Skip to main content

Posts

Showing posts with the label religious

सनातन धर्म की समृद्ध परंपराओं को जीवंत व जागृत रखने का एक अनूठा माध्यम हैमहाकुम्भ

कुम्भ मानवता की समग्र यात्रा का अनमोल अध्याय-स्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश/प्रयागराज। स्वामी चिदानन्द सरस्वती,अध्यक्ष,परमार्थ निकेतन,ऋषिकेश और अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी(महानिर्वाणी) की महाकुम्भ की दिव्य धरती पर दिव्य भेंटवार्ता हुई। महंत श्री रविन्द्रपुरी जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी का महानिर्वाणी शिविर में अभिनन्दन करते हुये कहा कि महाकुम्भ का आयोजन सनातन धर्म की समृद्ध परंपराओं को जीवंत व जागृत रखने का एक अनूठा माध्यम है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि महाकुम्भ धरती का एक दिव्य अनुष्ठान है,जो सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।महाकुम्भ,एकता की शक्ति का द्योतक है।यह समग्र मानवता को एकता का संदेश देता हैं और यह स्व से समष्टि तक जुड़ने का उत्कृष्ट माध्यम भी है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कुम्भ मेला मानवता की एक समग्र यात्रा का प्रतीक है। यह वह अवसर है जब सभी जातियों,धर्मों और पंथों के लोग एक साथ आते हैं और एकता,भाईचारे और शांति के मूल्यों को समर्पित रहते हैं। कुम्भ मेला में भेदभाव,घृणा और हिंसा का कोई स्थान नहीं है। स्वामी जी ने कहा ...

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना,

 प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मनसा देवी मंदिर में पूजनकर प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। भारत सहित तमाम देशों से श्रद्धालु महाकुंभ मेले में गंगा तट पर होने वाले विशाल संत समागम में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं और संत महापुरूषों का सानिध्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य ने धर्म रक्षा के लिए अखाड़ों की स्थापना की थी। देश में चार स्थानों पर लगने वाले महाकुंभ मेले में सभी तेरह अखाड़े एकत्र होते हैं और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए विचार मंथन करते हैं। महाकुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों के सानिध्य में किए जाने वाले धार्मिक क्रियाकलापों से विश्व में शांति और समृद्धि का वातावरण बनता है।संत महापुरूषों के श्रीमुख से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया के लोगों को मार्गदर्शन मिलता है।श्रीमहंत रविंद्र...

प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हुई श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की जमात

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया जमात को रवाना  समुद्र मंथन काल से चला आ रहा है कुंभ पर्व-श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार। कमल मिश्रा-श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के रमता पंचों की जमात बृहस्पतिवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई। जमात के प्रयागराज रवाना होने से पूर्व जमात के श्रीमहंतों,पंचों ने मां गंगा और अखाड़े के इष्टदेव भगवान कपिल मुनि की पूजा अर्चना कर प्रयागराज कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने व देश में सुख शांति की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ जमात में शामिल संतों को फूलमाना पहनाकर प्रयागराज रवाना किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ का पर्व समुद्र मंथन काल से चला आ रहा है। उस काल में समुद्र मंथन से अमृत निकला था और अमृत की बूंदे जिन स्थान पर पड़ीं वहां-वहां कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व पृथ्वी लोक में चार स्थानों पर और अंतरिक्ष में आठ स्थानों पर आयोजित होते हैं। प्रतिवर्ष एक कुंभ मेले का आयोजन होता है। ...

काल भैरव जयंती पर जूना, आह्वान, अग्नि व संयासिनी अखाड़े ने की धर्म घ्वजा की स्थापना

 हरिद्वार। प्रयागराज महाकुंभ मेले में काल भैरव जयंती पर जूना अखाड़े द्वारा धर्म ध्वज की स्थापना की गई। धर्म ध्वज पूजन के साथ ही संगम पूजन,गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन,संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी किया गया। श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में श्रीपंचदशनाम अखाडे से जुडे जूना अखाडा,आहवान अखाडा,अग्नि अखाडा,संयासिनी अखाडा व आलोक दरबार समेत सभी अखाडों के महामंडलेश्वर,मंडलेश्वर, श्रीमहंत,महंत,थानापति,देश-विदेश से आए संतों की मौजूदगी में पूजन संपन्न हुआ। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीयसभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज,श्रीमहंत उमा शंकर भारती महाराज ,अखाडा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज,आहवान अखाडे के सभापति जमुना गिरि महाराज,अग्नि अखाडा के सभापति मुक्तेश्वरानंद ब्रहमचारी महाराज,श्रीमहं...

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के मार्गदर्शन में संगम पूजन,गंगा,यमुना,सरस्वती पूजन,भूमि पूजन भी हुआ

 महाकुभ महापर्व में कालभैरव जयंती पर धर्म ध्वजा की स्थापना हुई  प्रयागराज। महाकुभ महापर्व का आगाज 3नवंबर को नगर प्रवेश से हो चुका है। महाकुंभ में देश-विदेश से संतों व भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। मेले में शनिवार 23 नवंबर को काल भैरव जयंती पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई। धर्म ध्वज पूजन के साथ ही संगम पूजन,गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन,संगम पर कुंभमेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी किया गया। सभी अखाडों को जमीन का आवंटन भी किया गया। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जिनके मार्गदर्शन व अध्यक्षता में धर्म ध्वजा पूजन,गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन,संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन श्रीपंचदशनाम अखाडे से जुडे जूना अखाडा,आहवान अखाडा ,अग्नि अखाडा,संयासिनी अखाडा व आ...

प्रयागराज कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन 3 नवंबर कोःश्रीमहंत नारायण गिरि

पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति का होगा  हरिद्वार। प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगा। उस दिन देश-विदेश से संत प्रयागराज में नगर प्रवेश करेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर,श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि कुभ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न ना आए और किसी को कोई परेशानी ना हा,इसके लिए उस दिन जूना अखाडे द्वारा शनिदेव,यमुना व धर्मराज का पूजन किया जाएगा। रविवार 10नवंबर को प्राचीन सिद्धबाबा मौज गिरि मंदिर द्वारा प्रत्येक वर्ष देवोत्थान एकादशी की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले श्रीकालिंदी महोत्सव,दीपदान महायज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। शनिवार 23नवंबर को धर्म ध्वजा पूजन,संगम पर कुभ छावनी में शासन द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा द्वारा आवंटित भूमि का पूजन,गंगा, यमुना व सरस्वती समेत सभी देवी-देवताओं का पूजन किया जाएगा। शनिवार 14 दिसंबर को समूह के द्वारा पेशवा...

धर्म ध्वजा संत-महापुरुषों के सानिध्य में 30दिसम्बर को होगी स्थापित: श्रीमहंत रामरतन गिरी

20 दिसम्बर को जमात रमतापंच हरिद्वार से प्रयागराज के लिए होगी रवाना  हरिद्वार।  तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने महाकंुभ मेला प्रयागराज की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 20दिसम्बर को जमात रमतापंच हरिद्वार से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और 30दिसम्बर को धर्म ध्वजा संत-महापुरुषों के सानिध्य में स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 4जनवरी 2025 को शोभायात्रा नगर भम्रण के लिए निकाली जायेगी और छावनी प्रवेश होगा। प्रयागराज महाकंुभ मेले का 14जनवरी को पहला शाही स्नान होगा। यह शाही स्नान मकर संक्राति पर्व को पड़ रहा है। वहीं,दूसरा शाही स्नान मौनी अमवस्या 29जनवरी को होगा और तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी 3फरवरी को होगा। सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकंुभ मेला दिव्य भव्य व आलौकिक छटा को बिखेरेगा देश दुनिया के श्रद्धालु भक्त महाकुंभ मेले में हिस्सा लेगे। सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार का प्रमुख केन्द्र प्रयागराज महाकंुभ मेला होगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत श्र...

माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना के बाद उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हुई पवित्र छड़ी को

  हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी मंगलवार को शुभ मुहूर्त में प्रातःकाल माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हुई। पवित्र छड़ी को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य में निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत कैलाश आनंद गिरि महाराज,आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत तेजस्व आनंद गिरि महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के वह मनसा देवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत प्रेम गिरि महाराज,गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीमहंत कपिल पुरी महाराज,ने पौराणिक सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर तथा नगर रक्षक आनंद भैरव की विधिवत्त पूर्ण वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर तथा श्री भोला गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीमहंत तेजस्व आनंद गिरि महाराज ने यात्रा की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह पवित्र छड़ी यात्रा सनातन धर्म के परंपरागत सामाजिक सिद्धांतों समरसता के साथ-साथ...

’आवाहित मुर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान जारी

 इच्छापूर्ण बालाजी धाम में विराजेंगे श्री पंचमुखी हनुमान व मां भगवती दुर्गा  हरिद्वार। उपनगरी,कनखल के राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी (निकट भानु प्रताप पब्लिक स्कूल) में स्थित श्रीइच्छापूर्ण बालाजी धाम में श्रीपंचमुखी हनुमान,दुर्गा मंदिर स्थापना एवं मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह विगत दिवस से जारी है। तीन दिवसीय अनुष्ठान में विद्वान आचार्य पं उद्धव मिश्रा पं धनंजय झा एवं फूल ठाकुर के द्वारा पूजन कार्य पूर्ण विधि विधान से आवाहित मुर्तियों की स्थापना कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। इच्छापूर्ण बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी मनकामेश्वर गिरी महाराज एवं ट्रस्टीगण डॉ प्रदीप मिश्रा,सचिन चौहान,संजीव राणा,अभिनव भारद्वाज,अखिलेश राजपूत,मोहित उपाध्याय की ओर से मंगलवार को दूसरे दिन पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुर्तियों का पुष्पाधिवास घृताधिवास,फलादिवास, धूपादिवास,श्य्याधिवास कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को मंडप स्थापना पूजन एवं आवाहित मुर्तियों को जलाधिवास अन्नाधिवास संपन्न हुआ। वहीं मंगलवार को दुसरे सुंदरकांड का भी पाठ भी रखा गया है। समापन बुधवार...

पूजा अर्चना के बाद नगर भ्रमण के लिए रवाना की पवित्र छडी

  हरिद्वार। श्रीपंचदश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी को सोमवार को सिद्ध पौराणिक पीठ मायादेवी मंदिर में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री महंत अवधेशानंद गिरि महाराज ने पूर्ण वैदिक विधि विधान से षोडशोपचार पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।नागा संन्यासियों व श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जय घोष के साथ पवित्र छड़ी माया देवी मंदिर से बाल्मीकि चौक,शिव मूर्ति चौक,तुलसी चौक,शंकराचार्य चौक,आचार्य किशोरी दास वाजपेई चौक,कनखल होली चौक होते हुए भगवान शिव की ससुराल दक्ष महादेव मंदिर पहुंची। जहां महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्य पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा पवित्र छड़ी यात्रा की सफलता की कामना की। पवित्र छड़ी जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज,श्रीमहंत कुश पूरी,श्रीमहंत केदार पुरी,श्रीमहंत महेश पुरी,श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी,श्रीमहंत पुष्कर गिरी,श्रीमहंत पूर्णागिरि,श्रीमहंत पशुपति गिरी,महंत महादेवानंद गिरी,महंत महाकालगिरी,महंत आदित्य गिरी आदि के नेत...

सनानत धर्म के साथ उपेक्षित पौराणिक तीर्थ स्थलों का विकास छड़ी यात्रा का उद्देश्य- श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 नगर भ्रमण करते हुए हरकी पैड़ी पहुंची पवित्र छड़ी हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी नगर भ्रमण करते हुए रविवार को हरकी पैड़ी पहुंची। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, श्रीमहंत राजगिरी,जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज,सचिव श्रीमहंत महेश पुरी,श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी,श्रीमहंत केदारपुरी,श्रीमहंत पूर्णागिरि,श्रीमहंत पुष्कर गिरी,कोठारी महाकाल गिरी,महंत रतन गिरी,महंत ग्वालापुरी,महंत धीरेंद्र पुरी,नागा संन्यासियों व श्रद्धालु नागरिकों के जत्थे के साथ माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दत्तात्रेय चौक अपर रोड होते हुए पवित्र छड़ी हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में नागरिकों व श्रद्धालुओं ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए तथा पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। हरकी पैड़ी पहुंचने पर गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना व दुग्ध अभिषेक कर उत्तराखंड राज्य की सुख समृद्धि,उन्नति की कामना के साथ पवित्र छड़ी की सफलता के लिए ...

विजय घोष के साथ धू-धू कर जले रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले

  हरिद्वार। विजयदशमी,दशहरा पर्व धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। विजयदशमी के मौके पर बुराई का प्रतीक रावण,मेघनाद,तथा कुम्भकरण के पुतलें जलायें गये। पंचपुरी के विभिन्न जगहों पर प्रतीक स्वरूप रावण और कुंभकरण के पुतले दहन किए गए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रोडी बेलवाला में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के बाद रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। भूपतवाला स्थित शनि देव मंदिर के सामने मैदान,भीमगोडा,भेल सेक्टर चार,दक्ष मंदिर,ऋषिकुल मैदान,  कृष्णा नगर,जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड,जमालपुर,जटवाड़ा पुल,बहादराबाद पीठ बाजार आदि स्थानों पर भी रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। बच्चों ने तीर,तलवार,गदा,मुखौटे आदि खरीदे और चाट पकौड़ी का आनन्द लिया। दशहरे पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 

बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है दशहरा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को दहशरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व भगवान राम के हाथों रावण का वध असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। यह बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है। हर साल दशहरा मनाने और रावण का पुतला जलाने का उद्देश्य लोगों को सत्य, धर्म और अच्छाई का संदेश देना है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सत्य की राह पर चलने में कठिनाईयां आएंगी। लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होगी। इसलिए सभी को सदा सर्वदा सत्य के मार्ग पर ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहर स्वयं बुराईयों को दूर करने का संदेश भी देता है। प्रत्येक व्यक्ति के भीतर रावण रूपी अनेक बुराईयां और अवगुण मौजूद होते हैं। सभी को दशहरे पर स्वयं के मौजूद अवगुणों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि बुराईयों को समाप्त करने की आवश्यकता है। भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र व देश की तरक्की में योगदान करें। स्वामी सहजनानंद स्वामी राजगिरी,स्वामी रविपुरी,महंत राजेंद्र पुरी,अखिल भारतीय...

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में संतों ने किया शस्त्र पूजन

 दशनामी सन्यास परंपरा में शास्त्रों के साथ शस्त्र पूजन का भी विधान है-श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार। दशहरे पर कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में संतों ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नामक भालों व अन्य शस्त्रों का पूर्ण विधि विधान से पूजन किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित दशनामी सन्यास परंपरा में शास्त्रों के साथ शस्त्र पूजन का भी विधान है। अखाड़ों की परंपरा में भी शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। परंपरा का पालन करते हुए दशहरे पर नागा सन्यासी अखाड़ों में शस्त्र पूजन करते हैं और धर्म रक्षा के लिए संकल्पबद्ध होते हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि अखाड़े में प्राचीन काल से रखे सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नामक भालों को देवता के रूप में पूजा जाता है। इसके साथ आधुनिक हथियारों की भी पूजा की जाती है। उन्होंने बताया कि सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश भाले कुंभ मेले में अखाड़े की पेशवाई में सबसे आगे चलते हैं। चूंकि दोनों भाले अखाड़े के देवता है। इसलिए शाही स्नान के दौरान ...

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजा का आयोजन’

 v हरिद्वार। हरिद्वार में मायापुर स्थित पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजन में दशहरा पर्व के अवसर पर भव्य शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर अखाड़े के साधु-संतों ने शस्त्रों की विधिवत पूजा-अर्चना की। यह पर्व सनातन परंपराओं के अनुसार शक्ति और धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है, और विशेष रूप से साधु-संतों के अखाड़ों में इसका विशेष महत्व है। शस्त्र पूजा की विधि के दौरान परंपरागत अनुष्ठानों का पालन किया गया और शस्त्रों को फूलों,रोली और अक्षत से सजाया गया। मंत्रोच्चारण और विशेष प्रार्थनाओं के साथ शस्त्रों की पूजा की गई। शस्त्र पूजा के बाद साधुओं ने एक-दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी दिगंबर राज गिरि ने इस अवसर पर उपस्थित साधु-संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने दशहरा पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। रावण पर भगवान राम की विजय ने हमें यह सिखाया है कि धर्म और सत्य की हमेशा जीत होती है। शस्त्र पूजा हमारे लिए आत्मरक्षा और धर्म की रक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने साधु-संतों औ...

पवित्र छड़ी श्री निरंजनी अखाड़े के पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची

  हरिद्वार। श्रीआनंद भैरव मंदिर व पौराणिक तीर्थ माया देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात अष्टकौशल श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती ने पवित्र छड़ी को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,राष्ट्रीय निर्माण सचिव श्रीमहंत शैलजा माता,सचिव श्रीमहंत महेश पुरी,श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी,श्रीमहंत पूर्णागिरि,श्रीमहंत पशुपति गिरी,थानापति महंत महाकाल गिरि,महंत ग्वालापुरी,श्रीमहंत शिवदत्त गिरी,महंत धीरेंद्र पुरी के नेतृत्व में नागा संन्यासी हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पवित्र छड़ी को विष्णु घाट,रामघाट मोती बाजार,बड़ा बाजार होते हुए पशुपति नाथ मंदिर पहुंचे। जहां मनसा देवी ट्रस्ट व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने वरिष्ठ संतो के साथ पवित्र छड़ी का स्वागत किया। पवित्र छड़ी को श्री पशुपतिनाथ मंदिर में पवित्र जल से अभिषेक कराकर भगवान शिव की स्तुति की तथा उत्तराखंड यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि पवित्र छड़ी यात्रा हमारी सनातन परंपरा का प्रतीक है। जिसे आदि जगतगुरु शंकराचार्य महाराज न...

पंचपुरी में श्रीकृष्णजन्माष्टमी हर्षोल्लास,श्रद्वा उत्साह के साथ मनाई गयी

  हरिद्वार। पंचपुरी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।पंचपुरी में विभिन्न स्थानों पर झॉकियां सजाई गयी,जिसे देखने के लिए देर रात तक श्रद्वालु जुटे रहे। हर की पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा और राधा की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। कई आकर्षक झांकियां श्रद्वालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होती है जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। कलाकारों ने श्री कृष्ण से लेकर कंस वध गोवर्धन लीला और भूत प्रेत की भाभी झांकियां बनाईकी जा रही है। इस मौके पर शाम को अनेक स्थानों पर भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित झांकियां सजायी गयी थी। हालांकि सोमवार को अष्टमी,लेकिन यह दो दिन व्यापिनी होने से कल 27 को भी पर्व मनाया जाएगा। वैसे भी परंपरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन ही मनाई जाती है।धार्मिक कथाओं के मुताबिक भगावन श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसीलिए जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र ...

महंत कुंभ भारती बने जूना अखाड़े के थानापति

  हरिद्वार। महंत कुंभ भारती को जूना अखाड़े का थानापति नियुक्त किया गया है। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी महाराज,अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी महाराज ने अखाड़े के संतों की बैठक में महंत कुंभ भारती को थानापति नियुक्त किया। थानापति नियुक्त होने पर महंत कुंभ भारती ने अखाड़े के संतों के साथ माया देवी मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि थानापति के रूप में महंत कुंभ भारती अखाड़े की पंरपरांओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि थानापति कुंभ भारती विद्वान संत हैं। कुंभ भारती अखाड़ा परंपरांओं के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान के साथ प्रयागराज कुंभ में अखाड़े की व्यवस्थाओं के संचालन में भी सहयोग करेंगे। नवनियुक्त थानापति कुंभ भारती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। अखाड़े की परंपरांओं के अनुरूप उसका निष्ठपूर्वक पालन करेंगे। अखाड़े की उन्नति में सहयोग करेंगे। संत महापुरूषों के आशीर्वाद से सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और अखाड़े की सेवा परंपरा आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य होग...

सावन में भगवान शिव की आराधना से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर चरण पादुका मंदिर में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को सावन का महीना सबसे अधिक प्रिय है। जो भक्त सावन में सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि संसार के कल्याण के लिए समुद्र मंथन से निकला विष अपने कंठ में धारण करने वाले भगवान शिव अत्यन्त दयालु व कृपालु देव हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की झोली भर देते हैं। भगवान शिव की आराधना अत्यन्त सरल है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय माता पार्वती का भी ध्यान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि श्रावण शिवरात्रि को ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था और भगवान शिव पूरे सावन अपनी ससुराल दक्ष महादेव मंदिर में विराजमान रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं। महादेव शिव की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती। शिव कृपा स...

फर्जी बाबाओं को प्रयागराज कुंभ में घुसने नहीं देगा अखाड़ा परिषद-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में किसी भी फर्जी बाबा को घुसने नहीं दिया जाएगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश में सैकड़ों फर्जी महंत,महामंडलेश्वर,जगतगुरू,शंकराचार्य और बाबा घूम रहे हैं और धर्म के नाम पर पाखंड फैला रहे हैं। ऐसे फर्जी संतों और बाबाओं को अखाड़ा परिषद द्वारा ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। प्रयागराज कुंभ मेला प्रशासन के साथ 18जुलाई को होने वाली बैठक में अखाड़ा परिषद की और से ढोंगी और स्वयंभू बाबाओं को कुंभ मेले के दौरान भूमि आवंटन और अन्य सुविधाएं न दिए जाने की मांग की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ के दौरान सभी तेरह अखाड़ों को एक-एक करोड़ रूपए और अधिक से अधिक से सुविधाएं देने की मांग भी की जाएगी। अखाड़ा परिषद को पूरी आशा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ भव्य रूप से सकुशल संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद द्वारा फर्जी और ढोंगी बाबाओं की सूची तैयार कर ली गयी है। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने ...