सड़क सुरक्षा माह का समापन,एसएसपी ने बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। 32वें सड़क सुरक्षा माह का समापन होने पर एसएसपी ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चालकों से इस अपनाने पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हो गया। एक माह तक चले सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद में यातायात पुलिस की ओर से जगह-जगह जाकर लोगों को ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरूक किया गया। समापन अवसर पर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्तरी हरिद्वार के ट्रैफिक पुलिस लाइन कमलदास कुटिया में आयोजित समापन अवसर पर पहुंचे एसएसपी ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी को ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की। एसएसपी ने एक माह तक चले इस कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि पिछले 1 महीने से जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों की मदद से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को सुरक्षित आवागमन के नियम और अन्य उपयोगी जानकारी दी गई। वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी और जरूरी दस्तावेज रखने के बारे बताया। समापन अवसर पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ ट्रैफिक बिजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ ट्रैफिक कुंभ प्रकाश देवली, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, विदित शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।