Skip to main content

Posts

Showing posts with the label religious

महंत प्रणवानंद बने ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के उत्तराधिकारी

विश्नोई समाज के संतों व गणमान्य लोगों ने चादर विधि कर एवं पगड़ी पहनाकर घोषित किया उत्तराधिकारी हरिद्वार। श्रीविश्नोई आश्रम भीमगोड़ा के ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को विश्नोई संत समाज एवं विभिन्न राज्यों से आए विश्नोई समाज के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य महंत प्रणवानंद महाराज को चादर विधि कर एवं पगड़ी पहनाकर उत्तराधिकारी घोषित किया।श्रद्धांजलि सभा का संचालन आचार्य डा.सचिदानंद महाराज ने किया।नवनियुक्त उत्तराधिकारी प्रणवानंद महाराज ने कहा कि आज भले ही पूूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानंद महाराज स्थूल रूप से संसार में उपस्थित नहीं है।लेकिन उनके विचार और आदर्श सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। महंत प्रणवानंद महाराज ने कहा कि गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।यही हम सभी शिष्यों की गुरुदेव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आचार्य भगवानदास जांबा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने समाज ओर सनातन धर्म संस्कृति को संरक्षित संवर्धित करने में अहम भूमिका निभाई और...

पुलिस लाइन रोशनाबाद में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने विधि विधान से अन्य पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस परिजनों के साथ की पूजा अर्चना की। मध्य रात्रि 12ः00बजे श्रीकृष्ण के जन्म होने पर मंदिर परिसर आरती भजन से गूंज पड़ा। इस मौके पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस परिजन के संग भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस लाइन मंदिर प्रांगण को गोकुल धाम की तरह सजाकर सभी लोगों ने भगवान कृष्ण के जन्म होने पर दर्शन किए गए,तत्पश्चात श्रीकृष्ण जी की आरती भजन कर सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर उपस्थित सभी लोगों ने भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।

श्रीकृष्णजन्माष्टमी में कृष्ण भक्ति में डूबा शांतिकुंज परिवार

हरिद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांतिकुंज के मुख्य सभागार में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।देश-विदेश से आए हुए साधकों,शांतिकुंज परिवार एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार ने भाग लेकर कृष्णमय वातावरण में डूबकर भक्ति का आनंद लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण धर्म,कर्म और प्रेम से भर देने वाले दिव्य अवतार हैं। उनकी लीलाएं हमें जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन,प्रेम और निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती हैं।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति और युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि कृष्ण की भक्ति युवाओं को आत्मिक ऊर्जा देती है। आज की पीढ़ी यदि श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में उतार ले,तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनों के साथ हुई, जिनमें उपस्थित जनसमूह झूम उठा।जन्माष्टमी पर्व के वैदिक कर्मकाण्डों का आयोजन भी विधिवत् रूप से संपन्न हुआ।इस दौरान श्याम बिहारी दुबे ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं, माखनचोर...

श्री बिल्वकेश्वर महादेव वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास से मना धार्मिक आयोजन,

देश-प्रदेश के कल्याण हेतु श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने की विशेष प्रार्थना हरिद्वार। श्रावण मास की समाप्ति के पश्चात गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही,जहां पूरे वातावरण में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन से हुआ।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने विश्व एवं प्रदेश के लोक कल्याण हेतु यज्ञ में आहुति डाली।उन्होंने तत्पश्चात भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर विशेष प्रार्थना की।श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि बिल्वकेश्वर महादेव का यह पावन स्थल शिवभक्ति का केंद्र है। ऐसे आयोजनों से समाज में अध्यात्म और संस्कृति की चेतना जागृत होती है।उन्होंने समाज के समग्र उत्थान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि ष्भक्ति के इस पवित्र पर्व से आंतरिक शुद्धि होती है।...

गंगा मैया उद्घोष के साथ दुग्ध की होली खेल प्रवाहित की पवित्र जोत

अखिल भारतीय मुलतान संगठन की ओर से आयोजित किया मुलतान जोत महोत्सव हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन की ओर से हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर 115वीं श्री मुलतान जोत महोत्सव का भव्य आयोजन किया। हरकी पैड़ी पर पहुंचने से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसका जगहकृजगह भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद गंगा में दुग्ध की होली के साथ गंगाजल डालते हुए गंगा स्नान किया।महोत्सव में पंजाब,दिल्ली,हरियाणा समेत कई राज्यों के श्रद्धालु शामिल हुए।सभी ने गंगा स्वच्छता का ध्यान रखा। यात्रा में कई फिल्मी स्टारों के डुप्लीकेट आकर्षक का केंद्र रहे। रविवार को मुलतान जोत महोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। सूखी नदी से शोभायात्रा निकाली गई। 115वीं मुलतान जोत महोत्सव में हरकी पैड़ी पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मां गंगा संग दूध की होली खेली।इस दौरान श्रद्धालु पिचकारियों से एक दूसरे पर दुग्ध और गंगाजल डालकर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ हर हर गंगे के जयकारे लगाए और धूमधाम से मुलतान जोत महोत्सव मनाया।अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल ने बताया कि बंटवारे से पहले साल 1911 में पाकिस्तान के मुलतान शहर से रूपचंद नाम के...

मुलतान जोत महोत्सव में गंगा स्वच्छता के साथ हिन्दुत्व संगम के होंगे दर्शन

 रविवार को जोत प्रवाहित कर दुग्ध की खेलेंगे होली और होंगे भव्य धार्मिक आयोजन हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन ने हरकी पैड़ी पर रविवार की सुबह 8 बजे से होने वाले 115वे श्री मुलतान जोत महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली है। हरकी पैड़ी पर पहुंचने से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें प्रमुख अभिनेताओं के डुप्लीकेट शामिल होंगे और हिन्दुत्व संगम के दर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन के तहत गंगा स्वच्छता पर पूरा फोकस रहेगा। शनिवार को प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि मुलतान जोत महोत्सव के तहत एक सप्ताह तक अखंड पाठ,जागरण,विशाल यज्ञ,भंडारा,रासलीला,100कुंडों का सुंदर कांड यज्ञ,श्रीरामायण का पाठ एवं प्रवचन आदि विश्व शांति के कल्याण के लिए आयोजित किए गए। अब 3अगस्त को खड़खड़ी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।इसके बाद हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु छोटी-छोटी जोत गंगा मैया में प्रवाहित करेगे।इस दौरान गंगाजी का दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेंगे और पिचकारियों में दुग्ध भरकर ह...

स्वामी वेद मूर्ति पुरी का हुआ पट्टाभिषेक, सनातन धर्म के विस्तार का लिया संकल्प

महामंडलेश्वर वेदमूर्ति पुरी अब देश और विदेशों में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे-श्री महंत रविंद्र पुरी  हरिद्वार। सावन के पहले सोमवार को मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी द्वारा एक भव्य पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर दिल्ली निवासी स्वामी वेद मूर्ति पुरी को विधिवत रूप से महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई। पट्टाभिषेक संस्कार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, साथ ही पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर वेद मूर्ति पुरी अब देश और विदेशों में सनातन धर्म तथा अखाड़ा परंपराओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि संत समाज को अब आश्रमों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पूरे हिन्दू समाज के हित में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने 2027 के चुनावों में भी संतों की भागीदारी की आवश्यकता जताई ताकि सनातन धर्म की रक्षा और राष्ट्रहित में संतों की आवाज और अधिक मुखर हो सके।पंचायती अखाड़ा श्री...

दशनाम गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का स्वागत

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विश्वगुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज पंजी.751 की सामाजिक समरसता की पहल पर एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि के आग्रह पर दसनाम गोस्वामी अखाड़ा को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दशनाम गोस्वामी समाज को दशनामी संत समाज का ऋणी बना दिया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दसनाम गोस्वामी अखाड़ा स्वीकृति उदघोषित करते हुए कहा कि गोस्वामी समाज आदिगुरु शंकराचार्य की परंपराओं को अग्रसर करने में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है गोस्वामी समाज के राजस्थान,बिहार,उत्तर प्रदेश,गुजरात सहित कई प्रदेशों में बड़े बड़े मठ मंदिर हैं।उन्होंने कहा कि विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि महाराज गोस्वामी समाज के लिए रात दिन कार्य करते हैं और कुंभ मेला में निरंजनी अखाड़े के साथ मिलकर गोस्वामी समाज को स्नान कराते हैं अब प्रत्येक कुंभ में दशनाम गोस्वामी अखाड़ा निरंजनी अखाड़े के साथ  सहभागी बनकर देश के कुंभ मेला में शामिल होगा और प्रमोद गिरि दशनाम गो...

पंचपुरिय श्रीवैष्णव विरक्त महामंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

हरिद्वार। तीर्थनगरी के भूपतवाला स्थित श्रीघनश्याम भवन में शुक्रवार को पंचपुरिय श्रीवैष्णव विरक्त महामंडल हरिद्वार के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संत समाज,भक्तगणों और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात संत महंत प्रेमदास महाराज ने की, जबकि पंडित वीरेंद्र तिवारी और विकल राठी ने माल्यार्पण कर सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।नवनियुक्त संरक्षक महंत रामदास महाराज (प्राचीन राम मंदिर), अध्यक्ष श्रीमहंत परमेश्वर दास महाराज (गोकुलधाम),उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज (हनुमान गुफा मंदिर),मंत्री महंत किशन दास महाराज (घनश्याम भवन),संगठन मंत्री महंत राजकुमार दास महाराज (सीता माई आश्रम),कोषाध्यक्ष श्रीमहंत गणेश दास महाराज (लक्ष्मी निवास आश्रम) और प्रचार मंत्री महंत राघव शरण महाराज (श्याम दास कुटिया) को सम्मानित किया गया।अध्यक्ष पद संभालने के बाद श्रीमहंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा कि पंचपुरिय विरक्त महामंडल जगदगुरु स्वामी रामानंदाचार्य जी की परंपरा का संवाहक है। इसमें उन सभी संतों, ...

पति को पीठ पर बैठाकर कांवड़ यात्रा कराने हरिद्वार आयी गाजियाबाद की आशा

हरिद्वार। विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक यात्रा माने जाने वाले कांवड़ मेले में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा, आस्था और विश्वास के अनेक रंग देखने को मिलते हैं। सोमवार को पति-पत्नि के रिश्ते में त्याग और समर्पण की मिसाल देखने को मिली। उत्तर प्रदेश से एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर कांवड़ यात्रा कराने हरिद्वार पहुंची है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर की रहने वाली आशा पति सचिन व दो बच्चों के साथ हरिद्वार आयी है। गंगाजल लेकर यात्रा पर रवाना होने से पूर्व अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर मंदिरों के दर्शन भी करा रही है। पति और बच्चों संग कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंची 28वर्षीया आशा ने बताया कि हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर पैदल ही वापस लौटेंगी। उन्हें विश्वास है कि वह इसी तरह पति को पीठ पर बैठाकर 170 किलोमीटर का सफर पूरा कर लेंगी। भगवान शिव की कृपा से उनके पति अवश्य ही स्वस्थ होंगे और अगले वर्ष अपने पैरों पर चलकर कांवड़ लेने हरिद्वार आएंगे। आशाा के पति सचिन ने बताया कि वे पिछले 15 साल से कावड़ लेने हरिद्वार आते हैं। लेकिन बीमारी के चलते चलने फिरने में सक्षम नहीं रहने पर...

श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में लगी रही श्रद्वालुओं की भीड़

हरिद्वार। श्रावण के पहले सोमवार को धर्मनगरी के शिवालयों में आज तड़के से ही भोलेनाथ की पूजा और अभिषेक के लिए श्रृद्धालुओं की कतारें रही। ऐतिहासिक कनखल के दक्षेश्वर सहित नीलेश्वर, जटिलेश्वर, विल्वकेश्वर, प्राचीन गौरी शंकर महादेव मन्दिर ,गुप्तेश्वर महादेव मंदिरों में भक्तों की खास भीड़भाड़ लगी रही। देवाधिदेव महादेव के प्रिय मास श्रावण की शुरुआत 11जुलाई शुक्रवार को सिद्धि योग से हुई और 09 अगस्त को सावन मास का समापन होगा।पहला सोमवार आज 14 जुलाई को है। माना जाता है कि श्रावण सोमवार व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विशेष विधि विधान से की जाती है तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। श्रावण को मनोकामना पूर्ति का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि भोलेनाथ ही ऐसे देवता है जिनकी सच्चे मन से पूजा की जाए तो वह बेहद जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। मान्यता है की श्रावण सोमवार के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा जल्द फलित होती है।

श्री मुनि मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद राघव ने नियुक्त किए उत्तराधिकारी

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री मुनि मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी आनंद राघव महाराज ने महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद आचार्य, साध्वी मंदाकिनी मुनि एवं स्वामी विज्ञानानंद को उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। शनिवार को महामंडलेश्वर स्वामी आनंद राघव के संयोजन एवं सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों तथा षड़दर्शन साधु समाज के सानिध्य में आश्रम में आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में संतों ने तिलक चादर प्रदान कर स्वामी शिवानंद आचार्य, साध्वी मंदाकिनी मुनि एवं स्वामी विज्ञानानंद को शुभकामनाएं प्रदान की। मुनि मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी आनंद राघव महाराज ने कहा कि अपनी अवस्था और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आश्रम का उत्तराधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद आचार्य संरक्षक, साध्वी मंदाकिनी कोठरी महंत एवं स्वामी विज्ञानानंद आश्रम के महंत जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों सन्त मुनि मंडल आश्रम के संपूर्ण दायित्व का निर्वहन करेंगे। महंत रघुवीर दास महाराज ने तीनों संतों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि स्वामी आनंद राघव महाराज ने अ...

गुरु पूर्णिमा पर प्रेम-नगर आश्रम में बही गुरु-शिष्य प्रेम की बयार

आत्म-प्रेम का उत्सव है गुरु पूर्णिमा रू गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली हरिद्वार। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (डॉ.नारायण दत्त श्रीमाली) की दिव्य छत्रछाया में अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं निखिल मंत्र विज्ञान के तत्वावधान में हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो-दिवसीय नीलकंठ महादेव गुरु पूर्णिमा महोत्सव साधना शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया। दो दिनों तक उत्साह और उमंग के माहौल में यहां गुरु पूर्णिमा पर गुरु और शिष्य के प्रेम की बयार बहती रही। देश-विदेश के कोने-कोने से हजारों की तादाद में पहुंचे साधकों और धर्मानुरागियों ने इस महोत्सव का आनंद लिया। शिविर के दूसरे दिन उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए गुरुदेव श्री नंदकिशोर श्रीमाली ने जीवन में प्रेम और आनंदरस पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है, तो शिष्य पूर्णिमा भी है। यदि दो टूक शब्दों में कहा जाए कि गुरु पूर्णिमा क्या है, तो यह आत्म-प्रेम का दिवस है। गुरु और शिष्यों का आत्म-मिलन और इस आत्म-मिलन के अवसर पर जो गुरु के पास है, वह गुरु आपको प्रदान करते हैं। जीवन में मोह और प्रेम के अंतर को समझाते हुए गुरुदेव ने कहा कि संस...

सनातन धर्म को युग धर्म के रूप में स्थापित करने का पर्व है गुरु पूर्णिमा- स्वामी रामदेव

गुरु पूर्णिमा की सार्थकता तभी,जब हम अपने गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण करें- आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार। गुरु-शिष्य परम्परा का प्रतीक ‘गुरु पूर्णिमा’पर्व पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव जी महाराज व महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के सान्निध्य में पतंजलि वैलनेस, योगपीठ-2 स्थित योगभवन ऑडिटोरियम में आस्था व समर्पण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने एक-दूसरे को माला पहनाकर गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म को युग धर्म के रूप में स्थापित करने का पर्व है। यह भारत की गौरवशाली गुरु-शिष्य परम्परा,ऋषि परम्परा,वेद परम्परा व सनातन परम्परा का परिचायक तथा इनको पूर्णता प्रदान करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा क़ि वेद,ऋषि और गुरु धर्म में राष्ट्र धर्म भी समाहित हैं। उन्होंने पतंजलि विवि के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको ऋषित्व और देवत्व में जीना हैं,इसी से जगत में नयी क्रांति का संचार होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। वर्चस्व सत्य,योग,अध्यात्म...

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण ,मनन से होता है कल्याण का मार्ग प्रशस्त-स्वामी साधनानंद

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित झालावाड़ आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में परम् कल्याणकारी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। सौभाग्य से प्राप्त होने वाले इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। लेकिन कथा श्रवण का लाभ तभी है।जब कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण किया जाए। स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा कि साक्षात श्री हरि की वाणी श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण और मनन से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। जीवन भवसागर से पार हो जाता है।कथाव्यास राजेश भाई भट्ट ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का भंडार है।कथा से मिले ज्ञान को जीवन में धारण करने से भगवान श्रीकृष्ण की अपार कृपा प्राप्त होती है। कथा के मुख्य जजमान हार्दिक भाई ने परिवार सहित संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी ज्योर्तिमयानंद,स्वामी विपनानंद,स्वामी नागेंद्र महाराज आदि ने भी श्रद्धा...

दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा हरिद्वार कुंभ मेला-स्वामी रविदेव शास्त्री

हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में 2027 हरिद्वार कुंभ मेला दिव्य और भव्य रूप संपन्न होगा।कुंभ मेले में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेें। इसके लिए जल्द ही युवा भारत साधु समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवम महंत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा। जस्सा राम रोड़ स्थित श्रीजगद्गुरू उदासीन आश्रम में युवा संतों की बैठक के दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता ने पूरी दुनिया का प्रभावित किया है।सनातन धर्म संस्कृति का प्रभाव पूरे विश्व में बढ़ा है।स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि ने कहा कि हरिद्वार सनातन धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है।2027 में हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाले कुंभ मेले के दौरान सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के विशाल संगम से पूरे विश्व में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में सनातन धर्म संस...

विश्व में अद्वितीय है भारत की संस्कृति और सैन्य बल-स्वामी विज्ञानानंद

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि भारत की संस्कृति और सैन्य बल विश्व में अद्वितीय है। 5हजार वर्ष पूर्व भारत का नाम हिमवर्ष था। बाद में आर्यावर्त,जम्मू द्वीप,भारतखंड और अब भारतवर्ष है। 14 विभाजन झेलने के बाद भी भारत की विश्व में अलग पहचान है।विष्णु गार्डन स्थित गीता विज्ञान आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव की तैयारी के संबंध में आयोजित ट्रस्टी,भक्तों एवं अनुयायियों की संयुक्त बैठक के दौरान धर्म सत्ता को संतुष्ट कर राष्ट्र को महान बनाने का आवाहन करते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि विघटन और विभाजन के माध्यम से कई बार भारत को कमजोर करने का प्रयास किया गया।लेकिन दैवीय शक्ति संपन्न भारत उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान,बांग्लादेश,श्रीलंका,नेपाल, भूटान,म्यांमार,अफगानिस्तान,तिब्बत,ईरान,थाईलैंड,कंबोडिया,इंडोनेशिया,मलेशिया और वियतनाम यह सभी अखंड भारत का हिस्सा रहे हैं। भारत से अलग होने के बाद कई देश इस्लामिक कंट्री बने तो कई देशों में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। भारत में हुए विभाजन और उनके का...

जैन मुनि प्रसन्न सागर जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन पूर्ण शुचिता व पूर्ण संयम से जीया है-स्वामी रामदेव

पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में दिगंबर जैन मुनि का योगगुरू रामदेव व आचार्य जी ने किया स्वागत  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के परिसर में गुरूवार को आध्यात्मिक चेतना, दर्शन और धर्म-संवाद दृश्य साकार हुआ, जब दिगंबर जैन परंपरा के प्रखर चिंतक, संत- शिरोमणि,अँतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज पहुचे। जैन मुनि के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वामी रामदेव महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण ने उनका भावपूर्ण अभिनंदन किया। इस अवसर पर जैन मुनि ने कहा कि कहा कि स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण मानवता के स्वास्थ्य,समाज की सम्पन्नता तथा विश्व सद्भावना के लिए निस्वार्थ भाव से पारमार्थिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने योग व आयुर्वेद की महति साधना की है। जैन मुनि ने प्रकृति,संस्कृति व विकृति की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने कहा कि प्रकृति व संस्कृति के अनुरूप जीवन जीएँ,विकृति में जीवन जीना दरिद्रता का प्रतीक है। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं योगऋषि स्वामी रामदेव ने कहा कि अँतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का आगमन न केवल एक जैन संत का आगमन है,बल्कि यह समग...

संत, हृदय को स्वच्छ करते हैं और स्वच्छता कर्मी सड़कों को स्वच्छ करते हैं

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन हो रही 34दिवसीय श्रीराम कथा में आज राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव,चंपत राय का आगमन हुआ।संत श्री मुरलीधर जी के पावन मुख से हो रही श्रीराम कथा में आज स्वामी चिदानन्द सरस्वती और चंपत राय का पावन सान्निध्य ,उद्बोधन व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।श्रीराम कथा,निरंतर धर्म,भक्ति और संस्कृति का अलख जगा रही है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा चंपत राय वर्षों से राष्ट्र,धर्म और संस्कृति के संरक्षण हेतु समर्पित भाव से कार्यरत हैं। उनका चरित्र किसी पुस्तक के पृष्ठों में सिमटी हुई कोई कहानी नहीं,बल्कि ऐसा प्रकाशस्तंभ है जो हर युग में हर पीढ़ी को नैतिकता, मर्यादा और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है।उनके जीवन की इस पाठशाला में सेवा है,समर्पण है,त्याग है,सत्य है और धर्म का अद्भुत संतुलन है। श्रीराम ने जीवन के हर रिश्ते को पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व से निभाया। उन्होंने पिता के वचन की रक्षा के लिए राज्य और वैभव का त्याग किया,भाई के प्रति प्रेम और सम्मान की उच्चतम सीमा तय की, और एक राजा होकर भी शबरी,निषाद और वनवासियों से आत्मीय संबंध जोड़े। श्री राम जी के जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा यह है...

हरिद्वार से कश्मीर की यात्रा करेगा संत समाज-स्वामी राजराजेश्वराश्रम

 धूमधाम से मनाया गया जगद्गुरू आश्रम का वार्षिकोत्सव हरिद्वार। कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम का वार्षिक उत्सव आश्रम के परमाध्यक्ष जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर हवन यज्ञ आदि सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी,अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी सहित कई संत महंत व गणमान्य लोग शामिल हुए।शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए रकहा कि तीर्थ यात्राएं भारत की प्राचीन परंपरा है।तीर्थयात्राएं समाज में समरसता स्थापित करती है।पुर्ननिर्माण प्रकृति और मनुष्य की सहज प्रवृत्ति है।संत समाज हरिद्वार से कश्मीर की यात्रा करेगा और सरकार से सनातन धर्म के मठ मंदिरों के पुर्ननिर्माण की मंाग करेगा। यदि सरकार सहयोग नहीं करती है तो संत समाज अपने स्तर पर संसाधन जुटाकर मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार और उनका सरंक्षण करेगा।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि जगद्गुरू...