Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में गंगा नदी में डालफिन तथा महाशीर मछली डालने को लकर चर्चा

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में गंगा के आसपास निवास करने वाले पशु पालकों द्वारा गोबर बहाये जाने के मामले पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पूरे क्षेत्र को चार जोन में बांटना सुनिश्चित करें तथा आपसी समन्वय से कहां-कहां गौशालायें हैं तथा कुल कितने पशु हैं, के सम्बन्ध में विवरण तैयार कर लें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों से जो गोबर प्राप्त होगा, उसका प्रयोग हम कहां-कहा तथा किस रूप में कर सकते हैं, के सम्बन्ध में भी योजना तैयार कर लें ताकि इस समस्या का स्थायी निवारण हो सके। श्री पाण्डेय को डी0एफ0ओ0 नीरज कुमार ने बताया कि विभिन्न नालों में 11 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हैं, लेकिन अभी इनकी माॅनिटरिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को माॅनिटरिंग करने हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि लगभग सभी नालों की सफाई की जा चुकी है, लेकिन भारी वर्षा के समय नालों के

निरंजनी अखाड़े के महंत अंबिकापुरी के ब्रह्मलीन होने से संत समाज में शोक की लहर

 हरिद्वार। तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महंत अंबिकापुरी का निधन होने पर संत समाज में शोक की लहर दौड़ गयी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी सहित तमाम संतों ने महंत अंबिकापुरी के ब्रह्मलीन होने पर गहरा दुख जताते मां गंगा से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महंत अंबिकापुरी का निधन संत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन महंत अंबिकापुरी संत समाज में अत्यन्त लोकप्रिय थे। जीवन के अंतिम समय तक उन्होंने समाज और देश की सेवा में योगदान दिया। युवा संतों को उनके आदर्शो व दिखाए मार्ग पर चलते धर्म व देश की सेवा में योगदान करना चाहिए। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अंबिकापुरी संत समाज क

कोरोना काल के दौरान सराहनीय सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

  हरिद्वार। जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी एवम जिला महामंत्री संजीव नैय्यर के नेतृत्व में शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की टीम ने कोरोना काल में जनसेवा में योगदान करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि निरंतर 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, मीडिया एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस संकट के दौर में निष्पक्ष भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की है। पुलिस विभाग का आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था, न्याय व्यवस्था एवं आम जनता के लिए मित्रवत व्यवहार रहता है। व्यापार मंडल संरक्षक प्रवीण कुमार एवं राकेश मल्होत्रा ने कहा कि संकट के दौर में पुलिस विभाग ने अपनी जान जोखिम में डालकर अनेक सराहनीय कार्य किए हैं। मरीजों के लिए एंबुलेंस, उपचार की व्यवस्था, जरूरमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिसकर्

कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा-जटाशंकर श्रीवास्तव

  हरिद्वार। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के हेत्तमपुर में जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय किया जाएगा। कांग्रेस की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। कार्यालय पर हेत्तमपुर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान करने के उद्देश्य से कार्यालय को खोला गया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पाटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की मजबूती के लिए एकजुट भी किया जाएगा। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि रानीपुर विधायक आदेश चैहान जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं। हेत्तमपुर ग्राम के विकास में विधायक कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमिक, किसानों की समस्यओं की समस्याओं का कोई निदान नहीं हो पा रहा है। सुनील मिश्रा, ब्रजगोपाल शुक्ला, कुबेरनाथ वर्मा, अश्विनी त्यागी ने कहा कि जटाशंकर श्रीवास्तव

चैथे दिन भी जारी रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का क्रमिक अनशन

  हरिद्वार। पदोन्नति, पदों को टेक्निकल किए जाने, 42 सौ ग्रेड पे, पौष्टिक आहार भत्ता, मानदेय, जोखिम भत्ता आदि मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं का आंदोलन तथा क्रमिक अनशन चैथे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को संगठन सचिव विपिन नेगी ने महेश कुमार, त्रिभुवन पाल, आशुतोष गैरोला, बिलोर सिंह, राजेश कुमार, ताजबर सिंह नेगी को फूलमाला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, महामन्त्री सुनील अधिकारी, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, संरक्षक मनवर सिंह नेगी ने कहा कि महानिदेशालय प्रशासन कर्मियों की मांगों को सुनने के बजाए परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। मांगे पूरी होने तक आंदोलन निंरतर जारी रहेगा।  नहीं रहा है। जब तक 50 प्रतिशत पदोन्नति, उद्यान विभाग के माली की भांति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को टेक्निकल किए जाने, अगला ग्रेड पे 4200 रूप किए जाने, नर्सो की भांति मरीजों के संपर्क में रहने के कारण पोष्टिक आहार भत्ता दिए जाने, पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिया जाने की मांग

भगवान श्रीकृष्ण से की लोककल्याण व कोरोना मुक्ति की कामना

  हरिद्वार। कुशावर्त घाट के समीप प्राचीन हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष रुप से पूजा अर्चना की गई। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया। कन्हैया के जन्म के पश्चात श्रद्धालु भक्तों ने महंत रविपुरी के संयोजन में मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर लोककल्याण व कोरोना मुक्ति की कामना की। इस दौरान प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने बताया कि भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण ने द्वापर युग में बुधवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्म लिया था। भगवान कृष्ण तीनों लोको के तीनों गुण सतगुण, रजो गुण और तमो गुण से परिपूर्ण थे। महंत रविपुरी ने कहा कि कोरोना दिशा निर्देशों के चलते इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में ना तो झांकियां सजायी गयी ना ही कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में विशेष रूप पूजा अर्चना की गई। रात में भगवान कन्हैया का जन्म होने पर मिष्ठान वितरण किया गया। इसके बाद मंगलवार की सुबह विशेष पूजन कर विश्व कल्याण और सुख समृद्धि तथा कोरोना मुक्ति की कामना भगवान से की ग

श्रीकृष्णाष्टमी महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल बच्चों को किया पुरूस्कृत

  हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर,फुटबॉल ग्राउंड के निकट राज बिहार कॉलोनी कनखल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भगवान कृष्ण की जीवन लीला पर आधारित झांकियों और बच्चों के नृत्य देखकर लोग भाव विभोर हो गए। बच्चों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया। महंत आलोक गिरी महाराज ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि करोना माहामारी के चलते दो वर्षो के उपरांत मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। महंत आलोक गिरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था। बच्चों को लगन को देखकर ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसमें 40 से ज्यादा बच्चों ने अपना शानदार कला का प्रदर्शन कर चार चांद लगा दिए। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इससे बच्चों और उनके परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण एक युगपुरुष थे। उनके बताए गए सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अति

15 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसआई चरण चैहान, एसआई बिरेंद्र, कांस्टेबल जयपाल, दीपक डबराल व अनिल ने चेकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती पीर वाली सड़क टंकी के पास से शहजाद निवासी जोरासी थाना रूड़की को 15 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

विभिन्न विकास योजनाओं को आमजन तक पहुचाने के लिए शिविर 2सितम्बर से

 हरिद्वार। दो सितंबर से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शहर से लेकर देहात तक कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीणध्शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण के लिए विभागों और बैंकों का संयुक्त रूप से स्वरोजगार कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। 2 सितम्बर को नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रुड़की, नगर पालिका लक्सर, 3 सितंबर को नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लंढौरा, विकासखण्ड खानपुर में, 6 सितंबर को नगर पालिका शिवालिक नगर, विकासखण्ड बहादराबाद में, 8 सितंबर को नगर पंचायत भगवानपुर, विकासखण्ड भगवानपुर, नगर पंचायत पिरान कलियर में, 10 सितम्बर विकासखण्ड नारसन, रुड़की में और 14 सितम्बर 2021 को नगर पंचायत झबरेड़ा में कैंप आयोजित किये जाएंगे।

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष हुये सेवानिवृत,सहकर्मियों ने विदाई

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी संस्था के साथ आत्मीयता के साथ जुड़े हैं। यहां के कर्मचारी अपनी सेवा काल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ व समर्पण भाव से कार्य करते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील पंवार ने कहा कि यह अवसर किसी भी कर्मचारी के लिए महत्वपूर्ण होता है जब वह लम्बे सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति ग्रहण करता है।इस मौके पर डॉ. पंकज कौशिक, द्विजेन्द्र पंत, नवीन, राजेन्द्र ऋषि, अमित धीमान, सचिन पाठक, रमेश चन्द्र, सत्यदेव, कमल सिंह, विकास कुमार, नीरज कुमार, मदन सिंह, कृष्ण कुमार, सुशील रौतेला, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, उमाशंकर शर्मा, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, हेमन्त पाल, राम अजोर, दिनेश, संजय, संजय कुमार सहित अनेक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने मांगो को लेकर किया दो धण्टे का कार्यबहिष्कार

 हरिद्वार। उपसंभागीय परिवहन (एआरटीओ) कार्यालय के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो घंटे का कार्यबहिष्कार रखा। कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। कार्यबहिष्कार के चलते कार्यालय में लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन जैसे कार्य कराने पहुंचे लोगों परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बुधवार से पूर्ण कार्यबहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है।मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने विभागीय पदोन्नति की मांग पूरी न होने से नाराज होकर कार्यबहिष्कार किया। कर्मचारियों ने विभाग में दो घंटे का कार्यबहिष्कार किया। सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में कार्यबहिष्कार रहा। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रेशम सिंह बिष्ट ने कहा कि बार-बार पत्राचार व अन्य माध्यमों के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की राह अपनाई। पहले चरण में शुक्रवार को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि परिवहन निगम के नए स्वीक

भगोड़ा घोषित ढाई हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे 2500 रुपये ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट और धमकी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी को वर्ष 2015 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी को 2017 में कोर्ट ने दो साल की सजा भी सुनाई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के आरोपी किशन उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी टिबडी रानीपुर हॉल निवासी मुण्डेक जाटव बस्ती थाना बसेडी धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। 25 मई वर्ष 2008 को आरोपी किशन के खिलाफ विजयपाल पुत्र नारायण निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर ने केस दर्ज कराया था। आरोप है कि किशन ने विजयपाल के बेटे के साथ मारपीट की थी। आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद कोर्ट ने 2015 में आरोपी को मफरूर (भगोड़ा) घोषित कर दिया था। 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे पुलिस ने हरिद्वार आने पर गिरफ्रतार कर लिया।

सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने दी विदाई

  हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई सैन्थिल कृष्णएस राज ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी ने जिन कार्मिको को विदाई दी,उनमें हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुए महेश कुमार ने पुलिस में 39 वर्ष, 8 महीने अपनी सेवाएं दी। वहीं रामनवल तिवारी ने भी 39 वर्ष, 08 माह की सेवाएं दीं। प्रमोद कुमार को मंगलवार को रिटायर होने पर एसएसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह के मौके पर पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस मौके पर सीओ सदर एएसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, सीओ ऑफिस बिजेन्द्र दत्त डोभाल, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत समेत अन्य पुलिसअधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम कार्यकारिणी व विकास समिति का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न

 हरिद्वार। नगर निगम बोर्ड की कार्यकारिणी और विकास समिति का चुनाव इस बार सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसम्मति से ही दोनों दलों के पार्षदों को कार्यकारिणी और विकास समिति में सदस्य चुना गया। बिना किसी विवाद के चुनाव शांतिपूर्ण रूप संपन्न हुआ। मंगलवार को नगर निगम के टाउनहॉल में निगम बोर्ड कार्यकारिणी और विकास समिति के चुनाव को लेकर पहले बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विचार-विर्मश करने के बाद सर्वसम्मति से सदस्यों को चुनने का निर्णय लिया गया। नगर निगम बोर्ड कार्यकारिणी में भाजपा के पार्षद अनिल वशिष्ठ, जौली प्रजापति, सपना शर्मा, सचिन अग्रवाल और कांग्रेस के पार्षद कैलाश भट्ट, नसरीन अंसारी को सदस्य चुना गया। जबकि अनुज सिंह और सुहेल अख्तर को पुनः सदस्य चुना गया। विकास समिति में भाजपा पार्षद श्रुति खेवड़िया, नितिन शर्मा, विकास कुमार, विवेक उनियाल और कांग्रेस की कमलेश देवी को शामिल किया गया है। इसराना को पुनः सदस्य चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, नेपाल सिंह, अर्जुन सिंह चैहान और कांग्रेसी पार्षद उदयवीर सिंह, इसरार सलमानी का कार्यकाल पूरा होने पर दूसरे सदस्य चुन

कार्यकर्ताओं के बल पर ही भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है-रेखा वर्मा

 हरिद्वार। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा एक दिन के प्रवास पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव कटारपुर स्थित बैंक्वेट हाल में पहुंचीं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद सहित जिला अध्यक्ष जयपाल चैहान ने उनका स्वागत किया। सह प्रभारी ने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं के बल पर ही भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो जाए लेकिन उसे कार्यकर्ता के रूप में बूथ पर कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र बताए। कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही बनी है। कार्यकर्ताओं के बल पर ही उन्होंने 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से हराने का काम किया था। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान और किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आमजन के लिए कार्य कर रही हैं। रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्य

संस्कृत अकादमी के आनलाइन अस्थि विसर्जन संस्कार योजना का गंगासभा ने किया विरोध

 हरिद्वार। हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी एवं तीर्थ पुरोहितों की शीर्ष संस्था श्रीगंगा सभा ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के आनलाइन अस्थि विसर्जन संस्कार योजना का खुला विरोध किया है। श्रीगंगा सभा ने इसे भारतीय धार्मिक परंपरा के खिलाफ बताते हुए दो टूक कहा है कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की सनातन धर्म विरोधी इस योजना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह अधिकार केवल तीर्थ पुरोहितों को ही है और श्रीगंगा सभा किसी व्यक्ति या संस्था को इसका अतिक्रमण नहीं करने देगी। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने इस संदर्भ में योजना का सराहना करते मीडिया में आए उनके बयान को मनगढ़ंत बताते हुए कहाकि उन्होंने इस तरह का कभी कोई बयान दिया ही नहीं। कहा कि यह योजना धर्म विरोधी है और वह श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष होने के नाते और निजी तौर पर भी इसका विरोध करते हैं। उन्होंने और श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने संस्कृत अकादमी के सचिव आनंद भारद्वाज को संस्कृत के प्रचार-प्रसार के अपने मूलकार्य पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए दो टूक कहा कि इस तरह की योजना को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आवश्यकता पड़

रानीपुर चैक बाजार मंडल के सभी बूथों के स्वंयसेवकों के साथ हुई कार्यशाला

  हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी रानीपुर चैक बाजार मंडल के सभी बूथों के स्वंयसेवकों के साथ एक कार्यशाला श्री रघुनाथ मन्दिर ज्वालापुर में संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान व जिला महामंत्री विकास तिवारी रहे। मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने सभी का मार्गदर्शन किया व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर रानीपुर विधायक ने कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वंयसेवकों से कहा कि वह अपने-अपने बूथों में कोरोना के संबंध में जागरुकता बनाए रखें व कोविड के नियमों के प्रति सभी से सजग रहने को कहें। कार्यशाला का संचालन जिला सांस्कृतिक विभाग के संयोजक अभिनन्दन गुप्ता ने मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि की अध्यक्षता में किया। इस कार्यशाला में मंडल महामंत्री आलोक चैहान, प्रिंस लोहट और अनिल शर्मा, पूनम चैहान, ड़ा वीरेंद्र चैधरी, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, किरन वर्मा, अंकुर पालीवाल, भगत सिंह, ललित कुमार, राजीव मोघा, राजीव चैहान, अनिल कौशिक, सविता मित्तल व मंडल के सभी पदाधिकारी,

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को दी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी को जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र हिमांशु सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा ’’फिट इण्डिया-फ्रीडम रन’’ का आयोजन किया गया, खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कारों का वितरण भी किया गया, युवाओं को स्वच्छ भारत-हरित भारत एवं जल जागरण अभियान के लिये प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता जन-जागरूकता अभियान एवं श्रमदान तथा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल सामग्री का वितरण, ब्लाक एवं जिला स्तर पर खेल मीट का आयोजन, जिला स्तर पर कला एवं संस्कृति का संवद्र्वन करना, युवाओं में जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में संवाद स्थापित करने सहित वर्षभर में लगभग 102 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा

भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार है श्रीकृष्ण-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एंव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापरयुग में धरती पर जन्म लिया था। भगवान श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार हैं। श्रीकृष्ण ने अपने जीवनकाल में बहुत बड़े कार्य किए हैं। उनका मकसद जनकल्याण और लोगों को शिक्षित करना था। उक्त विचार उन्होंने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर व्यक्त किए। अखाड़े में विधि विधान के साथ पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई। पूजन में गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश भी शामिल हुए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सूक्ष्म रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई है। अखाड़े में झांकियां नहीं लगाई गई। केवल अखाड़ा और मंदिर की भव्य रूप से सजावट कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को श्रीहरि का आठवां अवतार कहा जाता है। धरती पर जन्म लेने के बाद कृष्ण अवतार में उन्होंने बहुत सी लीलाएं की। श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज ने कहा कि कान्हा से लेकर द्वारकाधीश श्रीकृष्ण बनने तक भग

अपनी संस्कृति का संरक्षण करना हम सबका सामूहिक दायित्व: महंत विष्णु दास

 हरिद्वार। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था गढ़वाल महासभा ने शिव विश्राम गृह अपर रोड, हरिद्वार में आयोजित समारोह में महाकुम्भ पर्व व देव डोलियों के आगमन पर सहयोग करने वाले अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकत्र्ताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महंत विष्णुदास ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। जिस प्रकार अन्य प्रदेशों में अपनी संस्कृति व सभ्यता को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है उसी प्रकार गढ़वाल महासभा प्रदेश की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड देवभूमि है यह हर व हरि का द्वार है। उत्तराखण्ड के कण-कण में देवताओं का वास है ऐसे में प्रत्येक प्रदेशवासी व आने वाले तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों को अपनी संस्कृति से अवगत कराना संस्कृति का संरक्षण करना हम सबका सामूहिक दायित्व है। गढ़वाल महासभा के संरक्षक महंत अनिल गिरि ने कहा कि गढ़वाल महासभा ने महाकुम्भ के अवसर पर देव डोलियों के

मेयर प्रतिनिधि ने किया वार्ड 51 में विकास कार्यो का शुभारंभ

 हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 51 घोसियान में विकास कार्यों का उद्घाटन मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगों की मांग पर कार्रवाई करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड में विकास कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी ने मेयर अनिता शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अहबाब नगर चैराहे स्थित कूबा मस्जिद के सामने नाली पर पुलिया नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य से मस्जिद के आगे साफ सफाई भी रहेगी और वाहन खड़ा करने की जगह भी मिलेगी। कांग्रेस नेता राव फरमान ने कहा कि छोटे छोटे विकास कार्यों से भी जनता को बहुत राहत मिलती है। गलियों व सड़क व नालियों की पुलिया का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, नफीस, मुनीर, अकबर, शा

6 लाख रूपए कीमत के गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 226 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में बरामद गांजे की कीमत 6 लाख रूपए है। कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ज्वालापुर क्षेत्र में तस्करों द्वारा गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना पर रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में तस्करों की धरपकड़ के लिए टीम को रवाना किया गया। सूचना के आधार पर लाल पुल के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आ रहे दो व्यक्तियों ने वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो पकड़ लिया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टे से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सोमपाल निवासी ग्राम ढक्का थाना नौशाबा सदात जिला अमरोहा यूपी तथा भुवनेश उर्फ शानू निवासी कस्

कोरोना संक्रमण का असर,इस बार भी सूक्ष्म तौर पर ही मनाया श्रीकृष्णाष्टमी

 हरिद्वार। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पिछले साल की भांति इस बार भी दिखाई नहीं दी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को प्रशासन द्वारा लागू किए जाने के कारण पूरे शहर में कहीं भी बड़ा आयोजन नहीं हुआ, अलबत्ता मंदिरों में सामान्य तौर पर ही सजावट और पूजा अर्चना की तैयारी करनी पड़ी। हरिद्वार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर बार धूमधाम से मनाया जाता रहा है। गली मोहल्लों अखाड़ों आश्रमों पुलिस लाइन पीएससी समेत विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से भी जगह-जगह झांकियों वाले दरबार सजा कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता रहा है। कनखल स्थित अखाड़ों में यह त्योहार बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है। लेकिन पिछले 2 सालों से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कोरोना की गाइडलाइन भारी पड़ रही है। इस बार भी पुलिस प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि जन्माष्टमी पर बड़े आयोजन नहीं होने दिए जाएंगे। फल स्वरूप हर की पौड़ी, रेलवे स्टेशन, कनखल स्थित बड़ा अखाड़ा, दक्ष मंदिर परिसर,ज्वालापुर के राधा कृष्ण संकीर्तन मंडल सहित विभिन्न आश्रमों अखाड़

राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के साथ २०१ स्थानों में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन में वृक्षारोपण

 हरिद्वार। हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जन्माष्टमी पर्व के दिन राष्ट्रीय स्तर पर तरुपुत्र रोपण महायज्ञ आयोजित हुआ। साथ ही माताजी की बाडी, शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन के लिए पौधे रोपकर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार में अपर सचिव सी रविशंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देश के विभिन्न राज्यों के परिजन आनलाइन जुड़कर इस महायज्ञ में भागीदारी की। इस अवसर पर आनलाइन जुड़े अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यक्रमों की शृंखला में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन की स्थापना प्रमुख आंदोलनों में से एक है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश के चयनित पचास से अधिक स्थानों पर एक साथ शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन में पौधे लगाकर शुभारंभ हुआ। इसकी संख्या भविष्य में और बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भविष्य को सुरक्षित रखने का प्रमुख कार्य है। मुख्य अतिथि अपर सचिव सी रविशंकर ने कहा कि शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष में महावृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा

कोविड के चलते श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सूक्ष्म रूप से मनाया

 हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कोविड गाइडलाइन के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया गया। इस बार अखाड़े में झांकियां नहीं सजाई गईं। केवल अखाड़े को रंग बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाकर मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण और कोरोना से मुक्ति की कामना भगवान से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमहंत महेश्वरदास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने किया। इस मौके पर महंत महेश्वर दास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जग के पालनहार हैं। भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन में बहुत बड़े कार्य करते हुए जनकल्याण और लोगों को शिक्षित करने का कार्य किया है। कोठारी महंत दामोदर दास ने कहा कि हर वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते अखाड़े में झांकियां नहीं लगाई गईं। सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कोविड गाइडलाइन के तहत अखाड़े में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सत्यानंद, निरंजन दास, ज्येन्द्र मुनि, प्रेमदास, दर्शन दास, गोविंद दास, मुरली दास, ब्रह्म मुनि, केवलानंद वलवनत मुनि आदि उपस्थित

नहर किनारे शव मिलने के मामले में दम्पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में नहर किनारे मिले शव के मामले में बिजनौर की एक दंपति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार छात्र के परिजनों ने दंपति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की थी। श्यामपुर एसओ अनिल चैहान के अनुसार विगत 6 अगस्त को श्यामपुर नहर के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता नहीं चल पाया था। युवक की पहचान हिमांशु 23 पुत्र अमरपाल निवासी बिजनौर शहर के रूप में हुई थी। रविवार को हिमांशु के पिता अमरपाल ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उनका बेटा हिमांशु बिजनौर शहर की नई बस्ती में किराये पर लगभग चार माह से रह रहा था। जो 4 अगस्त को लापता हो गया। 6 अगस्त को उसका शव नहर में मिला था। परिजनों का आरोप है कि हिमांशु के साथ मकान में किराये पर रहने वाले कुलदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी दयालपुर बिजनौर ने अपनी पत्नी सविता के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या की है। पुलिस ने शिकायत आने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ अनिल चैहान ने बताया कि दंपति के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा द

30ड्रम तारकोल के चोरी होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के लक्सर मार्ग के पास प्लाट से चोरों ने तारकोल से भरे 30 ड्रम चोरी के मामले में कंपनी के मालिक की ओर से शिकायत आने के बाद केस दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के मुताबिक रामपुर निवासी ईश्वरीपाल ने शिकायत देते हुए बताया कि उनकी शाकुंभरी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कंपनी है। जिसका दफ्तर राजा गार्डन गणपति धाम फेस 3 में है। लक्सर जगजीतपुर के बीच एक प्लाट से उनके तारकोल से भरे ड्रम चोरी हो गए। चोरी का पता उन्हें 21 अगस्त को जब वह हरिद्वार वापस आए। उन्होंने देखा कि 30 ड्रम गायब थे। ईश्वरी पाल का कहना है क िउन्होंने अगस्त माह के पहले सप्ताह में तारकोल के 50 ड्रम भरे हुए मंगवाये थे। जिन्हें प्लाट में रख दिया था। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में केन्द्र व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका

 हरिद्वार। डाॅ0 मनोज कुमार सोही- भारतीय किसान यूनियन और अकाली दल ने टोल प्लाजा बहादराबाद पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हरियाणा सरकार का पुतला दहन किया है। अकाली दल जिलाध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लों ने कहा सरकार के कहने पर पुलिस-प्रशासन ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों पर हमले करा रही है। लेकिन किसान तब तक आंदोलन खत्म नही करेंगे जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर कृषि कानून किसानों के हित में है, तो सरकार उसके फायदे गिनाए। जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। पुतला दहन करने वालों में करण सिंह, शेर सिंह, मो.अरसद, लखविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरविंदर सिह, हरजोत सिंह, जसमीत सिंह, सोनू, मोनू सिंह, मो.इंतजार, शैद, चैधरी सुकर्मपाल, सिराज, चमन लाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, पानीपत, यशपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, शोयब अंसारी, राव तजुमिल, राव इसरार, रोहतास सिंह, आदि कि

भाजपा सहप्रभारी का कार्यकत्र्ताओं से आहवान संगठन द्वारा दिये जा रहे कार्यो में जुटे

 हरिद्वार। भाजपा की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। भाजपा कार्यालय पहुंची सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन द्वारा दिए जा रहे कार्यों में जुटने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान और बूथ समिति सत्यापन अभियान के रूप में दो प्रमुख कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्हें गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। हमारा बूथ सबसे मजबूत मंत्र को ध्यान में रखते हुए कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने पदाधिकारियों को कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा किए गए आह्वान अबकी बार 60 पार में हरिद्वार जिले की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त करेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जाकर कार्य करने को कहा। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि जनपद में अभी तक 800

महिला अधिवक्ता की शिकायत पर दो अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दो अधिवक्ताओं के खिलाफ महिला अधिवक्ता की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की महिला अधिवक्ता ने अपने सीनियर समेत दो अधिवक्ताओं पर व्हाट्सएप ग्रुप में गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला अधिवक्ता का कहना है कि बीते शनिवार को रोशनाबाद कोर्ट कैम्पस में किसी काम से आई थीं। आरोप है कि जब उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप खोला तो देखा कि अधिवक्ता विरेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी जुनियर अधिवक्ता कविता वैभव ने ग्रुप पर उनके लिए भद्दे-भद्दे मैसेज किए हुए हैं। बताया कि ग्रुप में लगभग ढाई सौ सदस्य जुड़े हुए हैं। आरोप है कि विरेन्द्र प्रताप ने ग्रुप में सबके सामने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है जिससे मानसिक रूप से वह आहत हुई हैं। आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से लगातार अधिवक्ता शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे थे। घर आते जाते पीछा किया जाता है। कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी जाती है। आरोप लगाया कि अधिवक्ता जबरन उनकी गाडी में बैठने की कोशिश करते हैं। जबकि अधिवक्ता का मोबाइल नंबर उसने

समग्र विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे सरकार-श्रीमहंत सत्यगिरी

 हरिद्वार। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा है कि देश के समग्र विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण लागू होना चाहिए। बढ़ती जनसंख्या के करण लगातार देश को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार जल्द से जल्द पूरे देश में कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में लगातार बाधक बन रही है। धनी आबादी के कारण बेरोजगारी, गरीबी, प्रदूषण, जंगलों का असीमित कटान लगातार बढ़ रहा है। जिसके संपूर्ण मानव जाति को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। मानव जाति को इससे सबक लेते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण ही दुनिया भर में तेल, प्राकृतिक गैस, ऊर्जा संसाधनों पर दबाव अत्यधिक बढ़ गया है जो भविष्य के लिए बड़े खतरे का संकेत है। जिस अनुपात में भारत में आबादी बढ़ रही है। उस अनुपात में उसके लिए भोजन, पानी, स्वास्थ्य, चिकित्सा इत्यादि सुविधाओं की व्यवस्था करना किसी भी सरकार के लिए आसान नहीं है और अगर आबादी इसी

चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार

 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने इलाके में हुई चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुमन नगर गली नं.6 निवासी अतुल व शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला बलजीत कौर के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम को देते हुए चोरों ने एलईडी टीवी, स्टैंडिंग फैन, स्टार्टर, इंडक्शन आदि चोरी कर लिए थे। चोरी की दोनों घटनाओं के संबंध में मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुमन नगर क्षेत्र में बंधा नंबर सात के पास एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारकर तीन आरोपियो वसीम निवासी बंदा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, सचिन निवासी ग्राम केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, अमित निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म कांटा राजा बिस्कुट रावली महदूद थाना सिडकुल को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने दोनों घरो

चोरी की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्रतार

  हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पेचकस, चाबियां, सरिया, हथोड़ी आदि बरामद किए हैं। थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। बीती रात गश्त के दौरान राजा बिस्कुट फैक्ट्री राठोर प्लाजा के पीछे चोरी की योजना बना रहे शुभम, सौरभ व शुभम निवासी ग्राम मोरना थापा भोपा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी मनीष रामधाम कालोनी को गिरफ्तार किया। तीनो के कब्जे से लोहे की राड़, दो पेचकस, एक प्लास, एक हथोड़ी व एल.की.चाबियां बरामद हुई हैं। पूछताछ में उन्होनें रावली महदूद क्षेत्र में एटीएम तोड़ने की जानकारी भी पुलिस को दी। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

साध्वी प्राची ने उद्योगपति तोष जैन पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

 मानहानि का मुकद्मा करने व जलसमाधि लेने की चेतावनी भी दी हरिद्वार। हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने उद्योगपति तोष जैन पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। रविवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि भूमि विवाद में उनका नाम शामिल कर तोष जैन उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन पर भूमाफियाओं से मिले होने के झूठ आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे वे बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की एसआईटी जांच होनी चाहिए। साथ ही मानहानि का मुकद्मा दर्ज कराने तथा न्याय नहीं मिलने पर जलसमाधि की चेतावनी भी दी। साध्वी प्राची ने बताया कि 2016 में नोटंबदी होने पर तोष जैन के खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मदद मांगने पर उन्होंने दो दान पेटियां उन्हें दे दी। दान पेटियां लेते समय तोष जैन ने वापस लौटाने का वादा भी किया था। बाद में जब उन्होंने दान में मिली धनराशि उनसे वापस मांगी तो उन्होंने असमर्थता जताते हुए आश्रम के लिए जमीन देने का प्रस्ताव रखा तथा मोतीचूर रेलवे स्टेशन के समीप तीन बीघा जमीन का एग्रीमेंट तथा वसीयत उनके नाम कर

लैपटाॅप चोरी मामले में एक गिरफ्तार

  हरिद्वार। लैपटाॅप चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कनखल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया लैपटाॅप बरामद किया है। कनखल के मौहल्ला ईमली लाटोवाली निवासी अखिल कुशवाहा ने घर से लैपटाॅप चोरी किए जाने के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैरागी कैम्प रोड़ से कृष्णा सरकार निवासी संदेश नगर आनन्दमयी पुरम को चोरी के लैपटाॅप सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कृष्णा सरकार ने बताया कि 22 अगस्त को उसने लैपटाॅप चोरी किया था। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी कृष्णा सरकार अखिल कुशवाहा के मकान में किराएदार के तौर रहता था। इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम सिंह धामी के साथ कांस्टेबल सुल्तान तोमर, बलवन्त सिंह, बालकराम, संतोष रावत आदि शामिल रहे। 

भाजपा छोड़कर कई कार्यकत्र्ताओं ने ली आप की सदस्यता

 हरिद्वार। कई भाजपा कार्यकर्ताओ ने पार्टी छोड़कर आप की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही भाजपा छोड़कर आप में शामिल होने वाले दीपक मिश्रा को आम आदमी पार्टी के कुर्मांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार जोन की घोषणा की गई। रविवार को बिहारी महासभा अध्यक्ष और बीजेपी नेता दीपक मिश्रा ने करणी भवन में अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बीजेपी छोड़कर आप की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण समारोह कार्यक्रम में जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया,प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी,रांनीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पार्टी के कुर्मांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय ने सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही दीपक मिश्रा को कुर्मांचल प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष हरिद्वार की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अनिल सती ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में राकेश यादव को कोर्ट के माध्यम से जमानत मिलने पर फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया और पार्टी का सच्चा सिपाही बताया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सबोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो चुका है और दिल्ली सरकार के विकास कार्यो से प्रभाव

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन को दिया, विभिन्न संस्थाओं ने समर्थन

  हरिद्वार। गंगा रक्षा के लिए समर्पित संस्था मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनशन रूपी तपस्या पर बैठे हैं। उनकी तपस्या के 12 वें दिन रविवार को संगम ट्रस्ट हरिद्वार एवं एंटी करोना टास्क फोर्स के कार्यकर्ताओं ने मातृ सदन में जाकर उनकी अनशन रूपी तपस्या को समर्थन दिया। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी शिवानंद की मौजूदगी मेंआश्रम परिसर में शिकाकाई का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाया। इस मौके पर स्वामी शिवानंद ने कहा कि हरिद्वार में पाप बढ़ता जा रहा है। निर्दोषों को जेल में ठूंसा जा रहा है, वही अपराधी राज कर रहे हैं। धर्म का हास हो रहा है। गंगा रक्षा के लिए संतो को प्राण गवांने पड़े और शासन प्रशासन हत्यारों को बचाने में लगा है। ऐसे लोगों की पहुंच शासन प्रशासन से लेकर सरकार और न्यायालय तक है। लेकिन मातृ सदन दोषियों को सजा दिला कर ही रहेगा। इसी कड़ी में उनके शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन रूपी तक चल रहा है। रविवार को उनके अनशन का 12 वा दिन है। मातृ सदन सदैव सत्य की लड़ाई लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। संगम ट्रस्ट हरिद्वार एवं एंटी करोना टास्क फोर

प्रदेश व्यापार मण्डल ही व्यापारियों के हक लड़ाई लड़ रही है-चैधरी

  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि आज व्यापारियों के एक ऐसे मंच की जरूरत है जो बिना राजनीति के रंग में रंगे केवल व्यापारी हितो की बात करे व कोरोना काल में टूटे हुए व्यापारी के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ सके। दावा किया कि इस तरह का दम केवल प्रदेश व्यापार मण्डल में है, बाकी दूसरे व्यापार मण्डल नेताओ के रिमोट से चलते हैं। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री चैधरी ने कहा कि दूसरे संगठनों का जिला, प्रदेश व शहर हरिद्वार कोतवाली से शुरू हो कर हरकी पैड़ी पर दम तोड़ देता है। जबकि हमारा व्यापार मण्डल आज पूरे प्रदेश का सब से बड़ा व्यापार मण्डल बन गया है। क्योंकि हमने मंदी के दोर से लेकर नोटबंदी तक व आपदा से लेकर कोरोना काल तक हर कठिन हालत में व्यापारियों के हितो के लिए संघर्ष किया है और व्यापारी के सम्मान की लड़ाई लड़ी है। साथ ही उन्होंने फिर से अपनी माँग दोहराते हुए कहा कि सरकार ने जल्दी ही आर्थिक पैकेज जारी नहीं किया तो प्रदेश भर में आंदोलन का विगुल बजाया जाएगा। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदूमन अग्रवाल ने कहा कि पूरे जिले के व्यापारी की पीड़ा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

सभी बूथ में स्वास्थ्य स्वयं सेवक किए गए मनोनीत  हरिद्वार। शिवालिक नगर मंडल के सभी बूथ के स्वयंसेवक को के साथ एक कार्यशाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत सेक्टर2 शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद विनोद सोनकर उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता सांसद विनोद सोनकर ने कहा की बीजेपी परिवार और केंद्र सरकार महामारी के शुरुआती दौर से ही सेवा कार्य में जुटी हुई है और तीसरे लहर के संभावित खतरे को लेकर स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जा रहीं हैं, ताकि लोगो को जागरूक करने के साथ साथ महामारी में हर सभव मदद किया जा सके। उन्होंने कहा कि करोना काल में जनहानि के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी विपक्ष के राजनीतिक दलों की भी बनती है जिन्होंने वैज्ञानिकों की मेहनत को बनाए गए टीके के ऊपर जनता के बीच में भ्रम फैलाने का कार्य किया। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यक्रम के संयोजक मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ ने मंच का संचालन किया। उनके साथ सह संयोजक डॉ अमरीश शर्मा, महिला सह संयोजक रितु ठाकुर अभियान आईटी प्रभारी संदीप राठी भी उप

जीपीएस सिस्टम लैस सीपीयू के वाहनो को एसएसपी ने किया रवाना

  हरिद्वार। सीपीयू को हाइटेक बनाने के लिहाज से सीपीयू के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगने के बाद एसएसपी ने रविवार को वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पुलिसकर्मियों की लोकेशन पर नजर रखी जा सकेगी। रविवार को सीपीयू कार्यालय पहुंचे एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने 5 बाइकों को हरी झड़ी दिखाई। जीपीएस लगने से कोई भी सीपीयू कर्मी अपनी डयूटी में लापरवाही नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि आगे ये तकनीक कामयाब होती है तो सीपीयू के साथ ही चेतक आदि सभी वाहनों को भी इस तकनीक से जोड़ा जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि जीपीएस सिस्टम लगने के बाद अब ये सभी वाहन पुलिस कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेंगे। यदि कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत ही इन वाहनों को ट्रेस कर घटना स्थल पर भेज दिया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात बिजेन्द्र दत्त डोभाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पति को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास करने वाली पत्नी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भेल कर्मचारी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास करने के आरोप में उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोप है कि विवाद के बाद पत्नी ने पति को जहरीला पदार्थ खिलाया और उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर करना पड़ा। पुलिस ने रविवार को पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सागरमल जालप पुत्र नारायण राम उर्फ राम नारायण, निवासी-क्वार्टर नंबर 1095, टाइप टू, सेक्टर 3 ने शिकायत कर बताया था कि वर्ष 2010 में उनका विवाह राधा देवी उर्फ राधा जालप निवासी बीकानेर के साथ हुआ था। शादी के बाद सागरमल का हरिद्वार भेल में ट्रांसफर हो गया था। घटना पिछले साल 7 जुलाई की थी, जब भेलकर्मी सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। आरोप है कि पत्नी ड्यूटी पर जाने से रोकने लगी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। आरोप है कि वह नौकरी पर जाने लगे तो पत्नी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि भेलकर्मी के मुंह में जहरीला पदार्थ जबरन खिला दिया। कुछ ही देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो कर्मचारी को भेल अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से देहरादून हायर सेंटर रेफर क

अभद्रता व मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की मांग

 हरिद्वार। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रुड़की में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ अभद्रता, मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महाप्रबंधक और अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजे हैं। तीन दिन के अंदर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को चेताया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने संघ प्रांतीय अध्यक्ष एपी सिंह, महासचिव विनोद पांडेय, उपाध्यक्ष प्रशांत सेमवाल, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष यशवंत सिंह को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। जबकि इसके अतिरिक्त जल संस्थान के महाप्रबंधक मुख्यालय और हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी को पत्र दिया है। गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मारपीट, अभद्रता प्रकरण के शामिल तीनों कर्मचारियों ने 15 दिन पहले ही इस प्रकार वार्ता में हल्ला मचाकर महिला अभियंता को भयभीत किया था। अधिशासी अभियंता के सामने गाली गलौज और मारपीट करते हुए जेई, एएई से अभद्रता कर धमकी दी गई। ये प्रशासनिक व्यवस्था लॉ एंड ऑर्डर की खुली चुनौती है। इसलिए तत्काल प्रभाव से दोषियों का निलंबन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। तीन दिन में कार्रवाई न हुई तो गढ़वाल मंडल के स

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण,दिए निर्देश

 हरिद्वार। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के महाप्रबंधक (डीआरएम) अजय नंदन ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को साफ-सफाई के साथ साथ यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। रविवार को निरीक्षण करने पहुचे डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई और यात्री सुविधा, सुरक्षा आदि को भी परखा। साथ ही स्टेशन परिसर में पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीआरएम बनने के बाद पहली बार अजय नंदन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने पहले ऋषिकेश में नए और पुराने स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद रविवार की शाम को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लटफार्म, बुकिंग बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया। स्टेशन पर उन्होंने साफ सफाई देख संतुष्टि जाहिर की। यात्री सुविधा को भी परखा। इसके बाद उन्होंने स्टेशन स्थित वीआईपी रूम में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर साफ सफाई, यात्री सुविधा सहित सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। केवल पार्किंग की व्

गौकशी के आरोप में एक गिरफ्रतार,दो फरार

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड गढ़वाल परिक्षेत्र टीम ने बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर में छापेमारी कर एक घर में गोकशी पकड़ी है। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार लिया, जबकि दो लोग मौका पाकर भाग निकले। टीम के उपनिरीक्षक दीपक लिंगवाल की तरफ से गोकशी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। घटना शनिवार रात की है। उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण टीम को सूचना मिली कि रतनपुर गांव के एक घर में गोकशी की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रतनपुर स्थित मेहरबान के निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की तो, गोकसी कर रहे आरोपी भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपित को भागते हुए धान के खेत से पकड़ लिया। दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से दो कुल्हाडिया, दो छुरियां, एक तराजू मय बाट और मांस बरामद हुआ है।थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मेहरबान (55) वराह पुत्र अख्तर रतनपुर को मौके से पकड़ लिया। जबकि रियाजुल पुत्र मुस्तकीम और शमीम पुत्र जमील निवासीगण मुस्तफाबाद भाग निकले, उनकी तलाश की जा रही है।

वार्ड आया के समर्थन में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संघ का धरना,कारवाई की मांग

 हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने जिला महिला चिकित्सालय की वार्ड आया पूनम के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्द कहे जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मामले में पुलिस प्रसासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने का विरोध प्रकट किया गया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने धरने की अध्यक्षता की व संचालन शिवनारायण सिंह और राकेश भँवर ने किया। जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह और जिला मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन प्रदेश ऑडिटर, महेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करना कानूनन जुर्म है और दादागिरी है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र तेश्वर उपशाखा ऋषिकुल अध्यक्ष छत्रपाल सिंह उपशाखा गुरुकुल मंत्री आशुतोष गैरोला ,ताजबर सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही नही तो जनपद स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में शिवनारायण सिंह दीपक धवन, राकेश भँवर अरुण, छत्रपाल सिंह, रामपाल, मुन्नी देवी, अनिता, संतोष कुमार

प्रशासक और जमीनी नेता के साथ महान इंसान भी थे स्व.कल्याण सिंह-कौशिक

  हरिद्वार।  भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. कल्याण सिंह  ने संगठन के संरक्षक के रूप में संगठन का उत्तरोत्तर विकास और विस्तार किया। उन्होंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन के कर्तव्यों की पालन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम बनाया था। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में श्री कौशिक ने कहा कि कल्याण सिंह एक स्टेट्समैन, वरिष्ठ प्रशासक, जमीनी नेता के साथ एक महान इंसान भी थे। श्री कौशिक ने कहा कि जनसंघ और भाजपा को उत्तर प्रदेश में खड़ा करने में कल्याण सिंह जी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके युगांतरकारी निर्णयों, कर्तव्यनिष्ठा व शुचितापूर्ण जीवन के लिए सदियों तक स्मरण करते हुए हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह का निधन एक महान विराट व्यक्तित्व को हमने खो दिया। जिनके राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से राष्ट्रीय स्तर पर एक अमिट छाप छोड़ी है

अवैध भण्डारण पर स्टोन क्रेशर सीज,20लाख का अर्थदण्ड

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जनपद के लक्सर तहसील में रात के समय कुछ स्टोन क्रेशरों द्वारा गंगा एवम बाण गंगा नदियों से अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी लक्सर को इस अवैध खनन,भण्डारण,परिवहन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा अनियमित्ता पाये जाने पर संलिप्त स्टोन क्रेशरों को सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के लिये सीज करने के निर्देश दिये थे। जिला खान अधिकारी भू-वैज्ञानिक रवि नेगी, उपजिलाधिकारी (शेलेन्द्र नेगी), तहसीलदार श्री रमोला, उप राजस्व निरीक्षक आदि की संयुक्त टीम ने आज लक्सर क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें अवैध खनन भंडारण परिवहन में संलिप्त लिम्ब्रा स्टोन क्रेशर की पैमाइश करने पर करेस्रो द्वारा अवैध भंडारण करने पर कार्रवाही की गई। संयुक्त दल की जांच में क्रेशर में लगभग 5000 हजार टन अवैध भंडारित उपखनिज पर 20 लाख रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुये, क्रेशर को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है। यह जानकारी जिला खान अधिकारीध्भू-वैज्ञानिक रवि नेगी ने दी। 

अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग

 हरिद्वार। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रुड़की स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के सामने ही जेई व एई व प्रशासनिक अधिकारी से मारपीट और अभद्रता करने के मामले में रोष जताया है। अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को जिला पंचायत सभागार हरिद्वार में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक हुई। अपर सहायक अभियंता रुड़की हिमांशु त्यागी ने बताया कि हरिद्वार के कुछ कर्मचारी रुड़की कार्यालय में अधिशासी अभियंता मदन सेन की ओर से ली जा रही बैठक में आए थे। आरोप लगाया कि ईई के सामने ही कर्मचारियों ने गुंडों के साथ आकर उनके और सहायक अभियंता अरूण कुमार, सहायक लेखाकार गुंजन से अभद्रता की। प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। लेकिन अभी तक भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में ईई के सामने इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ईई के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया। गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष जुनैद गौड़ ने कहा कि प्रकरण में शामिल आरोपियों के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई न हुई

नशे के धंधेबाजों के खिलाफ नारकोटिक्स सेल प्रभावी कार्रवाई करें-एसएसपी

हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने शनिवार को मासिक अपराध समीझा बैठक में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि नशा खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाए। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि कोतवाली और नारकोटिक्स सेल की टीम आपस में तालमेल बनाकर नशे के धंधेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। कहा कि जेल भेजे हुए उनके आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एवं गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की जाए। थानों में महिला फरियादियों की समस्याओं को महिला डेक्स के माध्यम से तत्काल निस्तारण किया गया। कहा कि पुलिस मुख्यालय से आने वाली शिकायतों का 15 दिवस के भीतर निस्तारण करते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को अनुपालन से अवगत कराएं। जिससे की आम जनता को न्याय मिल सके। क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किल मे चल रहे लंबित केस को निस्तारण कराए। साथ ही 140 विवेचकों को टैब वितरित किए जा चुके हैं जिसमें अभी तक लगभग 100 विवेचकों द्वारा फार्म अपडेट किए गए हैं। निर्देशित किया कि सभी विवेचक टैब के माध्यम से ही विवेचनाओं का निस्तारण करें। कहा कि कि

झारखण्ड विधानसभा उपाध्यक्ष ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना

 हरिद्वार। झारखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडवा ने नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में मां दक्षिण काली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिा। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने उन्हें मां की चुनरी और नारियल भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडवा ने कहा कि संत महापुरुष राष्ट्र की धरोहर हैं। जो अनादि काल से समाज का मार्गदर्शन कर प्रेरणा देते आ रहे हैं। संत महापुरुषों के तपोबल से देश दुनिया में भारत का एक अलग महत्व है और संत परंपरा पूरे विश्व में भारत को महान बनाती है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म सत्ता एवं राजसत्ता के समन्वय से ही देश विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। मनोज सिंह मंडवा जैसे धर्म प्रेमी राजनेता की आज पूरे भारत को आवश्यकता है। जो धर्म का प्रचार प्रसार राजनीति के माध्यम से संपूर्ण विश्व में करें। क्योंकि धर्म के मार्ग पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में अपार सफलताएं मिलती है और धर्म के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को उन्नति

पंजाब से आए संतों का निर्मल अखाड़े के संतों ने किया स्वागत

  हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि धर्म संस्कृति के उत्थान व राष्ट्र सेवा में संत समाज का हमेशा उल्लेखनीय योगदान रहा है। कनखल स्थित अखाड़े में पंजाब से आए निर्मल सम्प्रदाय के संतों का स्वागत करते हुए श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि गलत प्रचार से प्रभावित होकर कुछ समय के लिए अखाड़े से दूर हो गए संत वास्तविकता से अवगत होने पर अखाड़े में वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की महान विरासत रही है। अखाड़े के संतों ने हमेशा ही देश, धर्म व मानव सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सभी संतों को एकजुट होकर अखाड़े की पंरपरांओं का पालन करते हुए राष्ट्र सेवा में योगदान करना चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने संतों का स्वागत करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने षड़यंत्र के तहत अखाड़े की महान गुरू परंपराओं को धूमिल करने का प्रयास किया। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सच को कभी झूठलाया नहीं जा सकता है। विरोधियों के दुष्प्रचार की वजह से भ्रमवश अखाड़े से अलग हुए संत सच्चाई उजागर होने के बाद

फिट इण्डिया फ्रीडम रन में दौड़े युवा,सिटी मजिस्टेªट ने दिलाई शपथ

 हरिद्वार। आजादी का अमृत महोत्सव इण्डिया 75 के तहत खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था-नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र भगत सिंह चैक से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल स्थित मानव संसाधन केन्द्र तक’’फिट इण्डिया-फ्रीडम रन’’का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि फिट इण्डिया-फ्रीडम रन में जनपद के छह विकास खण्डों के युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से जन आन्दोलन थीम के तहत जनपद के 75 गांवों में फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शारीरिक फिटनेस का जिक्र करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को फिट रखने के लिये कोई न कोई खेल-चाहे फुटबाल हो,हाकी हो या क्रिकेट, अवश्य खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने का सबसे सरल तरीका दौड़ लगाना है। आहार की शुद्धता पर जोर देते हुये उन्होंने कहा कि शुद्ध आहर लेने से अन्तःकरण शुद्ध रहता है तथा उसी के अनुरूप आचार व विचार भी निर्धारित होते हैं

सरकारी जमीन से कब्जा नही हटवाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। हरिलोक कालोनी से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे भैरव सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा की शिकायत पर सिंचाई विभाग व पुलिस टीम ने मौक पर जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चरणजीत पाहवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटा दिया जाएगा। पाहवा ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली में विभागीय अधिकारियों व पुलिस के साथ हुई वार्ता में उन्होंने अतिक्रमण हटाने व वहां हो रहे धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगाने के लिए अपनी और से अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है। यदि 15 दिन में कार्रवाई नहीं की गयी तो कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरिलोक कालोनी में एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है तथा वहां धार्मिक क्रियाकलाप किए जा रहे हैं। चरणजीत पाहवा ने मांग की कि सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होना चाहिए। इस दौरान रानीपुर विधानसभा प्रभारी विशाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, भैरव सेना युवा नेता विजेंद्र पवार, चमन लाल, प्रिंस ठाकुर, प्रिंस राजपूत आदि उपस्

सैनी समाज ने फूंका सरकार का पुतला,मुकद्मे वापस ना लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी

  हरिद्वार। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगो ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पुतला दहन किया। भगत सिंह चैक पर एकत्र हुए सैनी समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए चंद्राचार्य चैक पहुंचे और प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान साहब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं के दबाव में पुलिस ने समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज किए हैं। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिनमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन सैनी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में समाज हित के मुद्दों पर एकत्र हुए लोगों पर राजनीतिक द्वेष के चलते मुकद्मे दर्ज कर दिए गए। साहब सिंह सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मुकदमे वापस न लिए गए तो गांव गांव में सरकार के खिलाफ मुहिम चलायी जाएगी और पुतले दहन किए जाएंगे। राजकुमार सैनी ने कहा कि पिछले दिनों में फेरूपर में सैनी समाज की और से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर राजनीतिक लोगों के दबाव में समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस में जब

सपा कार्यकर्ताओं ने किया मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत

हरिद्वार। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द यादव का ललताराव पुल स्थित कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की। बैठक को संबोधित करते हुए अरविन्द यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को कमर कस लेनी चाहिए। सपा ही उत्तराखण्ड का विकास कर सकती है। सपा ही सभी वर्गो को साथ लेकर चल सकती है। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता सपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई लगातार बढ रही है। पेट्रोल डीजल के दामों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने बैठक में निर्णायक मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल एवं डिग्री कालेज का निर्माण, लघु व्यापारियों के लिए फ

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा’ की और से कोरोना काल में सेवा कार्यो में योगदान करने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित सम्मान समारोह में तत्कालीन जिलाधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस.,एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,सीओ अभय प्रताप सिंह, सीएमओ एसके झा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, तत्कालीन एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र, डीपीएस के प्रिसींपल अनुपम जग्गा,एकम्स निदेशक अर्चना जहेल, रामकृष्ण मिशन हाॅस्पिटल के स्वामी नित्यशुद्धानंद, स्वामी दयाधिपानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल, ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कल्पना गहलोत सहित पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र एवं रूद्राक्ष की माला भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों मे