Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

भगवान शिव की उपासना से अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि भगवान शिव की आराधना व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है और उसके जीवन का निर्माण करती है। शिव की शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों का कल्याण स्वयं ही निश्चित हो जाता है। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में श्रावण मास में अनवरत जारी विशेष शिव आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा का महत्व समझाते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को सावन का महीना अति प्रिय होता है। देवाधिदेव महादेव के भक्ति आराधना के पर्व का महत्व समझते हुए सभी को नियमानुसार भगवान आशुतोष का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक अवश्य करना चाहिए। भगवान शिव की उपासना से अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है और व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। सावन में की गई शिव आराधना व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 108 बार अवतरण लिया। कलयुग में सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर महादेव भक्तों का कल्याण करते हैं। भगवान शिव ने विषपान कर सृष्टि की रक्षा की और आज भी अपनी

खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ना सराहनीय-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में जिस प्रकार महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, वह सराहनीय है और भारत को गौरवान्वित कर रही है। भारत सरकार और खेल एकेडमी इसके लिए आशीर्वाद के पात्र हैं। हम सभी को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें खेलों के प्रति बढ़ावा देना चाहिए और उनके हुनर को पहचानते हुए उनके भविष्य का उज्जवल निर्माण करना चाहिए। मीराबाई चानू, गीता कुमारी फोगाट, बबिता कुमारी फोगाट और हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की अनाहत सिंह जो मात्र 14 वर्ष की हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से इतिहास रचा है। जो सभी देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है। संत समाज और समस्त अखाड़ा परिषद कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की

भारतीय चिकित्सा पद्वति पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सोमवार से

 हरिद्वार। पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं सोसाईटी फॉर कन्जर्वेशन एण्ड रिसोर्स डेवलपमेंट ऑफ मेडिशिनल प्लान्ट, नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से 1 से 4 अगस्त तक पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पर एक अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन ‘पारम्परिक भारतीय चिकित्सा का आध्ुानिकीकरणः लोक स्वास्थ्य एवं औद्यौगिक परिप्रेक्ष्य’ विषय पर आयोजित होगा। जिसमें भारत के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों सहित अन्य देशों के अतिथि विद्वान एवं वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन के दौरान ‘सम्मेलन स्मारिका’ एवं ‘योगायु जर्नल’ के प्रथम अंक का लोकार्पण गणमान्य अतिथियों के कर-कमलों से सम्पन्न होगा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इस सम्मेलन के दौरान ‘विश्व भेषज संहिता’ के 65 खण्ड सहित कुल 75 ग्रन्थों का विमोचन किया जाएगा। जो पूरे विश्व के चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, शोधर्थियों हेतु विद्या संजीवनी के रूप में हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा। आचार्य बालकृष्ण के निर्देशन व प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विगत कई वर्षों से इन संहिताओं व ग्रन्थों पर

ग्राम्य विकास लेखा संघ उत्तराखण्ड का षष्ठम द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

  हरिद्वार। ग्राम्य विकास लेखा संघ उत्तराखण्ड का षष्ठम द्विवार्षिक अधिवेशन पूल्ड आवासीय परिसर रोशनाबाद हरिद्वार के सामुदायिक केन्द्र में सम्पन्न हुआ। प्रान्तीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सेवानिवृत्त हो रहे ग्राम्य विकास लेखा संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष के.सी. शर्मा, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय, प्रान्तीय महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, उत्तर प्रदेश के कृषि संघ के अध्यक्ष अरूण राय एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विनिता (आईएसएस) उपस्थित रही। संगठन के प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं जनपदों से उपस्थित अध्यक्ष, महामंत्री एवं सभी सदस्यों का प्रान्तीय अध्यक्ष के.सी. शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन के प्रथम सत्र का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया। सतपाल महाराज ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण में सरकारी कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम ग्राम्य विकास विभाग कर रहा है। प्रदेश सरकार व सरकारी कर्मचारी मिलकर आगामी दशक में उत्तराखण्ड

घर में घुसकर चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद

  हरिद्वार। इक्कड़ कला में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग चार लाख रूपए कीमत के जेवरात सहित दो एलईडी टीवी बरामद किए हैं। पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इक्कड़ कला निवासी महावीर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में घुसकर लाखों रूपए कीमत के जेवरात व दो एलईडी टीवी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकर्द्मा दर्ज करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर बिलाल निवासी मौहल्ला पांव धोई व अरशद निवासी मौहल्ला चौहानान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व एलईडी आदि बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल रकम सिंह, सुखविंदर, सुशील, दीपक, राकेश नेगी व संदीप राणा शामिल रहे। 

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने दी पंडित महावीर शर्मा को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजि.ने रामपुर तिराहा आंदोलनकारी शहीद स्मारक के लिए भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कनखल में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक में समिति के पदाधिकारियेां व सदस्यों ने स्व.पंडित महावीर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति मे शहीद स्मारक बनाए जाने के लिए पंडित महावीर शर्मा ने अपनी बेशकीमती कृषि भूमि दान दी थी। उनका यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के केंद्रीय संयोजक महेश गौड़,जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी,रामदेव मौर्य,आर.एस.नेगी,राजेश गुप्ता,बलबीर सिंह नेगी, सूर्यकांत भट्ट, धर्मपाल भारती, नत्थीलाल जुयाल,राजेश बिंजोला, कमला पांडे, राधा बिष्ट,बसंती पटवाल,आशा पंत,यशोदा नवानी,कमला ढोंडियाल,उमाशंकर वशिष्ठ,भीमसेन रावत, आनंदस

नासवी रत्न से सम्मानित किए गए संजय चोपड़ा का लघु व्यापारियों ने किया स्वागत

  हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर (नासवी) द्वारा लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा को नासवी रत्न से सम्मानित व नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लगातार सातवीं बार चुने जाने पर लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहले न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन कर संजय चोपड़ा का स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड के समस्त लघु व्यापारियों को संगठित कर उनकी न्यायसंगत मांगों के लिए जारी उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। चोपड़ा ने कहा कि नेशनल नासवी द्वारा उनके प्रति जताए विश्वास के लिए वे नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि नासवी के नेतृत्व में देश के ग्यारह हजार संगठन रेड़ी पटरी वाले लघु व्यापारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। संजय चोपड़ा का स्वागत करने वाले लघु व्यापारियों में लालचंद गुप्ता,विजय गुप्ता,मनोज कुमार,मोहनलाल,वीरेंद्र कुमार,दिलीप कुमार,श्याम जीत,ओमप्रकाश कल्याण,सचिन राजपूत,श्या

कालोनीवासयिों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

  हरिद्वार। श्यामाचरण एनक्लेव कॉलोनी वासियों ने बैठक कर कालोनी की सड़कों पर जारी अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डा.विनोद चौहान,ओमप्रकाश शर्मा,मुरारीलाल भादवा,संतोष कुमार,हरीशचंद शर्मा,अतुल त्यागी,अतुल कुमार,अखिलेश कुमार,राकेश धीमान,विजय सोनी,जयप्रकाश,रविंद्र कुमार आदि ने कहा कि सड़क पर लगने वाली ठेलियों की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर शनिवार को लगने वाली पीठ की वजह से आवागमन बेहद प्रभावित होता है। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि इमरजेंसी में फायर और एंबुलेंस सर्विस भी कालोनी में नहीं पहुंच सकती। जिससे आमजन को भारी समस्या से जूझना पड़ता है। इस संबंध में कई बार प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया गया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं। नगर निगम प्रशासन और पुलिस एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते  है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इस संबंध में जल्द कार्यवाही नहीं करता है तो कालोनीवासी सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। 

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने धूमधाम के साथ मनायी हरियाली तीज

  हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से हरियाली तीज महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। अग्रसेन मार्ग पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का संस्था की महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल,अध्यक्ष रितु तायल, महासचिव पिंकी अग्रवाल, संयोजक आरती अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल एवं अतिथीयों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में तीज क्वीन,फैशन शो,डांस प्रतियोगिता, हास्य नाटिका, फनी गेम्स सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किए गए। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थापक शशी अग्रवान ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखण्ड सौभाग्य की कामना के साथ मनाया जाने वाला हरियाली तीज आस्था, उमंग के साथ प्रकृति को समर्पित पर्व है। उन्होंने कहा कि इस दिन कठोर तप करने के पश्चात् माता पार्वती की कामना पूर्ण हुई थी और उन्हें पति के रूप में शिव प्राप्त हुए थे। अध्यक्ष रितु तायल एवं डा.अलका सिंघल ने कहा कि पारंपरिक तरीके से परस्पर सौहार्द व उल्लास के साथ त्यौहार मनाने का अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पर महिलाएं

सेवानिवृत्ति पर क्षेत्र के लोगों ने किया सफाई कर्मचारी को सम्मानित

 हरिद्वार। सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेता अंकित चौहान के संयोजन में ज्वालापुर स्थित रामलीला भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम से सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मचारी रामशरण को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान, पार्षद इसरार अहमद, हाजी इरफान अंसारी,तासीन अंसारी,श्रीमोहन अधिकारी,अज्जू खान आदि ने फूलमालाएं पहनाकर व उपहार भेंटकर सफाई कर्मचारी रामशरण का स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि सफाई कर्मचारी रामशरण अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में भरपूर सहयोग करते थे। रामशरण की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंकित चौहान ने उन्हें सम्मानित किया। मुरली मनोहर ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी नगर निगम कर्मचारी हमेशा ही सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यो में अपना योगदान देता चला आ रहा है। राज्य सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए। अंकित चौहान ने कहा कि नगर निगम में 37वर्षो की सेवा के दौरान पिछले वर्षो से मौहल्ला च

तीन दिवसीय अधिवेशन में देश भर के 200 न्यूरोथैरेपिस्ट होंगे शामिल

 हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में न्यूरोथेरेपिस्ट चिकित्सकों का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें देशभर के करीब 200 से ज्यादा न्यूरोथैरेपिस्ट भाग लेंगे। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी न्यूरोथैरेपिस्ट का मार्गदर्शन करेंगे। लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी ’रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की बैठक जम्मूयात्री भवन,भूपतवाला में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष सुमित महाजन एवं राष्ट्रीय महामंत्री राम गोपाल परिहार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल 21 से 23 अगस्त तक लाजपतराय मेहरा नेचरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में होगा। देशभर से 200 से अधिक न्यूरोथेरेपीस्ट अधिवेशन भाग लेंगे। सभी न्यूरोथेरेपी स्टाफ को डॉक्टर सुनील जोशी कुलपति आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी देहरादून और डॉक्टर अवधेश पांडे रिसर्चर कंप्लीमेंट्री साइंसेज डॉक्टर के.बाबू चाइल्ड स्पेशलिस्ट चंडीगढ़ के द्वारा आए हुए डेलिगेट्स का मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यूथैरेपी भारतीय प्राचीन वैदिक पद्धति है। जिसमें बिना दवा के हर एक बीमारी का सफल इलाज किया जा

हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  हरिद्वार। हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। समझौते के मुताबिक हरिद्वार जिले के नागरिक गैस रिफिल से संबंधित बिल को पास के सीएससी केंद्र पर जमा कर सकते हैं। हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मोहित भाटिया ने कहा, “राज्य में सीएससी ने नागरिकों के जीवन में एक सराहनीय बदलाव किया है.वे सीएससी केंद्रों के माध्यम से अपने घर पर ही विभिन्न विभागों की सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम हैं,उदाहरण के लिए,जाति, आय, अधिवास,चरित्र प्रमाण पत्र, और रोजगार पंजीकरण, आदि। इन सेवाओं की मदद से, सीएससी ने राज्य के लोगों कोई-गवर्नेंस के क्षेत्र में मदद करके एक उल्लेखनीय कार्य किया हैं। आज के समझौते के बाद के बाद नागरिकों को हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाइन सेवाएं सीएससी के जरिए उपलब्ध होंगी। ”सीएससी एसपीवी के एमडी डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा, “वीएलई उत्तराखंड के पहाड़ी राज्य में अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से बदलाव ला रहे हैं। सीएससी देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को पूरा कर रहा है, इस प्रकार सामाजिक,

शल्य चिकित्सा एवं मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रो0जोशी सम्मानित

 इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ट्रेडिशनल एशियन मेडिसिन की ओर से मिला सम्मान हरिद्वार। दिल्ली के जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में देश के ख्याति प्राप्त आयुर्वेदिक मनीषी पंडित शिव शर्मा द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय संगठन आई एएसएएम (इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ट्रेडिशनल एशियन मेडिसिन) द्वारा इंटरनेशनल कॉन्क्लेव ऑन मल्टी टारगेटेड थिरैप्यूटिक्स इन युनानी एंड आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड फूड सप्लीमेंट के दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी को प्रसिद्ध वैद्य श्री जुगतराम की स्मृति में शल्य चिकित्सा एवं मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय अद्वितीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित सम्मान आई.ए.एस.टी.ए.एम. अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले ख्याति प्राप्त विद्वानो को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान  श्रीमती शैलजा चंद्रा,आईएएस,पूर्व सचिव आयुष विभाग,भारत सरकार,प्रोफेसर आर.एन.आचार्य, महानिदेशक,केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली

तीज त्यौहार हमारी संस्कृति की विरासत है,जिन्हें सहेजकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी

 हरिद्वार। इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर द्वारा हरियाली तीज पर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। वर्चुअल बैठक में विभिन्न राज्यों की महिला पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।सोसायटी के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को बधाई व शुभकामनाए दी। बैठक का संचालन रेखा नेगी ने किया। इस अवसर पर नेहा मलिक ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी संस्कृति की विरासत है,जिन्हें सहेजकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। त्यौहार हमारी संस्कृति का मजबूत आधार है। तीज त्यौहार महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर अंजली माहेश्वरी ने कहा कि एक कहावत है कि.‘आई तीज, बिखेर गई बीज’ अर्थात अप्रैल माह में शुरू होने वाले हमारे हिंदू कैलेंडर में तीज का त्यौहार वर्ष का सबसे पहला त्यौहार होता है। इसके बाद से त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है।जैसे इसके दस दिन बाद रक्षाबंधन,फिर जन्माष्टिमी, करवे, नवरात्र, दशहरा ,दीवाली इत्यादि महत्वपूर्ण पर्व हैं। कमला जोशी ने कहा कि देश के समूचित संर्वधन में महिलाओं का विशेष योगदान है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभिय

युवक की बरामदगी की मांग को लेकर बजरंग दल ने पुलिस के समझ की नारेबाजी

 हरिद्वार। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ थाना प्रभारी से मुलाकात कर कनखल थाना क्षेत्र से लापता हुए 35 वर्षीय व्यक्ति की बरामदगी की मांग की । इस दौरान परिजनों के साथ आए लोगों ने हंगामा किया और नारेबाजी भी की। थाना प्रभारी ने जल्द बरामदगी का आवश्वासन देकर परिजनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को वापस भेजा। गायब युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस लापता को तलाशने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्रान्गर्त एक मोहल्ले से 35 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया। जिसकी सूचना कनखल पुलिस को दी गई,लेकिन कई दिन बाद भी कुछ जानकारी नही मिलने पर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता परिजनों के साथ कनखल थाने पर पहुंचे और यहां पर युवक की बरामदगी को लेकर थाना परिसर में जमीन पर बैठ गए। आरोप लगाया कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी मुकेश चौहान के अनुसार लापता युवक के मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही है। उन्होंने जल्द युवक को तलाश करने का आश्वासन दिया।

फार्मा कम्पनी को लाखों का नुकसान पहुचाने के आरोप मे सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के प्रतिनिधि गोपाल बिष्ट ने शिकायत कर बताया कि कोरियर कंपनी को जो कोरियर किया गया था,उसमें वह सामान नहीं निकला जो उन्होंने भेजा था। एयूएसएल फार्मा ने 14 जुलाई को कोरियर के माध्यम से बिल ले लिया था। जिसे खोलने पर पता चला कि माल सिंगल पैक में था। आरोप है कि उसकी फर्म को षडयंत्र के तहत धोखा दिया गया। जिसकी सूचना इंडिया ग्लाइकोल्स के अधिकारी दिवाकर को फोन पर दी। आरोप लगाया कि कोरियर कंपनी के कर्मचारियो और प्रभ एसोसिएटस सेलाकुई ने मिलकर टूटी सील का फायदा उठाकर उच्च मूल्य के माल को बदल दिया। बिना किसी अधिकार के दो दिन सामान अपने पास रखा। हेराफेरी कर 12 लाख रुपये से अधिक रकम की फर्म को हानि पहुंचाई है। फर्म की साख धूमिल की गई और फर्म के साथ धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर योगेंद्र डबास कंपनी निदेशक,प्रभात कुमार आनन्द निदेशक ट्रैकोन कोरियर,दिनेश कुमार रोतेला निदेशक ट्रैकोन कोरियर,प्रमोद कुमार नौरंगी प्रस

वह दिन दूर नही,जब कांग्रेस का सफाया हो जायेगा-डॉ0रमेश पोखरियाल निशंक

  हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0रमेश पोखरियाल निशंक के समझ भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अपने संबोधन मे डॉ0 निशंक ने कहा कि आज जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है और जिस प्रकार से देश की जनता देश के प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं,वह दिन दूर नहीं जब इस देश ही नहीं देश से भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और कांग्रेस के पास ना तो नेता ही रहेंगे और ना ही कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में देश ही नहीं अपितु विदेश में भी भारत का डंका बजा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है हमारे लिए गर्व की बात है। जिस प्रकार बामसेफ के संस्थापक सदस्य ऐसे वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आस्था भाजपा में व्यक्त की है उससे यह सिद्ध होता है कि बसपा और कांग्रेस के भ्रम जाल से अब लोग मुक्त हो रह

भक्तों का हमेशा कल्याण करते हैं भगवान शिव-स्वामी कैलाशानंद गिरी

  हरिद्वार। लोक कल्याण के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे सावन मास चलने वाली निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की विशेष शिव आराधना अनवरत रूप से जारी है। आराधना का समापन श्रावण पूर्णिमा को होगा। शनिवार को पूजा आराधना के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव हमेशा भक्तों का कल्याण करते हैं। शिव कृपा का पात्र बनने के लिए श्रद्धालु भक्त सच्चे श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। अभिषेक व पूजन से प्रसन्न होकर भगवान शिव भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। जिस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा हो जाती है। उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में हमेशा सुख शांति व समृद्धि व्याप्त रहती है। शिव कृपा से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है और जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पवनदत्त मिश्र,पंडित प्रमोद पांडे,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी,स्वामी रघुव

विशेष पुण्य फल प्रदान करती है शिव आराधना-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महाराज ने कहा है कि सावन में पूर्ण विधि विधान के साथ की गयी देवों के देव महादेव भगवान शिव की उपासना विशेष पुण्य फल प्रदान करती है। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में शिव आराधना के दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों के सभी मनोरथ पूरे करते हैं। श्रद्धालु भक्तों को श्रावण मास में प्रतिदिन नियमानुसार भगवान शिव का पूजन व आराधना करनी चाहिए। जो श्रद्धालु पूरे श्रावण मास भगवान शिव की आराधना करते हैं। भगवान भोलेनाथ उन पर असीम कृपा करते हैं। शिव कृपा से उनका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के प्रधान देव हैं और वे प्रकृति से विशेष स्नेह करते हैं। इसलिए शिव साधकों को प्रकृति के संरक्षण संवर्द्धन में भी अपना योगदान अवश्य करना चाहिए। प्रकृति के अंधाधुंध दोहन के चलते मानव जीवन में आज अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्राकृतिक संतुलन को पुनः स्थापित करने के लिए सभी श्रद्धालु भक्तों को शिव आराधना के साथ

पीठ बाजार में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ दर्ज मुकद्मे को खारिज करने की मांग

  हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर मुस्लिम समाज के मुअज्जि लोगों ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को बुके भेंट कर बधाई दी और ज्ञापन देकर भेल सेक्टर-4 में लगने वाले पीठ बाजार में मुस्लिम समाज के दुकानदारों पर नमाज पढ़ने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का विरोध करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि वर्षो से भेल सेक्टर-4 में लगने वाले पीठ बाजार में सभी धर्म समुदाय के लोग दुकानें लगाकर रोजगार करते चले आ रहे हैं। इस दौरान सभी दुकानदार अपने-अपने धर्म के अनुसार दुकानों पर ही पूजा पाठ आदि भी करते हैं। बीती 27 जुलाई को मुस्लिम समाज के दुकान ईशा की नमाज अदा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नमाज पढ़ने का विरोध करते हुए पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नमाज अदा कर रहे सभी लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में उनका चालान कर दिया। मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि वर्षो से मुस्लिम समाज एवं हिंदू समाज के लोग मिलजुल कर पीठ बाजार में अपने रोजगार को करते चले आ रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा षड़यंत्र के तहत इस काम को

कांवड़ मेले के लिए नगर निगम को अलग से बजट उपलब्ध कराने की मांग

  हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कांवड़ मेले में कुम्भ व अर्धकुंभ मेले जैसी व्यवस्था किए जाने की मांग की है। नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाइ मजदूर कांग्रेस कार्यालय के जीर्णोधार के पश्चात आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान 10 से 12 दिनों में जिस प्रकार अपार भीड़ आती है। इतनी भीड़ कुंभ व अर्द्धकुंभ मेले में भी नहीं आती। कुंभ व अर्द्धकुंभ में केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट से प्रत्येक विभाग के स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जाती हैं। जिससे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन कांवड़ मेले में बजट के अभाव में वैसी व्यवस्थाएं नहीं हो पाती हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कांवड़ मेले से पूर्व प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन देकर कांवड़ मेले के लिए नगर निगम को अलग से बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि सीमित संसा

लॉ कालेज में आयोजित मूट कोर्ट में हुई हत्या के मुकद्मे की सुनवाई

 हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। मूट कोर्ट में सरकार बनाम रोहन आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत हत्या के मुकद्मे की सुनवाई हुई। मुकद्मे में कालेज के छात्र-छात्राओं ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता के रूप में अपनी-अपनी दलीलें पेश की। जज की भूमिका में कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने रोहन के खिलाफ पेश किए गए तमाम सबूतों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए रोहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की तरफ से आशीष,इंद्रजीत,मोहम्मद जुबेर,आशी भारद्वाज,सौरव, दिव्या,कोमल,अभिनव आदि ने अपने तर्क कोर्ट के समक्ष रखे। बचाव पक्ष की तरफ से रामेश्वर,श्वेता,महिमा,रुचिका,अंजली,आकांक्षा, रविस्ता,गुलिस्ता,खुशनवाज,वैभव चौहान आदि ने अपनी दलीलें पेश की। कालेज के प्रबंधक कमल शर्मा,निदेशक शिवम शर्मा आदि ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया। कॉलेज की शिक्षिकाएं शीतल चौहान, दिव्यांशु शालू,अदिति आदि मूट कोर्ट में उपस्थित रही। प्राचार्य ने मूट कोर्ट में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को कानून की बारीकियों से अव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका स्मृति ईरानी का पुतला

 ऐतिहासिक होगी कांग्रेस की तिरंगा यात्रा-संजय अग्रवाल हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में ज्वालापुर स्थित दुर्गा चौक पर प्रदर्शन कर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का पुतला फूंका। इसके पूर्व पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता भाजपा से बर्दाश्त नहीं हो रही। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिस तरह पांच की बार की सांसद तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा 75 वर्षीया बुजुर्ग सोनिया गांधी के साथ संसद में अभद्र व्यवहार किया। उससे लोकतंत्र की मर्यादा को तो ठेस पहुंची ही है साथ ही पूरा देश भाजपा नेताओं की मानसिकता को लेकर अचंभित है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जुमले सुनाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। पूर्व राज्यमं

भारत विकास परिषद हरिद्वार शाखा ने किया हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन

  हरिद्वार। भारत विकास परिषद की देवभूमि हरिद्वार शाखा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कनखल स्थित संस्कार सेवा समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष रत्नेश गौतम एवं अतिथीयों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं वंदेमातरम गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में तीज रानी, उत्तम परिधान, मेहंदी, लोकगीत और लोकनृत्य, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। तीज रानी का खिताब डा.शेफाली जोशी के सिर सजा। जबकि स्तुति अग्रवाल ने द्वितीय पुरूस्कार जीता। उत्तम परिधान का खिताब नेहा चावला ने जीता। कृष्णा शर्मा, खुशबु, श्रुति, शालिनी, नेहा, रूपल, शीतल एवं शेफाली ने सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। राधिका नागरथ, रश्मि चौहान प्रीत शिखा,मीनाक्षी अग्रवाल एवं नितिन मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में सावन के गीतों पर महिलाओं ने झूले का आनंद भी लिया। मधु उपाध्याय एवं किरन अग्रवाल ने सभी महिलाओं को सुहाग पिटारी प्रदान की।प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका राजकी

स्वास्थ्य सेवा मे बदहाली का आरोप लगा आप कार्यकर्ताओं का सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन

  हरिद्वार। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आरोप लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में रोशनाबाद स्थित सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। एंबुलेंस के इंतजार में एक महिला द्वारा सड़क पर ही शिशु को जन्म देने से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पूरी तरह सामने आ गयी है। महिला द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देना बेहद शर्मसार करने वाली घटना है। प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को बार बार फोन करने भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई। हेमा भण्डारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओ की स्थिति बदतर है।  पहाड़ो में आज भी डंडी काण्डी के सहारे महिलाओ को अस्पताल ले जाना पड़ता है। सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गए हैं। लेकिन सरकारों के कानों पर जूं तक नही रेंगती। पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। मेला अस्पताल की लापरवाही के चलते पीड़िता को सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रदेश गठन के बाद 22 वर्षो में बारी

ईडी का डर दिखाकर विपक्ष को कमजोर किया जा रहा-यशपाल आर्य

 हरिद्वार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज देश को मजहब और धर्म के नाम पर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। देश कठिन दौर से गुजर रहा है। भाजपा की नीयत साफ नहीं है। कहती कुछ है और करती कुछ और। आज गलत को गलत कहने में भी डर का माहौल है। भाजपा हर घर तिरंगा लगाकर भी राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नौ अगस्त से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा प्रारंभ की जा रही है। कांग्रेस भाजपा के मंसूबों खत्म करने का प्रयास कर रही है। हर धर्म के लोगों ने देश की आजादी में योगदान किया। यशपाल आर्य शनिवार को बहादराबाद-धनौरी रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनका लक्ष्य राज्य में कांग्रेस को लाना है। क्योंकि वह विपक्ष में है। उन्होंने कार्यकताओं से कहा कि वह सभी वर्गों के बीच जाए, उन सभी लोगों का काम कराएं, जिनकी भाजपा सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि भाजपा की नीयत साफ नहीं है। कहती कुछ है और करती कुछ है। ज्वालापुर कांग्रेस विधायक ई. रवि बहादुर ने कहा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक भारत जोड़ो यात्रा चलाई जा रही है। आम जनता के रुपयों से भाजपा पूरे देश में 20 कर

सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर उड़ा ली सोने चॉदी के जेबरात

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त चोरों ने एक सर्राफ की दुकान का शटर फाड़कर तिजोरी ही उड़ा ली। सोने-चांदी के जेवरात निकालने के बाद तिजोरी को खेत में फेंककर चोर फरार होने में कामयाब रहे। कनखल पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। घटना क्षेत्र के गांव नूरपुर पंजनहेडी की है। गांव में एमके ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सुबह के वक्त दुकान स्वामी कमल वर्मा को सूचना मिली की उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। आनन फानन में दुकान पहुंचे सर्राफ ने पाया कि दुकान के अंदर से तिजोरी गायब है। सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब छानबीन की तब दुकान से कुछ दूरी पर खेत में तिजोरी पड़ी मिली। टूटी हुई तिजोरी के अंदर से करीब 10 किलो चांदी के जेवरात और 3 तोले सोना गायब था। घटनास्थल के पास लगा एक सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के अनुसार इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। दावा किया जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई है।

सरकारी सेवा से सेवामुक्त एक स्वतः प्रक्रिया होती है-सतपाल महाराज

  हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवामुक्त एक स्वतः प्रक्रिया होती है। सभी को एक दिन सेवा मुक्त होना है। लेकिन सेवानिवृत्त का वह क्षण बेहद सुखद होता है,जब बेदाग सेवानिवृत्त होने का अवसर मिलता है। शनिवार को सतपाल महाराज ने विकास भवन रोशनाबाद के सामुदायिक केंद्र में ग्राम्य विकास लेखा संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी शर्मा (पांथरी) के सेवानिवृत्त समारोह में प्रतिभाग करने के दौरान यह बात कही है। सतपाल महाराज ने सेवानिवृत्त हुए शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी सेवा के दौरान विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने कर्मचारियों का हर विकट परिस्थितियों में साथ दिया है। इस दौरन सेवानिवृत्त होने पर केसी शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई। हालांकि उनकी विदाई समारोह 31 जुलाई को होना था। लेकिन अवकाश होने के चलते एक दिन पहले ही उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि ग्राम्य विकास लेखा संघ के प्रदेश अध्यक्ष के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यकारणी भंग हो जाएगी। उन्होंने उत्तराख

महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में और मजबूत होगी भाजपा-स्वामी यतिश्वरानंद

 हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया है। शनिवार को वेद मंदिर स्थित कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व हमेशा संगठन की मजबूती पर जोर देता रहा है। महेंद्र भट्ट दूरदर्शी नेता हैं। उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के साथ केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि पंचायत चुनाव में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की दूरदर्शिता और विजन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित चौहान,श्रवण चौहान,मंडल महामंत्री विवेक चौहान,धर्मेंद्र प्रधान,मास्टर धर्मेंद्र चौहान,सांसद प्रतिनिधि चौधरी सत्यकुमार,सोहनवीर, मनोज सैनी,अंकित चौहान,सतविंदर सिंह,विक्रम भुल्लर,चेतन कोचर,शुभम सै

हरियाली तीज को भोलेनाथ और मां पार्वती के मिलन का दिन माना जाता हैः संध्या शर्मा

 हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए गए तीज महोत्सव में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। स्थानीय होटल क्लासिक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सन्ध्या शर्मा के संयोजन में गेम्स, डांस, मेहंदी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉ. सन्ध्या शर्मा ने कहा कि हरियाली तीज पर्व खुशी और उल्लास का त्यौहार है,सावन में हरियाली तीज के व्रत का बहुत महत्व है। इस त्योहार के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के दर्शन होते हैं। इस दिन को भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के मिलन का दिन माना जाता है। अंशु गौतम ने कहा कि ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय संस्कृति से जुड़े उत्सव को सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीज महोत्सव जैसे आयोजन में महिलाओं को उनकी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिलता हैं। तीज पर्व को महिलाएं बढ़चढ़ कर अपनी भारतीय संस्कृति के अनुरूप पहले से मनाती चली आ रही हैं। सावन में चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज भी कहा जाता है। कार्यक्रम में प्रतिभाग

जहंा डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता है,ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करे-डॉ0 रावत

  हरिद्वार। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि जहां पर डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता है,ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी माह-अगस्त से लेकर नवम्बर तक हमें डेंगू के प्रति विशेष सतर्क रहना होगा। शनिवार को रोशनाबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डेंगू के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा डेंगू की रोकथाम के लिये आगामी महीनों के लिये, विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही है, के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया गया। कैबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से वर्ष 2010 से लेकर अब तक जनपद में किस वर्ष डेेंगू के कितने मामले सामने आये, कौन से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर हर वर्ष अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आते हैं, के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जहां पर डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता है, ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्ह

सूबे में मनाया जायेगा संस्कृत सप्ताह: डॉ0 धन सिंह रावत

 हरिद्वार। संस्कृत शिक्षा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार को लेकर प्रदेशभर में संस्कृत सप्ताह मनाया जायेगा। सप्ताह का शुभारम्भ आगामी 8 अगस्त को राजभवन देहरादून से किया जाएगा। जो कि राज्यभर में 14 अगस्त तक किया जायेगा। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में एक-एक संस्कृत ग्राम घोषित किये जायेंगे, जिनके चयन के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे विभिन्न पदों को प्रतिनियुक्ति एवं आउटसोर्स के माध्यम से शीघ्र भरने के निर्देश निदेशक संस्कृत शिक्षा को दे दिये गये हैं। सूबे के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार स्थित संस्कृत अकादमी में संस्कृत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डॉ0 रावत ने देववाणी संस्कृत के व्यापक प्रसार एवं संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने बताया कि आगामी 8 अगस्त से प्रदेशभर में संस्कृत सप्ताह मनाया जायेगा। जिसका शुभारम्भ राजभवन देहरादून से किया जायेगा। इस दौरान लोगों को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ह

प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनी के निर्माण को किया सील

 हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर इन दिनों विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। पिछले कई दिनों से अवैध प्लाटिंग,कॉलोनी निर्माण को सील करने की कारवाई को प्राधिकरण की टीम ने जारी रखते हुए शनिवार को भी अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि डिवाईन लाईट स्कुल के सामने, जमालपुर रोड, जगजीतपुर हरिद्वार में सोम त्यागी पुत्र राजबीर त्यागी द्वारा विकसित की गयी अवैध कालोनी को सहायक अभियंता पंकज पाठक,अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार व् स्टाफ द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी। जिलाधिकारी उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग,अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता -सतपाल महाराज

 जनपद प्रभारी मंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी आमजन की समस्यायें, हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई,लघु सिंचाई,पंचायती राज,ग्रामीण निर्माण सह जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें। शनिवार को प्रेमनगर आश्रम में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में उन्होने जन-समस्याओं का निस्तारण किया। जनता दरबार में कुल 177 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर श्री महाराज ने कांवड़ मेला-2022 के सकुशल सम्पन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अगर किसी का फोन आता है, तो उसे अवश्य उठा लें, अगर कहीं व्यस्तता है, तो रिंग बैक जरूर करें। जनता दरबार में आज प्राप्त होने वाली

शिव पूजा तत्काल शुभ फलदाई होती है-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि श्रावण मास में भगवान शिव की अर्चना करने से धरती पर सभी दुखों का शमन होता है। क्योंकि श्री ब्रह्मा श्री विष्णु इंद्र शिव आदि सभी सावन में पृथ्वी पर ही वास करते हैं और अलग-अलग रूपों में अनेकों प्रकार से शिव आराधना करते हैं। इस माह में की गई शिव पूजा तत्काल शुभ फलदाई होती है। क्योंकि इसके पीछे स्वयं शिव का वरदान होता है। कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में शिव आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को भगवान शिव की महिमा का महत्व समझाते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव पर बेलपत्र भांग धतूरा आदि अर्पित करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव मृत्युंजय हैं। इनकी आराधना अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करती है और सदैव रोगमुक्त भी रखती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव मोक्ष के अधिष्ठाता हैं। इसलिए मोक्ष की कामना से भी इनकी भक्ति करनी चाहिए। भगवान शिव इतने भोले हैं कि वह सर्वस्व निछावर कर देते हैं। जो श्रद्धालु भक्त भगवान शिव के दरबार में आ जाता है उसका

परोपकार और त्याग की प्रतिमूर्ति थे साकेतवासी हीरानंद कटारिया-महंत अरूण दास

 हरिद्वार। भीमगोड़ा स्थित जगन्नाथ धाम के परमाध्यक्ष महंत अरूणदास महाराज ने कहा कि आश्रम के ट्रस्टी साकेतवासी हीरानंद कटारिया परोपकार और त्याग की प्रतिमूर्ति थे। आश्रम की उन्नति में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ट्रस्टी हीरानंद कटारिया की दूसरी पुण्यतिथी पर आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए महंत अरूणदास महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही व्यक्ति का कल्याण संभव होता है। संत महापुरूष ही भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर सत्य के मार्ग पर अग्रसर करते हैं। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ट्रस्टी हीरानंद कटारिया ने आश्रम की उन्नति के साथ दीन दुखियों व जरूरतमंदों की सेवा में अतुलनीय योगदान दिया। जिससे सभी को प्रेरणा मिलती है। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज व स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि सदैव परोपकार के लिए जीवन व्यतीत करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में व्यक्ति का जीवन पूरी तरह बदल जाता है और सेवा परोपकार जैसे गुण विकसित होते हैं। जगन्नाथ धाम के ट्रस्टी साकेतवासी हीरानंद कटारिया ने संत महापुरूषों से मिले ज्ञान व आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अतुल

भगवान शिव के साथ माता पार्वती और गणेश की स्तुति भी करें-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव हैं। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का महादेव अवश्य कल्याण करते हैं। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में शिव पूजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रतिदिन विधि विधान व पूर्ण श्रद्धाभाव से भगवान शिव की आराधना करने से जीवन की सभी दुश्वारियां दूर हो जाती हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव अत्यन्त दयालु व कृपालु देव हैं और सभी पर समान रूप से कृपा बरसाते हैं। नियमित रूप से शिव आराधना करने के साथ श्रद्धालु भक्तों को माता पार्वती और भगवान गणेश का भी ध्यान अवश्य करना चाहिए। भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की स्तुति के बिना शिव पूजन अधूरा माना जाता है। संपूर्ण शिव परिवार की आराधना करने से श्रद्धालु को शिव शक्ति दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों श्रद्

देवों के देव महादेव की महिमा अपरम्पार है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे श्रावण मास चलने वाली निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की विशेष शिव आराधना अनवरत रूप से जारी है। फूलों से शिवलिंग का श्रंगार कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किए जाने वाले भोलेनाथ के अभिषेक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं। शुक्रवार को गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नग्न्याल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। डीआईजी करण सिंह नगन्याल व उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव की महिमा अपरम्पार है। जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवान शिव की पूचा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। श्रावण मास में शिव आराधना का विशेष महत्व है। पूरे श्रावण मास नियमित रूप से भगवान शिव की आराधना व जलाभिषेक करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शिव कल्याणकारी है और भक्तों पर सदैव कृपा करते हैं। शिव कृपा से

एसएमजेएन कालेज के 16 छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु चयनित

  हरिद्वार। शुक्रवार को एस.एम.जे.एन.कॉलेज में आयोजित हुई एम.कॉम. लघु शोध प्रबंध परीक्षा में कालेज के 16 छात्र विभिन्न सेवाओं में चयनित हुए हैं। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एम.कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर की लघु शोध प्रबंध परीक्षा महाविद्यालय के एम.कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर 72 छात्र-छात्राओं में से 16 छात्र-छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु चयन एम.काम फाइनल से पूर्व होने पर महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है। श्रीमहन्त ने कहा कि कोई भी परीक्षा अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए सही अवसर है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्रों को अपने पक्ष में होने के लिए कभी भाग्य का सहारा लेने की आवश्कता नहीं होती, वे अपने भाग्य के स्वयं निर्माता होते हैं। विनय थपलियाल प्रभारी कैरियर काउसिंलिंग सैल ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेष

विजय मर्चेन्ट ट्राफी अंडर 16 के लिए 38 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

 हरिद्वार। विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए जनपद हरिद्वार के अंडर 16 पुरूष वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण मे अब तक 38 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। खिलाड़ियों का पंजीकरण दो अगस्त तक किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए खिलाड़ी का जन्म 1 सितम्बर 2006 से 31 अगस्त 2008 के मध्य हुआ हो। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को कम्प्यूटराईज जन्म प्रमाण पत्र, तीन वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, वर्तमान स्कूल का बोनोफाईड प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साईज फोटो, सभी मूल प्रमाण प्रमाण पत्रों के साथ प्रमाण पत्रों की फोटो कापी लाना आवश्यक है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल 3 से 10 अगस्त के मध्य किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल 14,15 व 16 अगस्त को तथा फाईनल ट्रायल 18,19 व 20 अगस्त को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जनपद हरिद्वार के इच्छुक खिलाड़ी जो अंडर 16 में पंजीकरण कराना चाहते है,एसोसिएशन

काव्य गोष्ठी का आयोजन कर परिक्रमा ने दी सचिव सत्यदेव को विदाई

 हरिद्वार। साहित्यिक संस्था परिक्रमा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने काव्य गोष्ठी का आयोजन कर भेल की हरिद्वार यूनिट में कार्यरत संस्था के सचिव सत्यदेव सोनी सत्य को भावभीनी विदाई दी। सत्यदेव सोनी का स्थानांतरण भेल की ही भोपाल इकाई में हुआ है। गोष्ठी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण के साथ हुआ। वरिष्ठ कवि कुंवर पाल सिंह धवल की वाणी वंदना के उपरांत नगर की लगभभग सभी साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित कवियों ने अपनी-अपनी शैली में काव्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सत्यदेव सोनी को विदाई दी। वरिष्ठ कवियित्री श्रीमती नीता नैयर निष्ठा ने कहा छोटी सी आशा तन-मन को जिन्दा कर देती है, महेन्द्र कुमार ने याद दिलाया-भूल न जाना बीते पल वो, जो गुजरे थे संग हमारे, राजकुमारी थर्रान ने कहा-खुला तुम्हें हर द्वार मिलेगा,पहले सा हरिद्वार मिलेगा,कवि सुभाष मलिक ने चेताया-रोक लें रस्ता मेरा, वो पर्वतों में दम नही है, सावन की बरसती फुहारों के बीच कंचन प्रभा गौतम ने गाया- घिर-घिर आये फिर कारे बदरा, प्यासे मन को जो तरसाये बदरा। कुछ इसी तरह का संदेश डा.कल्पना कुशवा

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महिला प्रकोष्ठ ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

  हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए गए तीज महोत्सव में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान ग्रीन गेम्स,डांस, मेहंदी, चेयर गेम,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। आर्यनगर चौक स्थित होटल में निधि बंसल, प्रीति अग्रवाल व रूचि ड्रोलिया के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई। महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए सरंक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि हरियाली तीज पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। हरियाली तीज पर्व खुशी और उन्नति का त्यौहार है। सामाजिक दृष्टिकोण से तीज उत्सव का बड़ा महत्व है। तीज का त्योहार हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करता है। अध्यक्ष इंदु गुप्ता,अरूणा बंसल व डा.अंजलि गोयल ने कहा कि वैश्य बंधु समाज महिला प्रकोष्ठ महिलाओं के स्वालंबन एवं सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए लगातार कैम्पेन चला रहा है। महिला प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय संस्क्रति से जुड़े उत्सवों को भी सामूहिक रूप से उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने

गुतराज में शराबबंदी का ढोंग सामने आया-यशपाल आर्य

 हरिद्वार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा शासित राज्य गुजरात में शराबबंदी का ढोंग सामने आ गया है। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह प्रदेश है। गुजरात में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होना गंभीर मामला है। हरिद्वार दौरे पर आए यशपाल आर्य ने कहा कि गुजरात ही नहीं भारतीय जनता पार्टी शासित अन्य राज्यों में भी पिछले 5 सालों में अवैध जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भाजपा शासित राज्यों में ही  5 सालों में अवैध जहरीली शराब से लगभग 600 लोगों की मौत हुई है। वर्ष 2019 में भगवान क्षेत्र में ही तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी। शराब कांड के पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नही हो पाई थी। जहरीली शराब का सेवन कर जान गंवाने वाले गरीबों के मासूम बच्चे दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। शराब कांड की विधानसभा की समिति से जांच करवाई गई। लेकिन आज तक ये पता नही चला कि आखिर इस कांड के पीछे कौन था और किस विभाग की जिम्मेदारी इसे रोकने की थी। उन्होंने बता

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले मे सख्त कार्रवाई करे सरकार-नरेश शर्मा

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुजरात के बोतड जिले में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी के बावजूद 15 साल में 845 से ज्यादा मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी को बताना चाहिए की गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में खुलेआम शराब की बिक्री कैसे हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात मॉडल दिखाकर केंद्र की सत्ता में आए क्या यही गुजरात मॉडल है। आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओ की चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा है। हैरानी की बात है कि 2014 से अब तक नेताओं पर की गयी ईडी की कार्रवाई में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का एक भी नेता शामिल नहीं है।