार संगठन ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा और पत्रकारिता से जुड़े तमाम अहम सवालों को उठाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया। स्वामी सत्यव्रतानंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे और विशिष्ठ अतिथी विधायक मदन कौशिक रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के प्रदेश बृजेंद्र हर्ष ने किया। मुख्य अतिथि भावना पांडे ने कहा कि आज जिस तरह से पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है वह पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। आर्थिक स्थिति हो या सामाजिक स्थिति दोनों ही पत्रकारों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। पत्रकारों को अपने काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के लिए लड़ना पड़ता है। वे निर्भीकता, न्यायसंगतता और सत्य के प्रति आपातकालीनता का संघर्ष करते हैं। राजनीतिक दबाव, सम्पादकीय दबाव और विज्ञानाद के
Get daily news #HARIDWAR