Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

केंद्रीय ट्रेड यूनियन की स्थापना समारोह मनाया गया

हरिद्वार। भेल हरिद्वार में एटक, हीप और सीएफएफपी द्वारा लुम्बा नागर भवन सेक्टर 5 में केंद्रीय ट्रेड यूनियन की स्थापना समारोह शनिवार को मनाया गया। इस दौरान एटक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गुरदास दास गुप्ता को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एटक, हीप के महामंत्री संदीप चैधरी ने कहा कि एटक यूनियन के पास मजदूर वर्ग के त्याग, संघर्ष एवं बलिदानों का एक स्वर्णिम इतिहास है। आज का दिन पूरे भारतवर्ष के मजदूरों के लिये गौरव का दिन है। आज देश के अन्दर ट्रेड यूनियन आंदोलन को 100 वर्ष पूर्ण हो गये है। एटक, सीएफएफपी के महामंत्री सौरभ त्यागी ने कहा कि एटक वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स विश्व मजदूर महासंघ से संबद्ध है। प्रख्यात स्वराज्यवादी नेता सीआर दास ने एटक के तीसरे एवं चैथे अधिवेशन की अध्यक्षता की। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, वीवी गिरी एवं सरोजिनी नायडू जैसे राष्ट्रवादी नेताओं ने एटक का प्रतिनिधित्व किया था। एटक, हीप के संरक्षक केपी सिंह ने कहा कि एटक यूनियन का उद्देश्य मजदूर वर्ग की आर्थिक और सामाजिक स्थितियों में सुधार करना है। एटक उत

स्टेशन मास्टरों ने 12 घंटे भूख हड़ताल पर रहते हुए ड्यूटी कर जताया विरोध

हरिद्वार। अपनी मांगो को लेकर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टरों ने 12 घंटे भूख हड़ताल करते हुए ड्यूटी की। पिछले दिनों से लम्ब्ति कई मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर अलग-अलग रूप में आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मांगों को लेकर स्टेशन मास्टरों ने 12 घंटे तक ड्यूटी के साथ ही ऑफ ड्यूटी पर भी भूखे रहकर विरोध किया। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के उत्तर रेलवे जोनल अध्यक्ष जीएस परिहार ने कहा कि नाइट ड्यूटी सीलिंग लिमिट रुपरु 43600 का आदेश रद्द किया जाए। एक जुलाई 2017 से रिकवरी के आदेश को वापस लिया जाए। ओपन लाइन स्टाफ को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाना चाहिए। रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि नाइट ड्यूटी एलाउंस सीलिंग लिमिट 43600 नाइट ड्यूटी की गणना करने के लिए अब बेसिक पे 43600 के आधार पर ही की जाएगी। अन्य दो मांगों को लेकर इसके विरोध में देशभर के 35000 स्टेशन मास्टरों ने भूख हड़ताल की। लगातार आंदोलन करने के बावजूद रेलवे प्रशासन अभी भी स्टेशन मास्टरों के हित मे निर्णय नहीं ले रहा है। अगर जल्द मांग पूरी न की गई तो विरोध का तरीका और भी ज्यादा कठिन हो सकता है।

सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संत समागम का आयोजन

हरिद्वार। धार्मिक संस्था श्री तीर्थ कुटीर में वार्षिकोत्सव पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत दुर्गादास की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संत समागम का आयोजन किया गया। गंगेश्वर धाम परमाध्यक्ष स्वामी आनन्द भाष्कर ने कहा कि संतों का जीवन परोपकार को समर्पित होता है। स्वामी तीर्थानन्द जी महाराज ने अपने जीवन काल में धर्म प्रचार व लोक कल्याण के लिए श्री तीर्थ कुटीर की स्थापना की थी। उन्हीं की सेवा परम्परा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज के संयोजन में निरन्तर सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत दुर्गादास जी महाराज ने कहा कि अपने गुरूजनों के पदचिन्हों पर चलने वाला व्यक्ति ही सच्चा संत होता है। श्री गुरू मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगवत स्वरूप ने कहा कि धार्मिक संस्थाएं संस्कृति की रक्षा, संस्कृत के संवर्द्धन व धार्मिक गतिविधियों के संचालन में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाती है। हरेराम आश्रम के परमाध्यक्ष म.मं. स्वामी कपिल मुनि व स्वामी गंगादास महाराज ने कहा कि स्वामी तीर्थानन्द महाराज संस्कृत के प्रकाण्ड विद्व

राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हरिद्वार। राज्यसभा के लिए उत्तराखण्ड से एकमात्र नामांकन प्रपत्र दाखिल करने वाले बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वन राज्यमंत्री नरेश बंसल के हरिद्वार पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डामकोठी पर फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश बंसल ने स्टिंग प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें स्टिंग करने वालों का दोस्त बताया। लकसर और खानपुर में चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के मंडल वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने जो रहे नरेश बंसल ने कहा कि जब हरीश रावत का स्टिंग सामने आया था तो उन्होंने स्टिंग करने वालों को ब्लैकमेलर कहा था। लेकिन आज साजिश के तहत वही उनके दोस्त हो गए। कार्यकर्ताओं को धैर्य बरतने की नसीहत देते हुए नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी कार्यकताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता को धैर्य रखना चाहिए कि एक दिन उन्हें मेहनत का फल जरूर मिलेगा। हरियाणा में हुए छात्रा हत्याकाण्ड की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच चल रही बयानबाजी पर नरेश बंसल ने कहा कि चुनाव में

तीर्थपुरोहितों का धरना इकतालीसवे दिन भी जारी,केन्द्रीय गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को स्केप चैनल घोषित करने सम्बन्धी अध्यादेश को रदद् करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना व अनशन इकतालीसवें दिन जारी रहा। शनिवार को डिम्पल निगारे व प्रवीण शर्मा अनशन पर बैठे। धरने पर पहंुचे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल के माध्यम पुरोहितों ने गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन प्रेषित कर गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को वापस लेने की मांग की। पुरोहित सौरभ सिखोला व उमांशकर वशिष्ठ ने कहा कि गंगा के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले शासनादेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पारित हुए गंगा को स्केप चैनल बताने वाले अध्यादेश को हिंदूवादी भाजपा की सरकार भी वापस नहीं ले रही है। गंगा को स्केप चैनल बताए जाने से श्रद्धालुओं में भी भ्रम की स्थिति बन रही है। सरकार को जल्द से जल्द शासनादेश को वापस लेकर तीर्थ पुरोहितों व श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान करना चाहिए। ऐसा कौन सा संकट शहर विधायक व प्रदेश सरकार में

भेल के निजीकरण के विरोध में व्यापारी नेता ने किया परिक्रमा

हरिद्वार। भेल का निजीकरण किए जाने के प्रयासों के विरोध में प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने नंगे पांव भेल की परिक्रमा कर सत्याग्रह किया। फाउंड्री गेट से शुरू हुई सत्याग्रह परिक्रमा वापस फाउंड्री गेट पर संपन हुई। इस अवसर पर संजीव चैधरी ने कहा कि भेल भारत की शान है। महारत्न कंपनियों में शुमार भेल हरिद्वार की आत्मा में बसता है। यदि भेल का निजीकरण किया गया तो वे किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। निजीकरण के प्रयासों के तहत हमेशा लाभ में रहने वाले भेल को काम देने के बजाए निजी कंपनियों को काम दिया जा रहा है। निजीकरण के प्रयासें के तहत बैरियरों से सीआईएसएफ के जवानो को भी हटा लिया गया है। जिससे स्पष्ट है कि भेल को बेचने की तैयारी चल रही है। हजारों परिवारो की आजीविका और भावनाएं भेल के साथ जुड़ी हुई है। चैधरी ने कहा कि बहुत गौरव की बात है की भेल हरिद्वार शहर में है। उन्होंने प्रधानमंत्री मांग करते हुए कहा कि लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए भेल का निजीकरण ना किया जाए। भेल की प्रगति के लिए काम दिया जाए। चैधरी ने कहा कि निजीकरण देश के लिए अच्छा नहीं है। इससे आने वाले

विधायक ने दी वाल्मिकी जयंती की शुभकामनाएं

हरिद्वार। विधायक आदेश चैहान ने देशवासियों को बाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि बाल्मिकी द्वारा दी गई त्याग, समरसता सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा आज पहले से कहीं अधिक प्रासिंगिक है। उन्होंने कहा है कि हमें समाज के कमजोर वर्ग की सेवा व सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। रामायण जैसे महान कालजयी ग्रंथ की रचना कर उन्होंने विश्व को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से परिचित कराया। रामायण के माध्यम से उन्होंने एक आदर्श समाज का चित्रण प्रस्तुत समाज को सत्य, कर्तव्यनिष्ठ एवं सन्मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया। आदेश चैहान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने पूरे विश्व को जीवन मूल्यों का संदेश दिया। इन संदेशों पर अमल करने की निहायत जरूरत है। महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर देश व प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सभी को योगदान करना चाहिए। सभी को महर्षि वाल्मीकी के महान दृष्टिकोण तथा उनके द्वारा दी गई शिक्षा को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा।

कांग्रेसियों ने लौह पुरूष सरदार पटेल,पूर्व प्रधानमंत्री के शहादत दिवस को मनाया किसान अधिकार दिवस

हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व वाल्मिीकि जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर सभा का आयोजन कर स्व.इंदिरा गांधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभी को वाल्मिीकि जयंती की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा देश के विकास तथा एकता अखण्डता बनाए रखने में दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश का नेतृत्व करने वाली तथा संकल्प की धनी स्व.इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश का निर्माण कराया। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों का भारत में विलय कर एक मजबूत भारत की नींव रखने मंें महत्वपूर्ण योगदान दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि वाल्मिीकि जयंती की शुभकाम

योग शिक्षक ने मुंशी पर लगाया लाखों के गबन व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप

हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी निवासी योग शिक्षक डा.सुशील ने उनके गंगा भोगपुर स्थित निर्माणाधीन योग ध्यान आश्रम में मुंशी का कार्य करने वाले व्यक्ति पर लाखों रूपए के गबन तथा जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में डा.सुशील ने कहा है कि वे पौड़ी जनपद के चिल्ला क्षेत्र के ग्राम गंगा भोगपुर में योग सेंटर का निर्माण करा रहे हैं। निर्माण कार्य की देखरेख के लिए उन्होंने शीशपाल सिंह रावत को मुंशी के तौर पर नियुक्त किया था। लेकिन उसने लाखों रूपए का गबन करने के साथ उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी। जनपद के एसएसपी व जिला अधिकारी को भी मामले से अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को भी अवगत कराया। मंत्री मदन कौशिक ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी को पत्र भी लिखा। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से वह अब उन्हें जान से मारने तथा आश्रम छोड़कर जाने की धमकी दे रहा है। डा.सुशील ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे गृहमंत्रालय में शिकायत दर्ज कराएंगे। 

22 लाख लूट के मामले का खुलासा करने मे जुटी पुलिस, टीम गयी यूपी

हरिद्वार। रानीपुर के डबल मर्डर का पर्दाफाश होने के बाद कनखल में 22 लाख की लूट की घटना में भी पुलिस को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधी होने का शक है। इसके लिए एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजी गई है। टीम ने वहां स्थानीय मुखबिरों से भी मदद मांगी है। आने वाले दिनों में कुछ सुराग पुलिस के हाथ लग सकते हैं। हाल ही में पूरे दो सप्ताह जिले भर की पुलिस शिवालिकनगर में भेल के रिटायर्ड डीजीएम व उनकी पत्नी की हत्या करने वालों की खोजबीन में जुटी रही। आखिरकार टीम वर्क से हत्यारों को पकड़ने में सफलता मिल गई। पुलिस का अगला टारगेट कनखल में शराब कारोबारी के कर्मचारी को गोली मारकर हुई 22 लाख की लूट की गुत्थी सुलझाना है। एसएसपी ने कनखल के अलावा एसओजी को इस बारे में दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि घटना को उत्तर प्रदेश के किसी गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस और एसओजी की एक सयुंक्त टीम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरागरसी में लगाया गया है। टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में डेरा डालकर पूर्व में हरिद्वार जिले में वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्

अधिकारियों व कार्मिकों को दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ

हरिद्वार। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित झण्डा रोहण स्थल पर जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। अधिकारियों व कार्मिकों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं के साथ दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिये जो अविस्मरणीय एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्हीं पग-चिह्नों पर चलकर सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता व सुरक्षा के लिये निरन्तर कार्य करते हुये अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिये। राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर एडीएम भगवत किशोर मिश्रा, केके मिश्रा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। दूसरी ओर जनपद पुलिस द्वारा भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णएस राज द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। पुलिस अध

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहा डेंगू के खिलाफ छिड़काव अभियान

हरिद्वार। जनपद को मलेरिया एवं डेगू मुक्त करने के जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देश के क्रम में शनिवार को भी जनपदभर में अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। टीम ने जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया। विभिन्न स्थानों में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रू

27नये कोविड मरीजों की पहचान,दस हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार

हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्रतार धीमी गति से जारी है। शनिवार को कोरोना वायरस के 27 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10084 हो गई है। दूसरी ओर दस हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर 04 पर आ गयी हैं। शनिवार को जनपद से 2631 लोंगो के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार शनिवार को 04 कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अभी भी 10501 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 78 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। शनिवार को 2631 लोगों के सैंपल कोविड 19 जांच के लिए भेजे गये। जनपद से अब तक 166396 लोगों के सैंपल लिये जा चुके है। जिनमें से 155873 सैंपल की रिर्पोट आ चुकी है। अभी भी 10501 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फिलहाल जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 04 हो गयी है। शनिवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 12, बहादराबाद क्

एसएसपी ने लिया चंडी चैदस पर चंडी देवी का आशीर्वाद

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने चंडी चैदस पर चंडी देवी का आशीर्वाद लिया। शारदीय नवरात्रि के बाद चंडी चैदस का मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से चंडी देवी और अंजनी देवी मंदिर में लगने वाले मेले को सूक्ष्म रूप दिया गया था। शुक्रवार को हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चंडी चैदस के अवसर पर मां चंडी देवी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। उन्होंने कोरोना के खात्मे के साथ ही प्रदेश और जिले में शांति व्यवस्था की भी मन्नत मांगी। चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरि ने बताया कि चंडी चैदस के अवसर पर मां भगवती का दर्शन करने मात्र से ही इंसान के पाप का क्षय हो जाता है। इस दौरान थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत, चंडीघाट चैकी इंचार्ज गजेंद्र रावत और पंडित राजकुमार मिश्रा उपस्थित रहे

दर्जनों युवाओं ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

हरिद्वार। जटवाड़ा पुल स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल हुए युवाओं का लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सपा जिला अध्यक्ष साजिद असारी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सपा की नीतियों का प्रचार करें। जाति धर्म की राजनीति करने वाली पाटियों से सावधान रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सपा समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है। आने वाले पंचायत चुनाव में सपा जनपद की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा व बसपा की मिलीभगत का पूरी तरह खुलासा हो चुका है। बसपा प्रमुख मायावती हमेशा ही भाजपा का समर्थन करती रही हैं। जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि सपा सभी वर्गो का समान रूप से विकास करने में विश्वास रखती है। जात पात धर्म के भेदभाव को दरकिनार कर पार्टी सभी वर्गो का विश्वास अर्जित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समाज के समक्ष रखने का दायित्व प्रत्येक

व्यापारियों ने बिजली कटौती बंद नही करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। लगातार हो रही बिजली कटौती से गुस्साए चंद्राचार्य चैक क्षेत्र के व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर कटौती बंद करने की मांग की। चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रतिदिन की जाने वाली बिजली कटौती से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कोरोना के चलते व्यापारी पहले से ही मंदी का सामना कर रहे हैं। त्यौहारी सीजन शुरू होने पर कारोबार चलने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन बाजार खुलने के साथ ही शुरू होने वाली बिजली कटौती होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के चलते होने वाली कटौती के अलावा अघोषित रूप से भी कटौती कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। विभाग की इस नीति को सहन नहीं किया जाएगा। यदि कटौती बंद नहीं की गयी तो अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पंकज सैनी व प्रियव्रत गुप्ता ने कहा कि बिजली कटौती के चलते भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के साथ जनरेटर चलाने का अतिरिक्त खर्च भी व्यापारियों का उठाना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के कारण बिजली गुल रहने से मंदी के दौर में व्यापारियों

अखाड़ा परिषद प्रतिनिधि मण्डल ने की रक्षामंत्री से भेंट कर सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज तथा राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर प्रयागराज में बांध के उपर स्थित सभी प्राचीन व पौराणिक धर्मस्थलों को संरक्षित किए जाने की मांग की है। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने रक्षामंत्री से अनुरोध किया कि संगम स्थित बांध पर कई सौ वर्ष पुराने मठ-मन्दिर है जो कि उचित रख-रखाव के अभाव में जीर्ण-शीर्ण होते जा रहे है। इसके अतिरिक्त सेना द्वारा मन्दिरों को हटाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस पर रोक लगाते हुए प्राचीन मन्दिरों को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जाना चाहिए,ताकि हमारी विरासत कायम रहे। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने मांग की कि इन मन्दिरों को संरक्षित कर प्रयागराज कुम्भ मेला प्राधिकरण को सौंप दिया जाए तथा इनकी देख-रेख व व्यवस्था के लिए संतो की एक समिति बनायी जाए । ताकि सनातन परम्परा के अनुरूप् पौराणिक तीर्थस्थलों की मर्यादा बनायी रखी जाये। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संतो को आश्वासन दिया कि रक्षा मंत्रालय द्वारा इस सन्द

पालघर में संतो की माॅबलिंिचंग पर संहार-द-नरसंहार बनाने की घोषणा

हरिद्वार। गत दिनों पालघर महाराष्ट्र में संतो की हत्या तथा गौहत्या जैसे संवेदनशील विषय पर प्रख्यात सिने अभिनेता पुनीत इस्सर तथा उनके पुत्र सिद्वान्त इस्सर ने एक फिल्म संहार-द-नरसंहार बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म का शीर्षक गीत तथा पोस्टर गत दिवस दिल्ली में रिलीज किया गया। इस अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, श्रीमहंत परमानंद सरस्वती,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, श्रीमहंत महेश गिरि महाराज ने संयुक्त रूप से फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया तथा शीर्षक गीत रिलीज किया। फिल्म के लेखक तथा निर्देशक सिंद्वांत इस्सर ने बताया इस फिल्म के माध्यम से संतो की माॅबलिचिंग तथा गौहत्या जैसे संवदेनशील मुदद्ों के सत्य को उजागर करने का प्रयास किया गया है। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि इस फिल्म से पालघर की नृशंस घटना से परदा हट जायेगा और सत्यता सामने आएगी। उन्होने कहा पूरे देश में माॅवलिचिंग की घटनाएं मानव स

कांग्रेस केवल जनता को बरगलाने के लिए कार्य कर रही है-ऋतु खण्डूडी

हरिद्वार। भाजपा हरिद्वार ग्रामीण उत्तर मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार को आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में शुरू हो गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची यमकेश्वर विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है। कार्यकत्र्ता भी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जनता को बरगलाने के लिए कार्य कर रही है। उसे आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं है। कार्यकत्र्ता कृषि कानूनों के महत्व को किसानों को बताएं। जिससे वह कांग्रेस के बहकावे में न आ सकें। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की ही देन है कि आज देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से सरकार की योजनाओं का घर-घर तक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, मंडलाध्यक्ष विकास कुमार, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चैहान, सोहनवीर पाल, नवीन सैनी, आशु चैधरी, चंद किरण सिंह, रीम

राजनीति में दल बदलना अच्छी बात नहीं, इससे बचना चाहिए-बंशीधर भगत

हरिद्वार। डाॅ.मनोज कुमार- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ने कहा कि दल बदलने से नेता का स्थान और हैसियत कम हो जाती है। राजनीति में दल बदलना अच्छी बात नहीं, इससे बचना चाहिए। विश्वास व्यक्ति में नहीं, पार्टी की नीतियों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति-रीति सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलायी कांग्रेस के सीएम पर आए हाईकोर्ट के फैसले से राजनीतिक लाभ उठानी चाहती है। सीबीआई जांच के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने से साफ हो गया है कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। शुक्रवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही। राज्य का तेजी से विकास हो रहा है और कोई किसी से नाराज नहीं है। दावा किया कि 2022 में भाजपा इस मिथक को तोड़ देगी कि राज्य में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस सरकार बनाती है। हरक सिंह की नाराजगी से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं है, यह बात मीडिया द्व

गंगाजी का खोया हुआ सम्मान वापस मिलने तक जारी रहेगा धरना

हरिद्वार। हरकी पैड़ी में बह रही गंगा को एस्केप चैनल बताए जाने वाले शासनादेश को निरस्त कराने की मांग को लेकर जारी आंदोलन 40वें दिन भी जारी रहा। हर की पैड़ी पर चल रहे तीर्थ-पुरोहितों के धरने को शुक्रवार को 40 दिन पूरे हो गए। तीर्थ-पुरोहितों ने कहा कि जब तक गंगा को खोया हुआ सम्मान वापस नहीं मिलता है, तब तक धरना जारी रहेगा। हरकी पैड़ी पर चल रहे धरने पर शुक्रवार को आकाश पंचैली और अनिल कौशिक उपवास पर रहे। सौरभ सिखौला ने कहा कि तीर्थ-पुरोहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस बयान का सम्मान करते हैं, जिसमें उन्होंने गंगा को एस्केप चैनल बताए जाने वाले शासनादेश को निरस्त कराने के लिए सरकार से बातचीत करने की बात कही है। वहीं, इससे धरना दे रहे तीर्थ-पुरोहितों का मनोबल बढ़ा है। इस मौके पर विमल कौशिक, प्रदीप निगारे, पुरुषोत्तम, उमाशंकर वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, आदित्य वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

बुजुर्ग महिला से चेन लूट के मामले का खुलासा दो आरोपी गिरफ्रतार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आर्यनगर में बुजुर्ग महिला से चेन स्चेनिंग के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्रतार आरोपियांे में एक आरोपी चेन स्नेचिंग के मामले मे पूर्व में भी जेल जा चुका है। गौरतलब है कि ज्वालापुर के आर्यनगर में बुधवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ज्वालापुर के आर्यनगर में निवासी मालती की चेन लूट ली थी। चेन लूटने वाले दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों का हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और आर्यनगर से रानीपुर मोड के बीच कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने व मुखबिर की सूचना के बाद दो सदिंग्ध को काले रंग की स्कूटी के साथ जाते हुए शिवमूर्ति के निकट हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार स्कूटी सवारों ने अपना नाम मोन्टी धीमान उर्फ विक्रान्त धीमान पुत्र शिवकुमार उम्र 26 वर्ष,निवासी पूर्वी नाथनगर कोतवाली ज्वालापुर व आशू चैधरी पुत्र हरपा

चैकीदार के तौर पर रहने वाला युवक ढाई लाख से अधिक लेकर फरार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में घर की रखवाली करने के लिए नियुक्त युवक ने किरायेदारों से 2.54 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मकान मालिक की शिकायत रानीपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी इकबाल सिंह पुत्र कतार सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपने शिवालिक नगर स्थित घर की रखवाली करने के लिए मसूदपुर वसंतकुंज दिल्ली निवासी तुकई बनिक पुत्र गोपाल बनिक रखवाली के लिए रखा था। जबकि घर में कई किरायेदार भी रखे हुए थे। आरोप है कि वह घर से बाहर गए हुए थे। किरायेदारों से तुकई ने अगस्त, सितंबर और अक्तूबर का 2.54 लाख रुपये किराया लिया। बताया जाता है कि आरोपी युवकबुधवार के दिन में फरार हो गया। यह किराया कई किरायेदारों से लिया गया था। गुरुवार को जब मामला सामने आया तो मकान मालिक ने इसकी शिकायत रानीपुर पुलिस में की। बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हजरत पैंगंबर मोैहम्मद साहव का यौम से विलादत अकीदत व सादकी से मनाई गई

हरिद्वार। हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का यौम-ए-विलादत (जन्म दिवस) जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत, सादगी और एतराम के साथ मनाई गई। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाला जा सका। केवल सादगी पूर्ण तरीके से कुछ लोगों ने ही चादर दरगाह पर पेश की। इस दौरान पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद मरहबा, पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम आदि नारे लगाए। शुक्रवार को अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के पदाधिकारियों ने मंडी का कुआं स्थित दरगाह रोशन अली शाह रह. पर पहले चादरपोशी कर दुआएं मांगी। इसके बाद वहां से हाईवे स्थित कन्या गुरुकुल परिसर के पास घड़ी वाले पीर बाबा के नाम से मशहूर हजरत आमीर अली शाह रह. की दरगाह पर चादर पेश कर फातिहाख्वानी की गई। हाफिज अब्दुल वाहिद साहब ने मुल्क में अमन-चैन और कोरोना से निजात दुआ कराई। अंजुमन गुलमाने मुस्तफा सोसायटी के संरक्षक हाजी नईम कुरैशी व सदर हाजी शफी खान ने कहा कि पैगंबर साहब ने इंसानियत को रोशनी दी। अपने नूर से पूरी दुनिया को मुनव्वर कर दिया। मोहम्मद साहब ने पूरी दुनि

25नये कोविड मरीजों की पहचान,दस हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार

हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्रतार धीमी गति से जारी है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 25 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10057 हो गई है। दूसरी ओर दस हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर 04 पर आ गयी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 04 कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अभी भी 10325 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 70 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। शुक्रवार को 2261 लोगों के सैंपल कोविड 19 जांच के लिए भेजे गये। जनपद से अब तक 163765 लोगों के सैंपल लिये जा चुके है। जिनमें से 153426 सैंपल की रिर्पोट आ चुकी है। अभी भी 10325 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फिलहाल जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 04 हो गयी है। शुक्रवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 7, बहादराबाद क्षेत्र से 5,रूड़की से 8,लक्सर क्षेत्र से 2 लोगों के पाॅजिटिव

शुचितापूर्ण राजनीति व संस्कारवान कार्यकत्र्ता ही भाजपा की पहचान: मदन कौशिक

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार मण्डल का दो दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में समापन हुआ। दूसरे दिन केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के सत्र को सम्बोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि शुचितापूर्ण राजनीति व संस्कारवान कार्यकत्र्ता ही भाजपा की पहचान हैं, भारतीय राजनीति में जनसंघ से प्रारम्भ हुआ सफर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की स्थापना करोड़ों कार्यकत्र्ताओं के बलिदान, परिश्रम व निष्ठा का ही प्रतिफल है। मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी को बहुमत साबित करने के लिए मात्र एक वोट की आवश्यकता थी। उन्होंने अपनी सरकार को खरीद-फरोख्त से बचाने के स्थान पर गंवाना मंजूर किया तथा भारतीय राजनीति में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। जनसंघ में 3 सांसद व भाजपा में 2 सांसदों से प्रारम्भ हुआ सफर अपनी सफलता की कहानी स्वयं बयां करता है। आज देश की संसद में 303 लोकसभा सदस्य भाजपा के हैं। ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाई ने अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों

भेल कालेजों में लगाएगा सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स

हरिद्वार। काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर मशीन लगाने हेतु वित्तीय मदद दी जाएगी। जिलाधिकारी सी.रविशंकर तथा बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आर.आर.शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। डीएम सी.रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स लगाए जाएंगे। करीब 52 लाख रूपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है। इस अवसर पर सीए

चोरी की योजनाते हुए दो गिरफ्तार,अवैध शराब के साथ एक गिरफ्रत में

हरिद्वार। मादक पदार्थो तथा अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए थाना कनखल द्वार गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खोखरा तिराहा जमालपुर के पास से जमालपुर निवासी शिवकुमार को देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से देशी शराब के 34 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी को पहले भी अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी और थाना पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आला नकब, लोहा काटने की ब्लेड, हथोड़ा आदि बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान जगजीतपुर क्षेत्र के राजागार्डन में एक दुकान के समीप से चोरी की योजना बना रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बृजमोहन उर्फ बीके निवासी गोण्डा यूपी, हाल निवासी मांगेराम की पुलिया जगजीतपुर तथा विपिन शर्मा निवासी संजय नगर टिबड़ी बताए। दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम म

तीर्थ पुरोहितों का धरना 39वंे दिन भी जारी

हरिद्वार। गंगा की अविरल धारा को स्केप चैनल घोषित किए जाने के विरोध में हरकी पैड़ी पर चल रहा तीर्थ पुरोहितों का धरना 39वंे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए तीर्थ पुरोहित व आत्मचिन्तनम परिवार के अध्यक्ष उमा शंकर वशिष्ठ ने कहा कि 2016 से सरकारों द्वारा माँ गंगा को निरन्तर अपमानित किया जा रहा है। दिसम्बर 16 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार द्वारा हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की अविरल धारा को स्केप चैनल घोषित कर दिया गया था। गंगा जल की धारा को स्केप चैनल घोषित करने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना करने वाली भाजपा की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने भी आश्वासनों के बाद भी काले शासनादेश को साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी निरस्त नही किया। सरकार के अधिकारी गंगा मे जूते लेकर प्रवेश कर रहे हैं। माँ गंगा के प्रति किये गए अपराध का परिणाम हरीश रावत दो विधान सभा क्षेत्रों से चुनाव हारकर भुगत चुके है। अब वर्तमान मुख्यमंत्री भी धर्म विरोधी कृत्य के परिणाम को भुगतने के लिये तैयार रहें। उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए है। अभी भी समय है कि मुख्यमंत्री करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना को आहत

भेल को निजीकरण से बचाने के लिए नंगे पांव सत्याग्रह परिक्रमा करेंगे संजीव चैधरी

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि वह शनिवार को भेल को निजीकरण से बचाने के लिए पुरे भेल की नंगे पांव सत्याग्रह परिक्रमा करेंगे। परिक्रमा दोपहर 12 बजे फाउंड्री गेट से शुरू हो कर फिर फाउंड्री गेट पर ही सम्पन्न होगी। चैधरी ने कहा की भेल भारत की महारतन कंपनी है। हरिद्वार के लिए गौरव की बात है कि भेल हमारे शहर में है। आज सभी बैरियर से सीआईएसएफ के जवान हटा दिए गए और धीरे धीरे भेल को निजीकरण की और ले जाया जा रहा है। हरिद्वार के आम जनमानस की भावनाएँ भेल के साथ जुड़ी है। भेल को सरकार काम देने की बजाय निजी कंपनियो को काम दे रही है। आज भी पूरी दुनिया में भेल का कोई मुकाबला नहीं है। बस सरकार इसका साथ दे। लाखों लोगों की आजीविका और भावनाएँ और साथ साथ देश के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान है। केन्द्र सरकार भारत के ऐसे बड़े और लाभकरी केंद्र को बंद करने की बजाय आगे बढ़ाने का काम करे साथ ही चैधरी ने भेल के अपने समर्थकों, व्यापारियों व आम जनता से निवेदन किया की इस सत्याग्रह परिक्रमा में कोई साथ ना आए, लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वे अकेले ही स

नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर आप का प्रदर्शन

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ चंद्राचार्य चैक पर  प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देने की मांग की। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उच्च न्यायालय सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर पद से त्यागपत्र देकर जांच में सहयोग करना चाहिए। राज्य गठन के बाद यह पहला मामला है जब पद पर रहते हुए किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री को पद की गरिमा को समझते हुए स्वयं ही त्यागपत्र देकर सीबीआई जांच में सहयोग करना चाहिए। पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि सीबीआई जांच के डर से सरकार के सर्वोच्च न्यायालय जाने से स्पष्ट है कि मामला बेहद गंभीर है। यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप निराधार है तो फिर उन्हें सीबीआई जांच का सामना कर पूरा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री त्यागपत्र नहीं देते हैं तो आम आ

संत महापुरूषों की उपस्थित से प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है-योगगुरू स्वामी रामदेव

हरिद्वार।डाॅ0मनोज कुमार- योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि संत महापुरूषों की उपस्थित से प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। भूपतवाला स्थित जसविन्दर एन्कलेव में नवनिर्मित हरिहर कन्हैया कृपा धाम का लोकापर्ण करने के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आश्रय का निर्माण तथा जल सेवा उपलब्ध कराने से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीशदास उदासीन की प्रेरणा से दिल्ली निवासी भटनागर परिवार, फरीदाबाद के सोलंकी परिवार एवं जगाधरी के हरजाई परिवार व अन्य भक्तों के सहयोग से निर्मित हरिहर कन्हैया कृपा धाम आश्रय व सेवा का अनुपम उदाहरण पेश करेगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिहर कन्हैया कृपाधाम के निर्माण के लिए म.म.स्वामी जगदीशदास उदासीन व उनके अनुयायियों को बधाई देते हुए कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आश्रय उपलब्ध कराने में संत समाज का हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संत समाज के सहयोग से यह सेवा केवल हरिद्वार में ही उपलब्ध है। सरकार को भी इससे सहयोग मिलता है। नवनिर्मित हरिहर कन्हैया कृपा धाम का निर्माण होने से महाकु

लवजिहाद के नाम पर हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बने-योगगुरू रामदेव

हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या के आरोपितों को खुलेआम चैराहे पर फांसी दी जानी चाहिए, ताकि यह अन्य के लिए उदाहरण बने। उन्होंने सरकार से लव जिहाद के नाम पर हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। गुरुवार को हरिपुर कलां में हरिहर कन्हैया कृष्णधाम के लोकार्पण समारोह में पत्रकारों से बातचीत में योगगुरु बाबा रामदेव ने निकिता को बहादुर बेटी बताते हुए घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि किसी को महज इसलिए सरेशाम मार डाला गया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन करने के मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कलंक है, इस दाग को जल्द मिटा देना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम मौलानाओं-धर्मगुरुओं और इस्लामिक देशों से अपील करते हुए कहा कि वे इसके खिलाफ आगे आएं और विश्वस्तर कट्टरपंथ के नाम पर सामाजिक व धार्मिक वैमनस्यता फैलाने वालों की खिलाफत करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम को दूसरे मजहबों से खतरा नहीं है। उसे सबसे अधिक खतरा इस्लाम के नाम पर पूरे विश्व में चलाए जा रहे इस तरह के कट्टरवाद और आतंकवाद से है। यदि समय रहते नहीं चेते तो

बुजुर्ग से चेन लूट के मामले में अज्ञात बदमाशों के ख्लिाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के आर्यनगर में महिला की चेन लूटने वाले दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने उनका हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। कनखल में चेन स्नेचरों ने करीब डेढ़ महीने से आतंक मचाया है। स्नेचरों ने कनखल में चार और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक घटना को अंजाम दिया है। बुधवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ज्वालापुर के आर्यनगर में निवासी मालती की चेन लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और आर्यनगर से रानीपुर मोड के बीच कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। बदमाशों और स्कूटी के हुलिये की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चेन स्नेचरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

छेड़छाड़ के आरोप में दो पक्ष भिड़े,पांच के खिलाफ क्राॅस मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त विष्णुलोक कॉलोनी में छेड़छाड़ के आरोप में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर महिलाओं से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विष्णुलोक कॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच बुधवार को विवाद हो गया। मारपीट व हंगामे की सूचना पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक-दूसरे पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया। पुलिस ने एक पक्ष की जूली की तहरीर पर महमूद, जाकिर, आलिम व जाविद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष के महमूद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले नौशाद व दो अन्य आरोपितों ने उनके घर में घुसकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने नौशाद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छात्रा की हत्यारोपी को जल्द मौत की सजा देने की मांग को लेकर अभाविप का प्रदर्शन

हरिद्वार। हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा की सरेराह हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर आरोपियों का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द मौत की सजा देने की मांग की। परिषद की सह संगठन मंत्री काजल थापा ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई छात्रा की हत्या पर हरियाणा सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की। कहा कि हमारी बहन-बेटियों के साथ भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी सरकारें कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ कुछ ऐसा करें कि आरोपी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाकर समाज को एक संदेश देना चाहिए, ताकि अन्य बेटियां ऐसे लोगों की विकृत मानसिकता का शिकार होने से बच सके। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, प्रदेश सह मंत्री चर्चित बालियन, जिला संयोजक राहुल चैधरी, नगर सह मंत्री आदर्श, नगर संगठन मंत्री ईशा बदरवाल, नगर सह मंत्री साक्षी, नगर इंटर कॉलेज प्रमुख तुषार सक्सेना, अभिनव तिवारी, ऋषभ ठाकुर, आकाश कन्हैया,

जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी रहा डेंगू के खिलाफ छिड़काव अभियान

हरिद्वार। जनपहद को मलेरिया एवं डेंगू से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देश पर छिड़काव अभियान बदस्तूर जारी रहा। गुरूवार को लण्ढौरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व डे आॅफिसर राजेन्द्र पाल सैनी के नेतृत्व में डेंगू के खिलाफ जारी छिड़काव अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के बारे में जानकारी दी गयी। राजेन्द्र पाल सैनी के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें कार्यालय अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, लंढौरा की विशेष भूमिका रही। वृहद कार्यक्रम क

जारी रहा जनपद व्यापी डेंगू के खिलाफ अभियान

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशों के तहत डेगू के विरूद्ध अधिशासी अधिकारी कलियर नगर पंचायत व डे अधिकारी विनोद श्रेया के नेतृत्व में जनपद व्यापी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। विनोद श्रेया के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें कार्यालय अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, कलियर शरीफ की विशेष भूमिका रही। डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन

चोरी की स्कूटी के साथ एक आरोपी गिरफ्रतार

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चुरायी गयी स्कूटी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गत दिनों राजघाट निवासी सुनीता वर्मा की स्कूटी चोरी कर ली गयी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वाहन चोरों की तलाश में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्रीयंत्र मंदिर के सामने चोरी की गयी स्कूटी सहित आरोपी मनीष कुमार पुत्र महीपाल सिंह निवासी कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ई रिक्शा चलाता है तथा शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वह पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई चंद्रमोहन सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, आशीष, सुनील शर्मा शूरवीर सिंह आदि शामिल रहे।

नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने प्रदेश के मुखिया मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देने की मांग की है। बुधवार को माॅडल कालोनी स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए हेमा भण्डारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मामला है। जब कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई  जांच के आदेश दिए हैं। अदालत के सीबीआई जांच के आदेश के बाद  मुख्यमंत्री को नैतिकता और पद की गरिमा को देखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही लगातार आरोपो से घिरे हैं। उनके खुद के विधायक उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री रावत पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेशों के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। इसलिए मुख्यमंत्री अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ सरकार सुप्रीम को

स्पर्श गंगा की ओर से दिव्यांगो को व्हील चेयर

हरिद्वार। स्पर्श गंगा कार्यालय में स्पर्श गंगा परिवार की ओर से दिव्यांगों की मदद के लिए समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों को निःशुल्क व्हील चेयर भी वितरित की गयी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए रीता चमोली ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। दिव्यांग जनों ने कई अहम मुकाम हासिल कर समाज को प्रेरणा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संकल्प शक्ति की बदौलत कई दिव्यांग प्रशासनिक सेवा, सामाजिक सेवा व सहित तमाम क्षेत्रों में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं। प्यार व विश्वास जताने पर दिव्यांग बच्चे भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मनु रावत ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी समाज का अहम अंग है। दिव्यांग बच्चों की सेवा करना ईश्वर पूजा के समान है। दिव्यांग बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। आवश्यकता उनके प्रति विश्वास जताते हुए प्रतिभा को बाहर लाने की है। गोष्ठी में मनप्रीत, रेणु शर्मा, अंशु, शीतल, रजनीश, रूबी ने विचार रखते हुए सभी को दिव्यांग बच्चों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की।

गंगा घाटों की साफ-सफाई के लिए जनसहभागिता के तहत घाटों का आवंटन-सी रविशंकर

हरिद्वार।डाॅ. मनोज कुमार- जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि कोविड19 को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन लक्ष्य को लेकर पूरी तरह सर्तक है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में लोगों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा मेला का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें स्वदेशी निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगाघाटों की साफ-सफाई के लिए जनसहभागिता को बढ़ावा देने के दृष्टिगत कुछ घाटों को स्वयंसेवी संस्थाओं को दिया जायेगा। जिलाधिकारी बुधवार को मेला नियंत्रण भवन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे है। उन्होेने बताया कि कोविड 19 को लेकर जिला प्रशासन आईसीएमआर के गाइडलाइन के तहत जांच एवं नियंत्रण के लिए ठोस नीति के क्रियान्वयन पर कार्य कर रहा है। प्रतिदिन दो हजार से अधिक कोविड जांच के सापेक्ष जांच रिर्पोट भी लगातार आ रही है। उन्होने कहा कि जांच रिर्पोट की प्रक्रिया भी और तेज किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने कहा कि गंगाघाटों की साफ-सफाई तथा रख-रखाव के लिए जनसहभागिता को बढ़वा दिया जा रहा है। कुल 112 गगा घाटों में से कुछ प्रमुख घाटों को इच्छुक स्वयं सेवा संस्थाआंे को तीन वर्ष

कृषि कानून किसानों को अच्छा मुनाफा और अपनी फसल कहीं भी बेचने का अवसर देगा-भगत

हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कृषि कानून का किसान नहीं, बल्कि कांग्रेस विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों को अच्छा मुनाफा और अपनी फसल कहीं भी बेचने का अवसर देगा। आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कृषि कानून के बल पर ही भाजपा सरकार बनाएगी। कृषि कानूनों का लाभ किसानों को जल्द ही मिलेगा। बुधवार को भाजपा के मध्य हरिद्वार के मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने ही किसानों को पहली बार एक लाख 34 हजार करोड़ का बजट और एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया। ताकि किसानों की दशा और दिशा दोनों सुधर सके। उन्होंने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ देने वाली केवल भाजपा सरकार ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ताओं को आपसी मनभेद व मतभेद बुलाकर संगठन के लिए कार्य करना होगा। कांग्रेस ने 60 साल तक केवल देश को लूटने का काम किया है, इस भरपाई के लिए संगठन के कार्यकत्र्ताओं को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर पर निर्णय लि

दिल्ली की कंपनी ने रकम लेकर नही दी मशीनें,एक करोड़ से अधिक का ठगी का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। शहर में सिटी हॉस्पिटल से 1.2 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अस्पताल से जुड़ी मशीनें सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कंपनी ने अस्पताल प्रबंधन से इकरारनामा करते हुए रकम तो जमा करा ली, लेकिन मशीन की डिलीवरी नहीं दी। अब पैसे मांगने पर धमकी भी दी जा रही है। फिलहाल, मामले को लेकर ज्वालापुर कोतवाली में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सिटी हॉस्पिटल के संचालक एसके कपूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले पैनल कैथलैब मशीन खरीदनी थी। इस सिलसिले में उनका संपर्क दिल्ली की मैट्रिक्स हेल्थ केयर इंडिया के प्रोपराइटर अशोक कुमार से हुआ। 1.85 करोड़ रुपये में मशीन का सौदा तय होने पर कंपनी ने 20 जुलाई 2019 को अस्पताल प्रबंधन के साथ एक इकरार नामा किया। इसके बाद अस्पताल ने कंपनी के खाते में एक करोड़ 18.5 लाख रुपये जमा करा दिए। दिसंबर 2019 तक मशीन उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। लेकिन जनवरी 2020 में अशोक ने मशीन देने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि वह आगे किसी दूसरे कंपनी को मशीन का ऑर्डर दे चुका है। बार-बार तकाजा करने पर अशोक ने 16 लाख रुपये सिटी ह

महंगाई और बेरोजगारी के अलावा भाजपा सरकार ने देश को कुछ नहीं दिया

हरिद्वार। युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में खडखड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा से लोगों का मोह भंग होना शुरू हो गया है। जिन वादों के बूते भाजपा सत्ता में आई थी, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया गया। महंगाई और बेरोजगारी के अलावा सरकार ने देश को कुछ नहीं दिया। युकां जिला प्रभारी सुमित खन्ना ने कहा कि बड़ी तादात में युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। नए कार्यकर्ताओं का संगठन में पूरा सम्मान रखा जाएगा। इस दौरान पार्षद कैलाश भट्ट, तुषार कपिल, शिवम गिरी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस विमला पांडेय, अरविंद शर्मा, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस रवि बहादुर, रवि बाबू शर्मा, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, बलराम गिरी कड़क, सुनील कुमार, विशाल राठौड़, कैश खुराना, राकेश बड़ोदिया, विनीश डबराल, चंचल जोशी, शानू गिरी, शुभम जोशी, नीरज पाल, राजू रौथाण, नरेंद्र राजपूत, नितिन यादव यदुवंशी, अमित चंचल, दीपक कांगड़ा, रोहित मेहरा, रजत जैन, साकार गर्ग, मनीष कश्यप, रिंकू महिन्दरू, सन्नी गोदियाल, निखिल सोद

तीन बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर एक साथ तीन बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को बादशाहपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पथरी थाना क्षेत्र की फैक्ट्री से छुट्टी के बाद घर लौट रहे कुछ बाइक सवारों की लक्सर हरिद्वार मार्ग पर धारीवाल गांव के निकट सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति मोहित अहमद (40) वर्ष पुत्र यूसुफ निवासी बहादराबाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सहित पांच अन्य लोग अंकुश शर्मा 37 वर्ष पुत्र नरेश दत्त शर्मा निवासी लक्सर, रुचि शर्मा 30 वर्ष पत्नी अंकुश शर्मा निवासी लक्सर, अनन्या शर्मा 10 वर्ष पुत्री अंकुश शर्मा निवासी लक्सर, राजेश 23 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा, नवीन यादव 18 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव निवासी लक्सर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को फैक्ट्री से छुट्टी होने के दौरान तीन बाइक की आपस में आमने सामने की टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अ

बोलेरो मालिक सहित तीन के खिलाफ वाहन लूट का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। फाइनेंस की किश्त जमा न होने पर पकड़ी गई बोलेरो लेकर फरार हुए गाड़ी मालिक के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस रोहतक हरियाणा निवासी गाड़ी मालिक और उसके दो साथियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही, एक टीम हरियाणा भेजने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक बीते 18 अक्टूबर को फाइनेंस वाहनों की रिकवरी करने वाली अजय एसोसिएट कंपनी के कर्मचारियों ने हरियाणा की एक बोलेरो गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी की किश्त जमा नहीं हुई थी, कर्मचारियों ने गाड़ी सराय रोड स्थित यार्ड में खड़ी करते हुए इसकी जानकारी चोला माडलम फाइनेंस कंपनी को भेजी। शनिवार देर रात तीन लोग पीछे की दीवार से गैराज के अंदर घुस गए और गाड़ी ले जाने लगे। चैकीदार प्रमोद ने उनका विरोध किया तो उसे धमकाते हुए गाली गलौज की। आरोपितों के फरार होने पर चैकीदार ने गैराज मालिक राजेश चैहान को सूचना दी। तब राजेश ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर उसका मिलान फाइनेंस के दस्तावेजों से किया। जिससे उसकी पहचान गाड़ी मालिक आशीष कुंडू निवासी ग्राम टिटौली, जिला रोहतक हरियाणा

आॅटो चालक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र स्थित कंपनी में कार्यरत युवती के साथ ऑटो चालक ने छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ थाना ले आई। घटना मंगलवार शाम सात बजे की है। हिन्दू संगठन के हस्तक्षेप के बाद युवती की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक रोशनाबाद और युवती मूलरूप से बिजनौर के निवासी है। शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि वह सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत हैं। पिछले एक वर्ष से रोशनाबाद निवासी युवक के ऑटो में बैठकर कंपनी आती थी। आरोप है कि युवक जबरन ड्यूटी आने और जाने के समय छेड़छाड़ की कई घटनाएं कर चुका है। मंगलवार शाम को कंपनी में ड्यूटी खत्म होने के बाद जैसे ही बाहर निकली। युवक ने मारपीट करते हुए एक गाड़ी में डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

अनियंत्रित होकर स्कूटी पलटने से मुरादाबाद निवासी युवक की मौत

हरिद्वार। नगर कोतवाली के पुराना औद्योगिक क्षेत्र के हिल बाईपास मार्ग पर स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में स्कूटर सवार कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मंझोली मुरादाबाद निवासी विष्णु उर्फ बंटी (26) पुत्र पप्पू अपने ससुराल वाल्मीकि बस्ती बिल्वेकश्वर कॉलोनी के पास में रह रहा था। विष्णु पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करा रहा था। मंगलवार रात को विष्णु स्कूटर से कंपनी जा रहा था। हिल बाईपास मार्ग पर अचानक रात को स्कूटर अनियंत्रित हो गया और कर्मचारी सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने कर्मचारी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बीते काफी समय से विष्णु हरिद्वार में ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि कर्मचारी के सिर और शरीर पर कई जगह चोटें लगी थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

रेलवे अधिकारियों ने कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यों का लिया जायजा

हरिद्वार। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मेले के दौरान यात्रियों के आने-जाने वाले स्थानों को लेकर भी व्यवस्था परखी। झंडा ग्राउंड में बनने वाले टिकट काउंटर आदि के कार्य को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। बुधवार को मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ और प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित झंडा ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां भूमि समतल कर लगाई जा रही टाइलों के कार्यों को परखा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्य के संबंध में निर्देशित किया। इसके अलावा कुंभ मेले के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों तक पहुंचने और वहां से आने के लिए किस तरह से व्यवस्था बने इसका भी जायजा लिया। झंडा ग्राउंड में बनने वाली टिकट काउंटर को लेकर भी अधिकारियों ने जानकारी ली।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंको को किया जायेगा प्रोत्साहित-जिलाधिकारी

हरिद्वार जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति लीड बैंक की बैठक में कहा कि जिन बैंकों का प्रदर्शन अच्छा होगा उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा तथा जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत हरिद्वार जनपद में वर्ष 2020-21 में भौतिक लक्ष्य 100 प्रोजेक्ट से बढ़ाकर 200 प्रोजेक्ट कर दिया गया है। सितम्बर, 20 तक जनपद में विभिन्न बैंकों को 295 ऋण आवेदन भेजे गये, जिनमें से 61 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। 30 आवेदन वापस किये गये, 80 आवेदन निरस्त किये गये हैं। जिलाधिकारी को अधिकारियों ने प्रधानमंत्री रेहड़ी-पटरी आत्म निर्भर निधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वतः रोजगार योजना, अल्पसंख्यक रोजगार योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, कृषि से सम्बन्धित अनुषंगी गतिविधियों की प्रगति की जानकारी दी। सी0 रविशंकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य ऋण सम्बन्धी जो भी आवेदन उन्हें प्राप्त ह

गायत्री साधना से इंद्रियों को नियंत्रित किया जा सकता है-डाॅ.प्रणव पण्ड्या

हरिद्वार । आध्यात्म प्राप्ति को इंद्रियों पर नियंत्रण आवश्यक है, गायत्री साधना से इंद्रियों को नियंत्रित किया जा सकता है। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि जिस तरह कछुआ प्रतिकुल अवसर आने पर हाथ-पैर व सिर को सिकोड़कर अंदर समेट लेता है और बाहरी आडंबरों से अपने अंगों को बचाए रखता है। उसी तरह साधक साधना से अपने इंद्रियों को संयमित कर मनोवांछित फल प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिनों में मनोयोगपूर्वक गायत्री साधना करने से अपने इंद्रियों को संयमित किया जा सकता है। डॉ. प्रणव पंड्या ने शुक्रवार को नवरात्र साधना में अपने-अपने घरों में जुटे देश-विदेश के गायत्री साधकों को दिए अपने वर्चुअल संदेश देकर मार्गदर्शन किया हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री के सिद्ध युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री की प्रचंड साधना की और वे अपनी जिह्वा से लेकर समस्त इंद्रियों को अपनी इच्छानुसार चलाते थे। डॉ. पंड्या ने कहा कि गायत्री साधना साधक में सतोगुण का विकास करती है और उन्हें रजोगुण से मुक्ति दिलाती है।

बैरागी कैम्प स्थित बस्तीवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी

हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित टंकी नगर नंबर तीन पर पार्षद मनोनीत किए गए भाजपा नेता सुरेश शर्मा व गौरव बग्गा का क्षेत्र निवासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह का संचालन नवीन अग्रवाल ने किया। स्वागत समोरोह को संबोधित करते हुए पार्षद सुरेश शर्मा ने कहा कि पार्टी व सरकार जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी हैं। उसका पालन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा में योगदान करने के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। बैरागी कैंप क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बैरागी कैंप में स्थित बस्ती वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यदि प्रशासन को भूमि की आवश्यकता होगी तो बस्तीवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। पार्षद गौरव बग्गा ने कहा कि बीजेपी की रीति नीतियों का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। समारोह का संचालन कर रहे नवीन अग्रवाल ने पार्षद सुरेश शर्मा द्वारा जनहित में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र क

पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर की मादक पदार्थो के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

हरिद्वार। समाजसेवी आबाद कुरैशी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र प्रेषित कर शहर में मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में आबाद कुरैशी ने कहा कि शहर में जगह जगह शराब, चरस, गांजा, हेराईन आदि मादक पदार्थो के अवैध धंधे के चलते युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। नशे की लत में पड़ने के कारण युवा पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है। आसानी से नशा उपलब्ध होने के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी व दूसरे अन्य अपराध कर रहे हैं। युवाओं के नशे की लत में पड़ने के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार पुलिस में शिकायत की गयी। लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के चलते नशे के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पायी है। स्थिति यह है ज्वालापुर, कनखल, हरिद्वार, खड़खड़ी, उत्तरी हरिद्वार सहित पूरे शहर में गली गली शराब सहित दूसरे मादक पदार्थो की खुले आम बिक्री हो रही है। शिकायत करने पर अवैध धंधा करने वाले लोग रंजिश रखने लगते हैं तथा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आबाद कुरैशी ने मांग की कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक के लिए जनपद पुलिस को सख्त न

तीर्थनगरी में दो दिन मनाई जायेगी महाष्टमी,रविवार को विजयदशमी

हरिद्वार। शारदीय नवरात्रा के दौरान अष्टमी व नवमी मनाये जाने को लेकर श्रद्वालुओं में उहापोह की स्थिति दिखाई दी। तीर्थनगरी में कुछ श्रद्वालुओं ने शुक्रवार को अष्टमी का पूजन किया तो वही बाकी श्रद्वालुओं द्वारा शनिवार को अष्टमी की पूजा की जायेगी। ज्योतिषाचार्यो की माने तो शनिवार को धर्मनगरी में अष्टमी और नवमी की एक साथ पूजा अर्चना होगी। नवरात्रा के तहत तीर्थनगरी में शुक्रवार को कई मंदिरों और घरों में महाअष्टमी का पूजन किया गया। लोगों ने कन्या पूजन भी किया। भ्रम की स्थिति होने के कारण कई लोग शुक्रवार को अष्टमी का पूजन नहीं कर पाए। आज शनिवार को नवमी के साथ अष्टमी का पूजन भी किया जा सकता है। जबकि रविवार की सुबह नवरात्र की समाप्ति होगी और दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। ज्ञात रहे कि गत 17अक्टूबर से प्रारम्भ शारदीय नवरात्र का शुक्रवार को सातवां दिन है। माना जा रहा है कि इस बार अधिकमास के कारण नवरात्र का पर्व करीब एक महीने की देरी पर शुरू हुआ था। ज्योतिषाचार्यो की माने तो शुक्रवार को अष्टमी की तिथि लग गई, लेकिन कन्या पूजन आज शनिवार को ही किया जाएगा। पंचांग भेद के कारण अष्टमी और नवमी तिथि दोनों एक ही

शिवालिक नगर दम्पति हत्याकाण्ड के खुलासे की मांग को लेकर विस अध्यक्ष से की मुलाकात

हरिद्वार। श्री अग्रसेन महासभा उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री डा. विशाल गर्ग के संयोजन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान शिवालिक नगर में वृद्ध दंपत्ति हत्याकांड के खुलासे और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर मुलाकात के दौरान महासभा की ओर से उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की पॉश कालोनी शिवालिक नगर में गत दिनों अकेले रह रहे वैश्य समाज के वृद्ध दंपत्ति प्रह्लाद अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी की निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। घटना के बाद ही शिवालिक नगर सहित पूरे शहर में खासतौर पर अकेल रह रहे वृद्धजनों में भय का माहौल है। लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पुलिस की कार्यशैली पर शहर के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष डा.हर्षवर्द्धन जैन व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा. पूनम गुप्ता ने कहा कि हत्याकाण्ड को लेकर शिवालिक नगर सहित पूरे शहर में भय का

डंपर की चपेट में आने से मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत

हरिद्वार। ज्वालापुर में मोपेड और साइकिल की भिड़ंत के बाद बुजुर्ग को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दुर्घटना में दो और लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना गुरुवार की रात हरिद्वार रुड़की हाईवे के जुर्स कंट्री के पास की है। जब मोपेड सवार नंना पुत्र 73 जहूर निवासी पांवधोई ज्वालापुर और शराफत पुत्र नूरा निवासी गढोवाली पथरी की भिड़ंत साइकल सवार रविंद्र पुत्र फूल निवासी सराय ज्वालापुर से हो गई। दोनों की भिड़ंत के बाद घायल हुए तीनों सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे डंपर ने नंना को टक्कर मार दी। आनन फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार को उपचार के दौरान बुजुर्ग नंना की मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर निजी अस्पताल में भर्ती घायल शराफत और रविंद्र का उपचार चल रहा है। घायल शराफत की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया थ

मेलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण,सुस्त गति पर लगाई फटकार

हरिद्वार। खड़खड़ी में सूखी नदी पर बनाए गए पुल निर्माण की सुस्त गति पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने मौके पर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही दो टूक शब्दों में कहा कि अगर काम उनके बस का नहीं है तो वे यहां से तबादला करा लें। अधिकारियों को 20 दिसंबर तक पुल का काम समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को मौके पर कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं ताकि वे कार्यालय से कार्य की प्रगति पर नजर रख सकें । शुक्रवार को खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पर बन रहे अति महत्वपूर्ण पुल के निर्माण की सुस्त रफ्तार को देख मेलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के एई और जेई को जमकर फटकार लगाई। मेले और स्नान पर्वों के सूखी नदी खड़खड़ी पर बना पुल काफी परेशानी खड़ी करता था। जिसे देखते हुए मेला प्रशासन ने कुंभ निधि से नए पुल का निर्माण 40 दिन पहले शुरू कराया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने दिनों में बामुश्किल 20 फीसदी ही काम हो पाया। पुल के एक हिस्से पर काम शुरू किया गया है जबकि बाकी हिस्से में एक ईंट भी नहीं लगी है। निरीक्षण के दौरान यह देख मेला अधिकारी दीपक रावत भड़क गए। मौके पर मौजूद एई और जेई को जमकर फटकार लगाने

कोविड 19 की जांच क्षमता दो हजार प्रतिदिन ,अस्पताल निर्माण की गति तेजी से जारी-सी रविशंकर

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन में कोविड-19 के सम्बन्ध में कहा कि जनपद में कोविड जांच की क्षमता बढ़ चुकी है। पहले के सापेक्ष अब दो हजार औसतन प्रतिदिन कोविड की जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि जगजीतपुर में 1000कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। उन्होने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि पहले 1500 के आसपास टेस्ट कर रहे थे, जबकि हमने 2000 प्रतिदिन टेस्ट करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब हम इधर एक-दो दिन में दो हजार के लक्ष्य से भी अधिक 2100 से लेकर 2300 प्रतिदिन टेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे भी अधिक टेस्टिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सेम्पिलिंग प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन टेस्ट के लिये देहरादून आदि लैबों में भेजने की वजह से उनकी रिपोर्ट आने में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने कहा कि आई0सी0एम0आर0 की स्वीकृति मिलने के पश्चात शीघ्र ही हमारे पास अपनी लैब हो जायेगी तथा लैब स्थापित करने की सारी तैयारियां हमने पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों-दशहरा आदि का जिक्र करते हुये कहा कि बाजारों में भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे ही मौकों पर न

आदर्श गा्रम योजना के तहत चयनित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है’-जिलाधिकारी

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनु0जाति जनसंख्या वाले चयनित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है। इसके अन्तर्गत ’’आदर्श’’ ग्राम’’ एक ऐसी परिकल्पना है, जिसमें लोगों को विभिन्न बुनिवादी यथा-पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें एवं आवास, विद्युत एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि, वित्तीय समावेश, डिजिटलीकरण जैसी सेवायें देने की परिकल्पनायें की गयी हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो और असमानतायें कम से कम रहें। गांव विकास योजना का उद्देश्य चुने गांवों का आदर्श ग्राम के रूप में लगभग 5 वर्ष की समय सीमा में विकास करने के लिये व्यापक, वास्तविक और व्यावहारिक रूप रेखा तैयार करना है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री आदर्श गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों

भाई की पुत्रवधू की अस्थि कलश विसर्जित कराने पहुचे केन्द्रीय मंत्री

हरिद्वार। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत अपने भाई की पुत्रवधू के अस्थि विसर्जन के लिए शुक्रवार सुबह हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी में अस्थि विसर्जन के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। वहीं, राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में भी उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर और भाजपा कार्यकत्र्ता भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत कुछ देर राज्य अतिथि गृह डामकोठी में रुकने के बाद बहदराबाद स्थित सुरेश राठौर के कार्यालय गए। वहां उन्होंने दोपहर का भोजन करने के बाद पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ता इन योजनाओं को जनता तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने तक सभी कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें।

जारी रहा जनपद में डेंगू के खिलाफ अभियान

हरिद्वार। जनपद को मलेरिया एवं डेंगू से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशों के क्रम में डे आॅफिसर रूड़की नगर निगम आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा की अगुवाई में जनपद भर में अभियान चलाया गया।  इस दौरान लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और उसे नष्ट करने के बारे में जानकारी दी गयी। अभियान के दौरान श्रीमती नूपुर वर्मा के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें नगर निगम रूड़की के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही। जनपद में डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-

जनपद में कोरोना के 18 नये मरीजों की पहचान, 6588 सैंपल की रिर्पोट का इंतजार

हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्रतार लगातार जारी है। शुक्रवार को जनपद में कोरोना वायरस के 18 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 9850 हो गई है। जबकि एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर 05 हो गया हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 13 कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अभी भी 6588 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 67 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। शुक्रवार को 2173 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। जनपद से अब तक 148372 लोगों के सैंपल लिये जा चुके है। जिनमें से 141777 सैंपल की रिर्पोट आ चुकी है। अभी भी 6588 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फिलहाल जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 05 हो गयी है। शुक्रवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 6, बहादराबाद क्षेत्र से 3,रूड़की से 9 लोगों की पहचान पाॅजिटिव के रूप में की गई। 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मठ-मन्दिरों को खोलने की अनुमति नही देने पर संत समाज ने जताया रोष

हरिद्वार। महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनलाॅक फाईव में भी मठ मंदिर नहीं खोले जाने पर संत समाज ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में संतों की बैठक में कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि संपूर्ण देश में मठ मंदिर आश्रम खोल दिए गए हैं। मात्र महाराष्ट्र सरकार द्वारा मठ मंदिरों को नहीं खोला जाना सनातन धर्म पर कुठाराघात है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र में तत्काल रूप से राष्ट्रपति लगाया जाए और आश्रम, अखाड़ों, मठ मंदिरों को दर्शनार्थ हेतु खोला जाए। उन्होंने कहा कि खुद को कट्टर हिंदूवादी बताने वाली शिवसेना हिंदु आस्थाओं पर ही कुठाराघात कर रही है। महाराष्ट्र में बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें खोल दी जाती हैं। मंदिर खोले जाने को लेकर हिंदुओं के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अंहकार में डुबी हुई है। महाराष्ट्र सरकार को भी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मंदिरों को अतिशीघ्र खोल देना चाहिए। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र में

आप के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस भेजे जाने कार्यकत्र्ता डरने वाला नही

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि गंगा को स्केप चैनल बताने वाले अध्यादेश का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन करने पर आप प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर उत्तराखंड की हिंदूवादी सरकार बेनकाब हो गयी है। प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए हेमा भण्डारी ने कहा कि 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने अध्यादेश जारी कर हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा जल की धारा को नहर घोषित कर दिया था। उस वक्त विपक्ष में रही भाजपा ने मुद्दा बनाते हुए जमकर राजनीति की थी। विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान सरकार बनने पर 24 घंटे के भीतर अध्यादेश को रद्द करने का वादा किया था। सत्ता में आने के बाद पिछले साढ़े तीन साल से भाजपा सरकार मुद्दे को लटकाए हुए है। मुख्यमंत्री गंगा के आस्तित्व पर खामोश बैठे हैं। हरिद्वार से विधायक और मंत्री मदन कौशिक व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक भी गंगा के सम्मान पर मौन साधे हुए हैं। अन्य भाजपा नेता भी केवल अपनी राजनीति चमका रहे है। जबकि गंगा के सम्मान के लिए लड़ रहे तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन का समर्थन करने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध

ब्राह्मण एकता परिषद की उत्तरकाशी इकाई का गठन किया

हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश में विस्तार हेतु संयोजक पंडित बालकृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों मेे सम्पर्क कर ब्राह्मणों को परिषद से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतिनिधि मंडल गढ़वाल ने के सभी जिलों के प्रमुख ब्राह्मणों से सम्पर्क करते हुए अन्तिम में गंगोत्री धाम में मुख्य पुजारी रावल शिव प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में बैठक कर उत्तरकाशी जिला इकाई की घोषणा की। जिले की टीम में पं.संजीव सेमवाल जिला अध्यक्ष, पं.मुकेश सेमवाल जिला संयोजक, पं.सतीश सेमवाल जिला उपाध्यक्ष, पं.जगमोहन उनियाल जिला महामंत्री, पं.नवीन सेमवाल जिला संगठन मंत्री, पं.सम्पूर्णा उनियाल मीडिया प्रभारी, पं.हरीश नौटियाल, पं.गणेश सेमवाल युवा प्रकोष्ठ, पं.रमेश सेमवाल किसान प्रकोष्ठ एवं पं.सुमेश, पं.अवधेश, पं.शिवांश, पं.नीरज, पं.मयंक सेमवाल को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर परिषद के प्रदेश संयोजक पं.बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि परिषद शुद्ध रूप से एक गैरराजनैतिक संगठन है जो ब्राह्मणों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज सभी प्रकार

सत्यम क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन प्रख्यात क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पाण्डे ने की

हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कालेज मैदान में शुरू की गयी सत्यम क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के सचिव महिम वर्मा व मशहूर क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महिम वर्मा ने कहा कि बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखण्ड के क्रिकेटरों व क्रिकेट प्रेमीयों में खुशी का माहौल था। कोरोना के चलते आए ब्रेक के बाद अब देश में फिर से क्रिकेट की शुरूआत हो रही है। एकडेमी शुरू करने पर संचालकों को बधाई देते हुए महिम वर्मा ने कहा कि एकेडमी में उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलने से बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आएंगी। यूपी के क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डे ने कहा कि हरिद्वार में क्रिकेट के लिए अपार संभावनाएं हैं। ऋषभ पंत जैसे उदीयमान क्रिकेटर हरिद्वार से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वे और वसीम जाफर हरिद्वार के युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे।  एकेडमी के लिए मैदान उपलब्ध कराने पर कालेज के प्रिंसिपल का आभार। एकेडमी के नीरज चैधरी व कैप्टन जावेद ने बताया कि खिलाड़ियों को एकेडमी में तीन टर्फ विकेट, बाॅलिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक रोलर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी

हरिद्वार। काॅम्प्लेक्स में गंदगी मिलने पर दुकानदारों को नोटिस जारी

ज्वालापुर रेलवे रोड स्थित कांप्लेक्स में भारी मात्रा में गंदगी मिलने पर निगम ने दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। किसी एक की तरफ से कूड़ा नहीं डाला गया। जिससे फिलहाल जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को पार्षद अनुज सिंह कांप्लेक्स में डॉ. वैभव रस्तोगी के पास गए थे। यहां बहुत दुर्गंध आने पर उन्होंने कांप्लेक्स में देखा तो चारों तरफ गंदगी पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। निगम से सफाई निरीक्षक अर्जुन चैधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सफाई निरीक्षक ने बताया कि किसी एक व्यक्ति विशेष की ओर से कूड़ा नहीं डाला गया। जिस वजह से फिलहाल जुर्माने की कार्रवाई की नहीं की गई। सभी दुकानदारों की तरफ से कांप्लेक्स में कूड़ा डाला जाता है। इसलिए सभी को नोटिस दिए जा रहे हैं। दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।

कोविड टेस्ट में आना-कानी करने वालों के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमा-जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिला निधि से कोविड-19 टेस्टिंग के लिये इनीशिएटिव देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लैब भी टेस्टिंग के लिये आगे आयेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक दिन में दो हजार आटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से डेढ़ हजार के आसपास हम टेस्ट कर पा रहे हैं। इन सभी पहलुओं को दृष्टि में रखते हुये हम टेस्टिंग के लिये टीम बढ़ाने का भी प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैम्पलिंग के लिये जिस दिन जिस इलाके में जाना हैं, वह इलाका पहले तय हो जाना चाहिये, जिसकी जानकारी वहां के लोगों को होनी चाहिये। अगर सहज रूप से जनता टेस्ट कराने आती है तो ठीक है अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई भी की जा सकती है। बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि