हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज यूनियन संबध एनसीबीई की जनरल बॉडी की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें संगठन का विस्तार किया गया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री ने मंडल समिति का गठन किया। वहीं राज्य के उप महामंत्री और सहायक महामंत्री के नामों पर आम सहमति बनाकर नामों की घोषणा की। प्रदेश महामंत्री धीरज सिंह बिष्ट ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद संगठन से जुड़े कर्मचारियों की सहमति से मंडल समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्ष अंकित सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वास कुमार,उपाध्यक्ष अतुल कुमार,सविता मिश्रा, मोहम्मद अली सचिव अरविंद सिंह,संयुक्त सचिव भावना जोशी,सुनील कुमार,शालिनी सैनी,सोमेंद्र सिंह, मनप्रीत कौर,करण,संगठन सचिव अनूप नेगी,स्वर्णजीत सिंह,अजमूल,मंगलना, कोषाध्यक्ष विक्रांत धीमान,उप कोषाध्यक्ष आकाश शर्मा,उपसचिव अनूप सैनी,छतर सिंह,ओपी सेमवाल,रचना सैनी, हिमांशी,रंजीत सिंह,अश्वनी,पवन कुमार,विश्व पाल,चारु जोशी,गुरुलाल,ब्रजेश सिंह,मनोज पाल अनिल कुमार,समून अली, राहुल,अजय,मेहराबान अली,विकास, अक्षय व मनोज को सर्वसम्मति से चुना गया। एसडी ...
Get daily news #HARIDWAR