हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि भगवान शिव की आराधना व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है और उसके जीवन का निर्माण करती है। शिव की शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों का कल्याण स्वयं ही निश्चित हो जाता है। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में श्रावण मास में अनवरत जारी विशेष शिव आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा का महत्व समझाते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को सावन का महीना अति प्रिय होता है। देवाधिदेव महादेव के भक्ति आराधना के पर्व का महत्व समझते हुए सभी को नियमानुसार भगवान आशुतोष का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक अवश्य करना चाहिए। भगवान शिव की उपासना से अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है और व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। सावन में की गई शिव आराधना व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 108 बार अवतरण लिया। कलयुग में सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर महादेव भक्तों का कल्याण करते हैं। भगवान शिव ने विषपान कर सृष्टि की रक्षा की और आज भी ...
Get daily news #HARIDWAR