विश्नोई समाज के संतों व गणमान्य लोगों ने चादर विधि कर एवं पगड़ी पहनाकर घोषित किया उत्तराधिकारी हरिद्वार। श्रीविश्नोई आश्रम भीमगोड़ा के ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को विश्नोई संत समाज एवं विभिन्न राज्यों से आए विश्नोई समाज के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य महंत प्रणवानंद महाराज को चादर विधि कर एवं पगड़ी पहनाकर उत्तराधिकारी घोषित किया।श्रद्धांजलि सभा का संचालन आचार्य डा.सचिदानंद महाराज ने किया।नवनियुक्त उत्तराधिकारी प्रणवानंद महाराज ने कहा कि आज भले ही पूूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानंद महाराज स्थूल रूप से संसार में उपस्थित नहीं है।लेकिन उनके विचार और आदर्श सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। महंत प्रणवानंद महाराज ने कहा कि गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।यही हम सभी शिष्यों की गुरुदेव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आचार्य भगवानदास जांबा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने समाज ओर सनातन धर्म संस्कृति को संरक्षित संवर्धित करने में अहम भूमिका निभाई और...
Get daily news #HARIDWAR