Skip to main content

Posts

Showing posts with the label other

सिस्टोबाल टीम में चुने गए उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी

 राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे खिलाड़ी-सुखदेव सिंह नामधारी हरिद्वार। मलेशिया की राजधानी कुआलमंपुर में आयोजित की जा रही इंडो मलेशिया इंटरनेशनल सिस्टोबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सिस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी, प्रदेश अध्यक्ष पूनम भगत ने सभी खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। सिस्टोबाल एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी ने टीम में चुने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मलेशिया में 15 से 21 मई तक आयोजित की जा रही सिस्टोबाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारत की टीम में उत्तराखण्ड के तीन खिलाड़ियों पुरूष वर्ग में शशीकांत, महिला वर्ग में ईवा डोगरा और अनन्या रावत का चयन हुआ है। टीम में चुने गए उत्तराखंड के तीनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि सिस्टोबाल अर्जेटीना का परंपरागत खेल है। जो कि भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। युवा पीढ़ी को नशे आदि से बचाने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। सरका

जहां संत निवास करते हैं वह स्थान तीर्थ के समान पवित्र हो जाता है-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

संत महापुरूषों के सानिध्य में संपन्न हुआ अखण्ड दयाधाम का भूमि पूजन  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार कलयुग का प्रधान तीर्थ है। जहां संत निवास करते हैं। वह स्थान तीर्थ के सम्मान के पवित्र हो जाता है। सप्तऋषियों की भूमि पर बन रहा अखण्ड दयाधाम धर्म और सेवा का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके लिए गोयल परिवार बधाई और साधुवाद का पात्र है। सप्तसरोवर मार्ग स्थित अखण्ड दयाधाम के भूमि पूजन और श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वामी भास्करानंद महाराज विद्वान संत है। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रम में आश्रय के साथ स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में धर्म और अध्यात्म के संबंध में मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि परमार्थ के लिए जीने वाले संतों का अपना कुछ नहीं होता। भक्तों के सहयोग से संत आश्रम का निर्माण समाज के लिए करते है

एनयूजे ने विद्यालयों में किया कला प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं प्रतिभा विकास की दृष्टि से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के रंग उकेरे। प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की विभिन्न कक्षाओं और आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए एनयूजे की और से जनपद के श्यामपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, सनवेल मोंटेसरी पब्लिक स्कूल मॉडल कालोनी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर आदि में आयोजित कला प्रतियोगिताओं में सैकड़ों विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण से दूषित हो रहे पर्यावरण की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। धूम्रपान से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव और प्रदूषण से समुद्री जीवों पर मंडराते खतरों के प्रति भी विद्यार्थियों ने सुन्दर चित्र बनाये।कला प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज श्यामपुर की कक्षा दस की छात्रा कु. नन्दिनी ने प्रथम, कु.गीतिका उनियाल ने द्वितीय तथा कक्षा नौ की सलोनी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की कक

ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से

 हरिद्वार। दो दिवसीय ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार 27 अप्रैल से शिवडेल स्कूल भेल सेक्टर-1 के स्पोर्टस ग्राउंड पर किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 28अप्रैल को होगा। दो दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड,यूपी,दिल्ली,हरियाणा सहित कई राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। आर्यावर्त खेल महासंघ भारत की शाखा आर्यावर्त खेल महासंघ उत्तराखंड द्वारा देवभूमि जिमनास्टिक एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 7वीं ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंंपियनशिप क आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रोहित केस्ले ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षक स्वामी शरद पुरी महाराज के सानिध्य में 27अप्रैल को विजय सिंह चौहान एवं कुलदीप सिंह चौहान प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। 28अप्रैल को मुजफ्ॅफरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक गंभीर प्रतियोगिता का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्यावर्त खेल महासंघ भारत के प्रबंधक अमर बिड़ला,अध्यक्ष केदार सिंह गारिया,पुनीत श्रीवास्तव,मीनाक्षी मेहता,प्रीति राठी प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में शुभम रोहेला, अरूण त्रिपाठी, मौहम्मद राजी,

प्राचीन हनुमान मंदिर में किया भजन संध्या का आयोजन

 हरिद्वार। कुशावर्त घाट के निकट प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव जयंती के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामजी से मेरी राम राम कहियो हनुमान जी, जय सियाराम आदि भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। भजन संध्या के उपरांत केक काटकर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना तथा आरती की गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान सभी दुखों का हरण कर लेते हैं। पवन पुत्र हनुमान की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उनकी सूक्षम पूजा अर्चना से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।

तीर्थ पुरोहितों द्वारा तैयार किए जाने वाले हस्तलिखित अभिलेखों की प्राचीन परंपरा पर आधारित है फिल्म ‘बही ट्रेसिंग माई एंसेस्टर्स’ रिलीज

  हरिद्वार। उत्तराखंड की संस्कृति,परंपरा व सभ्यता पर बनाई गई सात फिल्मों की सीरीज की आखिरी बहुप्रतीक्षित शार्ट फिल्म‘बही ट्रेसिंग माई एंसेस्टर्स’वर्चुअल भारत के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गई है। रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट के साथ भारतबाला द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों द्वारा हस्तलिखित अभिलेखों को बनाए रखने की एक 700 साल प्राचीन परंपरा पर प्रकाश डालती है। जिसने कई परिवारों को सैकड़ों साल पुराने बही के माध्यम से अपने पैतृक मूल की खोज करने में सक्षम बनाया है। हस्तलिखित बही को बनाए रखना उन उल्लेखनीय प्रथाओं में से एक है जो तकनीकी प्रगति और डिजिटलीकरण के बावजूद हरिद्वार में बची हुई है। बही जन्म,मृत्यु और वंशावली को सावधानी पूर्वक दर्ज करती हैं, जो अतीत और वर्तमान के बीच एक पुल के रूप में कार्य करती हैं। पूर्वजों के अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर इन अभिलेखो को प्रामाणिकता प्रदान करते हैं। बही पंडितों के एक संप्रदाय द्वारा बनायी और संरक्षित की जाती है। जिन्हें तीर्थ पुरोहित कहा जाता है। जो अपने जजमानों को उनके पूर्वजों की याद में अनुष्ठान करने में मार्गदर

जान जोखिम में डालकर हाईवे पार करने को मजबूर ज्वालापुर के लोग

 हरिद्वार। बहादराबाद नेशनल हाईवे से उपनगर ज्वालापुर से बहादराबाद,पतंजलि योगपीठ, रुड़की औद्योगिक क्षेत्र,स्कूल कॉलेज एवं नौकरी पर जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर हाईवे क्रॉस कर रहे हैं। बहादराबाद हाईवे पर 24घंटे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है। हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के बीच लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर है। उपनगरी ज्वालापुर बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में ज्वालापुर के लोग बहादराबाद, पतंजलि,रूड़की आदि जाने के लिए बसों में सवार होने के लिए दुघर्टना के खतरे के बीच हाईवे पार करते हैं। लोगों का कहना है कि हाईवे पर अंडरपास बनाया जाना जरूरी था। हाईवे निर्माण के दौरान जनप्रतिनिधियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए था। लेकिन अंडरपास की जरूरत की और कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं। हर समय दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी अंकित चौहान एवं मुन्नवर कुरैशी ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बहादराबाद हाईवे को पैदल क्रॉस करते हैं। हाईवे क्रॉस करते समय कोई भी दुर्घट

धार्मिक अनुष्ठानों से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे विश्व का कल्याण होता है। श्री दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नील घारा गंगा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर सिद्ध पीठ है। भक्तों और विश्व के कल्याण के लिए मंदिर में 15दिनों तक नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मां दक्षिण काली के निमित्त हवन यज्ञ के साथ कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में यंत्रार्चन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में यंत्र पूजन का बड़ा महत्व है। यंत्र मेें स्वयं मां भगवती और भगवान वास करते हैं। यंत्र पूजन से दैहिक, दैविक एवं भौतिक ग्रह शांत होते हैं। कुंडलिनी जागृत होती है। इस दौरान स्वामी अवीतांनद सहित संत-महापुरूष एंव भक्त मौजूद रहे।   

बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं भगवान हनुमान-महंत कौशल गिरी

 हरिद्वार। बिल्केश्वर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री पंचायती आनन्द अखाड़े के थानापति महंत कौशल गिरी एवं श्रीमहंत शंकरानंद के सानिध्य में बजरंग बली की विशेष आरती की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए महंत कौशल गिरी एवं श्रीमहंत शंकरानंद ने कहा कि भगवान हनुमान भक्तों को बल, बुद्धि ओर विद्या प्रदान करते हैं। नियमित रूप से और पूर्ण विधि विधान से बजरंग बली की आराधना करने वाले भक्तों के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। अंर्तमन में व्याप्त अज्ञान रूपी अधंकार दूर हो जाता है। सात्विक विचारों का उदय होता है। जिससे प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर माता संतोष गिरी, अतिश मिश्रा,सौरभ शर्मा,मोहित,तरूण देवली,प्रदीप पांडे,पंडित उमानाथ शास्त्री आदि मौजूद रहे। 

जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

 हरिद्वार। भगत सिंह चौक स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र का 19वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं तथा बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जलवायु परिवर्तन पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला में युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पं.पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्था वर्ष 2005 से लगातार युवा प्रतिभाओं के परिष्करण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। बदलते प्राकृतिक वातावरण और युवा वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संस्था ने युवा प्रतिभा परिष्करण के साथ ही भविष्य निर्माण और जलवायु परिवर्तन पर भी कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। जिससे युवा वर्ग उत्साहित है और निकट भविष्य में यह संस्था युवा वर्ग के लिए भविष्य निर्माण के क्षेत्र में काफी उपयोगी सिद्ध होगी। मुख्य अतिथि बृजेंद्र सिंह परिहार ने नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष पं.पदम प्रकाश शर्मा एवं सचिव सुखबीर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक संस्था को अपने कार्यक्रमों में समयानुकूल परिवर्त

जागरूकता की शुरुआत स्वयं से: डॉ चिन्मय पण्ड्या

 देसंविवि के विद्यार्थियों ने चलाया जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा शहीदी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में हुआ। चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम में स्वच्छता,मतदान जागरूकता, निबंध,पोस्टर,स्लोगन,स्वरचित कविता,दीवार लेखन,रैली आदि का आयोजन किया गया। जिसमें देसंविवि के स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन अवसर पर देसंविवि के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि जागरूकता की शुरूआत स्वयं से होती है,सबसे पहले अपने अंदर के दीपक को जगाने की आवश्यकता है। प्रतिकुलपति ने एनएसएस के विद्यार्थियों की मेहनत व लगन की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.उमाकांत इंदौलिया ने बताया कि १९अप्रैल से प्रारंभ हुए इस कैम्प के माध्यम से घर-घर जाकर स्वयंसेवियों के द्वारा लोगों को मतदान व स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता एवं मतदान से संबंधित थीम पर निबंध,पोस्टर,स्लोगन,स्वरचित कविता जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। साथ ही

रचनात्मक एवं आलोचनात्मक रूप से सोचने का अवसर प्रदान करती हैं शैक्षिक यात्राएं-डा. चौहान

  हरिद्वार। शैक्षिक यात्राएं छात्रों को रचनात्मक एवं आलोचनात्मक रूप से सोचने का अवसर प्रदान करती है। देखने एवं अनुभव के आधार पर सोचने की कुशलता विकसित करने तथा नवोन्वेषी शिक्षार्थी बनने मे शैक्षिक यात्राएं महत्वपूर्ण घटक का काम करती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय परिसर मे शैक्षिक भ्रमण पर आये एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एम.पी.एड. अंतिम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये विवि के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी डा.शिवकुमार चौहान ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। गढवाल विश्वविद्यालय के एम.पी.एड. के छात्रों एवं छात्राओं ने अपने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर से की। छात्र-छात्राओं को शैक्षिक यात्राओं के महत्व को समझाते हुए डा.शिवकुमार चौहान ने कहा कि यह छात्र जीवन के सबसे यादगार पल होते है। जिनसे प्राप्त अनुभव जीवन को सदैव तरोताजा बनाये रखते है। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये । 44छात्र-छात्राओं के दल ने खेल सुविधाओं,पुरातत्व संग्रहालय,केन्द्रीय पुस्तकालय

ज्ञान का अथाह भण्डार है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी भास्करानंद

  हरिद्वार। सप्तसरोवर मार्ग स्थित अखण्ड दयाधाम में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की और से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब ईश्वर इस धराधाम पर अवतरित होते हैं तो जीव की प्रतिकूल परिस्थितियां भी अनुकूल बन जाती है। कंस के कारागार में जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो देवकी और वासुदेव के बंधन और जेल के दरवाजे स्वतः ही खुल गए। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है। जिसे जितना ग्रहण करो जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। कथा के प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर संतों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कथा के प्रभाव से जीवन पूरी तरह बदल जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने और आयोजन का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए तथा दूसरों को भी कथा श्रवण के लिए प्रे

हनुमान जी की आराधना से पूरे होते हैं सभी संकल्प-स्वामी संतोषानंद

 हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंददेव महाराज ने बताया कि संतजनों के सानिध्य व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में विशेष हवन,पूजन व संत समागम का आयोजन किया जाएगा। भगवान हनुमान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके उपरांत श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। स्वामी ने बताया कि महावीर हनुमान की नियम पूर्वक विधि विधान से आराधना करने से सभी संकल्प पूरे होते हैं। हनुमान जी भाव से प्रसन्न होते हैं और भक्तों की प्रत्येक संकट से रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा हीरादास हनुमान मंदिर अत्यन्त प्राचीन मंदिर है। जिसकी स्थापना स्वयं बाबा हीरादास ने की थी। उन्होंने सभी भक्तों से हनुमान जयंती उत्सव में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने से नकारात्मकता दूर होती है। जीवन में ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। 

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में किया नेशनल मूट कोर्ट का आयोजन

 हरिद्वार। देहरादून में जिज्ञासा युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रथम नेशनल मूट कोर्ट कम्पटीशन में देश के 28अधिवक्ताओ ने जज के रूप में  हिस्सा लिया। हरिद्वार के अधिवक्ता प्रणय कुमार ने भी जज के रूप में कम्पटीशन में शामिल हुए। कम्पटीशन में देश के 28कालेजों के विधि के छात्रों ने संविधान से संबंधित तीन केसों में बहस की। जिसकी सुनवाई देश के विभिन्न हिस्सों से आए अधिवक्ताओ ने जज के रूप में की और कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अंक प्रदान किए। 21अप्रैल से आयोजित कम्पटीशन का फाइनल 23अप्रैल को होगा। इस अवसर पर जिज्ञासा युनिवर्सिटी की प्रोफेसर डा.शालिनी द्वारा अधिवक्ता प्रणय कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

संकट में भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, हनुमानः आलोक गिरी

 ’शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ  हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि कि संकटकाल में हनुमान जी सदैव भक्तों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। बल-बुद्धि विद्या प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए। भूत-प्रेत बाधा,शनि की महादशा में कष्ट निवारण के लिए हनुमान की आराधना श्रेष्ठ उपाय है। कलयुग में राम भक्त हनुमान की आराधना परम कल्याणकारी है। गौरतलब है कि कि जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान-नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। महंत स्वामी आलोक गिरी महाराज की प्रेरणा से एवं पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को रामायण शोभायात्रा निकाली गई। इसके उपरांत अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया है। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने बताया कि मंगलवार 23 अप्रैल को पुर्णाहुति हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी महाराज का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पधार रहे

प्रकृति में जल,थल,वायु, मृदा सभी तरह से प्रदूषणयुक्त हो चुके हैं

 वेद पुराणों में पृथ्वी को माता कहा गया है : प्रोफेसर दिनेश भट्ट   हरिद्वार। सोमवार को डीपीएस फेरुपुर द्वारा पृथ्वी दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद् प्रोफेसर दिनेश चंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय संस्कृति में सूर्य और पृथ्वी के पूजन की हजारों साल पुरानी परंपरा रही है किंतु हम अपनी परंपराओं को और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं और पश्चिमी सभ्यता की ओर अभिमुख हो रहे हैं किंतु जब कोई विदेशी हमारे शास्त्रों में वर्णित बात को अपनी तरह से प्रस्तुत करता है तो फिर हम उस पर गौर करने लग जाते हैं-यही बात पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाने वाले इस पर्व पर भी लागू होती है। करीब 60-62 साल पूर्व करसनन नामक व्यक्ति ने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम साइलेंट स्प्रिंग था। उसमें समझाया गया था कि भविष्य में बसंत शायद आएगा ही नहीं और नहीं पक्षी कलरव करेंगे और ना ही भंवरे भंवरे फूलों पर गुंजन करेंगे। दरअसल वे होंगे ही नहीं क्योंकि फसलों को बचाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए जिस तरह से कीटनाशकों का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसके

यज्ञ से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है-स्वामी रामदेव

 हरिद्वार। योग गुरू स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति जीवन मे प्रति दिन यज्ञ में भाग ले वेदो का अध्ययन करता है। उसका जीवन निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर होता है। यज्ञ से वातावरण शुद्व होता है और जीवन मे सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भेल सेक्टर-1 स्थित आर्य समाज मंदिर में नवनिर्मित माता कौशल्या देवी यज्ञशाला के लोकार्पण के अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा गौ माता की सेवा करनी चाहिए। हम सभी स्वामी दयानंद सरस्वती व स्वामी श्रद्धानंद की संस्कृति व विरासत के  ध्वज वाहक है। उन्होंने कहा की यह हर्ष का विषय है कि भेल सेक्टर-1 आर्य समाज मंदिर के प्रधान डा.महेंद्र आहुजा द्वारा यज्ञशाला का निर्माण कराया गया है। उनके निर्देशन मे यहां विभिन्न आर्य शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ आसपास की जनता व बच्चों को मिल रहा है। प्रो.महावीर अग्रवाल के सानिध्य मे यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा.महेन्द्र आहुजा,मदन सिंह डा.दिनेश चन्द्र शास्त्री,डा.योगेश शास्त्री,जगदीश लाल पाहवा ,धर्मदेव च

इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने की कार्यकारिणी घोषित

  हरिद्वार। इएमए की होटल लोर्डस लालपुल पटेल नगर देहरादून मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा.चौहान ने बताया कि केबिनेट मंत्री गणेश जोशी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में डा.मुकेश चौहान प्रदेश अध्यक्ष,डा.बीएल आर्या प्रदेश उपाध्यक्ष,डा.एनएस ताकुली महामंत्री,डा.एसपी डोभाल प्रदेश संगठन मंत्री,डा.वीएल अलखानिया कोषाध्यक्ष, डा.गणेश मेवाड़ी मीडिया प्रभारी,एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान लीगल एडवाइजर,डा.ऋचा आर्य कार्यालय प्रभारी,डा.डीसी चमोला सह कार्यालय प्रभारी एवं डा.एनएस बिष्ट,डा.दिनेश चंद्र पाटनी,डा.एच रहमान,डा.निशा शर्मा,डा.मेहरबान सिंह रावत,डा.आरपी नौटियाल,डा.अनादि विस्वास,डा.सतीश चन्द्र उप्रेती को कार्य कारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। नयी प्रदेश कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए डा.केपीएस चौहान कहा कि इएमए का 36वां स्थापना दिवस 30जून को देहरादून में धूमधाम से मनाया जायेगा। 

मतदान प्रतिशत कम होना विचारणीय-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के देवपुरा स्थित कार्यालय पर व्यापारियों के साथ चुनाव चर्चा करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल द्वारा लगातार जनता से अधिकतम मतदान की अपील की गई थी। लेकिन गर्मी एवं अन्य कारणो से मतदान प्रतिशत कम रहा। जो भविष्य के लिए विचारणीय है कि इस लोकतंत्र के महोत्सव पर भी जनता को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन को ध्यान देना होगा। जिससे मत प्रतिशत बढे और देश में मजबूत लोकतंत्र की चुनी हुई सरकार बने। चर्चा के दौरान व्यापारियों ने सभी निष्कर्षों और गुना भाग के आधार पर भाजपा प्रत्याशी को जनता का आशीर्वाद मिलने की उम्मीद जतायी। व्यापारियों ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रहित में मतदान हुआ उससे भाजपा को मजबूती मिलती देखी जा रही है। लेकिन आगामी निकाय चुनाव पर चुनाव आयोग को जनजागरण पर विशेष ध्यान देना होगा। महानगर महामंत्री नाथीराम सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि उत्साह और जोश इस चुनाव में देखने को कम मिला। उसकी क्या वजह रही उस पर चुनाव आयोग को भविष्य में सोचना चाहिए कि जनता को वोट के लिए जागरूक करना बेहद आवश्यक