Skip to main content

Posts

Showing posts with the label other

हिन्दी के उत्थान के लिए प्रो.प्रभात कुमार सम्मानित

हरिद्वार। हिन्दी प्रोत्साहन समिति द्वारा गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राच्य विद्या संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.प्रभात कुमार को हिन्दी के उत्थान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो.प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक हिन्दी के उत्थान के लिए जीवनभर कार्य किया है। समविश्वविद्यालय में हिन्दी की प्राथमिकता स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के कार्यकाल से ही चली आ रही है।देश की आजादी में स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने हिन्दी भाषा को लेकर स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की।उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समविश्वविद्यालय में हिन्दी विषय के साथ-साथ विज्ञान विषयों को भी हिन्दी भाषा में समायोजित कर छात्र/छात्राओं को वैदिक प्रबंधन,वैदिक भौतिकी,वैदिक रसायन,वैदिक प्रौद्योगिकी जैसे पाठ्यक्रमों का अध्यापन अपने स्थापना काल से कराया जा रहा है। प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि सम विश्वविद्यालय द्वारा वैदिक विषय का प्रयोग प्रत्येक विषय में किया जा रहा है जिससे हिन्दी को प्रोत्साहन मिल रहा है।समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. पंकज कौशिक ने कहा कि...

जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राआंें दी विधिक जानकारी

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति ने पुलिस व जिला विधिक प्राधिकरण के सहयोग से डीपीएस रानीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स, ट्रैफिक व साइबर लॉ के बारे में जागरूक किया।शिविर में मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर,एसपी क्राइम जितेन्द्र महरा एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, पंकज कुमार,कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, प्रीती जोशी आदि उपस्थित रहे।समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की ड्रग्स का सेवन करना, बेचना और खरीदना एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गंभीर अपराध है। जिसमे उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया बड़े ड्रग्स व्यापारी बच्चो को ड्रग्स पेडलर की तरह यूज करते हैं। ड्रग्स नर्वस सिस्टम को ख़राब कर देता है। जिसका प्रभाव सेवन करने वाले के साथ उसके परिवार पर भी होता है। इसलिए ड्रग्स से हमेशा दूर रहें। एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लोगो को भ्रमित कर ठगी करते हैं। इसलिए किसी भी अज...

3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

 पावन धाम में होगी दुर्लभ दर्शन केंद्र की स्थापना हरिद्वार। आध्यात्मिक संस्था पावन धाम द्वारा हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है।गंगा सप्तमी के अवसर पर पावन धाम आश्रम में 3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन होंगे। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग एडवोकेट व महामंत्री अंशुल श्रीकुंज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दुर्लभ दर्शन केंद्र का नवीनतम केंद्र पावनधाम में खुलेगा।जहां अत्याधुनिक 3डी वीआर तकनीक के माध्यम से भक्त पूरे भारत के पवित्र स्थलों के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में ज्योतिर्लिंग,महाकाल,काशी विश्वनाथ,शक्तिपीठ,वैष्णो देवी, अयोध्या राम मंदिर दर्शन,राम वन गमन पथ और जगन्नाथ रथ यात्रा जैसे प्रमुख तीर्थों का अनुभव कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी,अयोध्या,वाराणसी,उज्जैन और मैहर में इस केंद्र की सफलता के बाद हरिद्वार में भी यह पहल शुरू की गई है। यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से आकर्षक है जो चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार आते हैं। अब वे यहीं से देश के अन्य प्रमुख तीर्थ...

चौधरी चरण सिंह पुनः चुने गए वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष

हरिद्वार। चौधरी चरण सिंह लगातार चौथी बार वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं।विश्व मजूदर दिवस के अवसर पर ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में देर शाम आयोजित संगठन की बैठक में चौधरी चरण सिंह को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया।साथ ही निवृतमान कार्यकारिणी को ही अगले कार्यकाल के लिए मनोनीत किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन द्वारा जनता और वरिष्ठ जनों के कल्याण हेतु किए गये कार्यों की सराहना की।बैठक में सभी ने शिकागो में अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए श्रमिकों और 22अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों और जनता की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन का संघर्ष पूर्व की भांति जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है,पूरा देश सरकार के साथ है।सरकार को आतंकवादियों और उनके मददगार पाकिस्तान को करारा सबक सिखाना चाहिए।बैठक में गिरधारी लाल,राम...

गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सम्मानित

हरिद्वार।हरकी पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा ने प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,महासचिव दीपक मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित किया। बृहस्पतिवार की देर शाम हरकी पैड़ी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय में प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी की मौजूदगी में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ ने गंगाजली,प्रसाद और पटका भेंटकर प्रेस क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मां गंगा की महिमा का वर्णन करते हुए अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि मोक्षदायिनी गंगा हरिद्वार की पहचान है। लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं और गंगा के पावन जल में स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं। पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि हरकी पौड़ी का ब्रह्मकुंड वह स्थान है,जहां आने के लिए देवता भी लालयित रहते हैं। इसी गंगा के पावन तट पर कुंभ और अर्द्धकुंभ जैसे महापर्व संपन्न होते हैं।वें परम सौभाग्यशाली है कि उन्हें गंगा के पावन तट पर कथा करने का अवसर मिला है। इसके लिए वें गंगा सभा के पदाधिकारियों...

शिवसेना ने सौंपा एसएसपी को ज्ञापन

हरिद्वार।शिवसेना यूबीटी के जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर हरिद्वार में बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानियों की जांच करने की मांग की है। विशाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों और बांग्लादेशीयों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।इसे देखते हुए हरिद्वार में भी मुहिम चलायी जाए। विशाल शर्मा ने कहा कि हरिद्वार देव भूमि है।यदि शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो शिवसेना अपने स्तर से पाकिस्तानियों और बांग्लादेशीयों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मुहिम चलाएगी।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव चंद्रशेखर चौहान,ओमकार चौधरी,जिला महासचिव बबलू शर्मा,सोनू धीमान,मोहित चौधरी आदि शामिल रहे।

ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले रिक्शा चालक को एसएसपी ने किया सम्मानित

हरिद्वार। पंजाब से आए यात्रीयों का बैग जिसमें गहने,मोबाइल व नगदी थे, को पुलिस के माध्यम से सकुशल वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय बुलाकर फूलमाला पहनाकर तथा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। शिव सागर की पीठ थपथपाते हुए एसएसपी ने कहा कि शिव सागर शाह ने ईमानदारी की जो मिसाल पेश की है।वह सभी के लिए प्रेरणादायक है।सम्मानित किए जाने पर शिवसागर शाह ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि रिक्शा में छूटा यात्रीयों का सामान उसके मालिक को लौटाकर उन्होंने अपने नैतिक जिम्मेदारी का पालन किया है।ऐसा करना हर सभ्य नागरिक की जिम्मेदारी है। 

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाण गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचलेश्वर मंदिर घाट पर गंगा की सहायक नदी बाणगंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश दिया।इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में झाड़ू और स्वच्छता संदेश लिखे बैनर लिए घाट पर एकत्र हुए लोगों के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गंगा की सफाई में जुटे।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियां हमारी आस्था और जीवन का आधार हैं। इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान केवल सफाई का नहीं,बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण सौंपने का संकल्प है।स्वच्छ बाणगंगा, स्वच्छ हरिद्वार अभियान स्वच्छ भारत की और अगला कदम है।स्थानीय लोगों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयास की सराहना की और इसे पर्यावरया के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने वाली सकारात्मक पहल बताया। 

एस.एम.रामनाथन बने भेल के इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास निदेशक

हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति के पश्चात एस.एम. रामनाथन ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री रामनाथन आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।उन्होंने  स्ट्रेस और वाइब्रेशन एनालिसिस में एम.टेक और आईसीडब्ल्यूए (कॉस्ट अकाउंट्स) की डिग्री प्राप्त की है। वे इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया के फेलो सदस्य भी हैं।उन्होंने 1988 में कंपनी के हाई प्रेशर बॉयलर प्लांट (एचपीबीपी),तिरुचिरापल्ली में इंजीनियर ट्रेनी के रूप में बीएचईएल में अपने करियर की शुरुआत की और 1989 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर ट्रेनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

महानगर व्यापार मंडल ने की अतिरिक्त पार्किंग बनाए जाने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर को जाम से बचाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाए जाने की मांग की है।इस संबंध में सुनील सेठी ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह को एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कि शहर में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए मध्य हरिद्वार, ज्वालापुर, ललतारौ पुल, उत्तरी हरिद्वार व जगजीतपुर में नए पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग की है।सेठी ने कहा कि आज बाजारों में विशेषकर रानीपुर,ज्वालापुर,मध्य हरिद्वार,लालतारौ पुल,उत्तरी हरिद्वार,कनखल और जगजीतपुर के बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से खरीददारी के लिए आने वाले लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्नान पर्वो व यात्रा सीजन के दौरान स्थिति और खराब हो जाती है। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के प्रयासों में पुलिस प्रशासन को सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने पर कार्रवाई करनी पड़ती है। जाम की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा नए पार्किंग स्थलों का चयन भी किया गया। लेकिन पार्किंग नहीं बना पायी। शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और बाहर से रोजाना आने वाले हजारों ...

मजदूरों के बिना नहीं चल सकता हमारा समाज- मुकुल चौहान

हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल,सीतापुर के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि मजदूर दिवस पर, हम उन सभी मेहनतकश लोगों का सम्मान करते हैं,जिनके बिना हमारा समाज नहीं चल सकता। यह दिन हमें यह समझने का अवसर देता है कि श्रमिक केवल वे लोग नहीं हैं जो किसी कारख़ाने में काम करते हैं, बल्कि यह वे लोग भी हैं जो हमारे घरों के बाहर,सड़कों पर सफाई करते हैं,हमारे खेतों में काम करते हैं,और हमारी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करते हैं। उनकी मेहनत का हमारे जीवन में कितना बड़ा योगदान है,यह हम कभी नहीं समझ सकते,जब तक हम उनके साथ मिलकर काम न करें।बताते चलें कि धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।स्कूल प्रधानाचार्या बबीता भाटिया की ओर से सभी कर्मचारियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं यह संकल्प लिया कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य बबीता भाटिया ने कहा कि मजदूरों का जीवन बहुत कठिन होता है।लेकिन इसके बावजूद,वे बिना किसी शिक...

हरिद्वार कौशल केन्द्र का शुभारम्भ

हरिद्वार। जनपद के क्षेत्र में स्किल्ड जनशक्ति में वृद्धि करने के उद्देश्य से ग्राम जमालपुर कलां में हरिद्वार कौशल केन्द्र (हरिद्वार स्किल्स सेंटर) शुभारंभ किया गया है। यह केन्द्र निर्मल ऋषि एजुकेशनल ट्रस्ट हरिद्वार (रजि) द्वारा संचालित किया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा विगत 4 वर्षों से समाज के निर्बल वर्ग के छात्र छात्राओं को शिक्षा सुलभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार ने बताया कि इस संस्थान में आर्थिक रूप से निर्बल विद्यार्थियों को नगण्य फीस अथवा निःशुल्क आधार पर कंप्यूटर स्किल,अंग्रेज़ी,कम्युनिकेशन स्किल और व्यक्तित्व विकास की शिक्षा प्रदान की जाएगी केन्द्र की निदेशक कनिका गुप्ता ने कहा कि संस्थान में 15 कंप्यूटर की सुविधा एवं वाई-फाई से सुसज्जित एक कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया है जिसमें से वर्तमान मे 7 कंप्यूटर स्थापित हैं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह असवाल ने कहा कि इस संस्थान से विशेषतरू ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा द्यइस अवसर पर ट्रस्टी अनुभा गुप्ता, अलंकार गुप्ता तथा ट्रस्ट के सचिव मनीष अग्रवाल उपस...

पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने की होटल निर्माण में लगे 17 पंप बंद कराने की मांग

हरिद्वार। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में एक बड़े होटल के निर्माण कार्य के चलते 17 बोरिंग पंपों से भूजल का दिन रात लगातार दोहन कर पानी को नालों में बहाया जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र देकर होटल निर्माण में लगे पंपों को बंद करने की मांग की है। पत्र में पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के आश्रम धर्मशाला में बोरिंग हुए कुएं तथा पेयजल के नल सूख गए हैं। भूपतवाला संत बाहुल्य क्षेत्र है,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आश्रभों में आकर ठहरते हैं।होटल निर्माण में लगे 17 पंपों द्वारा भूजल नालों में बहाए जाने से क्षेत्र में पानी की कमी होने लगी है।पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उक्त होटल के निर्माण में लगे पंपों को शीघ्र बंद कराकर क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाए।पार्षद सूर्यकांत शर्मा के साथ पत्र सौंपने वाले में श्री रामलीला कमेटी भूपतवाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ,समाजसेवी जनेश्वर त्यागी,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी,प्रमोद पाल,विनय शंकर दुबे,राकेश सिंह, रामेश्वर शर्मा,धीरज झा,आशु कंडवाल,नीरज शर्मा,प्रदीप शर्मा,हेमनारा...

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देंगे भेल श्रमिक

हरिद्वार।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की तैयारियों को लेकर भेल सेक्टर-1स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय पर हीप एवं सीएफ़एफ़पी की 5 यूनियन्स की बैठक आयोजित की गयी। हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने बताया कि बैठक में यूनियन पधाधिकारियों ने 1 मई 1886 को शिकागों और दुनिया भर में मजदूरों के अधिकारों के लिए श्हीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशाल श्रद्धांजली सभा आयोजित करने का निर्णय लिया।श्रद्धांजलि सभा में भेल के सैकड़ों मजदूर शामिल होंगे।बैठक में रवि कश्यप,अमित गोगना,सचिन चौहान,कुमुद श्रीवास्तव,गगन वर्मा,कृपाल सिंह,राजकुमार,अशोक सिंह,अर्जुन सिंह,बलबीर सिंह रावत,राकेश मालवीय, अरविंद मावी,कामता प्रसाद,प्रह्लाद सिंह चौहान,सतेंद्र प्रताप सिंह,दीपक राय,पीके वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद,हरीश साहू,वीरेंद्र सिंह भदौरिया,विजय यादव,भवानी प्रसाद,धर्मेश गुप्ता,अमित पांडे,सुरेंद्र गुप्ता,अजीत पाल,सोहेल,अमरजीत सिंह,चंद्रदेव,कन्हैयालाल,हरद्वारी लाल यादव ,जयप्रकाश राय,विकास प्रेडा,राजवीर सिंह,आदेश कुमार सहित सैकड़ों भेल कर्मचारी मौजूद रहे। 

रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

हरिद्वार। कड़ी मेहनत कर रोजी रोटी कमाने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने पंजाब से आए यात्रियों का ज्वेलरी,पैसों से भरा बैग व मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस ने यात्री को ढूंढकर सामान उसके सुपुर्द कर दिया। पंजाब से आए कुछ यात्री उनका एक बैग जिसमें सोने के एक जोड़ी टॉप्स,मोबाइल फोन व करीब दस हजार रूपए की नमदी थी। रिक्शा चालक शिवसागर की रिक्शा में भूल गए थे। शिव सागर को जब रिक्शा में बैग मिला तो उसने यात्रियों को ढूंढने का प्रयास किया। यात्रियों के नहीं मिलने पर उसने भीमगौड़ा बैरियर पर बैग पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम ने यात्रियों को ढूंढकर बैग उन्हें सौंप दिया। बैग वापस मिलने पर यात्रियों ने रिक्शा चालक व पुलिस का आभार जताया। ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर पुलिस ने भी शिव सागर शाह की पीठ थपथपाई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने शिव सागर की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अखाड़ा धर्मनगरी का सम्मान बढ़ाने वाले रिक्शा चालक को सम्मानित करेगा। 

पतंजलि की आईटी शाखा बीएसपीएल ने लांच किया बहुभाषी डिजिटल बैंकिंग सिस्टम

हरिद्वार। पतंजलि समूह की प्रौद्योगिकी शाखा भरुवा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बीएसपीएल) ने एआई संचालित, बहुभाषी (द्विभाषी) 3समावेशी और अनुपालन तकनीक के साथ सशक्त बनाकर डिजिटल बैंकिंग में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भरुवा का अत्याधुनिक सीबीएस प्लेटफॉर्म (बी-बैंकिंग) चार महत्वपूर्ण चुनौतियों भाषा समावेशिता,सुरक्षा,प्रक्रिया दक्षता और विनियामक का समाधान करने के उद्देश्य से बनाया गया है,जो लंबे समय से भारत के बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और समावेशिता में बाधा बन रही हैं।बीएसपीएल का द्विभाषी समाधान बैंकों को अंग्रेजी और उनकी स्थानीय भाषा दोनों में ग्राहकों की सेवा करने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लेटफ़ॉर्म में डेटा, लेन-देन और डिजिटल इंटरैक्शन के लिए व्यापक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक एआई और साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल हैं। इस बैंकिंग सिस्टम को एंड-टू-एंड बैंकिंग परिवर्तन के लिए डिज़ाइन किया गया है,सिस्टम में एपीआई बैंकिंग,एमआईएस, एचआर एमएस,ईआरपी मॉड्यूल,एएमल टूल और निर्बाध संचालन और अनुपालन के लिए वर्कफ़्लो ऑटोमेशन सहित मजबूत क्षमताएँ हैं।आधिकारिक भाषा अधिनि...

ईसाई धर्मांतरण जारी रहा तो हिंदू अपनी भूमि पर बन जायेंगे अल्पसंख्यक-स्वामी रामदास

हरिद्वार।उदासीन मिशन के संस्थापक महंत रामदास ने कहा ईसाई मिशनरी के द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।कमजोर वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जल्दी इस पर रोक नहीं लगाई गई तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदू समाज के लोग अपने ही घर में अल्पसंख्यक हो जाएंगे।नेपाल इसका जीता जागता उदाहरण है। जहां पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड,केपी शर्मा,ओली,शेर बहादुर देउबा ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया। ऐसे लोगों को भारत के किसी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। प्रेस को जारी बयान में महंत स्वामी रामदास ने कहा कि वर्ष 2006 में राजशाही को समाप्त करने के बाद नेपाल धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हो गया,लेकिन वहां का संविधान अभी भी हिंदू धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देता है। वर्तमान स्थिति और प्रथाएं आज,हिंदू धर्म प्रमुख बना हुआ है। काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर जैसे प्रमुख स्थल,जो शिव को समर्पित एक यूनेस्को स्थल है। वहीं रामायण में सीता का जन्मस्थान जनकपुर, धार्मिक जीवन का केंद्र है। ऐसे में हम विभिन्न संप्रदायों के सभी धार्मिक प्रमुखों और मंदिर ट्रस्टियों से अपील करते हैं कि वें प्रचंड,के....

शिक्षाविद बसंत कुमार पांडे का जन्म शताब्दी समारोह संपन्न,

पांडे की स्मृति में सभागार निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया, हरिद्वार।श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर शिक्षाविद् बसंत कुमार पांडे सभागार के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। स्वर्गीय श्री पांडे कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे हैं,कॉलेज की स्थापना के साथ ही वह विद्यालय से जुड़े रहे। वह विद्यालय के दूसरे प्रधानाचार्य के रूप में कई वर्ष तक कार्यरत रहे।उससे पूर्व वह विद्यालय के उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे।उन्होंने विद्यालय को लगभग 35वर्ष से ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं दी।आज अक्षय तृतीया के दिन स्वर्गीय बसंत कुमार पांडे का शताब्दी जन्म दिवस था।इस अवसर पर उनके नाम से सभागार निर्माण का कार्य शुरू किया गया।भूमि पूजन मुख्य अतिथि श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब)नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित इंद्र मोहन गोस्वामी के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया।भूमि पूजन से पूर्व शिक्षाविद् स्वर्गीय श्रीबसंत कुमार पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।मुख्य अतिथि इंद्र मोहन गोस्वामी ने श्री पांडे के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को उल्ल...

पाकिस्तान को ऐसा सबक मिले कि भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे-महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी

हरिद्वार। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर रोष व्यक्त करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला कराकर पाकिस्तान ने अपनी कायरना हरकत का परिचय दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसे ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे। भारत को अस्थिर करने के पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। संत समाज एकजुट होकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा।स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।ऐसे में कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं।भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदा...

डाक्टरेट की उपाधि हासिल कर मीनू चौधरी ने बढ़ाया हरिद्वार और अपने परिवार का मान

हरिद्वार। महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट की प्रबंध निदेशक मीनू चौधरी ने डाक्ट्रेट ऑफ फिलासफी,पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।उन्हें शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ से माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत उच्च तथा निम्न समाजिक एवं आर्थिक स्तर के विद्यार्थियों की संवेगात्मक परिपक्वता एवं क्षैक्षणिक आकांक्षा का अध्ययन विषय मे शोध हेतु पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया है। मीनू चौधरी ने अपनी सफलता के लिए माता पिता, भाई, सास और बच्चों के साथ अपने पति को धन्यवाद दिया। जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रेस को जारी बयान में मीनू चौधरी ने कहा कि पीएचडी की उपाधि हासिल करना उनके लिए बेहद खुशी का दिन है।जो स्वप्न उन्होंने बचपन से देखा था,वह मां सरस्वती के आशीर्वाद से पूर्ण हुआ है। आखिरकार घर-परिवार और सामाजिक,आर्थिक जिम्मेदारियों के संघर्षाे बीच तालमेल बैठाकर डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी पीएचडी की डिग्री मिलना एक तपस्या से कम नही है। मीनू राणा के पति निशांत चौधरी ने कहा उनके पिता डा.राजेन्द्र चौधरी पेशे ...