Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

दिव्य और महान संत थे स्वामी हंसदेवाचार्य-स्वामी अरुण दास

 हरिद्वार। भीमगोड़ा स्थित जगन्नाथ धाम आश्रम में स्वामी अरुण दास महाराज के संयोजन में संत बाबा साहब सरयुदास महाराज, साकेतवासी महंत स्वामी जगन्नाथदास महाराज, महंत पूर्णदास महाराज एवं रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित संत समागम में सभी 13 अखाड़ों के संत महापुरुषों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। महंत अरुण दास महाराज ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन गुरुदेव रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज दिव्य संत ओर युवा संतों के प्रेरणासोत्र थे। स्वामी अरुण दास ने कहा कि गुरु से प्राप्त ज्ञान और संत परंपराओं का अनुसरण करते हुए समाज का मार्गदर्शन करने के साथ धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करना ही उनका उद्देश्य है। स्वामी संतोषानंद महाराज ने कहा कि योग्य गुरू को ही सुयोग्य शिष्य की प्राप्ति होती है। स्वामी अरुण दास महाराज जिस प्रकार अपनी गुरू पंरपरांओं का पालन करते हुए आश्रम की सेवा परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत नारायण दास पटवारी ने कहा कि रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य मह

बागपत निवासी पीड़ित निश्चय राणा ने लगायी न्याय की गुहार

  हरिद्वार। उत्तर प्रदेश बागपत के निश्चय राणा ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गढ़मीरपुर की एक महिला द्वारा उनके खिलाफ झूठी मनगढ़ंत शिकायत कर षड़यंत्र के तहत गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़ित निश्चय राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश बागपत में उनके पिता की हत्या के बाद ग्राम प्रधान लगातार उन पर फैसले का दबाव बनाने के चक्कर में झूठी शिकायतें कर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहा है। बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाकर मेरा व मेरे परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। निश्चय राणा ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। निश्चय राणा ने यह भी बताया कि मैं बागपत का निवासी हूं। हरिद्वार से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है। उसके बावजूद भी महिला द्वारा षड़यंत्र कर मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता की हत्या के बाद लगातार इस तरह के प्रकरण हत्या में शामिल उनके परिवार के लोग इस तरह के प्रंपच रचकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। 

श्रमिकों की सुरंग से सुरक्षित वापसी पर दरगाह पर पेश किए फूल और चादर

 हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल वापस बाहर आने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने घड़ी वाले दरगाह पर चादर और फूल पेश कर खुदा का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी व जिला सूफी संयोजक गुलाम साबिर ने सभी श्रमिको  को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेस्क्यू आपरेशन का हिस्सा रहे सभी लोगों ने बेहतरीन कार्य किया। इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और मुल्क की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। चादर और फूल पेश करने वालों में मोहम्मद इकबाल काजमी, शाहिद कुरैशी,जिगरिया अहमद, गुलाम साबिर,शहनवाज सलमानी,इलियास अली,अकबर अब्बासी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

मेयर अनिता शर्मा और पार्षद जफर अब्बासी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

  हरिद्वार। वार्ड 44 के त्रिमूर्ति नगर में राम रहीम कालोनी बाल्मिीकि बस्ती में मेयर अनिता शर्मा व पार्षद जफर अब्बासी ने नारियल फोड़कर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनका लक्ष्य है। शहर के सभी वार्डो में जनता की सुविधा के लिए समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि सड़क बनने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं का समाधान और जनसुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस दौराप पूर्व सभासद अशोक शर्मा,हाजी नईम कुरैशी ,चौधरी किरणपाल बाल्मिीकि,दिलशाद मंसूरी,पार्षद सोहेल अख्तर,वरुण बालियान,पार्षद मेहरबान खान,सोनू अब्बासी,नसीम कुरैशी,हाजी नसीम सलमानी,मास्टर मतीन अंसारी,हाजी हमीद गौर,साहब मोहम्मद शाह,हाजी मीर हसन मंसूरी,समाजसेवी नवाज अब्बासी आदि मौजूद रहे।

व्यापार मंडल के इतिहास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा व्यापारी महाकुंभ-चौधरी

 हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित किए जा रहे व्यापारी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की खोई हुई ताकत को वापस दिलाने के लिए आयोजित किया जा रहा व्यापारी महाकुंभ व्यापार मंडल के इतिहास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। व्यापारी महाकुंभ में पूरे प्रदेश के व्यापारी भाग लेंगे और अपनी समस्याओं को उठाएंगे। चौधरी ने कहा व्यापारी महाकुंभ में व्यापारी सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं के साथ व्यापारी आयोग बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से रखेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर व्यापारी में भारी उत्साह है। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सभी व्यापारियों को एक मंच देने का कार्य कर रहा है। इस दौरान शिवम् महंत, व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता, मनोज महंत, सुदीश श्रोत्रीय, अरविंद कुमार व संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

11.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब, स्मैक, चरस आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी सौरभ पुत्र मुकेश निवासी लोको आदर्श कालोनी लकसर के कब्जे से पुलिस ने 11.27 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व तीन सौ रूपए बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई अंशुल अग्रवाल, हेडकांस्टेबल रियाज अली व पंचम प्रकाश शामिल रहे। 

पूर्वांचल उत्थान संस्था ने की महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद को टिकट देने की मांग

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज लड़ेंगे। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज को टिकट देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव में उतारने को लेकर विचार मंथन जारी है। इस बाबत पूछने पर महामंडलेश्वर डॉ संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि उन्होंने जनकल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। घर-बार छोड़कर उन्होंने साधु का जीवन अपनाया है। राजनीति में उनकी कोई रूचि नहीं है। लेकिन जनता की भलाई के लिए राजनीति में उतरना पड़े तो पिछे नहीं हटेंगे। राजनीति भी जनता की सेवा का माध्यम है और आमजन की भलाई के लिए किसी भी कार्य से पीछे नहीं हटेंगे।धर्मनगरी की मर्यादा की रक्षा के लिए संत का राजनीति में उतरना आवश्यक है। अगर जनता चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। अंतिम निर्णय जनता का ही होगा। महाबलेश्वर स्वामी संतोष आनंद को टिकट देने की मांग करने वालों में पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष का आशुतोष पांडे, महासचिव बीएन राय,समाजसेवी रंजीता झा,सुधा राठौड़,कामायनी सिंह,ज्योति झा,दिलीप कुमार झा,वरुण शुक्ला,रू

हरिद्वार की रंजीता ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव, पावरलिफ्टिंग में मिला रजत

  हरिद्वार। बैंगलुरु कर्नाटक में 22 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग में उत्तराखंड की ओर महिला वर्ग के 57 किलो वर्ग में धर्मनगरी हरिद्वार की रंजीता ने एक रजत ओर एक कांस्य पदक जीत कर ना केवल हरिद्वार का नाम रोशन किया बल्कि उनकी यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रंजीता आगामी जून अमेरिका में होने जा रही वर्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठबाजार में रहने वाले स्व0 मुखराम की 4 बेटियों में से सबसे छोटी रंजीता भेल इंटरनेशनल क्लब में उत्तराखंड पुलिस में एसआई अमित कुमार से पावरलिफ्टिंग की कोचिंग लेती है, रंजीता ने बताया कि वे अपनी 4बहनों में से सबसे छोटी है,उनके पिता की मृत्यु 1996 में हो गई थी जब वे 11 साल की रही होंगी, पिता की मृत्यु के बाद माँ स्व स्यामा देवी ने कार्य करते हुए हम चारो बहनों को पढ़ाया, जिनका देहांत कोविड काल मे हो गया था। उनकी ही मेहनत थी जो 4 बहनो में से उनकी दो बहनो में से एक आंगनबाड़ी में ओर एक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है ओर वे एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी प

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से

 2024 में एक बार फिर हिन्दू ही जीतेगाःः प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज हरिद्वार पहुँचे। जहाँ वे सबसे पहले रानीपुर मोड़ पर आदित्य नागर के नागर निवास पहुँचे जहाँ उनका स्वागत गुजर्र महासभा हरिद्वार के लोगों द्वारा किया गया। दरअसल प्रवीण तोगड़िया,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने हरिद्वार पहुँचे है। इस मौके पर उन्होंने जहाँ अयोध्या में राम मंदिर बनने पर खुशी जताई तो वही एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए 2024 में हिंदुओं की जीत की बात कही। फायर ब्रांड हिन्दू वादी नेता प्रवीण तोगड़िया आज हरिद्वार पहुँचे,जहाँ उन्होंने बताया कि आगामी 1 से 3 दिसम्बर तक अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें संगठन के करीब ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 4करोड़ हिन्दू परिवार को जोड़ने की नीति बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हिंदुओ को उनसे खतरा है जो राजस्थान में कन्हैया का

वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता-जागरूकता शिविर में 1200सौ लाभान्वित

  अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मागदर्शन में सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा की अध्यक्षता में 30नवम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता,जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित विधार्थियों व आम जनमानस को नालसा (आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवा योजना) 2010,नशीली दवाओं के दुरुपयोग, आपदा पीड़ितों,यौन शोषण पीड़ितों और मानसिक,शारीरिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं, आपदा प्रबंधन,जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण,वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध,नालसा की सभी योजनाए ं,महिलाओं व बच्चों के अधिकार,पॉक्सो अधिनियम,बाल विवाह,बाल मजदूरी आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गयी। सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के सम्बन्ध में बताया गया और अनुरोध किया गया कि वह सभी नदी-नौलों

“गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार है” - प्रवीण चन्द्र झा

 (बीएचईएल में गुणता माह समापन समारोह आयोजित) हरिद्वार बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा थे। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी“गुणवत्ता सर्वप्रथम दृ सहयोग से सफलता”। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने सभी को गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी जिस उत्पादन गुणवत्ता के लिए हम जाने जाते हैं,उसे हमें बरकरार रखना है। साथ ही श्री झा ने रिवर्क और रिजेक्शन में कमी लाने पर विशेष जोर दिया। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है। अपर महाप्रबंधक (क्यूए) प्रदीप कुमार बंसल ने गुणता माह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान बीएचईएल हरिद्वार में गुणता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल किया विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास

 डॉ.निशंक ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित  हरिद्वार। केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के 15 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभासी माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। जनपद में नगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में उपस्थित जनसमुदाय ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान से देखा व सुना। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल से आभासी माध्यम से जनपद की 28.32 करोड़ रुपये की लागत की 39 योजनाओं का लोकापर्ण जबकि 54.30 करोड़ लागत की 184 योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम स्थल पर सांसद हरिद्वार डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने इन योजनाओं का भौतिक रूप से शिलान्यास व लोकापर्ण किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की इस संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर सदी के इस महानतम कार्यक्रम के साक्षी बने। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली की सर

स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरुकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन

  हरिद्वार। सतत अपशिष्ट प्रबंधन और समुदाय स्वास्थ्य पहल से जुड़ी एक परियोजना है जो रौश फार्मा इंडिया (सीएसआर के अंतर्गत) के सहयोग से सीईई (सेन्टर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) एवं क्राउन एजेंट्स द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। बहुस्तरीय दृष्टिकोण का पालन करते हुए,स्वच्छ परियोजना गीला कचरा के उचित निस्तारण एवम प्रबंधन से जुड़ी एक परियोजना है,जो नगर निगम,निजी संगठनों, अनौपचारिक कचरा श्रमिकों, स्कूलों तथा स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है। स्वच्छ परियोजना के तहत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जाता है जिनका उद्देश्य शहर एवम मां गंगा को स्वच्छ बनाने में मदद करना है। इसी क्रम में हरिद्वार में स्वच्छता के संबध में इसके अंतर्गत स्वच्छ परियोजना की ओर से 30नवंबर को एक अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका मकसद शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं अपने शहर को स्वच्छ करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली का शुरुआत कोतवाली पुलिस चौकी से किया गया एवं इसका समापन हर की पौड़ी के गंगा घाट पर किया गया। मुख्य अतिथि सहायक नग

उत्तराखंड पुलिस की कमान अभिनव कुमार के हाथों में,

 ईमानदार सख्त प्रशासक छवि के आईपीएस अधिकारी है अभिनव कुमार देहरादून।अभिनव कुमार अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी बने। बीती देर शाम शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले वह हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में सेवा दी। जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी। अभिनव कुमार मीडिया में अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। उनका नौ साल पहले सत्यमेव जयेत में प्रोग्राम में पुलिस को लेकर दिया बयान अब तक चर्चा में रहता है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पुलिस की तरफ से माफी मांगने के लिए भी पत्र लिखा था। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। उत्तराखंड गठन के बाद अभिनव कुमार यहां आ गए थे। यहां उन्होंने विभिन्न जिलों की कप्तानी भी संभाली। वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने। आईपीएस अभिनव कुमार आईटीबीपी में जम्मू कश्मीर में तैनात रहे। जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तब घाटी में कमान उन्हीं के हाथ में थी। ड

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का हरिद्वार में जोरदार स्वागत

  हरिद्वार। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पुलिस विभाग में 34 वर्ष की सेवाओं को लेकर आज हरिद्वार में व्यापार मंडल तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों खेल संगठनों ने स्वागत किया उनकी सेवाओं की वक्ताओं ने प्रशंसा की। इस मौके पर उनकी पत्नी और राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की सह सचिव श्रीमती अलकनंदा अशोक भी मौजूद थी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल,नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार,सीओ सदर जूही मनराल,सीओ सिटी निहारिका सेमवाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम चंद्राचार्य चौक के पास स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। जैसे ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस की गारद ने उन्हें सलामी देनी चाहिए तो अशोक कुमार ने सलामी लेने की बजाय पुलिस के जवानों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया जिस पर पुलिस के सिपाही गदगद हो गए और माहौल भावुक हो गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा,हरिद्वार व्यापार मंडल,कनखल व्यापार मंडल ,ज्वालापुर व्यापार मंडल,पंजाबी महासभा,वैश्य महासभा,महिला वैश्य सभा,डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन,डायनेमिक स्पोर्ट्स अकैडमी, कनखल वैश्य कुमार सभा,रोटरी

यज्ञ से सम्भव है व्यक्तित्व परिष्कारः डॉ. महावीर अग्रवाल

 हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्द्धन के अतिरिक्त उन्हें मनो- शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान कर व्यक्तित्व का समग्र विकास एवं आत्मोन्नति हेतु प्रेरित करना है। इस क्रम में जर्मन एसोसिएशन ऑफ होमा थेरेपी के अध्यक्ष एलरिक बर्क का संबोधन वि.वि. के शोधार्थियों एवं परा-स्नातकों के लिए‘‘मानसिक स्वास्थ्य हेतु अग्निहोत्र एवं होमा थेरेपी’’ विषय पर हुआ। डॉ. बर्क होमा थेरेपी का जर्मनी सहित विभिन्न देशों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तथा सामान्य लोगों को इसके मनो-शारीरिक प्रभावों से अवगत करा रहे हैं। होमा थेरेपी भारतीय यज्ञ विधा का ही एक संक्षिप्त रूप है जो चिकित्सा के उद्देश्य से प्रयुक्त हो रहा है। भारतीय आर्ष ग्रन्थ में भी यज्ञ की प्रक्रियाएँं, लाभ आदि की चर्चा है, यही कारण है कि शुभ कार्यों का प्रारम्भ यज्ञ से किया जाता है। डॉ.बर्क ने अग्निहोत्र एवं होमा थेरेपी का मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पक्षों पर पड़ने वाले प्रभावों की वैज्ञानिक व्याख्या संदर्भों के साथ प्रस्तुत की। प्राण एवं मन के सह-सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नियमित यज्ञ से व्यक्ति में एकाकी

निमंत्रण पत्रों पर देवी देवताओं के चित्र छापे जाने पर लगायी जाए रोक-महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी

 हरिद्वार। बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी फरसे वाले बाबा ने कहा कि देवी देवताओं का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगां उन्होंने कहा कि देवी देवता सभी के लिए पूज्यनीय हैं। शादी विवाह के निमंत्रण पत्रों और अन्य वस्तुओं पर देवी देवताओं के चित्र छापे जा रहे हैं। जिन्हें उपयोग के बाद कूड़े में फेंक दिया जाता है। इससे सनातन धर्म के देवी देवताओं का अपमान होता है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि शादी विवाह के निमंत्रण पत्रों और दूसरी चीजों के पैकेट पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र छापे जाने पर रोक लगनी चाहिए। जिससे देवी देवताओं के अपमान को रोका जा सके। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। 

श्रमिकों की सकुशल वापसी पर संत समाज ने जताया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार

  हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिलक्यारा डंडालगांव टनल में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी पर संत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि 17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद 41 श्रमिक सकुशल अपने परिवार के बीच लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन के चलते सभी श्रमिक सकुशल लौट आए। इसके लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कि भगवान की अनुपम कृपा से श्रमिकों का रेस्क्यू संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में खुद संपर्क बनाकर रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे मजदूरों से संपक कर उनका मनोबल बनाए रखा। स्वामी आत्मयोगी देव महाराज ने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व रेस्क्यू अभियान में जुटी एजें

मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड 37 में शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य

 हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने नारियल फोड़कर वार्ड 37 में इंडियन पब्लिक स्कूल से मंडी का कंुआ तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सभी वार्डो में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड 37 कोटरवान के नागरिकों द्वारा लंबे समय से सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। सड़क निर्माण शुरू होने पर वार्ड पार्षद मेहरबान खान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील कुमार ने मेयर अनिता शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण और लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में मेयर निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। मेयर के प्रयासों से सड़क निर्माण होने पर लोगों को सहूलियत मिल सकेगी। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि वार्डो की समस्याओं को दूर करना ही प्राथमिकता है। जनता के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जनसमस्याओं का निराकरण अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मेहरबान खान,इसरार अहमद,शहाबुद्दीन अंसारी,जफर अब्बासी, तहशीन अंसारी, रियाज अंसारी, हाजी इरफान अंसारी,हाजी रफ

सामाजिक संस्थाओं ने किया डीजीपी अशोक कुमार का अभिनंदन

 हरिद्वार। हरिद्वार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा डीजीपी अशोक कुमार का 34 वर्ष का सफल सेवा कार्यकाल पूरा होने पर फूलमाला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह के संयोजक पराग गुप्ता,अमर कुमार व अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से विशाल पुष्पमाला पहनाकर डीजीपी अशोक कुमार का अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पराग गुप्ता, अमर कुमार व गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि राज्य को अपराध मुक्त बनाने एवं महिलाओं को प्रदेश में उचित सम्मान दिलाने में डीजीपी अशोक कुमार की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। उन्होंने मित्र पुलिस की छवि को पूरे प्रदेश में बेहतर बनाया। आम आदमी को न्याय दिलाने में पुलिस की निर्णायक भूमिका को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार ने खाकी में इंसान जैसी पुस्तक को भी समाज के सामने रखा। उनका सफल कार्यकाल सभी के लिए प्रेरणादायक है। पार्षद सुनील गुड्डू व विमल कुमार ने कहा कि अशोक कुमार सदैव ही समान रूप से पीड़ित को न्याय दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच समन्वय स्

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की देखरेख में सफल हुआ रेस्क्यू अभियान-मदन कौशिक

 हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में अग्रसेन घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान के पल-पल की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे थे। केंद्र सरकार की एजेंसियों के अलावा राज्य सरकार की एजेंसियां भी लगी हुई थी। उनका सबका तहेदिल से आभार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रेस्क्यू अभियान से सकुशल वापस लौटे श्रमिकों के परिवारों के चेहरे पर खुशी है। विश्व स्तरीय एजेंसियां अभियान में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि मां गंगा एवं मां मनसा देवी के आशीवार्द से सभी श्रमिक सकुशल वापस लौट आए। दुग्धाभिषेक करने वालों में सर्वेश प्रजापति,कपिल बालियान,धीरसिंह,लक्ष्मण,राजेश,हीरा बिष्ट,तरूण नैय्यर,अन्नु कक्कड़, मृदुला सिंघल,उमा चौहान,धीरेंद्र गुप्ता, ममता गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, सिद्धार्थ

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की देखरेख में सफल हुआ रेस्क्यू अभियान-मदन कौशिक

 हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में अग्रसेन घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान के पल-पल की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे थे। केंद्र सरकार की एजेंसियों के अलावा राज्य सरकार की एजेंसियां भी लगी हुई थी। उनका सबका तहेदिल से आभार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रेस्क्यू अभियान से सकुशल वापस लौटे श्रमिकों के परिवारों के चेहरे पर खुशी है। विश्व स्तरीय एजेंसियां अभियान में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि मां गंगा एवं मां मनसा देवी के आशीवार्द से सभी श्रमिक सकुशल वापस लौट आए। दुग्धाभिषेक करने वालों में सर्वेश प्रजापति,कपिल बालियान,धीरसिंह,लक्ष्मण,राजेश,हीरा बिष्ट,तरूण नैय्यर,अन्नु कक्कड़, मृदुला सिंघल,उमा चौहान,धीरेंद्र गुप्ता, ममता गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, सिद्धार्थ

श्रमिकों के टनल से श्रमिकों के सुरक्षित बाहर आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

  हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में पिछले 17दिनों से फसे श्रमिको के सुरक्षित बाहर आने पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर श्रमिकों सफल रेस्कयू के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा बोखनाग की कृपा एवं रेस्क्यू अभियान से जुड़ी केंद्रीय एजेंसियों,सेना,पुलिस,इंजीनियर,प्रशासन के अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम ने दिन रात जिस प्रकार कड़ी मेहनत कर आने वाली सभी अड़चनों को दूर करते हुए सफलता हासिल की वह प्रशंसनीय है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू अभियान पर की पल-पल की जानकारी लेते रहे और टनल में फंसे श्रमिकों व उनके परिजनों की हौसला अफजाई करते रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विपुल मेंदोला,जिला महामंत्री आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,सरदार निर्मल सिंह,मोहित वर्मा,नेत्रपाल चौहान,प्रीति गुप

टिबड़ी में जंगली हाथी आने से मचा हड़कंप

 हरिद्वार। आबादी में जंगली जानवरों का आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात टिबड़ी कालोनी में जंगली हाथी आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा। कालोनी में हाथी आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में आबादी में हाथी आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पूूर्व भेल में दिनदहाड़े हाथीयों का एक झुण्ड पहुंच गया था। जिससे पुलिस और वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वापस जंगल में खदेड़ा था। इसके अलावा सप्तऋषि क्षेत्र में नदी पार कर एक हाथी पहुंच गया था। इसके हरिद्वार लकसर रोड़ पर मिस्सरपुर में सड़क पार कर रहे हाथीयों के झुण्ड की चपेट में एक साईकिल सवार आते आते बचा था। 

कैसिडो चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड सहित 12 मेडल जीते

  हरिद्वार। यूपी के शिकोहाबाद में ऑल इंडिया कैसिडो चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्राउंज मेडल जीते। आशिहारा के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि शिकोहाबाद में कार्टियंस स्कूल में 25से 27 नवम्बर तक आयोजित चैंपियनशिप में आशिहारा के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से सुभाष खत्री व शिवांश यादव ने गोल्ड, यश गुप्ता, प्रतीक यादव, हेमंत शर्मा, इंशांत शर्मा, सूर्यांश प्रजापति व हर्षवर्द्धन ने सिल्वर और ऋषभ् चौहान, दक्ष शर्मा, निक परिहार, शिवांश सिंह ने ब्राउंज मेडल जीते। टीम मैनेजर मेंबर्स जय प्रकाश शर्मा, श्वेता चौधरी, राजमाती देवी, संदीप पाठक, संजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

संभावित क्षमता के अनुरूप विकसित किया जाएगा पंतद्वीप सर्फेस पार्किंग स्थल-जिलाधिकारी

 पंतद्वीप सर्फेस पार्किंग को व्यवस्थित रूप में विकसित किये जाने को जिलाधिकारी का निर्देश हरिद्वार। पंतद्वीप सर्फेस पार्किंग को व्यवस्थित रूप में विकसित किये जाने को लेकर डिजाइन तैयार, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डीपीआर होगी तैयार। नगर क्षेत्रांतर्गत पंतद्वीप सतही (सर्फेस) पार्किंग को सम्भावनाओं के अनुरुप विकसित किये जाने को हेतु जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने जिला कार्यालय में सम्बन्धित विभागों की बैठक में एचआरडीए को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थल पर जल भराव व गंदगी के निस्तारण के साथ-साथ पार्किंग स्थल की क्षमता को बढायें जाने को लेकर विस्तृत रुपरेखा तैयार करें। पंतदीप पार्किंग को व्यवस्थित रुप में विकसित किये जाने को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं को बढाये जाने के लिए पतद्वीप पार्किंग स्थल को सम्भावित क्षमता के अनुरुप विकसित किया जाना आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इस पार्किंग स्थल पर वर्तमान में केवल 1200 वाहन अव्यवस्थित रुप से पार्क हो रहे हैं जबकि इस पार्किंग स्थल को व्यवस्थित रुप से विकसित करके पार्किंग क्षमता को 4000 किया जा सकता है। कहा क

सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के लिए तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जनपद क्षेत्रांतर्गत मोटर मार्गो को गढ्ढा मुक्त करने लिए जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने जिला कार्यालय में सड़क निर्माण से जुड़े विभागों,संस्थाओं,निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के लिए तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही उप-जिलाधिकारियों को मोटर मार्गो के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया जायेगा, इस दौरान कार्य संतोषजनक व अपेक्षानुरुप नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बुघवार को आयोजित मोटर मार्ग को गढ्ढा मुक्त किये जाने सम्बन्धी बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात के बाद सड़कों को गढ्ढा मुक्त किये जाने के लिए जो लक्ष्य दिया गया था उसे प्राथमिकता के अधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को चेताया कि रिर्पोट में दर्शाये गये आंकड़ों व धरातल वस्तुस्थिति में असमानता पाये जाने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कहा कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही

खेल महाकुम्भ-2023 के अष्टम दिवस (बालक, बालिका) जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित

 हरिद्वार। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के अष्टम दिवस में प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया है। जिसमे अण्डर 14,17 एवं 19 (बालक, बालिका) आयु वर्ग में जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। अण्डर-14,बालक आयु वर्ग में आयोजित अण्डर 45कि0ग्रा0 में नितिन प्रथम,अनिकेत द्वितीय,लकी रावत तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 50कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में मनीष कुमार प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय एवं अजिंक्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 55कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में सुमित सिंह रावत प्रथम, रूद्रांश द्वितीय एवं दिपांश नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17बालक वर्ग में भार वर्ग अण्डर-60 कि0ग्रा0 में आदर्श नेगी प्रथम,सचिन शर्मा द्वितीय,आनिम सिंह एवं नितिन तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर-66 कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में सागर बिष्ट प्रथम एवं अंकुर सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर 19बालक वर्ग में भार वर्ग अण्डर-66 कि0ग्रा0 में मोन्टी प्रथम, आर्यन सिंह द्वितीय एवं हिमांशु गुर्जर, ऋतिक तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग अण्डर-81 कि0ग्रा0 में मेघ रावत प्रथम एवं अरूण कुमार शाह द्वितीय स्थान पर रहे। अण्

चरस समेत गिरफ्तार किया

 हरिद्वार। नशा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 525 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। रसूलपुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम इसरार पुत्र इरफान नि0 टीरा हाजारा थाना सिडकुल बताया। उसने बताया कि वह चरस पीने का आदी है और अपने हाथो से मलकर चरस बनाता है तथा फुटकर में चरस पीने वाले व्यक्तियों को बेच देता हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। ’पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसआई ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र, रविंद्र भण्डारी व विक्रम शामिल रहे।

बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किए दो वाहन चोर ,14 दोपहिया वाहन बरामद

  हरिद्वार। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित बहादराबाद थाना पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस,चोरी,मारपीट,आर्म्स एक्ट आदि के कई मुकद्मंे दर्ज हैं। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस टीम ने वर्धमान इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास खण्डहर से विशाल धीमान उर्फ लिली पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद व शाहआलम उर्फ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा लक्सर का गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो शादी फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर में ही छिपा कर रखे गए 14 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर और नशे के आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बरामद वाहन अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए थे। पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल,एसओ बहादराबाद नर

मोबाइल लूट के आरोपी दबोचे,5 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

  हरिद्वार। मोबाइल लूट के आरोप में थाना सिडकुल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से लूटे गए 5 मोबाइल फोन व घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर फोल्टाज कंपनी के सामने सर्विस रोड़ से चार लोगों पवन कुमार पुत्र चन्दर सिंह निवासी ग्राम मुरादखेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी शास्त्री नगर कड़च्छ ज्वालापुर, रोशन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम चन्देशवा थाना लहरपुर जिला सितापुर यूपी हाल निवासी रावली महदूद, मन्नवर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जोजगान थाना पुरकाजी जिला मुज्जफरनगर यूपी हाल निवासी लक्की टेलीकाम रावली महदूद व तस्बीक पुत्र नसीम अहमद मौहल्ला घौसियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसओ मनोहर भण्डारी, एसआई इंद्रसिंह गड़िया, एसआई अजय कृष्ण, एसआई संदीप चौहान, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्

बहादराबाद पुलिस ने पांच युवकों पर दर्ज किया एससी एसटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज

  हरिद्वार। युवक को रास्ते में रोककर मारपीट, गाली गलौच करने व जातिसूचक शब्द कहने पर थाना बहादराबाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया है। पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। एसएसपी के निर्देश पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल मुकदमे की विवेचना करेंगी। घटना 18नवम्बर की है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। परिजनों को 24नवम्बर को इसकी जानकारी मिलने पर 27 नवम्बर को पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया गया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवक के पिता देशराज पुत्र जाहरू निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी ने बताया कि अमन चौहान, आकाश कश्यप, कार्तिक चौहान, ध्रव चौहान व अन्नू चौहान द्वारा उनके बेटे कपिल को दीप पब्लिक स्कूल के सामने रोककर उसके साथ मारपीट गालीगलौच करते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

खेलों से होता है युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकासःविकास तिवारी

  हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की खेलों से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और आज के युवाओं में जिस प्रकार से बास्केटबॉल को लेकर उत्साह है निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी पूरे देश में राज्य का नाम रोशन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जिस प्रकार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं वह राज्य के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए सुखद संकेत है आज 21वी उत्तराखंड अंडर-18 पुरुष एवं महिला वर्ग जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल चौंपियनशिप का शुभारंभ आज जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल में किया गया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की पुरुष वर्ग की कुल 11 एवं महिला वर्ग की कुल 9 टीमें में प्रतिभाग कर रही हैं यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी इसका समापन दिनांक 30नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज खेले गए पुरुष वर्ग के माचो में पहला मैच नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल ने 32-10 से जीत दर्ज की दूसरा मैच चमोली

समस्याओं को लेकर आइयें दरबार में बाबा जी आपके सभी कष्ट संताप हर लेंगे

 हरिद्वार। श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर मे भजन सत्संग कार्यक्रम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के श्री महंत परम विभूषित श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा 31दिसंबर को श्री अलवर वाले बाबा जी के पैतृक गांव भूगोर अलवर से धर्म ध्वज लेकर भक्तजनों का काफिला कई सो किलोमीटर की यात्रा पैदल पूर्ण करने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे। तत्पश्चात विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा बाबा अलवर वाले जी महाराज की परम कृपा अनुसार हनुमान शिव मंदिर संभापुर दिल्ली दरबार में आने वाले भक्तजनों के कष्ट बालाजी किस तरह हर लेते हैं,यह जनता ने खुली आंखों से देखा है। रोते चिल्लाते चीज पुकार मारते पीड़ित दुखी लोग आए बाबा जी के दरबार से खुशियों की झोली भरकर हंसते गाते अपने गंतव्य स्थान की ओर आगे बढ़ते चले गए। अपनी मन्नतो की झोली लेकर आए और खुशियों की झोली के रूप में समस्या से मुक्ति पाकर बाबा जी को बार-बार माथा टेकते बाबा जी के चरणों में

छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया

 हरिद्वार। भेषज विज्ञान विभाग में प्रकाश पर्व के अवसर पर नाईपर,अहमदाबाद से पधारे प्रोफेसर पल्लब भट्टाचार्य एवं पीजीआई,चंडीगढ़ से आए प्रोफेसर रविंदर खैवाल ने विभाग के छात्रों,शोध छात्रों एवं अध्यापकों को शैक्षणिक एवं अनुसंधान में असीम संभावनाओं एवं चुनौतियां पर विस्तार से चर्चा की। प्रोफेसर भट्टाचार्य ने बताया कि आज के समय में पुस्तकों के ज्ञान के अलावा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होने वाले सॉफ्टवेयर एवं ऑनलाइन स्रोतों की भी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय के साथ होने वाले अनुसंधानो पर अपनी नजर रखनी होती है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। पीजीआई, चंडीगढ़ के प्रोफेसर खेवाल ने पब्लिक हेल्थ एवं उससे जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं तथा आज के समय में प्रयोग होने वाली दवाओं,कीटनाशक आदि के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इन्होंने वर्तमान समय में बदलती जीवन शैली एवं इससे होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दी तथा इसमें भारतीय ज्ञान,संस्कृति एवं विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। इन्होंने अपने द्व

सेना और पतंजलि के बीच एम.ओ.यू. का अनुसरण करते हुए पतंजलि की त्वरित कार्रवाई

 हरिद्वार। अभी हाल ही में पतंजलि तथा भारतीय सेना के मध्य एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. हुआ था जिसमें एक अहम बिन्दु पतंजलि की सहयोगी संस्थाओं द्वारा सेवानिवृत्त सैनिक भाइयों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा कार्यों में नियुक्ति देना भी था। पतंजलि ने इस पर त्वरित निर्णय लेकर सेवानिवृत्त सैनिक भाइयों का पतंजलि में आह्वान किया है। इसकी जानकारी देते हुए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि नाम है संकल्प का! पुरुषार्थ का हमने राष्ट्रहित में जो संकल्प लिया उसे दृढ़ संकल्प के साथ करके दिखाया। अभी सेना के साथ हुए एम.ओ.यू. पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हम अपने सेवानिवृत्त सैनिक भाइयों (सेना व अर्ध सैनिक बल) को आमंत्रित करते हैं कि आप अपने बायोडाटा भेजें। उन्होंने बताया कि इच्छुक ई.एस.एम. को इस ई-मेल आई.डी.पर अपना नाम,उम्र,निवास स्थान, नौकरी प्रोफाइल के लिए आवेदन, सेना में कार्य अनुभव, किसी भी विविध उपलब्धियों के साथ आवेदन करना होगा। आचार्य जी ने बताया कि आवश्यकता होने पर सेवानिवृत्त सैनिक भाइयों को योग्यतानुसार वरीयता के आधार पर देश सेवा हेतु पतंजलि के साथ जोड़कर हमें प्रसन्नता होगी। से

चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट के छात्राओं ने लहराया परचम

 हरिद्वार। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए नगद पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्रों का जोरदार स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। गौरतलब है कि कि ऊर्जा दक्षता ब्यूरो विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में टीएचडीसी,इंडिया लिमिटेड ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल कक्षा 9 की छात्रा संजना अरोड़ा ने रु 9500-,कक्षा 8 के छात्र वरूण प्रजापति ने रु 2000,कक्षा 6 की छात्रा पूजा ने रु 2000- का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही संजना अरोरा का राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया। पुरस्कार प्राप्त होने पर छात्र एवं छात्राएं बेहद खुश है। विद्यालय के डॉक्टर किरण मिश्री,अध्यापिका रजनी मालवीय द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया।

भगवान भोलेनाथ की कृपा से सुरंग से सुरक्षित वापस आएंगे मजदूर-स्वामी उमाभारती

 हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी को लेकर भूपतवाला स्थित उमेश्वरधाम में हवन यज्ञ किया गया। 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया गया। इस दौरान आश्रम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी उमाभारती महाराज ने कहा कि 17 दिनों से सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता के लिए पूरा देश चिंतित है। सरकार और तमाम एजेंसियों के विशेषज्ञ श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में धैर्य के साथ सभी तकनीक के प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन प्रयासों में बार-बार बाधा आ रही थी। उन्होंने कहा कि वैदिक रीति से किए गए यज्ञ अनुष्ठान के प्रभाव से सभी बाधाएं दूर होंगी और भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की कृपा से मजदूर शीघ्र ही सुरक्षित सुरंग से बाहर आएंगे। स्वामी शिवानंद भारती महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में प्रत्येक संकट और विपत्ति के निवारण का उपाय है। पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण से तमाम संकट दूर हो जाते हैं। सुरंग में फंसे श्

इंडियन ऑयल ने गोद लिए जनपद के 501 क्षय मरीज

 मरीजों को बीमारी से उबरने के लिए पोषण किट प्रदान करेगा इंडियन ऑयल हरिद्वार। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग द्वारा जनपद के 501 क्षय मरीजों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अनुपूरक पोषण हेतु गोद लिया गया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा मेक इट वितरण कार्यक्रम के दौरान लंढौरा स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय ने कहा कि इंडियन ऑयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए वचनबद्ध है। पूर्व में भी जनपद के 304 टी बी मरीजों को इंडियन ऑयल द्वारा गोद लिया गया था। जिसमें से 91 फीसदी मरीजों को टीबी मुक्त किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा.आरके सिंह ने कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा क्षय मरीजों को गोद लिया जाना सराहनीय कदम है व अन्य कॉरपोरेट को भी आगे आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में मदद करनी चाहिए। इंडियन ऑयल के आशीष वर्मा ने बताया की पूर्व में भी इंडियन ऑयल द्वारा दी गई पोषण किट ने मरीजों को टी.बी को रोग हराने में बहुत सहायता प्रदान की है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिका

शब्दाक्षर ने किया हरिद्वार साहित्योत्सव का आयोजन

  हरिद्वार। साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर द्वारा हरिद्वार शब्दाक्षर साहित्योत्सव का आयोजन किया गया। उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, आयोजन प्रमुख डा.बुद्धिनाथ मिश्र एवं व्यवस्था प्रमुख केवल कोठारी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ शारदे की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शब्दाक्षर भोपाल की जिला प्रचार मंत्री सविता बांगड़ ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। केवल कोठारी, शब्दाक्षर तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति नारायण एवं शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी डा.कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने शब्दाक्षर गीत प्रस्तुत किया। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा.बुद्धिनाथ मिश्र ने स्वागत संबोधन में देश भर के विभिन्न राज्यों से आये रचनाकारों के साथ मंच साझा करने की घटना को अद्भुत और अविस्मरणीय बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने शब्दाक्षर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि  शब्दाक्षर के राष्ट्रीय मंच पर हिन्दुस्तान के सभी शब्दाक्षर प्रदेश समितियों के 100 से अधिक प्रतिनिधि पदाधिकारियों का होना अत्यंत हर्ष और गौ

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग और सीमा डेंटल मेडिकल कॉलेज ऋषिकेश द्वारा भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने की। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री शिवनारायण ने बताया कि संगठन स्थापना काल से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करता आ रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक स्वालंबन आदि बड़े-बड़े सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने बताया हरिद्वार,हल्द्वानी,पौड़ी,रुड़की, ऋषिकेश,देहरादून आदि स्थानों पर सेवा कार्य चल रहे हैं। सीमा डेंटल कॉलेज टीम की डा.कल्पना चौधरी ने बच्चों को दांतों को कैसे मजबूत और लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रख सकते हैं और बीमारियों से दूर रहने के के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान टीम ने कालेज के 600 छात्र-छात्राओं के दातों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सेवा टोली सदस्य दीपक तालियान ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल व सरस्वती शिशु मंदिर के

30 नवम्बर को मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से करेंगे जनपद की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक में जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश हरिद्वार। 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री के जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 30 नवम्बर को जनपद नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही जनपद हरिद्वार के 12 विभागों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। जनपद में भौतिक रूप से योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास सांसद व प्रभारी मंत्री द्वारा आयुर्वेदिक कॉलेज ऋषिकुल परिसर में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने निर्देश देते हुए कि कार्यक्रम के दौरान बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाए और  प्रमुख विभागों के स्टॉल भी लगाये जायें। उन्होंने सभी तैयारियों को तेजी से पूरा करने निर्देश भी दिए। इस

छात्र को पीटने का वायरल वीडियो हरिद्वार का नही, एसएसपी ने किया खंडन,बताया यूपी का

 हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छात्र को पीटने के वीडियो को हरिद्वार का बताए जाने का एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने खंडन किया है। एसएसपी ने वीडियो को हरिद्वार का बताकर प्रचारित करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। एसएसपी ने कहा कि वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मुकद्मा दर्ज कर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व घटना को हरिद्वार के गुरूकुल की बता रहे हैं। जो पूरी तरह गलत है। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह माहौल खराब करने का प्रयास ना करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया यज्ञ

 हरिद्वार। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा के पधाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने वेद मंदिर में यज्ञ किया। यज्ञ में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद भी शामिल हुए। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में श्रमिको को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अभियान पर नजर बनाए हुए है,जल्द ही सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर आएंगे। प्रदेश कार्यकारी सदस्य जयपाल चौहान व जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने कहा कि पूरे देश में श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना व अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सच्चे मन की गयी प्रार्थना ईश्वर अवश्य सुनते हैं। इस दौरान प्रदेश मंत्री मोर्चा मुनेश पाल,जयध्वज सैनी,जिला महामंत्री पवनदीप,मोहित वर्मा,जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप,कार्यालय प्रभारी राकेश नायक,जिला कार्यकारी सदस्य प्रेमप्रकाश सतले वाल,मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति,आकाश दत्त,सचिन सैनी, महामंत्री अजय राजपूत, ऋषभ सैनी,यशपाल कश्यप,मंत्री महक सिंह,सुधीर ठाकुर,युवा जिला अ

बैंक खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग के लिये अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाये-जैन

 मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकरो के साथ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश हरिद्वार। जिला स्तरीय समीक्षा समिति,जिला परामशदात्री समिति(बैंकिंग) की समीक्षा बैठक में बैंको को निर्देश दिए कि आधार सीडिंग का कार्य तेजी से पूरा करें। मंगलवार को रोशनाबाद स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को एल.डी.एम.(लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) संजय सन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत हरिद्वार जनपद में योजना के प्रारम्भ से लेकर सितम्बर,2023 तक 1,011,048 बैंक खाते खोले गये,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत सितम्बर,2023 तक 6,67,440 लोगों का बीमा कराया गया,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उल्लेख करते हुये हुये उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत सितम्बर,2023 तक 2,05,936 व्यक्तियों का बीमा कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये बीमा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। अटल पेंशन योजना के बारे में प्रस्तुतीकरण देते हुये लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जनपद में प्रारम्भ से

धर्म कर्म और संत महापुरुषों का सानिध्य मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है

  हरिद्वार। श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर के परम अध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास, जी महाराज ने कनखल स्थित श्री जगदगुरु आश्रम में शंकराचार्य पूज्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट वार्ता कर उन्हें शाल उढाकर तथा पगड़ी पहनकर सम्मान किया। इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और संत महापुरुषों का सानिध्य मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत 1008 स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन श्री1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे,वह अपने दिए गए संस्कार ज्ञान और शिक्षा के रूम में आज भी हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप से विद्यमान है। संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो के प्रत्येक कार्य में भक्तों का हित निहित होता है। आचार्य राजेश पांडे जी वृंदावन वालों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना भी संपन्न कराई। स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज ने शंकराचार्य श्री राजराजेश्वराश्रम जी महाराज को 31 दिसंबर को पावन धाम हनुमान शिव मंदिर बालाजी मंदिर संभापुर द

74वा संयम सप्ताह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

 हरिद्वार। कनखल स्थित श्री श्री आनंदमई संघ आश्रम मे 74वा संयम सप्ताह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्री श्री आनंदमई संघ के तत्वाधान मे उद्योग से 74 व संयम सप्ताह 20 से 27 नवंबर 2023 तक श्री श्री माता आनंदमई आश्रम कनखल में परम अध्यक्ष श्री श्री मां महासमाधि क्षेत्र में संपन्न हुआ। निजी का ज्ञान तथा निज की प्रति सभी भावनाओं में सत्य ब्रह्मचारी तथा अहिंसा अत्यधि के पालन द्वारा अपने-अपने आध्यात्मिक जीवन की उन्नति के साधन हेतु चेष्टा एवं सभी की अनुकूल संपादन हेतु सेवा ही संयम सप्ताह का उद्देश्य है। कार्यक्रम स्वामी चेतनानंद गिरी अध्यक्ष श्री श्री आनंदमई संघ के परम सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेक्रेटरी स्वामी शिवानंद जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य मनुष्य में पुरुषार्थ उत्पन्न करने के साथ-साथ अच्छे संस्कार उत्पन्न करता है तथा मनुष्य को कल्याण की ओर अग्रसर करता है। इस अवसर पर पुष्पराज पांडे ने दैनिक कार्यक्रम तथा 74 व संयम सप्ताह महा व्रत में प्रतिभा करने वाले सहभागियों के बारे में बताया की 4ः45 पर सभी प्रतिभागी अपने दिए गए। मार्गदर्शन के अनुसार 5ः15

संतो का प्रत्येक कार्य भक्तों के निहित ही होता है

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित सिद्ध बाबा शंकर गिरी आश्रम मे वार्षिक अधिवेशन संत समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पूज्य स्वामी डॉ अशोक गिरी जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी पर गुरु ही ज्ञान की वह विशाल गंगा है जिनके ज्ञान रूपी अमृत में स्नान कर भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करते हैं। संत महापुरुषों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में भक्तजनों का हित निहित होता है। गुरु ही मनुष्य का लोक और परलोक सुधर सकते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए श्री मोनी बाबा जी महाराज ने कहा दान हमेशा पात्र व्यक्ति को करना चाहिए अगर कोई संपन्न व्यक्ति है आप उसे दान कर रहे हैं और गरीब का तिरस्कार कर रहे हैं,ऐसा दान किसी काम का नहीं। दरिद्र नारायण को ही सदैव उसकी आवश्यकता अनुसार दान करना चाहिए। यही दान आपका लोक और परलोक सुधर सकता है। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों संत महापुरुषों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

पुण्यतिथि पर संत समाज ने किया साकेत वासी महंत ईश्वर दास को नमन

 संत समाज के प्रेरणास्रोत और दिव्य विभूति थे महंत ईश्वर दास-स्वामी ऋषिश्वरानंद हरिद्वार। साकेतवासी महंत ईश्वर दास महाराज की कार्तिक पूर्णिमा पर पुण्यतिथि पर सोमवार को गुरु श्रद्धा उत्सव में सभी 13अखाड़ों के संत महापुरूषों ने सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वाजंलि समारोह में आये संतो ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सोमवार को श्रवणनाथ नगर स्थित श्री गुरू सेवक निवास उछाली आश्रम में साकेतवासी महंत ईश्वर दास महाराज की सौंवी पुण्यतिथि पर आयोजित गुरु श्रद्धा उत्सव को संबोधित करते हुए श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि साकेतवासी महंत ईश्वर दास महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत और दिव्य विभूति थे। उन्होंने कहा कि महंत विष्णु दास महाराज गुरूओं से प्राप्त ज्ञान और संत परंपराओं का अनुसरण करते हुए समाज का मार्गदर्शन करने के साथ धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में भी योगदान कर रहे हैं। जो सभी को लिए प्रेरणादायी है। आश्रम परमाध्यक्ष महंत विष्णु दास महार