Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज यूनियन का हुआ विस्तार,मण्डल समिति का गठन

 हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज यूनियन संबध एनसीबीई की जनरल बॉडी की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें संगठन का विस्तार किया गया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री ने मंडल समिति का गठन किया। वहीं राज्य के उप महामंत्री और सहायक महामंत्री के नामों पर आम सहमति बनाकर नामों की घोषणा की। प्रदेश महामंत्री धीरज सिंह बिष्ट ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद संगठन से जुड़े कर्मचारियों की सहमति से मंडल समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्ष अंकित सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वास कुमार,उपाध्यक्ष अतुल कुमार,सविता मिश्रा, मोहम्मद अली सचिव अरविंद सिंह,संयुक्त सचिव भावना जोशी,सुनील कुमार,शालिनी सैनी,सोमेंद्र सिंह, मनप्रीत कौर,करण,संगठन सचिव अनूप नेगी,स्वर्णजीत सिंह,अजमूल,मंगलना, कोषाध्यक्ष विक्रांत धीमान,उप कोषाध्यक्ष आकाश शर्मा,उपसचिव अनूप सैनी,छतर सिंह,ओपी सेमवाल,रचना सैनी, हिमांशी,रंजीत सिंह,अश्वनी,पवन कुमार,विश्व पाल,चारु जोशी,गुरुलाल,ब्रजेश सिंह,मनोज पाल अनिल कुमार,समून अली, राहुल,अजय,मेहराबान अली,विकास, अक्षय व मनोज को सर्वसम्मति से चुना गया। एसडी थपलि

जब गंदगी साफ करने मे जुट गये विधायक

 हरिद्वार। अमावस्या स्नान के दौरान श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर कूड़े के ढेर छोड़ गए खानपुर विधायक उमेश कुमार मंगलवार को अचानक हरकी पैड़ी पहुंचे। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर गंदगी पसरी देख विधायक बिफर गए। ब्रह्मकुंड पर पसरी गंदगी देख विधायक खुद ही झाड़ू लेकर सफाई में जुट गए। उन्होंने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर पसरी गंदगी को लेकर हैरानगी भी जतायी। सोमवती अमावस्या स्नान के दौरान श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर कूड़े के ढेर छोड़ गए। सोमवार रात से नगर निगम की टीम ने गंगा घाटों की सफाई शुरू कर दी थी। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड की सफाई की जिम्मेदारी श्रीगंगा सभा समिति की है। मंगलवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड गंगा घाट पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे। उमेश ने घाट पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। विधायक खुद घाट की सफाई में जुट गए। विधायक उमेश कुमार का कहना है कि घाट पर बहुत गंदगी थी। जिसको देखकर उनसे रुका नहीं गया और उन्होंने घाट की सफाई करनी शुरू कर दी। वहीं, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चाक चैंबद रहती है। लेकिन

नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेयरहेड प्रशिक्षण का हुआ समापन

  नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 07 दिवसीय जिलास्तरीय स्पेयरहेड प्रशिक्षण का आज विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कौशिक पूर्व राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र रहे हिमांशु सिंह राठौड़ जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री अजय राज शर्मा जी मुख्य प्रशिक्षक ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए अनिल कौशिक ने कहा कि,’युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र कार्य कर रहा है’ जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने सभी युवाओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सत्यदेव आर्य ने सभी स्पेयरहेड को चिन्हित गंगा गांव में गंगा दूतों के बीच कार्य करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने हेतु अपील की एव समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये अंत में लेखाधिकारी धर

मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन

 हरिद्वार। मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश में मनाए जा रहे सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत भाजपा बहादराबाद मंडल द्वारा वार्ड 60 राजलोक कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा व कार्यक्रम संयोजक लव शर्मा ने रिपोर्ट टू नेशन बुकलेट का विमोचन कर किया। तत्पश्चात केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला से प्रसारित भाषण को सुना। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नागेद्र राणा ने कहा कि मोदी सरकार जन कल्याण के लिए जन भागीदारी के साथ जन सरोकारों को समर्पित जन जन की सरकार है। इसी लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम तय कर रहा है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विजय चैहान, जिला आईटी सह संयोजक सचिन निशित,पार्षद विपिन शर्मा,विकास कुमार,मनोज परालिया, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री संजय कुमार,जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कमल प्रधान, मंडल उपाध्यक्ष अजय बबली,मंडल ओबीसी म

स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनायी जाएगी ब्रह्मलीन स्वामी असंगानन्द की पुण्य तिथि

 हरिद्वार। श्री हरेराम आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द महाराज की 50वीं पुण्यतिथी स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के रूप में मनायी जाएगी। 5 से 16 जून तक आयोजित किए जा रहे स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के दौरान श्रीराम कथा सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के विषय में जानकारी देते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कपिलमुनि महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 5 जून को महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज व मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सानिध्य में यज्ञशाला का उद्घाटन किया जाएगा। 6 जून को परशुराम घाट से आश्रम तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा का शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी भगवतस्वरूप महाराज करेंगे। 7 जून को काष्र्णि पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी गुरशरणानन्द महाराज व जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द महाराज के सानिध्य में श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। 7 से 15 जून तक प्रख्यात कथा वाचक विजय कौशल महाराज प्रतिदिन श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगे। 16 जून को कथा के समापन पर पतंजलि योगपीठ क

भवसागर की वैतरणी है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती

  हरिद्वार। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के कुलगौरव महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा भवसागर की वैतर्णी है। जिसके श्रवण से साधक के जन्म जन्मांतर के पापों का शमन हो जाता है और उसके मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। अखिल भारतीय श्रीमाली दवे मनावत कपिंजल गोत्रिय परिवार श्रीमाल नगर भीनमाल के तत्वाधान में कनखल स्थित सूरत गिरी बंगले में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। सोया हुआ ज्ञान और वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है और देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरा हरिद्वार नगरी में गंगा तट पर कथा श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही प्राप्त होता है। कथा व्यास गोवत्स राधाकृष्ण महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा पतित पावनी मां गंगा की भांति बहने वाली ज्ञान की अविरल धारा है। जिसे जितन

तंबाकू से होने वाली नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करें-मुकेश सिंह चैहान

 हरिद्वार। कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चैहान ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर  कहा कि इस दिन का लक्ष्य सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें। लोगों को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि हर बच्चे का दायित्व है कि वह नशीले पदार्थों के प्रति आसपास के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि तंबाकू एक जानलेवा पदार्थ है। इसका सेवन हमे कभी नहीं करना चाहिए। धीरे-धीरे इसकी आदत बन जाती है और यह हमारे स्वास्थ्य को खोखला कर देता है और कैंसर जैसी बीमारी भी हो जाती है जो एक जानलेवा बीमारी हैै। मुकेश सिंह चैहान ने  कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ होगा और विकसित होगा। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और मजबूत होगी। जगजीतपुर पुलिस चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी को तंबाकू का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू उत्पादों के प्रयोग की वजह से बड़ी संख

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस और नर्सिंग छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

  हरिद्वार। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पुलिस और राजकीय नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद के छात्र छात्राओं ने कालेज से विकास भवन तक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को तंबाकू के प्रयोग से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। कालेज की प्रधानाचार्य सुमनलता पाठक के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा कालेज स्टाॅफ भी शामिल हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी व निहारिका सेमवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ रैली में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमनलता पाठक ने तंबाकू जनित रोगों की जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन कई असाध्य रोगों का कारण बनता है। इसलिए स्वयं तंबाकू का प्रयोग छोड़ने के साथ दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। 

पंजीकरण शुरू करने की मांग को लेकर पर्यटन कारोबारियों का प्रदर्शन

  हरिद्वार। चारधाम यात्रा पंजीकरण शुरू करने की मांग को लेकर ट्रैवल कारोबारियों ने राही होटल स्थित पर्यटन कार्यालय के पंजीकरण केंद्र पर प्रदर्शन किया। ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि पंजीकरण बंद होने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं। इससे ट्रैवल कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पर्यटन व्यवसायी संजय शर्मा, विजय शुक्ला, सुनील जायसवाल व हरीश भाटिया ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। हरिद्वार में पंजीकरण कार्यालय होने के बावजूद यात्रीयों के पंजीकरण नहीं किए जा रहे हैं। हरिद्वार में हजारों यात्री चारधाम यात्रा जाने के लिए रुके हुए है। लेकिन सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। यात्रा पर नहीं जा रहे श्रद्धलुओं का पैसा खत्म हो रहा है। सरकार का यात्रा संचालन प्रबन्ध फेल साबित हुआ है। यदि जल्द इसमे सुधार नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। कहा कि पूर्व में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण हरिद्वार में ही होता था। लेकिन सरकार ने नयी व्यवस्था करते हुए ऋ़षिकेश में पंजीकरण कराने की व्यवस्था लागू कर दी। जिससे हरिद्वार के पर्यटन कारोबार को नुकसान हो रहा है। उन्होंन

मेडिकल छात्रों ने ली तंबाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं करने की शपथ

 हरिद्वार। इ.एम.ए.(इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर ज्वालापुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ आॅल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में छात्रों को तंबाकू का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान इ.एम.ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के.पी.एस.चैहान ने कहा कि धूम्रपान व तम्बाकू सेवन से श्वास रोग से लेकर शरीर में कैंसर तक होता है। सभी छात्र समाज को धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर लक्ष्मी कुशवाहा, मंजुला होलकर, शमा परवीन, हीना कुशवाहा, शिवांकी कल्याण, साहिल कश्यप, विनीत सहगल, ईशा चैहान, डा.विक्रम सिंह, डा.अशोक कुमार कुशवाह, डा.वी.एल.अलखनिया, डा. नीलम भारती, डा.राशिद अब्बासी, डा.वसीम अहमद, डा.बिजेंद्र सिंह, डा.बी.बी.कुमार, डा.एम.टी. अंसारी, डा.सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। 

गंगा घाटों पर टनों कचरा छोड़ गए श्रद्धालु

  हरिद्वार। सोमवती स्नान के लिए देश भर से आए लाखों श्रद्धालु स्नान के पश्चात गंगा घाटों पर पॉलिथीन, पुराने कपड़े, प्लास्टिक क्राकरी, आदि के रूप में भारी मात्रा में गंदगी छोड़ गए। स्नानार्थियों द्वारा छोड़े गए टनों कचरे को साफ करने में नगर निगम कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कार्यो के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जाना बड़ी समस्या बनता जा रहा है। श्रद्धालु गंगा घाटों पर बैठने व भोजन आदि के लिए प्लास्टिक की चटाई व क्राकरी का इस्तेमाल करने के बाद घाटों पर ही छोड़कर चले जाते हैं। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के बाद हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर प्लास्टिक के रूप में कई कुंतल कचरा जमा हो गया है। गंदगी के ढेर घाटों पर आम देखे जा सकते हैं। कचरा साफ करने के लिए नगर निगम को वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाना पड़ा। गिरवर नाथ जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा पाॅलीथीन का इस्तेमाल किए जाने से गंगा घाटों पर गंदगी पसरी हुई है। श्रद्धालुओं द्वारा प्लास्टिक के बर्तन, पत्तल, पाॅलीथीन, पुराने कपड़े गंगा घाटों पर ही

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

 हरिद्वार। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है, तभी ईडी और सीबीआई हरकत में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आप के तेजी से बढ़ते जनाधार की वजह से भाजपा को चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसीलिए हिमाचल में आप के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कराया गया है। बीजेपी ईडी का सहारा लेकर हिमाचल चुनाव को प्रभावित करने में लगी है। सत्येंद्र जैन पर 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है। जिसमें ईडी समेत तमाम जांच एजेंसियों की जांच में अबतक कुछ नही मिल पाया। एजेंसियां उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी हंै। उनकी गिरफ्तारी सरकारी जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है। महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पिछले 10 सालों में आप की दो राज्यो में सरकार बनने और पार्टी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से  भाजपा पूरी तरह तिलमिला गयी है। इसलिए आप के मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके सर

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने आकांक्षी जनपद मे जारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

 हरिद्वार। संयुक्त सचिव आयुष मंत्रालय प्रभारी अधिकारी आकांक्षी जनपद डी0 सेन्थिल पाण्डियन जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डी0 सेन्थिल पाण्डियन को मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खुशियों की सवारी,गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच आदि योजनाओं में किस तरह से कार्य किया जा रहा है, के बारे में भी जानकारी दी। इस पर संयुक्त सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने योजना की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिये कि नीति आयोग ने जो लक्ष्य दिया है, उसको भी शामिल करते हुये, इसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मदर-चिल्ड्रन ट्रैकिंग सिस्टम के बारे में सीएमओ ने बताया कि इसमें हमने 82 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस पर डी0 सेन्थिल पाण्डियन ने निर्देश दिये कि कौन से क्षेत्र इसमें सबसे पिछड़ा है, उसका चिह्नांकन करते हुये, उसका डॉटा तैयार कर, उसके अनुसार कार्य किया जाये। बैठक में पारम्परिक प्रसव, बच्चों का टीकाकरण, टीबी से म

स्थापना दिवस सम्मान समारोह आज

 हरिद्वार। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का 23वाॅ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत सभागार में होगा। यह समारोह 1 जून समय 11ः30 बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नरेश बंसल राज्यसभा सांसद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री होंगे। समारोह आदेश चैहान विधायक रानीपुर हरिद्वार के सानिध्य में संपन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा करेंगे। इस समारोह में देश प्रदेश के पत्रकार शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल सम्मान समारोह में अनिल कुमार अग्रवाल दिल्ली से, अवधेश पुरोहित भोपाल से, सुशील शंकर विंग जयपुर, सीजी रजा रिजवी लखनऊ से,संदीप गुलाटी पंजाब से,प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड वेद प्रकाश चैहान,महासचिव विकास शर्मा, राजेश गुप्ता राष्ट्रीय सचिव तथा अन्य पदाधिकारी समारोह में शामिल होंगे समारोह में पत्रकारों की समस्या पर विचार किया जाएगा। 

चार लाख से अधिक का काजल लेकर चोर हुआ फरार,पुलिस तलाश मे जुटी

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी में दीवार फांदकर घुसे चार चोर चार लाख रुपये का आईकोनिक काजल ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कंपनी के अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कलर कॉस्मेटिक्स प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उक्त प्लांट में काजल समेत अन्य सौंदर्य प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सामने आया कि चार से अधिक व्यक्ति खिड़की से प्लांट के अंदर घुसकर 14 बॉक्स उठाकर ले गए, जिसके बाद उन्होंने बॉक्स को कैंपस की चाहरदीवारी से बाहर फेंक दिया। इसके बाद सभी बॉक्स लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने मास्क लगाया हुआ था। चोरी किए गए काजल की कीमत चार लाख रुपये है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

धूमधाम से मनाया गया पतंजलि विवि का बार्षिकोत्सव

  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव मंगलवार को विवि के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बाबा रामदेव और कुलपति आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बाबा रामदेव ने कहा कि विकल्परहित संकल्प और अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ से आप अपने उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आचार्य बालकृष्ण ने विद्यार्थियों को उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर रहने का शुभाशीष दिया। उन्होंने कहा कि उन्नति के लिए प्रयास न करना ही अवनति है। आपके द्वारा किया गया उपक्रम आपको उन्नति ही दिलाएगा। प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासन व समय की महत्ता का पालन कर जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अभ्युदय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सामूहिक गायन, एकल गायन, सामूहिक नृत्य व पोस्टर प्रदर्शन प्रमुख थे। कार्यक्रम में राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति, राष्ट्र की अखंडता, सेना के शौर्य जैसे भावपूर्ण प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। पतंजलि वार्षिकोत्सव अभ्युदय-2022 की ट्रॉफी बीपीइएस, बीएससी विज्ञान एव

हमें सबका प्रयास सब जुड़ें, इसी भावना से कार्य करना है-नरेन्द्र मोदी

 प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये की हस्तांतरित जनपद हरिद्वार के 1132 लाभार्थी इन योजनाओं से लाभान्वितो से की प्रधानमंत्री ने बात  हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित केन्द्रपोषित गरीब कल्याण सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये से अधिक की 11वीं किस्त सीधे किसानों के खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से एक साथ हस्तांतरित की। जनपद हरिद्वार में बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने उपस्थित, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों), जल जीवन मिशन और अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व

केरियर की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के जरिये दिए टिप्स

  हरिद्वार। कन्या गुरुकुल परिसर के मनोविज्ञान विभाग में सकारात्मक मनोविज्ञान में भारतीय परम्परा का योगदान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मनोविज्ञान विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया द्य इस प्रतियोगिता का संचालन विभाग की इंचार्ज प्रो. श्यामलता जुयाल तथा डा. सुनीता ने किया। छात्राओं से तथ्यपरक प्रश्न पूछे तथा सत्र में पढ़ाये जा रहे कोर्स के सकारात्मक पहलुओं पर भी छात्राओं के विचार आमंत्रित किए। सभी छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विभाग की प्राध्यापिका द्वारा मनोविज्ञान विषय में छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में एम ए द्वितीय सेमेस्टर की प्रियंका प्रथम व रूपल द्वितीय,एमए चतुर्थ सेमेस्टर में मेघा प्रथम व शेफाली द्वितीय रही। बी ए द्वितीय सेमेस्टर में केसर प्रथम व सुहानी द्वितीय एवं बी ए चतुर्थ सेमेस्टर में आरती प्रथम व छवि द्वितीय रहीं।  प्रो जुयाल ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप आर्य समाज के संछिप्त परिचय से संबंधित लघु पुस्तक भेंट की

आधुनिक परिपेक्ष्य मे महाभारत की प्रासंगिकता पर वेबीनार का आयोजन

 हरिद्वार। भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के अंग्रेजी और संस्कृत व्याकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक परिप्रेक्ष्य में महाभारत की प्रासंगिकता विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेडी ने किया। प्रो. वरखेडी ने कहा कि महाभारत ज्ञान-विज्ञान का विशाल भंडार है। महाभारत में सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक चिन्तन के साथ-साथ कूटनीति का भी विशद वर्णन किया है। उन्होंने कहा कि महाभारत पंचम वेद है। महाभारत का प्रत्येक श्लोक एक नई शिक्षा प्रदान करता है। नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत हम महाभारत को मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल कर रहें हैं। जिससे महाभारत की शिक्षाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद के सहायक संस्कृत निदेशक डॉ. वाजश्रवा आर्य ने कहा कि महाभारत विश्व का सबसे विशालतम ग्रन्थ है। मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद् जेएनयू के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर प्रो. कपिल कपूर ने कहा कि समाज में महाभारत के प्रति नकारात्मक भाव है। समाज महाभारत को केवल नाटक के रूप में देखता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आज करेंगे संवाद

 हरिद्वार। भारतीय स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधान मंत्री केन्द्र सरकार के नौ मंत्रालयों,विभागों के लगभग सोलह योजनाओंध्कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ आगामी 31 मई को संवाद करेंगे। इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के कुछ लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। ये सभी योजनाएं जनसंख्या के सबसे गरीब तबके के लोगों से जुड़ी होने की वजह से इस संवाद कार्यक्रम को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया है। संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल यह समझना है कि इन योजनाओं ने नागरिकों के जीवन को कितना और कैसे आसान बनाया है, बल्कि भविष्य की संभावनाओं का भी पता लगाना है। यह संवाद कार्यक्रम वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर हेतु भारत के लिए नागरिकों की आकांक्षाओं का आकलन करने का भी अवसर देगा। इस गरीब कल्याण सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह देश के सभी जिलों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन

पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के उत्थान के लिए युगल किशोर शुक्ल द्वारा उदंत मार्तंड समाचार पत्र का प्रकाशन किया जाना एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय था। हिंदुस्तानियों के हित के लिए आवाज उठाने हेतु उदंत मार्तंड का प्रारंभ किया गया। जिस कारण हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। पत्रकार समाज का आईना है जो समाज में घटित घटनाओं को हर परिस्थिति और काल में समाज के समक्ष रखता है और पत्रकारिता का मुख्य कार्य सूचना प्रदान करना जनमत को आकार देना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मनुष्य जिज्ञासु है। उसका नई नई चीजों के बारे में घटनाओं के बारे में ताजा जानकारी रखना सहज स्वभाव है। पत्रकारिता इसी जिज्ञासा को शांत करने का काम करती है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है। प्रतिपल परिवर्तित होने वाले जीवन और जगत का दर्शन मात्र पत्रकारिता द्वारा ही संभव है और परि

ब्राह्मण समाज ने दी समाज को नई दिशा-डा.रमेश पोखरियाल निशंक

  हरिद्वार। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भगवान परशुराम ने किसी एक जाति या वर्ग विशेष के नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए कार्य किया। इसलिए आज भी उनकी नीतियां प्रसांगिक हैं। बैरागी कैंप स्थित श्री परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.निशंक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा राष्ट्र व समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। राजनीति हो या सामाजिक क्षेत्र प्रत्येक क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के लोग अग्रिम पंक्ति में हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर जाति वर्ग को सरकार की नीति व कार्यक्रमों का लाभ मिले। क्योंकि सरकार के संसाधनों पर सबका हक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है और यह उनकी त्याग व तपस्या का परिणाम है। यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है। श्री परशुराम धर्मशाला समिति के

परिवार से बिछुड़ी बच्ची को परिजनों से मिलाया

 हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर में परिवार से बिछड़ गयी नौ वर्षीय बालिका को जोनल मजिस्ट्रेट डा.नरेश चैधरी व मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया। डा.नरेश चैधरी ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान के बाद दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे ग्राम सीलनी जनपद झज्जर हरियाणा से आए श्रद्धालु परिवार की नौ वर्षीय बालिका मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच परिवार से बिछड़ गयी थी। परिजनों के बालिका के बिछड़ने की सूचना दिए जाने पर उन्होंने मंदिर पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एसआई कुमकुम धनिक, नीलू नेगी, हिमानी नेगी, मुकेश पंत, दीपक रावत, व सुषमा रानी एवं एलआईयू के सुरेश राणा के साथ बालिका की तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका के परिजनो ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा, सेवा, मित्रता को चरितार्थ कर दिखाया।

बहादराबाद पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के सदस्य

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। जिनमें से दो थाना बहादराबाद क्षेत्र तथा तीन भगवानपुर व श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर से चोरी किए गए थे। बहादरबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दानिश पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम भैसा थाना मवाना जनपद मेरठ यूपी हाल निवासी ग्राम बढेडी राजपूताना ने उनके घर से दो मोबाईल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पुल पथरी के समीप बाईक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी किए गए दो मोबाईल सहित कुल पांच मोबाईल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजहर, सद्दाम व मंजूर निवासी कस्बा व थाना किरतपुर बिजनौर यूपी बताए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर अपराधी हैं तथा पूर्व में चोरी, आम्र्स एक्ट व रूड़की कारागार पर फायर

हिन्दी पत्रकारिता को कोई नकार नही सकता-डा.रमेश पोखरियाल निशंक

 हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब मे संगोष्ठी आयोजित हरिद्वार। विजन के साथ मिशन को आगे बढ़ाना हिन्दी पत्रकारिता की शुरूआत से ही पहचान है। अखबार की विश्वसनीयता आज भी सबसे ज्यादा है। हिन्दी पत्रकारिता को कोई भी नकार नही सकता। सकारात्मक पत्रकारिता आज की जरूरत है। नकारात्मकता से तात्कालिक लाभ के अलावा कुछ हासिल नही हो सकता। उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को प्रेस क्लब सभागार मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि विश्वसनीयता हासिल करने के लिए साहस होना चाहिए। जिसकी शुरूआत करीब दो सौ वर्ष पूर्व हिन्दी पत्रकारिता की शुरूआत के साथ हुई। उन्होने कहा कि पत्रकारिता गौरव का ंक्षेत्र है। इसमे मिशन की अवधारणा को अपनाते हुए विजन के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होने कहा कि पत्रकारिता मे संवेदनशीलता व जबावदेही जरूरी है। उन्होने कहा कि पिछले चार दशक मे पत्रकारिता में काफी परिवर्तन आया है। अवसर बढ़े हैं तो चुनौतियां भी बढ़ी है। इन चुनौतियो का सामना करने के लिए पत्रकारो को समय के साथ दौड़ना

पत्रकारिता दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन

  हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय तथा नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के डिजीटल सभागार में डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पत्रकारिता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि देश के जाने माने वास्तुशास्त्री कुलपति प्रोफेसर देवीप्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ है। लोकतंत्र की रीढ़ को मजबूत करने का उत्तरदायित्व स्वस्थ पत्रकारिता पर है। इसीलिये भारत का लोकतंत्र पूरे विश्व के लिए उदाहरण है। पत्रकारिता में वक्त के साथ बहुत बदलाव आए है। हर दिन पत्रकार के लिए चुनौतियों से भरा होता है। उन्होंने कहा कि वैदिक परम्पराओं में भी पहले से यह होता आया है। वक्त के साथ समाज और देश ने बदलाव को स्वीकार किया है। मुख्य वक्ता स्टार स्पोर्ट्स के एंकर वरिष्ठ पत्रकार सूरज मलासी ने कहा कि बदलते परिवेश के साथ मीडिया में हुए व्यापक परिवर्तन के चलते पिछले दो दशकों से प्रिंट मीडिया के पत्रकार भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि डिजीटल युग में

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्ताओं को दिए दायित्व

  हरिद्वार। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह की अध्यक्षता में टोली पदाधिकारियों और मण्डल अध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल के निर्विवाद और बेदाग कार्यकाल के इन 8 वर्षो में भारत के विकास और सुशासन की एक ऐतिहासिक गाथा लिखी गई है। जिसने पूरे विश्व में भारत की छवि को नई ऊंचाई प्रदान की हैं। विश्व के तमाम बड़े देश अपने विवादों और समस्याओं में भारत से हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं। सुशासन और सेवा के इन आठ वर्षो में विश्व के सबसे बडे राजनीतिक दल भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के विजन को सामने रखकर मानव इतिहास की सबसे बड़ी माहामारी कोरोना का मुकाबला करने में अपनी जी जान लगा दी। जहां एक ओर कश्मीर से धारा 370 को बगैर किसी व

सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

 हरिद्वार। सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों की तादाद मे श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा मे डुबकी लगाते हुए पूण्य अर्जित किए। अनुमान से कही अधिक श्रद्वालुओं के आगमन से गंगाघाटों पर श्रद्वालुओं का सैलाब नजर आया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंताजामात किये गये थे। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के मौके पर हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी सहित धर्मनगरी के सभी गंगा घाटों पर शाम पांच बजे तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात के व्यापक इंतजाम किए थे। पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। धर्मशास्त्रों में सोमवती अमावस्या स्नान का विशेष धार्मिक महत्व बताया है। इस पौराणिक मान्यता के चलते सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए हमेशा ही धर्मनगरी म

तीर्थनगरी मे उमड़ा श्रद्वालुओं का रैला,हर तरफ भीड़ ही भीड़,सड़को पर रेंगते नजर आ रहे वाहन

 हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर स्नान के लिए रविवार को कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा सीजन, सोमवती अमावस्या स्नान और वीकएंड की भीड़ के चलते शहर के अंदर से लेकर हाईवे तक वाहनों का दबाव बढ़ गया। उत्तरी हरिद्वार में दिनभर जाम लगता रहा। वहीं, हाईवे पर दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चले। वाहनों की संख्या के आगे हाईवे छोटा नजर आया और पार्किंग भी कम पड़ गई। यातायात डायवर्जन लागू करने के बाद भी खास राहत नहीं मिल पाई। दिल्ली की तरफ से आ रहे वाहन बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराए गए। इधर, सहारनपुर की तरफ से आ रहे वाहन सिंहद्वार चैक से बैरागी कैंप भेजे गए। शहर के अंदर भी यातायात के दबाव का असर नजर आया। स्नान पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना अलसुबह से ही शुरू हो गया था। दिन निकलने के साथ ही हरकी पैड़ी बाईपास से सटी पंडित दीनदयाल पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग भर गई थी। इसके बाद चमगादड़ टापू पार्किंग भी फुल होने लगी। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए दिल्ली की तरफ से आ रहे यात्री वाहन को वाया नगला इमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर होते हुए बैरागी कैंप भेजा गया। इधर, सिंहद्वार चैक पर भी सुबह

कोर्ट के आदेश पर दो के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने गांव के ही रहने वाले दो व्यक्तियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पथरी थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि वह ज्वालापुर से अपने घर जा रही थी। रास्ते में दो व्यक्ति सहनजर पुत्र नवाब, मुजम्मिल पुत्र अलीहसन ने उसका रस्ता रोक लिया और उसे जबरन खींचकर एक कमरे में ले गए। आरोप है की वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने डर के कारण यह बात कुछ दिनों तक अपने परिजनों को नही बताई। युवती के गुमशुम रहने के बाद परिजनों ने वजह पूछी तो युवती ने आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद युवती व उसके परिजनों ने न्ययालय से इंसाफ की गुहार लगाई। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

एडीजी एवं डीआईजी गढ़वाल ने तीर्थनगरी पहुचकर हालात का लिया जायजा,दिए निर्देश

 हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान के मद्देनजर एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन और डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल रविवार को हरिद्वार पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में सोमवती अमावस्या स्नान सम्पन्न कराने के लिए मेला ड्यूटी में नियुक्त जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि सभी जोनल और सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोनल और सेक्टरों में मौजूद रहें। स्नान के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच चुकी है और स्नान पर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का लगातार आगमन हो रहा है। सभी अधिकारी अपने-अपने प्वाइंट पर प्रत्येक छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखें और अपने उच्चाधिकारियों को सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के पश्चात सकुशल उनके गंतव्यों पर रवाना करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि एग्जिट हमेशा क्लीयर हो। कोई भी अधिकारी इस स्नान को सामान्य स्नान समझने की भूल न करे। वर्तमान में चारधाम यात्रा चरम पर है, जिस कारण विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों यात्री हरिद्वार से

उत्तराखंड देवभूमि में गैर हिंदू प्रवेश वर्जित हो

 हरिद्वार। शांभवीधाम के पीठाधीश्वर एवं काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप महाराज के सानिध्य में भूपत वाला स्थित उनके सांभवी धाम आश्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अगले 3 वर्षों में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना बनाया जाए। उन्होंने बताया की हिंदू राष्ट्र को लेकर प्रणाम हरिद्वार के माध्यम से अभी तो हरिद्वार में उसके पश्चात पूरे उत्तराखंड और पूरे भारत में जगह-जगह प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गैर हिंदू चाइना के साथ मिलकर भारत को कैसे खंडित किया जाए उसको लेकर उत्तराखंड को केंद्र के रूप में विकसित कर षडयंत्र रच रहे है। लेकिन इनका यह षड्यंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि अब हमारे जैसे हजारों संत हिंदू राष्ट्र की आवाज को लेकर सड़कों पर उतर चुके हैं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कटक से लेकर कटक तक चारों तरफ हिंदू राष्ट्रीय की आवाज गूंजती दिखाई दे रही है। हमारा लक्ष्य है अगले 3 वर्षों में भारत को हिंदू रा

मुख्यमंत्री के पक्ष मे श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने उत्तराखंड की विधानसभा चंपावत के उपचुनाव में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विजय श्री दिलाने की चंपावत विधानसभा क्षेत्र के देव तुल्य मतदाताओं से अपील की। इस मौके पर श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र व प्रदेश में विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास के विकास का खाका यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच में छिपा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के लोगो को मूलभूत सुविधा देकर पलायन को रोक लगाने का काम करेंगे। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार दिलाने में कारगर साबित हो रहे हैं उत्तराखंड में अधिकतर सभी विभागों में भर्तियां शुरू हो रखी है जो युवाओं को बेरोजगारी से रोजगार की ओर अग्रसर कर रही है कोरोना काल के उपरांत उत्तराखंड में बड़े स्तर पर यात्रा पर्यटन शुरू हो गया है जिसकी भाजपा सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समुचित व्यवस्थ

सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन और इन्सिनयर्टर का लोकापर्ण

 हरिद्वार। संजीवनी फाउण्डेशन के सौजन्य विकास भवन रोशनाबाद सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन और इन्सिनयर्टर का उद्घाटन श्रीमती अपर्णा पाण्डेय ने रविवार को किया। उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुये श्रीमती अर्पणा पाण्डेय ने कहा कि विकास भवन में सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन और इन्सिनयर्टर स्थापित होने से, महिलायें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो होंगी ही, साथ ही, कार्यालय में स्वच्छ वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य की भी पूर्ति होगी, जिसके लिये उन्होंने संजीवनी फाउण्डेशन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी अधिक से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी मामलों में जागरूक करने के मिशन में लगी हुई हैं। श्रीमती अर्पणा पाण्डेय ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि विकास खण्ड बहादराबाद में सेनेट्री नेपकिंन बनाने की जो यूनिट स्थापित की गयी है, उसका संचालन एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है तथा विकास भवन में स्थापित सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन में बहादराबाद में स्थापित यूनिट में तैयार किये जा रहे सेनेट्री नेपकिंन का प्रयोग किया जायेगा। इस अवसर पर डाॅ0 सोनाली गहरवार,सुश्री न

युवा संतों के प्रेरणादायी रहेगा ब्रह्मलीन स्वामी मुक्तानन्द का जीवन-स्वामी अवधेशानन्द गिरी

 ब्रह्मलीन स्वामी मुक्तानन्द त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति थे-योग गुरू स्वामी रामदेव हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव के बाल्यकाल के सहयोगी स्वामी मुक्तानंद महाराज  की षोडशी बहादराबाद स्थित पतंजलि योगपीठ में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाई गई। संत महापुरुषों ने स्वामी मुक्तानंद महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें पुण्य आत्मा बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वामी मुक्तानंद महाराज ने पतंजलि योगपीठ को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपना जीवन समर्पित किया धर्म और संस्कृति के प्रखंड विद्वान स्वामी मुक्तानंद महाराज का जीवन सदैव युवा संतो के लिए प्रेरणादाई रहेगा। योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि वैराग्य वृत्तियों से युक्त ब्रह्मलीन स्वामी मुक्तानंद  महाराज त्याग एवं तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। जिन्होंने जीवन पर्यंत सनातन परंपराओं का निर्वहन करते हुए योग एवं आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में योगदान किया। योग एवं आयुर्वेद के उत्थान तथा पतंजलि योगपीठ के विकास में उनका अहम योगद

धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में ब्राह्मण समाज की अहम भूमिका-मदन कौशिक

 हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि आधुनिक भारत के निर्माण में साहित्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राजनीति, संस्कृति एवं पांडित्य धर्म में ब्राह्मणों का अपरिमित योगदान है और धर्म के संरक्षण संवर्धन में ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाई है। बैरागी कैंप स्थित श्री परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय भगवान परशुराम महोत्सव के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि भारत के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारी ब्राह्मणों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मण समाज का योगदान हमेशा अतुल्य रहेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञान दास महाराज ने कहा कि ब्राह्मण समाज भारत के सांस्कृतिक इतिहास और विकास का गवाह रहा है। देश को अपनी परंपरा का ज्ञान कराने और समाज में धर्म एवं संस्कृति को जागृत करने में ब्राह्मणों ने अहम भूमिका निभाई है। आज भारत में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है। ब्राह्मण समाज सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से राष्ट्र क

आम आदमी पार्टी से जुड़ें महिलाएं- नरेश शर्मा

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं की सच्ची हितैषी है। दिल्ली और पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। वहां पार्टी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। संगठन में भी महिलाओं को समुचित सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ें और उत्तराखंड में बड़ी ताकत बनने जा रही आम आदमी पार्टी के हाथों को मजबूत करें। रविवार को ज्वालापुर में पार्टी की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत नरेश शर्मा ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई है। केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है। दिल्ली और पंजाब में पार्टी की सरकारें उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इन दोनों ही राज्यों में सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और बीते चुनाव में जो घोषणाएं महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने क

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब करेगा संगोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह मे पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले तीन मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने बताया कि प्रेस क्लब सभागार मे आयोजित डिजिटल युग और हिन्दी पत्रकारिता की विश्वसनीयता विषय पर आयोजित संगोष्ठी समारोह मे मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय शिक्षामंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। जबकि कांग्रेस विधायक वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर विभिन्न समाचार पत्रो मे सम्पादक रहे एवं वर्तमान मे दिल्ली मे बड़े समाचार पत्र मे सम्पादक का दायित्व संभाल रहे अकु श्रीवास्तव होंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट के प्रमुख श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज करेंगे। बताया कि दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होने वाले समारोह में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय तथा गुरूकुल काॅगड़ी विश्वविद्यालय मे पत्रका

हरी झंडी दिखाकर पेंशन प्रकाश यात्रा को रवाना किया

  हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की हरिद्वार इकाई ने हरी झण्डी दिखाकर पेंशन प्रकाश यात्रा को रवाना किया। यात्रा को रवाना करने से पूर्व कनखल स्थित डा.हरिराम आर्य इंटर में हुई सभा को संबोधित करते हुए मोर्चे के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा  एवं प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि नई पेंशन प्रणाली कर्मचारियों के लिए अभिशाप की तरह है। पेंशन प्रकाश यात्रा पेंशन के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष डा.नवीन सैनी ने कहा कि पेंशन प्रकाश यात्रा कर्मचारियों के हित में जनमानस का समर्थन प्राप्त करने में क्रांतिकारी साबित होगी। जिला महासचिव संदीप शर्मा ने पुरानी पेंशन की पैरवी करते हुए कहा कि पेंशन कर्मचारी का अधिकार है। जिला मीडिया प्रभारी विजय सक्सेना ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे का सहारा तथा नई पेंशन टेंशन की तरह है। इस दौरान डा.हरिराम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ए.के.शर्मा, अशोक, गरिमा,कृष्ण कुमार, विनोद उनियाल,नीरज आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन करेगा मनी प्राइस ऑल इंडिया योगा प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। रविवार को प्रेस क्लब सभागार मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव नमन भारद्वाज ने बताया कि स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो कि देश के विभिन प्रदेशो में खेल, खिलाड़ियों एवं युवाओं के प्रोत्साहन हेतु कार्य कर रहा है। आजादी के अमृत मोहत्सव के अंतर्गत एवं 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन तृतीय आल इंडिया मनी प्राइस योगा प्रतियोगिता एवं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में देश भर के योगा खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सचिव सुमित ठाकुर ने बताया कि पुरूष एवं महिला वर्ग में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विजेताओं को नकद पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ियों को 12 जून तक आॅनलाईन या आॅफलाईन पंजीकरण कराना होगा। प्रैसवार्ता के दौरान आॅर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव गुप्ता,

पालिकाध्यक्ष ने दिए मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई करने के निर्देश

  हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। सफाई कार्य तेजी लाने के निर्देश देते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि बरसात में होने वाले जलभराव को देखते हुए पालिका प्रशासन ने नाला सफाई कार्य के लिए योजना तैयार की है। क्षेत्रवार छोटे बड़े नाले, नालियों को विशेष अभियान चलाकर साफ कराया जा रहा है। जिसके तहत रामधाम मुख्य नाले की सफाई का कार्य पिछले कुछ दिनों से लगातार कराया जा रहा है। नालों में जमा सिल्ट और चैक करने वाले पदार्थों को पूरी तरह से हटाया जा रहा है। नियमित रूप से गलियों, पार्कों, सड़कों व फुटपाथ की सफाई की जा रही है। जिससे बरसात में जलजमाव की स्थिति नहीं होगी और लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पालिका का प्रयास है कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर,स्वस्थ रखा जाए। इसके लिए नाले, नालियों की सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप ना हो। अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष गौरव गुर्

पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि पर किया यज्ञ का आयोजन

  हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 35वीं पुण्यतिथी पर जाट समाज के संरक्षक व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी देवपाल सिंह राठी, अदिया सिंह राठी तथा आचार्य योगेंद्र सिंह के संयोजन में इन्द्रलोक कालोनी में सामुदायिक केंद्र में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरणसिंह को स्मरण करते हुए चैधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि चैधरी चरणसिंह ने जीवन पर्यन्त सनातन परम्पराओं व स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज की वैदिक परम्पराओ का पालन किया। यज्ञ कमेटी के सदस्य व जाट समाज के महामंत्री नरेशपाल बालियान ने कहा कि चैधरी चरणसिंह ऐसे नेता थे। जिन्होंने कभी भी झूठ का साथ नही दिया। कृष्णकुमार पुनिया ने चैधरी चरण सिंह द्वारा शुरू की गयी सहकारी खेती, चकबन्दी, रजवाहों पर े अधिकार पर प्रकाश डाला। अनुपम वर्धनं शास्त्री, जसवंत सिंह, चंद्रप्रकाश व आचार्य योगेन्द्र ने भी विचार रखे। इस अवसर पर चैधरी निरंकार, जोगेन्द्र पाल आर्य,निरंजन मलिक,जसवती देवी,नरेन्द्र सिंह तेवतिया,रणवीर सिंह पंवार, अनुपम शास्त्री,कृष्ण कुमार पूनिया,जोबिन्दरपाल आर्य, वेदप्रकाशपाल, योग

मासूम के मौत के मामले मे कार्रवाई नहीं होने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

 हरिद्वार। बीती 28 अप्रैल को जुर्स कंट्री सोसायटी में स्वीमिंग पुल में डूबने से हुई मासूम रूद्राक्ष की मौत के लिए उसके माता पिता ने बिल्डर,एचआरडीए व जिम्नास्ट टीचर को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। रविवार को सोसायटी परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रूद्राक्ष के माता पिता ज्योति कुमार व अभिषेक ने बताया कि रूद्राक्ष प्रतिदिन शाम को सोसायटी के पार्क में जिम्नास्ट सीखने जाता था। 28 अप्रैल को भी वह जिम्मनास्टिक सीखने सोसायटी के पार्क में गया था। उस दिन टीचर सभी बच्चों को सोसायटी के स्विविंग पुल पर ले गयी। लेकिन टीचर की लापरवाही के चलते स्विमिंग पुल में डूबने से रूद्राक्ष की मौत हो गयी। ज्योति कुमार व अभिषेक ने कहा कि स्विमिंग पुल का रखरखाव बिल्डर द्वारा किया जाता है। जिसके एवज में सोसायटी में रहने वालों से मेंटनेंस चार्ज वसूल किया जाता है। घटना वाले दिन स्विमिंग पुल पर कोई भी प्राथमिक चिकित्सा व जीवन रक्षक उपकरण मौके पर मौजूद नहीं थी। अगर यह चीजें मौजूद होती तो शायद उनके बच्चे की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदा

गंगा की अविरलता और स्वच्छता की जिम्मेदारी सभी आयु वर्ग के लोगों की है

  हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत 7 दिवसीय स्पीयरहेड टीम के प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस की शुरुआत चेतना गीत द्वारा की गयी। एवं रिपोटिंग समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सत्र की शुरआत की। प्रथम सत्र में जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा की अविरलता और स्वच्छता की जिम्मेदारी सभी आयु वर्ग के लोगों की है लेकिन इसके साथ साथ युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि जितने भी बड़े क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं वे सभी युवाओं के सहयोग से ही सफल हुए हैं। द्वितीय सत्र में संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक वाजश्रवा आर्य ने युवाओं को मां गंगा का मानव जीवन मे महत्व बताते हुए कहा कि मां गंगा हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं गंगा को भारत के अस्तित्व का आधार और कल्याणकारी माना गया है। उन्होंने प्रतिभगियों को ग्रामीण स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने की तकनीक भी बताई साथ ही वे गांव स्तर पर लोगों से कैसे संवाद स्थापित करें यह भी बताया। प्रतिभागियों ने भी संस्कृत एवं अन्य विष

पृथ्वीराज चैहान भारतीय इतिहास मे एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम

 हरिद्वार। क्षत्रिय समाज द्वारा पृथ्वीराज चैहान की जयंती आर्य नगर चैक ज्वालापुर में दीप प्रज्वलन कर धूमधाम से मनाई गई। सभी ने पृथ्वीराज चैहान पाठ को समर्पित किए तथा दीपक जला कर उनका जन्मदिन मनाया। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि बतौर कहा कि पृथ्वीराज चैहान एक वीर योद्धा, विद्यानुरागी और साहित्यकारों का आश्रयदाता था। उसके दरबार में चन्दबरदाई तथा जगनिक जैसे कवि स्थान पाते थे। उन्होंने अपने रचित ग्रन्थों पृथ्वीराज रासो तथा पृथ्वीराज विजय में अपने आश्रयदाता पृथ्वीराज चैहान की वीरतापूर्ण गाथाओं का अत्यन्त आलंकारिक, चमत्कारपूर्ण एवं अतिशयोक्तिपूर्ण अपनी कृतज्ञता ही प्रकट की है। पृथ्वीराज चैहान को इतिहासकार सेनानायक तो मानते हैं, किन्तु उसमें राजनीतिक दूरदर्शिता एवं कूटनीति का सर्वथा अभाव था। उसने मुहम्मद गोरी के साथ रक्षात्मक युद्ध लड़ा। तराइन के युद्ध में मुहम्मद गोरी के बुरी तरह घायल होने पर बजाय बख्शने के उसे बन्दी बनाकर दण्ड देना था। उसकी सबसे बड़ी भूल यह थी कि उसने पड़ोसी राज्यों से अपने सम्बन्ध खराब रखे। भारतीय शासकों को विद