हरिद्वार। सामाजिक संस्थाओं की और से ज्वालापुर के मौहल्लाा मैदानियान अंबेडकर चौक स्थित जे.के. पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में 60 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बचता है। इसलिए रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में प्रचलित भंा्रतियां दूर हो रही हैं। बड़ी संख्या में युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। जोकि बेहद सराहनीय व प्रशसंनीय हैं। 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। सभी को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। एम्स ऋषिकेश व गुरूकुल आयुर्वेद कालेज के चिकित्सकों ने शिविर में रक्तदान करने आए लोगों की जांच की और रक्तदान संपन्न कराया। फुरकान अंसारी सचिन शर्मा,मनीषा सूरी,पंकज राज,नवीन जुनेजा,गौतम अष्टवाल,दीपक पुरी,कपिल मेहता,नसीब कुरेशी आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया
Get daily news #HARIDWAR