Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

रक्तदान शिविर का आयोजन किया

  हरिद्वार। सामाजिक संस्थाओं की और से ज्वालापुर के मौहल्लाा मैदानियान अंबेडकर चौक स्थित जे.के. पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक रवि बहादुर  ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में 60 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बचता है। इसलिए रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में प्रचलित भंा्रतियां दूर हो रही हैं। बड़ी संख्या में युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। जोकि बेहद सराहनीय व प्रशसंनीय हैं। 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। सभी को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। एम्स ऋषिकेश व गुरूकुल आयुर्वेद कालेज के चिकित्सकों ने शिविर में रक्तदान करने आए लोगों की जांच की और रक्तदान संपन्न कराया। फुरकान अंसारी सचिन शर्मा,मनीषा सूरी,पंकज राज,नवीन जुनेजा,गौतम अष्टवाल,दीपक पुरी,कपिल मेहता,नसीब कुरेशी आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया

महर्षि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली

  हरिद्वार। महर्षि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में वाल्मिीकि आश्रम कनखल के महंत महंत मानदास के सानिध्य में महर्षि वाल्मिीकि जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। महर्षि वाल्मिीकि,राधाकृष्ण,लव कुश,महावीर हनुमान आदि की भव्य झांकियों,दर्जनों बैण्ड बाजों व नासिक बैण्ड से सुसज्जित शोभायात्रा का शुभारंभ महंत मानदास,मेयर अनिता शर्मा,नगर विधायक मदन कौशिक,पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। देशरक्षक तिराहे से शुरू हुई शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कनखल चौक बाजार में लकसर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के संयोजन में पूर्व मेयर मनोज गर्ग,बजरंग दल नेता नवीन प्रधान व सचिन तेश्वर ने भव्य स्वागत किया। नगर भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा वाल्मिीकि आश्रम पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार विंग के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर,महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना,पूर्व सभासद अशोक शर्मा,वाल्मीकि पंचय

समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने की संत रघुवीर सिंह मार्ग का पुनर्निर्माण और सौन्दर्यकरण करने की मांग

 हरिद्वार। समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने यूपी सिंचाई विभाग निर्माण खंड रूड़की के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर संत रघुवीर सिंह मार्ग का पुनर्निर्माण और सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। पत्र में बागम्बरी शर्मा ने बताया है कि कनखल को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले संत रघुवीर सिंह मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। प्रतिदिन अनेक वीआईपी से मार्ग से आते जाते हैं। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक भी कनखल स्थित पौराणिक मंदिरों में आने जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग से होकर सुबह शाम सैर के लिए नहर पटरी पर जाते हैं। इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क की हालत बेहद जर्जर है। सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हो चुके हैं। नहर के किनारे से भैसा बुग्गी वालों के रेत भरने के कारण पूरी सड़क पर रेत फैला रहता है। सड़क के किनारे पर जगह-जगह कंटीली झाड़िया उग आयी हैं। जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बागम्बरी शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि सड़क का एक छोर से दूसरे छोर तक पुनर्निर्माण कराया जाए। सड़क के दोनों किनारों पर पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाए जाएं। सड़क के नहर की तरफ वाले किना

एसएसपी ने महिला अधिवक्ता रीमा शाहीम को किया सम्मानित

  हरिद्वार। महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाने वाली महिला अधिवक्ता रीमा शाहीम को डीजीपी अशोक कुमार की और से सम्मानित किया गया है। एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने डीजीपी की और से रीमा शाहीम को सम्मान पत्र सौंपा। एडवोकेट रीमा शाहीम ने बताया कि वे महिलाओं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाने के साथ युवाओं साईबर क्राईम, यातायात नियमों, भिक्षा नहीें शिक्षा आदि गतिविधियां भी चला रही हैं। रीमा शाहीम ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। महिलाओं को उत्पीड़न के प्रति अपनी आवाज को उठाने की आवश्यकता है। कानून की मदद लें। किसी भी प्रकार के दबाव में ना आएं। अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती है। महिला अपराधों पर तभी अंकुश लग सकता है जब महिलाएं जागरूक होंगी। भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान डीजीपी अशोक कुमार द्वारा चलाया गया। जिसके तहत गरीब,असहाय,निर्धन परिवारों को भिक्षा वृत्ति के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति भी प्रेरित लगातार किया जा रहा है। 

भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी के प्रयासों से सीवर उफनने की समस्या से मिली निजात

  हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कैथवाड़ा के पीरजीयों वाली गली में सीवर उफनने की समस्या से परेशान लोगों की गुहार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने जल ंसंस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सीवर चैम्बरों को खुलवाकर सफाई करायी। जिससे लोगों को राहत मिली है। भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए। काफी समय से पीरजीयों वाली गली निवासी सीवर उफनने की समस्या से परेशान थे। सड़न, बदबू के चलते लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चला था। सीवर का गंदा पानी सड़कों एवं नालियों में बहने से चारों तरफ अत्यन्त दुर्गन्ध के चलते सभी परेशान थे। उन्होंने बताया कि लोगों के समस्या से अवगत कराने पर जलसंस्थान के जेई भीम सिंह को मौके पर बुलाया। कर्मचारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जेई भीम सिंह ने कर्मचारियों से सीवर चैम्बर खुलवाकर सफाई करायी। जिससे समस्या का समाधान हो सका। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि त्यौहारो के सीजन को देखते हुए नगर निगम,जल संस्थान आदि सभी संबंधित विभागों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्षेत

मेयर ने नारियल फोड़कर किया हाईमास्ट लगाने के कार्य का शुभारंभ

 हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों के साथ नारियल फोड़कर उपनगरी ज्वालापुर के कई वार्डो में चिन्हित स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ  किया। ज्वालापुर के वार्ड 38 मेहतान के पीठ बाजार चौक, वार्ड 25 रामनगर के शिवमूर्ति चौक और वार्ड 51 घोसियान स्थित चौक पर हाईमास्ट लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दीपावली से पहले शहर को जगमगाने के लिए निगम ने अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत शहर में कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगवाई जा रही है। इसके अलावा साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार जनता के बीच रहकर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। धर्मनगरी को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। पार्षद रेणु अरोड़ा ने कहा कि निगम अधिकारियों को अधिक से अधिक पथ प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर एसएनए अमरजीत कौर, पार्षद अन्नू मेहता, पार्षद रेनू अरोड़ा, अशोक शर्मा, मनोज सिखोला, नईम कुरेशी, तासीन अंसारी, आलोक चौहान, प्रवीण मिश्रा, नवाज अब्बासी, जोली प्रजापति, विजय कुमार, चिराग अरोड़ा,

संयम-साधना से ही होती है आत्मबल की प्राप्ति: करौली शंकर महादेव

  हरिद्वार। उत्तर भारत की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्रीकरौली शंकर महादेव धाम, भारत माता पुरम, भूपतवाला, हरिद्वार में आयोजित त्रिदिवसीय महासम्मेलन, ध्यान साधना शिविर एवं दीक्षा समारोह में देश-विदेश से आये 3150साधकों को हवन,साधना के उपरान्त मंत्र दीक्षा दी गयी। समूचे विश्व भर से लगभग सवा लाख लोग इस आयोजन से ऑनलाईन जुड़े। महासम्मेलन के समापन के अवसर पर संस्था के परमाध्यक्ष करौली शंकर महादेव महाराज ने कहा कि संयम-साधना से ही आत्मबल की प्राप्ति होती है। मनुष्य अपनी शक्तियों को जाग्रत कर रोग, शोक व व्याधियों से मुक्ति पाता है। इस आयोजन के माध्यम से हजारों साधकों ने ध्यान, साधना व मंत्र दीक्षा के माध्यम से स्वयं को परिष्कृत करते हुए आत्मबल को जाग्रत करने का कार्य किया है। करौली शंकर महादेव महाराज ने कहा कि इस महासम्मेलन में हजारों साधकों को मंत्र दीक्षा दी गयी है वहीं चुनिंदा गृहस्थजन तंत्र दीक्षा के पात्र होंगे, उन्हें ही तंत्र दीक्षा का मंत्र जप के लिए प्रदान किया जायेगा। कलियगु में पहली बार गृहस्थों के लिए इतनी सरल तंत्र साधना का मार्ग खोला गया है जिसका श्रेय गुरूदेव पंडित राधा रमन मिश्र को

छड़ी यात्रा से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़़ेंगे-श्रीमहंत हरिगिरी

 उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थो के भ्रमण पर रवाना हुई जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी हरिद्वार। मंगलवार को उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थो के भ्रमण पर रवाना हुई श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र का संतों व श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी, अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज व अखाड़े के अन्य संतो ने जूना अखाड़ा स्थित मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात छड़ी को यात्रा पर रवाना किया। श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि छड़ी यात्रा का उद्देश्य आमजन में धर्म जागरण करने के साथ देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटना को बढ़ावा देना और पलायन पर रोक लगाना है। श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि छड़ी यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति व पौराणिक तीर्थो के प्रति देश दुनिया में जिज्ञासा बढ़ी है। जिसके फलस्वरूप चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे सरकार को मिलने वाले राजस्व में वृद्धि के साथ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

धूमधाम से आयोजित किया गया बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम का पांचवा वार्षिकोत्सव

 सनातन धर्म संस्कृति के संवर्द्धन में संत समाज की अहम भूमिका- स्वामी राजराजेश्वराश्रम हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास का पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, भाजपा विधायक मदन कौशिक, बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन तथा देश को सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत समाज की अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने में जुटे महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज उच्च कोटि के संत हैं। युवा संतों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविं

एकता दौड एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ आयोजन का कार्यक्रम।

 हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के परिसर निदेशक डा0 डी0सी0 सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष,संकाय सदस्य, अधिकारी,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। परिसर निदेशक डा0 डी0सी0 सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करते हुए अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करेंगे तथा अपने देश की एकता भावना से सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनायंगें। हम सभी अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक शरीर रचना विभागाध्यक्ष डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी भुलाया नहीं जा सकता,जब भारत आजाद हुआ तब देश में सैकड़ों छोटी  बड़ी रियासतें थीं , कुछ रियासतें भारत में शामिल होने के खिलाफ थीं लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता स

भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारत में मिलाने में सरदार का अहम योगदान

 हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय में भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारत में मिलाने में अपना अहम योगदान दिया था, सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे देश की आजादी में उन्होंने जितना योगदान दिया। उससे कहीं ज्यादा योगदान उन्होंने आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में भी किया। उन्होंने आजादी के समय अनेकों रियासतों को एकजुट किया। जिसे हम आज भारत के नाम से जानते हैं। आज भारत उनकी जयंती को भारतीय राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। स्टैचू ऑफ यूनिटी की आधारशिला वर्ष 2014 में भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस की 138वीं वर्षगांठ पर रखी गई थी वही स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन वर्ष 2018 में सरदार पटेल की 142वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्

देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ में रन फॉर यूनिटि का आयोजन

  हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया।अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार के अभिभावकद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी सही मायनों में राष्ट्र के एकीकरण के सूत्रधार थे। श्री पटेल जी को दृढ़ इच्छा शक्ति वाले व्यक्तित्व के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल से भारत की छोटी-बड़ी अनेक रियासतों को भारत का एक अभिन्न हिस्सा बनाया। विपति परिस्थितियों में भी अपने निर्णयों पर अटल रहने वालों के लिए पटेल जी एक उदाहरण है। इसके साथ ही देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में कुलपति शरद पारधी एवं प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में विविध आयोजन हुए। वहीं विद्यापीठ परिसर में गायत्री विद्यापीठ के व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित समस्त शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भारतरत्न पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पश्चात देश को एकसूत्

भेल के बाल मंदिर स्कूल में मिले युवक के शव से फैली सनसनी हत्यारोपी दोस्त ही निकला

चोरी के माल के बंटवारे  को लेकर कर दी हत्या,दोनों नशे के आदि  हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाल मंदिर सेक्टर 1 के पीछे बनी दीवार के पास के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर रानीपुर पुलिस के साथ साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे रानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए तो पुलिस को जानकारी मिली की शव अनिकेत साहू उर्फ कालि पुत्र राजेंद्र  साहू निवासी शरीफ नगर मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर का युवक का है जो नशे का आदि था।  मृतक की उम्र करीब 23वर्ष बताई गई। है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हाथ भी बधे हुए और शरीर को रस्सी से भी बांधा गया था। प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने शव को देखकर हत्या की संभावना जताई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। रानीपुर पुलिस मामले की त्वरित जांच करते हुए कुछ ही देर मे हत्त्या से पर्दा उठ गया। बताते चलें कि हत्यारा कोई और नहीं उसी का साथी शुभम निकला सूत्रों की माने तो दोनों स्मैक के आदि थे और दोनों ही नशे के ही के लिए चोरी भी का किया करते थे कुछ ही दिन पूर्व दोनो ने मिल कर चोरी की थ

बीएचईएल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

 हरिद्वार। समूचे देश के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने अपने संदेश में कहा कि देश के एकीकरण में,सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्री झा ने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता दिवस में निहित,एकीकरण के मूल उद्देश्य को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कार्य करना है। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वी.के.रायजादा ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। साथ ही एक“राष्ट्रीय एकता दौड़”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीएचईएल कर्मियों, सीआईएसएफ जवानों तथा स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ उपनगरी के विभिन्न मार्गों होते हुए वापस स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर बीएचईएल के महाप्रबंधकगण,तमाम वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी,यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सीआई एसएफकर्मी तथा स्कूली बच्चे एवं शिक्षक आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्मिकों को दिलायी गयी शपथ

  हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण स्थल पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती-’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’के अवसर पर एकता,अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त कार्मिकों को शपथ दिलायी।अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत को एक सूत्र में पिरोने में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का मानना था कि राष्ट्रीय एकता से ही विकास सम्भव है।इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त कार्यालयों में भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती-’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’के रूप में मनाते हुये राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत सहित कलक्ट्रेट तथा विकास भवन के सभी कार्मिक उपस्थित थे।

जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र तक पहुचाना सभी की जिम्मेदारी-ज्योति प्रसाद गैरोला

 बीससूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश हरिद्वार। बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय) ज्योति प्रसाद गैरोला ने मंगलवार को रोशनाबाद स्थित विकास भवन के सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपाध्यक्ष को प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी आदि ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उपाध्यक्ष ने बैठक में गरीबी हटाओ के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह,महिला स्वयं सहायता समूह में से बैंक क्रेडिट लिंक समूह,एनआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह तथा स्वरोजगार ऋण से लाभान्वित लाभार्थियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अब तक 5200स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है,जिनमें से 3500का गठन पिछले वर्ष ही किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार का लक्ष्य 25000 तय किया गया है, जिसमें से 14 हजार लखपति दीदी की श्रेणी में आ गये हैं, जिसका लक्ष्य जल्दी ही प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्

प्राधिकरण द्वारा सील निर्माणाधीन मकान में चोरी छिपे लेण्टर डालने के मामले में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध निर्माण के मामले में प्राधिकरण द्वारा सील भवन में चोरी छिपे निर्माण शुरू करने के मामले में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की तरफ से भवन मालिक आकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई की है विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त स्थित जोधामल रोड पर स्थित एक निर्माण अधीन अवैध भवन के चतुर्थ तल को 30 अक्टूबर को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया था। लेकिन भवन मालिक आकाश शर्मा द्वारा देर रात्रि चोरी छिपे एचआरडीए की ओर से भवन पर लगाई गई सील को हटाकर लेण्टर डालकर निर्माण किया जा रहा था। जिसकी जानकारी पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि भवन स्वामी द्वारा प्राधिकरण की ओर से लग गई सेल को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। भवन के चतुर्थ स्थल की शटरिंग का कुछ भाग हटाकर चतुर्थ तल को फिर से सील कर दिया गया है। भवन मालिक द्वारा द्वितीय एवं तृतीय तल पर भी अनादिकृत निर्माण किए जाने के कारण द्वित

विद्या मंदिर के द्वारा समाज को देशभक्त और संस्कारयुक्त युवा दिए जाते है-डॉ.कल्पना सैनी

 सरस्वती विद्या मन्दिर के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित‘‘ हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में आज प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी केशवानंद जी महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती कल्पना सैनी,स्वामी केशवानंद महाराज,डॉ महावीर अग्रवाल,रजनीकांत शुक्ल और रोहतांश कुंवर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगपाल,डॉ महावीर अग्रवाल एवं भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सैनी ने छात्रों को सम्बोन्धित करते हुवे कहा कि बड़े गर्व की बात है कि अदम्य साहस व अदम्य ज्ञान रखने वाले मैं उन मानस पुत्र-पुत्रियों के साथ हॅू,जो श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने का साहस रखते है और उन्होनें विद

अवैध तमंचा व चाकू के साथ दो अभियुक्तों को धर दबोचा

  हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस को गत सायं सूचना प्राप्त हुई कि सुमननगर सलेमपुर में दो व्यक्ति तमंचा व चाकू लिये घूम रहे है,जो किसी बडी घटना को घटित कर सकते है। उक्त सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस टीम सुमनगर सेलमपुर तिराहा पर पहुंचे जहां अभियुक्त साहिल पुत्र खुर्शीद निवासी दादूपुर गोविन्दपुर तथा इकराम पुत्र जरीफ निवासी गोविन्दपुर दादूपुर के कब्जे से 01अदद तमंचा 315 बोर व अभियुक्त इकराम के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू के साथ धर दबोचा। अभियुक्तों के विरूद्ध थाने पर धारा 3ध्4ध्25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।  

राम मंदिर के उद्घाटन पर दीपोत्सव मनाएं श्रद्धालु-महंत बलवीर गिरी

  हरिद्वार। बाघम्बरी गद्दी प्रयागराज के महंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की अद्भूत परंपराएं देश की पहचान हैं। कार्तिक मास के अवसर पर बिल्ेश्वर महादेव मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और 11सौ दीपक जलाए गए। बिल्केश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्धाभिषेक करने के बाद श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए महंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव शिव की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती है। भक्तों की सूक्ष्म आराधना और जलाभिषेक से ही प्रसन्न होकर महादेव सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिक मास अत्यन्त पवित्र मास है। कार्तिक मास में किए धार्मिक अनुष्ठानों को पूर्ण प्रतिफल भक्तों को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कार्तिक मास में सभी को भगवान कार्तिक की पूजा अर्चना करनी चाहिए और घर में मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है और लक्ष्मी का वास होता है। महंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा कि सैकड़ों वर्षो के संघर्ष के पश्चात अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। 22जनवरी को राम मंदिर के उद

डा.सरोजिनी नायडू द नाइटेंगल ऑफ इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित डा.ममता फरस्वाण सिंह

 हरिद्वार। इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ मीडिया एंड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री व एशियन एकेडमी ऑफ आर्टस एवं इंटरनेशनल वुमेंस फिल्म फोरम द्वारा संयुक्त रूप से फिल्म सिटी नोएडा में आयोजित समारोह में सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी देहरादून के स्कूल ऑफ फॉर्मास्यू टिकल्स साइंसेज की विभागध्यक्ष प्रोफेसर डा.ममता फर्सवाण सिंह को डा.सरोजिनी नायडू द नाइटेंगल ऑफ इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्किंग वुमेन कैटेगरी में समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा.ममता सिंह को पुरूस्कार प्रदान किया गया। पुरूस्कार मिलने पर डा.ममता सिंह के शिवालिक नगर स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्वामी हरिचेतनानंद, सतपाल ब्रह्मचारी,महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री, महंत निर्भय सिंह,स्वामी शिवानंद भारती,स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने डा.ममता को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.जे.कुमार, रजिस्ट्रार विपिन कुमार जैन, प्रो.विरमा राम, प्रो.सोनल सेकिया,दीपक फरस्वाण,दक्ष सहित अनेक मित्र,सगे संबंधियों ने भी डा.ममता सिंह

उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थो के भ्रमण पर रवाना हुई जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी

 संतों ने पूजा अर्चना कर छड़ी को यात्रा पर रवाना किया हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी नगर भ्रमण के दौरान सोमवार को श्यामपुर कांगड़ी में महंत मछंदरपुरी आश्रम स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंची। गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीमहंत कपिल पुरी महाराज,महामंडलेश्वर श्रीमहंत कमल पुरी महाराज,महंत महेश पुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि, महंत पवनपुरी,महंत प्रबोधानंद गिरी, महंत राम गिरी,महंत गर्व गिरी,साध्वी महंत अनपूर्णा पुरी,साध्वी महंत योगेश्वर पुरी ने पुष्पवर्षा कर छड़ी का स्वागत किया। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत कैलाशानंद गिरी महाराज,अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमंत हरि गिरि  महाराज के नेतृत्व में संतों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना किया। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि पवित्र छड़ी के दर्शन पूजन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र छड़ी के उत्तराखंड के समस्त त

मुख्य नगर आयुक्त ने किया प्याऊ का उद्घाटन

  हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की प्रेरणा से समाजसेवी नितीश गुप्ता व अंशुल गुप्ता ने अपने स्वर्गीय पिता अनिल गुप्ता की स्मृति में प्याऊ का निर्माण कराया है। मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने तुलसी चौक पर निर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एमएनए दयानंद सरस्वती ने कहा कि धर्मनगरी में बड़ी संख्या में रोजाना तीर्थ यात्री आते हैं। तुलसी चौक पर प्याऊ का निर्माण होने से श्रद्धालु भक्तों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार किए जा रहे सामाजिक कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी व प्रशंसनीय हैं। श्री वैश्य बंधु समाज मघ्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि संस्था लगातार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान कर रही है। तुलसी चौक पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होेने के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए नितीश गुप्ता व अंशुल गुप्ता ने संस्था की प्रेरणा से अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति प्याऊ लगाकर धर्म सेवा में अहम योगदान दिया है। सभी को उनस

दीपशिखा सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया

  हरिद्वार। दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के संस्थापक एवं साहित्यकार स्व. के.एल. दिवान की 89वीं जन्म जयंती तथा संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में दीपशिखा सम्मान समारोह एवं सरस कवि गोष्ठी का आयोजन मॉडल कालोनी स्थित होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्पण,प्रेम शंकर शर्मा प्रेमी की वाणी वंदना से हुआ। इस दौरान संस्कृत एवं योग के विशिष्ट विद्वान, लेखक एवं योगाचार्य प्रो.ईश्वर भारद्वाज को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए के.एल.दिवान साहित्य साधक सम्मान,कवि अरुण कुमार पाठक को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रकाशित उनके काव्य संकलन आजादी के परवाने के लिये दीपशिखा सारस्वत सम्मान,कवि तुषारकांत पाण्डेय को उनकी हास्य-व्यंग्य विधा के लिये माँ शारदे वरदहस्त सम्मान तथा उभरती कवियत्री एवं चित्रकार सुश्री वृंदा शर्मा को उनकी दस श्रेष्ठ कविताओं के लिये उदीयमान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।  दीपशिखा की अध्यक्षा डा. मीरा भारद्वाज, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव डा.सुशील कुमार त्यागी अमित तथा सहसचिव प्रफुल्ल ध्यानी ने सभी को सम्मान पत्र प्रदान किए। सम्मानित किए

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश वालिया के निधन परयशपाल आर्य ने जतायी संवेदना

 हरिद्वार। किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जगजीतपुर के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश वालिया के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश वालिया का सोमवार को निधन हो गया। स्वर्गीय प्रेम प्रकाश वालिया 94वर्ष के थे। कनखल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की। पूर्व जिलाध्यक्ष डा.संजय पालीवाल,पूर्व पालिका ध्यक्ष प्रदीप चौधरी,रकित वालिया,ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस इरशाद अली,जिला उपाध्यक्ष विनोद कश्यप,हरद्वारी लाल,पार्षद उदयवीर चौहान,सुंदर सिंह मनवाल, अरविंद शर्मा,संजय अग्रवाल,अनिल भास्कर,अशोक शर्मा,राजेंद्र श्रीवास्तव,हिमांशु बहुगुणा,शुभम अग्रवाल,जगदीप असवाल आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिनेश वालिया के जगजीतपुर स्थित आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। 

लाचार वृद्ध मां ने बेटियों के उत्पीड़ने से निजात दिलाने की गुहार लगायी

 बेटियों की शादी का कर्ज को चुकाने के लिए बेची सम्पत्ति पर ठोक रही दावा हरिद्वार।ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी एक वृद्ध महिला ने अपनी ही सगी तीन बेटियों पर सम्पत्ति के लिए परेशान करने तथा धमकाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित महिला सुमित्रा पत्नी स्व नेगी राम कटारिया ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उसके द्वारा बेची गयी संपत्ति से प्राप्त रकम तीनों बेटियों में बांट दिया, जबकि चौथी बेटी की शादी करवा दी। पीडिता का आरोप हैं कि पुलिस से शिकायत करने पर उसकी कोई मदद नहीं की जा रही है। बल्कि उसको न्यायालय जाने की सलाह दी जा रही है। जबकि सम्पत्ति को उसके द्वारा पड़ोस के दो महिलाओं  को बेचा जा चुका हैं। बृद्धा का आरोप है कि उसकी बेटियां उसके घर पर पथराव करते हुए तोडफोड़ कर रही है। एक बेटी को ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान भी खरीदकर दे चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद पैसे के लालच में उसे व सम्पत्ति खरीदने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। पीडिता ने बताया कि उसके पति का देहात वर्ष 2001 में हो चुका है। उसकी चार बेटियां और एक बेटा था। बेटा का भी देहात हो

बीएचईएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया

  हरिद्वार। बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, डॉ.नलिन सिंघल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के उद्घाटन दिवस पर कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय,नई दिल्ली में निदेशकों और मुख्य सतर्कता अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति और केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश भी पढ़े गए।

देश की स्वतंत्रता, स्वाभिमान एवं आत्मगौरव का प्रतीक है खादीः प्रो0 महावीर अग्रवाल

 हरिद्वार। भारत सरकार द्वारा 16 से 31 अक्टूबर के बीच खादी महोत्सव के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में पतंजलि विश्वविद्यालय की एनसीसी ईकाई द्वारा खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ.महावीर अग्रवाल ने खादी महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के इतिहास में खादी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश की स्वतंत्रता, स्वाभिमान,आत्मगौरव का जीवन प्रमाण है। भयानक विभीषिका से जूझ रहा विश्व भारत की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी परमार्थदेव ने खादी महोत्सव के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि स्वामी रामदेव ने स्वदेशी को पूरे भारत में स्थापित किया। अतः हम आत्मनिर्भर बनें, खादी को अधिकाधिक बढ़ावा दें तथा विदेशी वस्तुओं की चकाचौंध में न खोएं। कार्यक्रम के अर्न्तगत निबन्ध लेखन,प्रश्नोत्तरी,स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें एनसीसी के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी कैडेटस को मेडल एवं

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की हरिद्वार शाखा का 20वां वार्षिकोत्सव मनाया

 हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की हरिद्वार शाखा ने रविवार को 20वां वार्षिक उत्सव हरिद्वार स्थित एक धर्मशाला में वी0के0 गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी के प्रतिनिधि के रूप में सहायक  कोषाधिकारी पंकज गुप्ता तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री बाली सिंह चौहान एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा आये सभी अतिथियों का सुंदर गाने की प्रस्तुती देकर सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का शॉल व माला भेंट कर सम्मान किया। प्रान्तीय अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत द्वारा सफल आयोजन हेतु हरिद्वार के पदाधिकारियों की सराहना की और साथ ही पैंशनर्स की सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने हा कि गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर कराने के लिये शासन व सरकार स्तर पर प्रयास किये जा रहे है, आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा। उन्हों

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 आज से

  हरिद्वार। प्रभारी जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को ‘‘खेल महाकुम्भ-2023‘‘ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में समस्त स्तरों की आयोजन समितियों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी, जिसमे अध्यक्ष द्वारा न्याय पंचायत से विकासखण्ड एवं जनपद स्तर तक की प्रतियोगिताओं के विषय में उपस्थित अधिकारीगणों से विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद में मंगलवार से न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकासखण्ड बहादराबाद की न्याय पंचायत लालढांग के होली एंजल्स स्कूल में प्रातः 11ः00 बजे से प्रारम्भ होगी, जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जायेगा। साथ ही न्याय पंचायत,विकासखण्ड एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक प्रतिभागियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिये गयेबैठक में खण्ड विकास अधिकारीगण,खण्ड शिक्षा अधिकारीगण,खेल संघ पदाधिकारीगण,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी,उपक्रीडा अधिकारी,अधिशासी अधिकारीगण,नगर पंचायत,प्रधानाचार्य, नवोदय व

नगर परिक्रमा के तहत पवित्र छड़ी पहुची दक्षेश्वर महादेव मन्दिर,संतो ने किया स्वागत

 हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा नगर परिक्रमा भ्रमण के दौरान प्राचीन श्री दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंची, जहां पर विधि विधान से पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत स्वामी हरि गिरि ने कहा अंतर्राष्ट्रीय जूना अखाड़े की पावन छड़ी यात्रा देश की खुशहाली एकता अखंडता के लिए है। देवताओं के प्रति हमारी निष्ठा देश को खुशहाली की ओर ले जाती है। साथ ही जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा देश में एकता एवं अखंडता का संदेश देती है। यह धार्मिक यात्रा सनातन परंपरा को और अधिक प्रखर तथा मजबूत करने का कार्य करती है। इस अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि जी,सचिव महंत शैलेंद्र गिरी,महंत माहेश्वरी,माता महंत साधना गिरी जी,माता मालविका गिरी,महंत गंगानन्द सरस्वती,स्वामी ब्रह्मानंद जी,महंत महेश पुरी,महंत सुरेशानंद सरस्वती, थानापति महाकाल गिरी थानापति तूफान गिरी,रवि गिरी,थानापति देवानंद गिरि,थानापति अरुण गिरी,थानापति रंजीतानंद गिरि,थानापति देवानंद गिरि,थानापति परमानंद ग

37वे राष्ट्रीय खेल के लिए गोवा रवाना हुई वुशु की टीम,

  हरिद्वार। मार्शल आर्ट खेल वुशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने बताया कि गोवा में हो रहे 37 वे राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए उत्तराखंड से वुशु की टीम रवाना हो गई है और 30 और 31 अक्टूबर को वुशु की टीम अपने खेल का प्रारंभ करेगी और टीम उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न टीमें रवाना की थी जिसमें वुशु की टीम भी शामिल थी। वुशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य का आभार व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस बार राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें विभिन्न सुविधाएं प्रदान की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों और कोचों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं लागू की है जिससे राज्य में खेलों को लेकर आकर्षण बड़ा है साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल लाने पर खिलाड़ियों को आउट ऑफ नौकरी देने का जो प्रावधान किया है उससे राज्य में खेलों का भव

गोवा में राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का दबदबा कायम

 हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरव के पल गोवा में चल रहे 37वे राष्ट्रीय खेलों में रूद्रपुर उत्तराखंड के पेंचक सिलाट खिलाड़ी निखिल भारती ने 55 से 60 किलो ग्राम भार वर्ग फाइटिंग इवेंट में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर राज्य के खिलाड़ी को 38-24 के स्कोर से हराकर रजत पदक सुनिश्चित किया और फाइनल में प्रवेश करने के साथ फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 41-29 के स्कोर से हराकर उत्तराखंड प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया निखिल भारती के सेमीफाइनल ओर फाइनल दोनों ही महत्वपूर्ण मुकाबलो में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर डी.के.सिंह कंपाल ओपन ग्राउंड में उपस्थित रहकर निखिल भारती एवम् उत्तराखंड प्रदेश के पेंचक सिलाट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। इससे पहले उत्तराखंड की महिला पेंचक सिलाट खिलाड़ी कीर्ति गोसाईं ने 80से 85 भार वर्ग फाइटिंग इवेंट में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर कांस्य पदक अर्जित किया सेमीफाइनल मुकाबले में गोवा के साथ फाइट के दौरान चोट लगने के कारण मुकाबले को बीच में छोड़ना पड़ा और कीर्ति गोसाईं ने क

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन हरिद्वार शाखा का वार्षिकोत्सव आयोजित

  हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की हरिद्वार शाखा ने रविवार को 20वां वार्षिक उत्सव हरिद्वार स्थित एक धर्मशाला में वीके गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी,विशिष्ट अतिथि उप कोषाधिकारी विनय कुमार तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री बाली सिंह चौहान एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा आये सभी अतिथियों का एक सुंदर गाने की प्रस्तुति देकर सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का शॉल व माला भेंट कर सम्मान किया। प्रान्तीय अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत द्वारा सफल आयोजन हेतु हरिद्वार के पदाधिकारियों की सराहना की और साथ ही पैंशनर्स की सभी समस्याअेां के शीघ्र निराकरण हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर कराने के लिये शासन व सरकार स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के हित के ल

श्री दक्षिण काली मंदिर में किया डांडिया उत्सव एवं गरबा रास का आयोजन

 अनेका में एकता का संदेश देते हैं भारतीय पर्व-स्वामी कैलाशानंद गिरी हरिद्वार। आश्रय सोसायटी की और से नीलधारा तट स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में डांडिया उत्सव एवं गरबा रास का आयोजन किया गया। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, स्वामी राधेबाबा व विधायक संगीत सोम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कौशिक आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने लय ताल के साथ डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी। भजन गायक राघव एवं हंसिका ने भजनों की प्रस्तुति दी। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति अद्भुत है। अनेकता में एकता का संदेश देते हुए भारतीय अपने त्यौहार मनाते हैं। सनातन धर्म में शक्ति की अपनी महत्ता है। शक्ति स्वरूपा नवदुर्गा को प्रसन्न करने के लिए ही गरबा-डांडिया नृत्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे आश्रम सोसाटी के प्रयास सराहनीय हैं। इससे प्रेरणा लेकर सभी को महिलाओं व कन्याओं का सम्मान करने के साथ उनके संरक्षण संवर्द्धन में भ

चोरी के आईफोन समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने दो व्यक्तियों को मोबाईल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। किशनपुर निवासी फारूख अली ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर से उनका आईफोन चोरी कर लिए के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जियापोता तिराहे से नदीम पुत्र मुस्तकीम व आवेश पुत्र इरष्ष्द निवासी किशनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया आईफोन बरामद लिया। पुलिस टीम में एसआई रघुवीर सिंह रावत,हेडकांस्टेबल शूरवीर रावत, कांस्टेबल सतीश कोटनाला व सुनील चौहान शामिल रहे। 

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

  हरिद्वार। वैश्य बन्धु समाज,मध्य हरिद्वार की कार्यकारिणी का विस्तार कर शपथ ग्रहण समारोह मध्य हरिद्वार स्थित होटल में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। समारोह की अध्यक्षता नीरज कुमार गुप्ता एवं संचालन तेज प्रकाश साहू द्वारा किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि देश में वैश्य समाज अलग-अलग फोरम से अपनी गतिविधियों का संचालन करते हुए देश के उत्थान में अपनी अग्रिणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि समाज का अंतिम लक्ष्य अपने व्यक्तियों के लिए अच्छे और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देना है। उन्होनें कहा कि समाज के प्रति हमारा दायित्व बिल्कुल उसी तरह है जैसा कि हमारा अपने परिवार के प्रति दायित्व होता है। उन्होनें कहा कि हमारा ये परम कर्तव्य होना चाहिए कि हम समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं, हमें जो कुछ समाज से मिला है वह समाज को लौटाएं। उन्होनें कहा कि व्यक्ति के बनने में जितना योगदान उसके परिश्रम का होता है उतना ही हमारे स

समाज के उत्थान से ही देश का उत्थान होगा और भारत विश्व गुरु बनेगा- मिलिंद परांडे

 वात्सल्य वाटिका का रजत जयंती समारोह संपन्न हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका की स्थापना के 25वर्ष पूर्ण होने पर  मनाए जा रहे दो दिवसीय रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे,साध्वी ऋतंभरा,पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने किया। सेवा प्रकल्प के कोषाध्यक्ष लीलाराम गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान 25नए सेवा प्रकल्प,सचल चिकित्सा वाहन,कौशल विकास केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के विकास का संकल्प,संस्कारशाला,संस्कृत विद्यालय प्रारंभ करने का लक्ष्य तय किया गया। मिलिंद परांडे,साध्वी ऋतंबरा,आचार्य बालकृष्ण,महामंडलेश्वर सुरेंद्रानंद ने वात्सल्य प्रसून स्मारिका का विमोचन किया। मिलिंद परांडे ने कहा कि समाज के उत्थान का कार्य करना सर्वोत्तम कार्य हैं। समाज के उत्थान से ही देश का उत्थान होगा और भारत विश्व गुरु बनेगा। विश्व हिन्दू परिषद ने भी सम्पूर्ण समाज के उत्थान का संकल्प लिया हैं, जिसकी पूर्ति हेतु देशभर में 5000 हजार से अधिक सेवा कार्य चल रहें हैं। वर्तमान समय में सेवा लेने से अधिक सेव

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल,विद्यालय अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल,भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के मंत्री रजनीकांत शुक्ल, अभिभावक निमेश बहुगुणा,राकेश शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप सिंह चौहान ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार कहा कि सभी अभिभावक बच्चों को समय से विद्यालय भेजें, बच्चों को अल्पाहार अवश्य दें और प्रतिदिन बच्चों की स्कूल डायरी अवश्य चेक करें। डा.शिवशंकर जायसवाल ने कहा कि परीक्षाफल केवल बच्चों का परीक्षाफल नहीं है। बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों का भी परीक्षाफल है। यदि शिक्षक और अभिभावक दोनों मिलकर प्रयास करेंगे तो छात्र अवश्य प्रगति करेंगे। रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास के साथ

परिवार से बिछड़ी महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

  हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर पति व समूह से बिछड़ गयी वृद्धा को नगर कोतवाली पुलिस ने सकुशल ढूंढ कर परिजनों से मिला दिया। बिलेरधार पारा चक्राघुनपुर शान्तिपुर पश्चिम बंगाल निवासी वृद्धा आरती सरकार पति निमाई सरकार व गांव वालों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी थी। 25अक्तूबर को वृद्धा पति व गांव वालों के साथ हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए पहुंची। इस दौरान वृद्धा समूह से बिछड़ गयी। परिजन व गांव वाले उसी दिन ट्रेन से वापस लौट गए। वृद्ध अकेली ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में भटकती रही। वृद्ध महिला को भटकते देख स्थानीय लोग उसे लेकर नगर कोतवाली पहुंचे। पूछताछ के दौरान महिला की भाषा समझ नहीं आने पर पुलिस ने पुलिस ने ट्रांसलेटर के माध्यम से महिला के पते की जानकारी ली और पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क महिला के परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद महिला के परिजनों हरिद्वार आने पर पुलिस ने वृद्धा को उनके सुपुर्द कर दिया। 

देसंविवि में दक्षिण भारतीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन

हवन केवल वैदिक कर्मकाण्ड ही नहीं, प्राणरक्षक भी हैः त्रिदण्डी स्वामी भटके हुए मनुष्य को सही राह दिखाना है: डॉ. चिन्मय पण्ड्या  हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में दक्षिण भारतीय कार्यकर्ताओं का एक विशेष सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में आन्ध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के प्रबुद्धजन वर्ग एवं गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्तागण मौजूद रहे। सम्मेलन का शुभारंभ रामानुज संप्रदाय के आध्यात्मिक प्रमुख त्रिदण्डी श्रीमन्ननारायण रामानुज चिन्नाजीयर स्वामी,देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या एवं उत्तराखण्ड सरकार के सहकारिता विभाग के सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि त्रिदण्डी श्रीमन्ननारायण रामानुज चिन्ना जीयर स्वामी ने कहा कि हवन केवल वैदिक कर्मकाण्ड ही नहीं है, वरन् यह प्राणरक्षक भी है। १९८३ में भोपाल में हुआ गैस काण्ड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। स्वामी जी ने कोरोना काल में बचाव के लिए हुए विभिन्न कार्यों में जड़ी बूटियों द्वारा किये गये हवन को प्रमुख बताया। स्वामी जी ने कहा कि हमारी प्राचीन विधा में बहुत ताकत

वरिष्ठ नागरिकों ने की ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

  हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक मदन कौशिक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और मुरादाबाद के लिए डीएमयू ट्रेन का संचालन करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण और उच्चीकरण होने के बाद यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं। बुकिंग,आरक्षण और माल ढुलाई के द्वारा राजस्व के रूप में रेलवे की आय भी बढ़ी है। लेकिन कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों को अब भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। इसलिए स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाए और मुरादाबाद के लिए सवेरे के समय डीएमयू ट्रेन संचालित की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में चौधरी चरणसिंह, विद्यासागर गुप्ता,वाईपीएस राणा,सुखबीर सिंह,हरदयाल अरोरा,एससीएस भास्कर,एमसी त्यागी, शिवचरण,अशोक पाल,रामसागर,सुभाष ग्रोवर,शिवकुमार शर्मा,प्रेम भारद्वाज आदि वरिष्ठजन शामिल रहे।

हरकी पैड़ी पहुंची जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी का गंगा सभा पदाधिकारियों ने किया स्वागत

  हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी रविवार को हर की पैड़ी पहुंची,जहां श्रीगंगा सभा के तत्वावधान में गंगा पूजन कर यात्रा की सफलता व उत्तराखंड सहित पूरे देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की। पूर्व निर्धारित नगर परिक्रमा कार्यक्रम के अनुसार पवित्र छड़ी जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरी गिरी महाराज, अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के नेतृत्व में साधु संतों, नागा संन्यासियों तथा श्रद्धालुओं के साथ नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई हर की पैड़ी पहुंची। जहां श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष सिद्धार्थ चक्रपाणि, गंगा घाट व्यवस्थापक वीरेंद्र कौशिक,सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान,गंगा सेवक दल के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, अविनाश श्रोत्रिय आदि ने पवित्र छड़ी तथा संतों का पुष्प माला पहना