Skip to main content

Posts

Showing posts with the label other

सुभाष नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ली शपथ

प्रशासनिक अधिकारियांें के साथ संवाद का आयोजन भी किया हरिद्वार। सुभाषनगर विंध्यवासिनी बैंक्विट हॉल में गैर राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सामूहिक शपथ ग्रहण किया। सुभाष नगर व्यापार मंडल में व्यापार और वाणिज्य का प्रचार एवं प्रसार पूर्ण पारदर्शिता,ईमानदारी,सत्य निष्ठा से करने का संकल्प लिया। व्यापार मंडल की संरक्षक राखी सजवाण ने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं।इसी तरह हम सब व्यापारी भी परस्पर पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से एक दूसरे के व्यापार व अपने निकटतम व्यापारी की दुकान से सामान खरीदेंगे।रवि कुमार और विकास सेठिया ने कहा कि हम सब मिलकर सरकार द्वारा व्यापार और वाणिज्य के लिए चलाई जा रही योजनाओ के प्रति जागरूक कर मुद्रा लोन और एमएसएमई योजनाओं से अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ेंगे।मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन पीआर चौहान ने व्यापारियों से संवाद करते हुए आवाहन किया कि सभी व्यापारी पूर्ण दस्ताव...

व्यापारियों ने दिए कुंभ मेला अधिकारी को सुझाव

हरिद्वार। सीसीआर में कुंभ मेला अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक के दौरान सुझाव सौंपते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जनहित में कई योजनाओं को शामिल करने एवं अव्यवस्थाएं दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में वाई फाई केबल सहित अन्य तारो के मकड़जाल को कुंभ मेला से पूर्व हटाने की मांग रखी।साथ ही हिल बाईपास की समुचित व्यवस्था और इसे खोलने की मांग भी की।निशुल्क सुलभ शौचालय,पार्किंग,पानी के स्थाई प्याऊ,डिवाइडरों पर हैरिटेज पोल,आवारा पशुओं की रोकथाम,भिखारी मुक्त हरकी पैड़ी,असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए सत्यापन अभियान, खड़खड़ी सुखी नदी रपटे पर बरसती पानी से सुरक्षात्मक प्रभावी कदम उठाए जाने,भीमगोड़ा कुंड का सौंदर्यकरण आदि सुझाव भी रखे।संजय त्रिवाल ने मनसा देवी मंदिर जैसी भगदड़ की पुनरावृति रोकने के लिए मंदिरों पर विशेष व्यवस्थाएं एवं भीड़ नियंत्रण को अतिरिक्त टास्क फोर्स का गठन सहित निकासी,प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाए जाने,भूमिगत विद्युत पोल की मरम्मत कर उन्हें सड़को के ...

आयुर्वेद हमारी परंपरा और हमारे ऋषि-मुनियों का ज्ञान- आचार्य बालकृष्ण

 इम्यूनोग्रिट करेगा अजरता-अमरता के वरदान को सिद्ध हरिद्वार। पतंजलि के वैज्ञानिकों ने पुनःसिद्ध कर दिया है कि हमारे पौराणिक ग्रंथों में वर्णित अष्टवर्ग जड़ी-बूटियों के द्वारा प्राप्त अजरतादृअमरता का वरदान मात्र मिथ्या नहीं हैं,इसमें सत्यता भी निहित है।पतंजलि के वैज्ञानिकों ने अष्टवर्ग एवं अन्य प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि इम्यूनोग्रिट पर किए गए शोध के द्वारा सिद्ध कर दिया है कि इस औषधि के द्वारा असमय आने वाले बुढ़ापे को प्रभावी रूप से धीमा किया जा सकता है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि तनाव,चिंता,प्रदूषण और गलत जीवनशैली हमें असमय बुढ़ापे की ओर ले जा रही है।आजकल 35-40वर्ष की आयु में चेहरे पर झुर्रियां,माथे पर लकीरे होना आम बात हो गई है।एलोपैथिक चिकित्सा और महंगे-महंगे इंजेक्शन द्वारा लोग इस समस्या का अस्थाई समाधान खोजने में लगे हैं। परन्तु इस समस्या का हल भी हमारे पौराणिक ग्रंथों में ही निहित है,हमने अष्टवर्ग जड़ी-बूटियों को वर्तमान युग के अनुरूप,वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इम्युनोग्रिट के रूप में प्रस्तुत किया है।आयुर्वेद के अनुसार अष्टवर्ग जड़ी-बूटियां बलवर्धक,रोग प्रतिरोधक क्षमता ...

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने लांच किया एंथे 2025

हरिद्वार। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे 2025 लॉन्च किया है। एंथे 2025 में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए 250 करोड़ रूपए की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ रूपए के कैश अवॉर्ड की घोषणा की गयी है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के हरिद्वार ब्रांच मैनेजर विशाल कुमार सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एंथे का मकसद होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करना है। एंथे 2025 में छात्रों को 250करोड़ रूपए तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है,जो क्लासरूम,आकाश डिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर लागू होगी। इसके साथ ही 2.5करोड़ रूपए तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं।जो मेडिकल या इंजीनियरिंग में सक्सेसफुल करियर का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए मददगार साबित होंगे।जो छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे,उन्हें 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप और शानदार कैश प्राइज दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप और आकाश इन्विक्टस कोर्स में एडमिशन के लिए इस साल से इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च किया जा रहा है।यह एडवांस जेईई...

पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान - ललित शंकर

-सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम हरिद्वार। सेवा भारती उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के द्वारा 79वें राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर हरिद्वार जिले के सभी सेवा केदो के बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम त्रिपुरा भवन हरिद्वार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से एवं सरस्वती वंदना किया गया।उसके पश्चात सेवा केंद्र के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका एवं श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित प्रस्तुतियां दी। ज्ञात हो कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर संघ द्वारा पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा राष्ट्रीय पुनरुत्थान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग तक विषय पहुंचे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती हरिद्वार जनपद के सेवा केन्द्रों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से संदेश दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक हरिद्वार विभाग ललित शंकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिपुरा भवन के संत महाराज जी ने की।मंच का संचालन किशोरी विकास...

भेल सेक्टर 1 रामलीला की तैयारी शुरू समिति की बैठक संपन्न

हरिद्वार। भेल की सबसे प्राचीन राम लीला मंच सेक्टर 1 की राम लीला समिति राजिस्टर्ड की कलाकारों और समिति के पदाधिकारियों की बैठक सामुदायिक केंद्र मे समिति के संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए इसमें राम लीला को भव्य दिव्य रूप देने और लीला मंचन रात्रि 9ः30 बजे प्रारंभ करने एवं आगामी माह 23 सितंबर से 1अक्टूबर तक रामलीला का मंचन करने का निर्णय लिया गया। वहीं 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। बैठक में रावण के पुतले की ऊंचाई गत वर्ष से अधिक बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक के पश्चात गणेश पूजा,अर्चना व घट स्थापना करते हुए आरती कर रामलीला की रिहर्सल शुरू कर दी गई। यह रिहर्सल लगभग 1महीने तक चलेगी।बैठक मे रामलीला समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह महासचिव राधेश्याम सिंह कोषाध्यक्ष गौरव ओझा सहसचिव संजय वर्मा,व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र सिंह नेगी,प्रचार मंत्री राकेश सिंह पवार,प्रचार मंत्री राजकुमार यादव एवं धनंजय कुमार,राज कुमार,विकास तिवारी,मुख्तियार सिंह,अमित राय,अनिल अरोड़ा,सुहेल कुमार,शुभम कुमार,अजय कश्यप,वीरेश कुमार,हिमांशु कश्यप, अभिषेक ,आद...

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

 ऋषिकुल मैदान पर आयोजित मेले में जनता के शोषण का आरोप हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऋषिकुल मैदान पर आयोजित मेले में जनता के शोषण का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।सुनील सेठी ने बताया कि कुछ वर्षों से ऋषिकुल मैदान पर लगने वाले मेलो के जरिए मैदान को कमाई का जरिया बना दिया गया है।मैदान पर वर्तमान में आयोजित मेले में कमाई करने के उद्देश्य से जनता का शोषण किया जा रहा है।जन्माष्टमी पर मेले में एंट्री फीस के नाम पर लाखों रुपए वसूले गए।वाहन पार्किंग के नाम पर भी भारी वसूली की जा रही है। मेले में सुरक्षा के मानक पूरे नहीं हैं।झूलो पर बिठाने से लेकर टिकट काउंटर तक कर्मचारी आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं।अनावश्यक महंगे चार्ज लगाकर मनोरंजन के नाम पर आम लोगों का शोषण किया जा रहा है।खाने पीने के सामान पर फूड लाइसेंस एवं सामग्री की शुद्धता की जांच भी बड़ा विषय है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा एवं सचिन चौधरी ने कहा कि मेला आयोजन कमेटी हरिद्वार के नागरिकों का उत्पीड़न शोषण करने का कार्य कर रही है जिससे हरिद्वार की मर्यादा भी...

गाय,गांव,गंगा,गुरुकुल और गौरव का संरक्षण ही सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का मार्ग है-रामविशाल दास महाराज

हरिद्वार। तीर्थ सेवा न्यास द्वारा भूपतवाला स्थित ओम मुरारी आश्रम में प्रथम तीर्थ सेवक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आए वालंटियर्स ने भाग लिया। शिविर में उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान और पंजाब से आए तीर्थ सेवकों को विश्व सनातन महापीठ तथा रुसेव 5जी अभियान के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। शिविर के पहले सत्र में न्यास के संरक्षक बाबा हठयोगी ने सनातन धर्म के वर्तमान संकट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज धर्म,संस्कृति और परम्पराओं को बचाना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। मुख्य अतिथि सनातन महासंघ के अध्यक्ष गौतम खट्टर ने युवाओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्र व धर्म की रक्षा तभी संभव है जब युवा संस्कारों और परम्पराओं से जुड़े।न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य रामविशाल दास महाराज ने न्यास के रुसेव 5जी अभियान अभियान को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और कहा कि गाय, गांव, गंगा, गुरुकुल और गौरव का संरक्षण ही सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का मार्ग है। उन्होंने कहा कि तीर्थ सेवा न्यास का यह शिविर भविष्य में देशव्यापी अभियान का आधार बनेगा। ...

ऑटो चालक मलिक समिति (रजि.) बस स्टैंड के कपिल विश्नोई बने अध्यक्ष

हरिद्वार। ऑटो चालक मलिक समिति (रजि.) बस स्टैंड हरिद्वार के कार्यालय में मुख्य संरक्षक मदन कौशिक के निर्देशन में यूनियन कार्यालय में संरक्षक सुभाष चंद्र मेयर पति हरिद्वार ने यूनियन की कार्यकारिणी को भंग करते हुए आज दोपहर 11बजे नामांकन एवं 3 बजे पुरानी मत सूची से अंकित 68 मत पत्रों द्वारा चुनाव कराने की जिम्मेदारी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी को सौंपी गयी।चुनाव अधिकारी के रूप में दीपक शर्मा पार्षद नगर निगम ,सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष वाहन महासंघ हरिद्वार,राजू मनोचा ई रिक्शा महासंघ महामंत्री शामिल रहे।चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया गया,मत सूची अंकित 68वोटों में से 52वोट पड़े ।मतगणना में इसमें से 39वोट कपिल विश्नोई तथा प्रमोद कुमार को मात्र 11वोट मिले जबकि 2वोट रद्द हुए।जिसके फलस्वरूप कपिल विश्नोई 28वोटों से विजय घोषित हुए। इस अवसर पर तीनों चुनाव अधिकारी द्वारा जीते हुए प्रत्याशी कपिल बिश्नोई को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से वाहन महासंघ महामंत्री नवीन तेश्वर,(प्रधान जी)रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन के अध्यक्ष रवि शर्मा,संजीव चतुर्वेदी,बस स्टैंड ई रिक्शा यूनियन के ...

उपनगरी ज्वालापुर में जलमग्न हुई सड़कें

हरिद्वार। रविवार सवेरे हुई तेज बरसात के कारण उपनगरी ज्वालापुर में सड़कों पर जलभराव हो गया। जलभराव के कारण आम लोगों एवं व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सुबह सवेरे हुई बरसात के बाद कटहरा बाजार,गांधी मार्केट,चौक बाजार,पीठ बाजार, गुरुद्वारा रोड,कस्साबान रोड,आदि क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गयी।बाजारों में पानी भरने से दुकानें देर से खुली।कई दुकानों में बरसाती पानी घुसने से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ा।बरसात और जलभराव के चलते कई घंटे तक बाजारों व्यापारिक गतिविधियां ठप्प रही।बरसाती पानी की वजह से नाले और नालियों चौक होने से मौहल्लों और कालोनियों में भी जलभराव होने लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।  

घर में घुसे विशालकाय मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार। बरसात के बाद जंगली जानवरों और जलीय जीवों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में मदनपाल के घर में एक मगरमच्छ के घुस आने से दहशत फैल गई।विशालकाय मगरमच्छ गांव में आने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।जानकारी मिलने पर रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।टीम ने तत्परता दिखाते हुए मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया।इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में आसपास के जलाशयों और नालों से मगरमच्छ व अन्य जंगली जीव अक्सर गांव की तरफ आ जाते हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है। रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव गांवों की ओर भटक आते हैं। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। यदि कहीं भी इस तरह की स्थिति बने तो तुरंत विभाग को सूचना दें।वन विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। जीवों को...

रोटरी क्लब रानीपुर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस,बच्चों को बांटे बैग

हरिद्वार।रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा झंडा रोहण राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर २२ गांधी आश्रम खनखल में अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही क्लब द्वारा नन्हे दीपक स्कूल बैग वितरण परियोजना और अन्नपूर्णा उत्सव का भी आयोजन किया गया।लगभग १००बच्चों ने भाग लिया और क्लब के कई प्रतिष्ठित सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया,जिनमें मनमोहन चोपड़ा,राजीव भल्ला,रीमा भल्ला,जय खुराना,वंदना खुराना,प्रदीप कुमार,हीरा पंजवानी,डॉ.सुधीर गुप्ता,विनीत जलान,डॉ.विमल कुमार ,अमित पंजवानी,नितिन मेहता,काशिश मेहता,अवंतिका राणा,शक्ति अग्रवाल और कोमल कौशिक शामिल थे।पूर्व अध्यक्ष राजीव भल्ला ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस और स्वतंत्रता के महत्व के बारे में संबोधित किया। स्कूल के बच्चों ने कुछ सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं।स्कूल प्रशासन रोटरी क्लब रानीपुर के योगदान से अभिभूत हुआ और क्लब का धन्यवाद किया। अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और सचिव नवनीत कौशिक ने रोटरी के आदर्शों के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए सभी का आभार व...

जिला प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि.ने होटल क्लासिक रेजीडेंसी में धूमधाम से स्वंतत्रता दिवस मनाया। इस दौरान संतों के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से देश को आजादी मिली। भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्सव है। उन्होंने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। देशभक्ति का प्रचार करने के लिए इससे बेहतर कोई संसाधन नहीं हो सकता। महंत गोविंददास व महंत निर्भय सिंह ने कहा कि आजादी का पर्व सभी को वीर शहीदो के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए त्याग की प्रेरणा देता है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि लंबे संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद मिली आजादी को बनाए रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश के अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश के विकास और प्रगति मंें योगदान करना चाहिए।होटल के प्रबंधक भगतराम ने फूलमाला पहनाकर सभी संतों का स्वागत किया।इस अवस...

मेयर किरण जैसल एवं नगर आयुक्त नंदन कुमार ने किया ध्वजारोहण

स्वच्छता, सेवा एवं जनहित में कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति-किरण जैसल हरिद्वार। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल एवं नगर आयुक्त नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।इस दौरान मेयर किरण जैसल ने नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता,सेवा एवं जनहित में कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से आह्वान किया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के आदर्श मूल्यों को अपने हृदय में संजोकर,उनके सिद्धांतों के अनुरूप अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने का प्रयास करें।इस अवसर पर उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी,सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल,महेन्द्र यादव,श्याम सुंदर सहित नगर निगम के सभी मुख्य सफाई निरीक्षक,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। देशभक्ति गीतों एवं राष्ट्रगान के साथ क...

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की ओर से होगा मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनन्दन

हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में धर्मांतरण क़ानून और अधिक कठोर बनाने पर धन्यवाद और बधाई दी। साथ ही निर्णय लिए गया कि पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि देवभूमि को और अधिक पवित्र बनाने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपन शत प्रतिशत योगदान दे रहे है। आज लव जेहाद लैंड जेहाद और थूक जेहाद पर बहुत सख्त कानून कर देवभूमि को बचाने का कार्य किया है आज राज्य देश में नंबर एक स्थान पर आ गया हैै। चौधरी ने कहा राज्य के लिए पुष्कर सिंह धामी बहुत जरूरी है चौधरी ने कहा कि नक़ल विरोधी क़ानून से लेकर और धर्मांतरण तक पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के हित में हज़ारो क़ानून बनाए है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनीत धीमान व शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह ने कहा की जब से पुष्कर सिंह धामी राज्य के मुख्यमंत्री बने है उत्तराखंड देश में अपनी एक अलग जगह बना रहा है।बैठक में मुख्य रूप महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी,शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह,कनखल शहर अध्यक्ष पंक...

औद्योगिक भ्रमण ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड,सेलाकुई पहुचकर बच्चों ने जाना काम काज

देहरादून/हरिद्वार।शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,प्रबंधन विभाग ने अपनी अनुभवात्मक शिक्षा पहल के तहत 14 अगस्त को बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड,सेलाकुई का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया। इस अवसर पर अश्विनी कुमार,सहायक महाप्रबंधक, और ओंकार सिंह, पर्यावरण एवं सुरक्षा अधिकारी के साथ सार्थक संवाद हुआ। छात्रों ने कंपनी की मजबूत गुणवत्ता प्रणाली और ग्राहक संतुष्टि के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता के बारे में जाना, जो उसके मूलमंत्र“उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद निर्माण ही हमारा मुख्य उद्देश्य है”में निहित है।इस अनुभव ने छात्रों को यह समझने में मदद की कि कैसे ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड प्रक्रिया अनुशासन,नवाचार और सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति के माध्यम से उत्कृष्टता बनाए रखता है।

बीएचईएल में दिवंगत श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि

हरिद्वार। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार द्वारा, संस्थान के निर्माण में अपने अमूल्य जीवन का उत्सर्ग करने वाले दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस उपलक्ष्य में हीप तथा सीएफएफपी इकाइयों के, कारखाना परिसर स्थित श्रमिक स्मारकों पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख  रंजन कुमार ने श्रमिक स्मारकों पर, पुष्प चक्र अर्पित किए एवं दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि इस महान संस्थान की स्थापना एवं विकास में हमारे दिवंगत श्रमिकों का अतुलनीय योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में,हम उनके जज्बे को नमन करते हैं।इस अवसर पर महाप्रबंधकगण,वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी,श्रमिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट के मौन द्वारा,दिवंगत श्रमिकों को अपनी भावांजलि अर्पित की।

यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता ने की गंगा तट से दूर रहने की अपील

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों से दूर जाने की अपील की है। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने अपील करते हुए कहा कि लगातार हो रही बरसात की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। भीमगोड़ा बैराज पर गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है। गंगा कब रौद्र रूप धारण कर ले कुछ नहीं कहा जा सकता है।इसलिए खतरे को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों को दूर सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए।उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। 

रोटरी क्लब कनखल ने छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल द्वारा डीएवी स्कूल जगजीतपुर में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड मेंटल हेल्थ एवं एकेडमिक अचीवमेंट अवार्ड कैरियर का आयोजन किया गया।इस दौरान स्कूल के कई छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बौद्धिक क्षमता मजबूत करने के लिए परामर्श देते हुए चिकित्सक एसके सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को बौद्धिक रूप से मजबूत होना चाहिए। अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं पर विचार करना चाहिए। शिक्षा से ही बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है। मानसिक रूप से बेहतर बनने के लिए उचित खानपान जरूरी है।जंक फूड से दूर रहेे और स्वस्थ आहार लें।रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर,वैज्ञानिक,प्रशानिक अधिकारी और शिक्षक बनकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा कि कैरियर को लेकर मन में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं रखना चाहिए। निर्णय लेने की क्षमता को मजबूती को मजबूत करें। कार्यक्रम चेयरमैन डा.विशाल ...

बुजुर्ग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार

चौकीदार पर लगाया 50लाख मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप हरिद्वार। वृद्ध और बीमार बुजुर्ग ने आवास की देखभाल के लिए रखे गए चौकीदार पर कमरों पर कब्जा करने,जान से मारने की धमकी देने और कमरा खाली करने की एवज में 50लाख रूपए मांगने का आरोप लगात हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में दिए प्रार्थना पत्र में श्यामपुर कांगड़ी निवासी 76वर्षीय बुजुर्ग विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे वृद्ध और बीमार व्यक्ति है।उन्होंने ग्राम कांगडी स्थित अपने आवास आत्मचेतन प्रज्ञाधाम की देखभाल और के लिए चौकीदारी ने भूषण पुत्र जयराम निवासी मुजफ्फरनगर को कुछ समय के लिये रखा था।अपने व अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने 28 मई 2025 को भूषण को सेवा मुक्त कर दिया था। इसके बाद भूषण अपना सामान लेकर चला गया था। उसका कुछ सामान रह गया था। बार बार कहने पर भी उसने सामान नही उठाया। कुछ समय बाद भूषण उन्हें धमकाने लगा कि वह यह सामान तब उठाएगा जब उसे 50लाख रुपये दिए जाएंगे। वरना पत्नी के साथ छेडछाड के झूठे मुकदमें में फंसवा दूंगा। इस पर उन्होंने कई बार थाने पर मुकदम...