Skip to main content

Posts

Showing posts with the label other

मांगों को लेकर हरिद्वार से संसद तक पैदल मार्च करेंगे किसान

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने गन्ना किसानों की मांगों को लेकर हरिद्वार से संसद तक मार्च करने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रही है। इसी के विरोध में 17 सितम्बर को चौधरी चरण सिंह घाट से संसद तक पैदल मार्च शुरू किया जाएगा। अरुण शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर 14दिन के भीतर भुगतान’ का आदेश दिया था। लेकिन सरकार ने अब तक इसका पालन नहीं किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी तीन बार गन्ना मूल्य भुगतान के आदेश दिए।लेकिन किसानों को अब तक उनका हक नहीं मिला। अरूण शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में समान रूप से गन्ना मूल्य घोषित किया जाए और गन्ने का रेट 500रूपए कुंतल से अधिक निर्धारित किया जाए।रोड टैक्स और टोल टैक्स में एक टैक्स लागू किया जाए।उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर स्वेच्छा से लगाए जाएं तथा बाढग्रस्त राज्यों में तत्काल राहत कार्य शुरू किए जाएं। अरुण शर्मा ने कहा कि यदि सर...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में लाइन फॉलोवर रोबोट पर कार्यशाला का सफल आयोजन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय),हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लाइन फॉलोवर रोबोट पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डिप्लोमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा बी.टेक.प्रथम वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यशाला का संचालन विभाग के मार्गदर्शन में हुआ,जिसमें लोकेश भारद्वाज एवं अविरल अवस्थी ने विद्यार्थियों को।तकनपदव न्दव की मूलभूत जानकारी तथा रोबोट के सर्किट से संबंधित तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से समझाया।छात्रों को प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिक रोबोटिक्स की बारीकियों से अवगत कराया गया।इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और भविष्य के तकनीकी कौशल को और मजबूत बनाती हैं।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.विपुल शर्मा तथा कुलपति प्रो.हेमलता के.ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें नवाचार और अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित ...

विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

हरिद्वार।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस एंव विश्व लोकतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किसान इंटर कॉलेज तथा क्वांटम विश्वविद्यालय में किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को लोकतन्त्र शासन प्रणाली,आर्टिफिशियल इन्टेली जेन्स,पोक्सो अधिनियम,शिक्षा का अधिकार अधिनियम,संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार तथा मूल कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई।सचिव ने कॉलेज प्रांगण में एक छायादार पौधा भी रोपित किया तथा प्रतिभाग करने वाले तथा छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर किसान इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता,क्यान्टम विश्वविद्यालय के विधि विभागाअध्यक्ष अखिलेश यादव,डिप्टी एलएडीसी रमन कुमार सैनी,सहायक एलएडीसी सुश्री रजिया,ग्राम प्रधान तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

व्यापारी नेता सुनील सेठी ने की भारत पाकिस्तान मैच का बॉयकाट करने की अपील

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भारत पाकिस्तान मैच को बीसीसीआई का शर्मनाक फैसला बताते हुए खेल प्रेमियों से मैच का बॉयकाट करने की अपील की है।सेठी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के प्रति देश के गुस्से को देखते हुए आगे होने वाली सभी मैचों को स्थगित किए जाने की मांग भी की। सुनील सेठी ने कहा कि देश के तमाम लोगों के साथ उन्होंने भी भारत पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग की थी। लेकिन देशवासियों के गुस्से से अनजान बनते हुए बीसीसीआई ने इस मैच को मंजूरी देकर करोड़ों हिन्दुस्तानियों सहित आपरेशन सिंदूर के पीड़ितों को ठेस पहुंचाने का काम किया है ,जो बेहद शर्मनाक है।सुनील सेठी ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए व्यापारियों,स्थानीय जनता और खेल प्रेमियों से मैच का बायकॉट कर न देखने की अपील की है।

व्यापारियों ने की बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग

संगठित रूप से लड़ी जाएगी व्यापारियों के हितों की लड़ाई-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार।व्यापारियों ने बैठक कर प्रशासन से बस अड्डा के स्थानांतरण,कॉरिडोर और जाहन्वी मार्केट को लेकर भ्रम को दूर करने की मांग की है।भूपतवाला स्थित कुमार भवन कुम्हार धर्मशाला में आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए और व्यापारियों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।व्यापारियों ने प्रशासन से अपील भी की कि व्यापारियों और व्यापार से जुड़ी योजनाओं पर व्यापारियों से बात कर स्थिति स्पष्ट की जाए।डा.विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी हमेशा से शासन और प्रशासन का सहयोग करते आए हैं।उन्होंने कहा कि व्यापारियों के अधिकारों की लड़ाई संगठित रूप से लड़ी जानी चाहिए।डा.गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी से मिलकर बस अडडे के स्थानांतरण,कॉरिडोर और जाहन्वी मार्केट के मुद्दे पर चर्चा करेगा।उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि किसी भी बयानबाजी और अटकलबाजी पर ध्यान न दें और संगठित रहें।बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा और मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि ...

हिन्दी दिवस पर किया संवाद काव्यश्री सम्मान से सम्मानित

हरिद्वार। सत्या फाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब में रविवार को हिंदी दिवस पर कब और कैसे बनेगी हिंदी,हिंद की राष्ट्रभाषा विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया।इस दौरान स्थानीय कवियों को संवाद काव्यश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष दीपक पंवार ने हरिद्वार के समाजसेवियों,महिला शक्तियों और कवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री,विचार गोष्ठी में प्रमुख वक्ता उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डा.वाज श्रवा आर्य, प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी रहे। इसी के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक देवी सिंह राणा जी ने संभाली।

देसंविवि में एआई फेथ एवं फ्यूचर पर अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार 16 सितंबर को

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखण्ड में पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के विश्वास एवं भविष्य को लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 16 सितंबर को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज,हरिद्वार में होने जा रहा है। सेमीनार के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या सहित अनेक नामचीन हस्तियां उपस्थित रहेंगे।इस ऐतिहासिक आयोजन में यूएन,अमेरिका,इटली,स्विट्जऱलैंड सहित 20से अधिक देशों के वैज्ञानिक,चिंतक,नीति- निर्माता एवं टेक्नोलॉजी लीडर्स एआई पर अपने विचार साझा करेंगे।नोबेल पुरस्कार विजेता हस्तियाँ एवं प्रमुख एआई संगठनों के सीईओ भी इस मंच से अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे।इस अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का समापन समारोह उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल  गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।यह सेमीनार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, इंटर- पार्लियामेंट्री यूनियन (स्विट्जऱलैंड), फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट (अमेरिका) एवं इंडिया एआई मिशन (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

पार्षद सुमित त्यागी ने दी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। वार्ड 58 राजा गार्डन के पार्षद सुमित त्यागी ने जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके को शिफ्ट करने,क्षेत्र की सभी कालोनियों को सीवर सुविधा का लाभ देने, वार्ड में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने और वन्य जीवों को आबादी में आने से रोकने के लिए संबंधित विभागों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्षद सुमित त्यागी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से निरंतर पत्राचार और शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।सुमित त्यागी ने आरोप लगाया कि केएफडब्लयू योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन में वार्ड 58 के कई इलाकों को छोड़ दिया गया है।जिन इलाकों को छोड़ दिया गया है।उनमें भी सीवर लाइन की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जगजीतपुर में एक दर्जन स्कूल,कालेज,मेडिकल कालेज और आवासीय कॉलोनियों के बीच स्थित शराब के ठेके की वजह से माहौल खराब हो रहा है। जनहित में ठेके को तत्काल अन्यंत्र विस्थापित किया जाए।उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा पोषित पेयजल योजना के तहत आ रहे बिलों में भारी अनियमिताएं हैं।सुमित त्यागी ने कहा क...

समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन - चौधरी पदम सिंह रोड

हरिद्वार। अब खाली आश्वासन से काम नहीं चलेगा किसान शासन प्रशासन की बेरुखी से तंग आ चुका है।उक्त टिप्पणी भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने ज्वालापुर तहसील में आयोजित मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए व्यक्त की। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा ने कहा कि चकबंदी अधिकारियों द्वारा किसानों का जो उत्पीड़न किया जा रहा है,अगर उस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान चकबंदी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव करेंगे।उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी के चलते किसान परेशान है उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि इकबालपुर शुगर फैक्ट्री द्वारा अभी तक किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया गया पंचायत में वक्ताओं ने शासन प्रशासन द्वारा की जा रही किसानों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन रोड किसान हितों के लिए संघर्षरत है और अगर किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो पंचायत के उपरांत किसानो ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन...

उपनगरी ज्वालापुर के अहबाब नगर में सड़क की स्थिति बेहद खराब

क्षेत्र के लोगों ने की सड़क निर्माण की मांग हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के अहबाब नगर के मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह सड़क के गड्ढे और क्षतिग्रस्त सड़कों ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।स्थानीय निवासी लंबे समय से सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं। हैदर नकवी ने कहा कि अहबाब नगर की सड़क का निर्माण जनहित में होना चाहिए, क्योंकि यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और क्षेत्र के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि दिन-रात इस मार्ग से लोगों की आवाजाही होती है और विशेषकर स्कूली बच्चे,महिलाएं और वृद्धजन गड्ढों के कारण चोटिल हो रहे हैं।मुस्तकीम अंसारी,नवाब जहांगीर,शारिक और ज़ुबैर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 13-14साल पहले हुआ था।लेकिन अब यह पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुकी है।सड़क की बजरी उखड़ चुकी है और कई बार जनप्रतिनिधियों से भी सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई है,लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है।उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के मौसम...

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की डॉ.चिन्मय पंड्या ने शिष्टाचार भेंट

हरिद्वार।अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि डॉ.चिन्मय पंड्या ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के रचनात्मक ,सृजनात्मक वैश्विक प्रयासों पर विशिष्ट चर्चा हुई।डॉ.पंड्या ने अमित शाह जी को जन्मशताब्दी महोत्सव 2026 का विशेष आमंत्रण प्रदान किया डॉ.पंड्या ने गृहमंत्री को आगामी 16सितंबर को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन की जानकारी भी दी।इस सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक ख्यातिप्राप्त एआई विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता सहभागिता करेंगे।

शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने की आवासीय भवनों को व्यवसायिक में परिवर्तित करने की मांग

हरिद्वार।शिवालिकनगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई के नेतृत्व में एचआरडीए सचिव मनीष सिंह के माध्यम से अपर आवास आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर शिवालिकनगर मुख्य मार्ग पर स्थित भवनों को आवासीय से व्यवसायिक में परिवर्तित करने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि लगभग 50हजार की आबादी वाले शिवालिक नगर में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए लगभग 150आवासीय भवनों में कई बैंक व बीमा कंपनियों के कार्यालय,हॉस्पिटल,मार्ट,प्रोविजन स्टोर,होटल आदि का संचालन किया जा रहा है। धमेन्द्र विश्नोई ने बताया कि पूर्व मे शिवालिकनगर व अन्य कालोनियों की स्थापना के दौरानं आवास विकास परिषद् द्वारा कालोनियों में शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का निर्माण नहीं किया गया था। जिससे स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति और सुविधा के लिए धीरे-धीरे आवासीय भवनों का व्यवसायिक में परिवर्तन होता गया।वर्तमान में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगभग एक हजार भवनों में दुकानें व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं। शिवालिक नगर के अलावा सिडकुल...

भैरव सेना संगठन ने लगाया निजी अस्पतालों मे अनियमितताओं का आरोप

सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन हरिद्वार। भैरव सेना संगठन ने प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पतालों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तबादले की मांग की है।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि राज्य के गठन के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।उन्होंने आरोप लगाया कि गली-गली में कुकुरमुत्तों की तरह चल रहे निजी अस्पतालों का उद्देश्य मरीजों का इलाज कम और मुनाफा कमाना ज्यादा है। सभी निजी अस्पतालों में संचालित केमिस्ट की दुकान से ही मरीजों को मनमानी कीमतों पर दवा खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जे.पी बडोनी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की खराब व्यवस्था के कारण ही निजी अस्पताल फल-फूल रहे हैं।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी डाक्टर मरीजों के प्रति उदासीन रवैया रखते हैं और कई डाक्टर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के बाद निजी क्लिनिक भी चलाते हैं। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल जाने की सलाह ...

छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,समस्याओं के समाधान की मांग

हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य प्रो.संजीव मेहरोत्रा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में महाविद्यालय परिसर में पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया।छात्रों ने प्राचार्य से अपील की कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कराया जाए,जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।ज्ञापन सौंपने वालों में बी.कॉम तृतीय वर्ष के छात्र प्रतिनिधि आकाश खत्री,बी.ए प्रथम सेमेस्टर के आदित्य नारायण पाण्डेय,मनीषा जोशी,खुशी भार्गव,सन्नी शर्मा,हर्षित शर्मा,देव,देव कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।प्राचार्य प्रो.मेहरोत्रा ने छात्रों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ज्वालापुर में पार्किंग की गंभीर समस्या,मल्टी लेवल पार्किंग की मांग तेज

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कटहरा बाजार,गुरुद्वारा रोड,पीठ बाजार,चौक बाजार,रेलवे फाटक और गांधी मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग की सुविधा न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।व्यापारियों और क्षेत्रवासियों का कहना है कि अधिकांश बैंक,शोरूम और बाजार परिसरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है,जिससे वाहन सड़क किनारे ही खड़े कर दिए जाते हैं।त्योहारों के सीजन में स्थिति और भी बिगड़ जाती है।पुलिस द्वारा गलत तरीके से खड़े वाहनों के चालान किए जा रहे हैं,लेकिन स्थायी समाधान न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।समाजसेवी हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि ज्वालापुर की सड़कों के संकरी होने और पार्किंग न होने से जाम की समस्या विकराल रूप ले रही है।उन्होंने नगर निगम से मल्टी लेवल पार्किंग या छोटे-छोटे पार्किंग स्थलों के निर्माण की मांग की।साथ ही बैंक और बाजार संचालकों को भी इसमें सहयोग करने की अपील की।क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही पार्किंग की ठोस व्यवस्था...

युवाओं को अखबार पढ़ने और समाचार देखने की आदत डालनी चाहिए-रास बिहारी,

चमन लाल महाविद्यालयमें आज का युवा और सोशल मीडिया पर संगोष्ठी आयोजित, हरिद्वार।चमन लाल महाविद्यालय,लंढौरा (हरिद्वार) में राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा“ आज का युवा और सोशल मीडिया”विषय पर एक विशेष व्याख्यान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार तथा पत्रकारों की सबसे बड़ी यूनियन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का स्मृतिचिन्ह और शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुशील उपाध्याय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया।कार्यक्रम मेे मुख्य अतिथि,वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि युवाओं को अखबार पढ़ने और समाचार देखने की आदत डालनी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में हो रहे परिवर्तनों से अवगत रहना आवश्यक है।उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के सही और जिम्मेदाराना उपयोग के प्रति प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज युवाओं के लिए करियर निर्माण का एक बड़ा साधन बन चुका है,बशर्...

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डा.राजेंद्र अंथवाल बने हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के प्रदेश संरक्षक

हरिद्वार। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डा.राजेंद्र अंथवाल को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ का प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया है।सोमवार को हिंदू सुरक्षा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष मोनू सनातनी के नेतृत्व में डामकोठी में डा.राजेंद्र अंथवाल से भेंटकर फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और संगठन की और से दायित्व सौंपा।साथ ही उन्हें संगठन का संकल्प पत्र एवं उद्देश्य पत्र भी भेंट किया।मोनू सनातनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज के निर्देशानुसार डा.राजेंद्र अंथवाल को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ को उत्तराखंड प्रदेश संरक्षक पद प्रदान किया गया है।मोनू सनातनी ने कहा कि इस दौरान डा.अन्थवाल के साथ गौरक्षा एवं संवर्धन पर चर्चा करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण,गौसंवर्धन योजनाओं और गौवंश संरक्षण केंद्रों की स्थापना पर चल रहे कार्यों को साझा किया गया।साथ ही भविष्य में गौ-अभ्यारण की स्थापना कर आवारा गौवंश को आश्रय देने और उनका वैज्ञानिक संरक्षण करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।कहा कि उत्तराखंड को गौ सेवा मॉडल प्रदेश के रूप में विकस...

नोटिस दिए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने किया सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

हरिद्वार। नगर निगम द्वारा ललतारो पुल मार्ग पर विकसित किए गए प्रथम वेडिंग जोन के लाभार्थियों को उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में उत्तराखंड सिंचाई विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और नोटिस निरस्त करने की मांग की।इस दौरान लघु व्यापारियों ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम गुप्ता से वार्ता की और उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी अनुबंध,शपथ पत्र,कारोबारी लाइसेंस,परिचय पत्र आदि दस्तावेज भी उन्हें सौंपे।भारतीय किसान यूनियन सर्व के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी कार्यकर्ताओं के साथ घेराव प्रदर्शन में शामिल हुए और लघु व्यापारियों की मांगों का समर्थन किया।लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य के सभी नगर निकायों को फेरी समिति का गठन कर जिला प्रशासन,पीडब्ल्यूडी,सिंचाई विभाग,लीड बैंक के मैनेजर, पर्यटन विभाग,खाद्य सुरक्षा विभाग सहित सभी विभागों के साथ लघु व्यापारी संगठनों क...

ज्वालापुर के लोगों ने की डिवाइडर बनाए जाने की मांग

हरिद्वार। यातायात पुलिस द्वारा अस्थाई बेरीगेट्स लगाकर ज्वालापुर कोतवाली मार्ग के यातायात को काफी समय से सुचारु किया हुआ है।लेकिन इस मार्ग पर क्षेत्र के लोग डिवाइडर निर्माण की मांग कर रहे हैं।जटवाड़ा पुल का मुख्य मार्ग होने के चलते रात-दिन छोटे बड़े वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं।लगातार मार्ग पर वाहनों के जाम की स्थिति बन जाती है।यह चौराहा मार्ग कस्साबान रोड,कटहरा बाज़ार मार्ग,बाल्मीकि बस्ती,सुभाषनगर एवं जटवाड़े पुल मार्ग से होकर यह सड़क गुजरती है।मात्र पुलिस के बेरीगेट्स के सहारे इस मार्ग पर वाहन चल रहे हैं।भीड़ का दबाव इस मार्ग पर 24घंटे बना रहता है।स्थानीय निवासी हरिओम,रईस,अश्वनी शर्मा,जोगिंदर सिंह,राजीव का कहना है कि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बड़ी संख्या में होती है।अस्थाई बेरीगेटस के चलते वाहन चालक गलत साइड से वाहन निकालते हैं।जिंन कारणों वाहन दुर्घटनाएं लगातार हो रही है।आए दिन वाहन चालक आपस में लड़ते झगड़ते हैं।गलत साइड पर वाहन चलाने के कारण रोजमर्रा दुर्घटनाएं हो रही है। सुभाष नगर पावधोई की ओर जाने वाले ट्रैक्टर ट्रक यातायात को प्रभावित कर रहे हैं।अश्वनी शर्मा ने मांग की है कि मार्ग पर...

कांग्रेस नेता सुनील अरोड़ा ने की ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने की मांग

हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील अरोड़ा ने केंद्र और प्रदेश सरकार से ऑनलाईन व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है।सुनील अरोड़ा ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते दबदबे के चलते मध्यम वर्गीय व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।नुकसान झेल रहे व्यापारियों के भले के लिए सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।सुनील अरोड़ा ने कहा कि त्यौहारी सीजन के आते ही बड़ी कपनियों द्वारा ऑनलाइन खरीदारी पर डिस्काउंट देने से स्थानीय व्यापारी सीजन में खाली बैठे रहते हैं,कीमतों में असमानता रहती है।प्रतिस्पर्धा में ऑफलाइन व्यापारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम हो रही है।सुनील अरोड़ा ने कहा कि सरकार को गंभीरता से ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगानी चाहिए।मुख्य बाजारों में बैठे व्यापारी भी व्यापार नहीं कर पा रहे हैं।कहा कि ऑनलाइन खरीदारी में उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है।उत्पाद की क्वालिटी के नाम पर धोखाधड़ी भी लगातार हो रही है।सुनील अरोड़ा ने कहा कि लगातार नुकसान झेल रहे व्यापारियों को नुकसान से उबारने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर कड़ाई से र...