Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

बेहतर व्यवहार व त्वरित बैंकिंग सेवा ही बैंक की असली पहचान: अनिरूद्ध भाटी

 हरिद्वार। दि नैनीताल बैंक लिमिटेड के 100वें स्थापना दिवस के अवसर पर चेतन ज्योति आश्रम स्थित बैंक शाखा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ग्राहकों के साथ बेहतर व्यवहार व त्वरित बैंकिंग सेवा ही बैंक की असली पहचान होती है। नैनीताल बैंक लि. देश का एकमात्र ऐसा बैंक है। जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में हुई थी। आज देश के पंाच राज्यों में नैनीताल बैंक की 162 शाखाएं कार्यरत है।ं जिससे साबित होता है कि नैनीताल बैंक लि. ने ग्राहकों के साथ अपना बेहतर रिश्ता स्थापित करते हुए उन्हें अपनी आधुनिक बैंकिंग सेवा से संतुष्ट किया है।  उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक लि. के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व लगन से भारत रत्न पं. गोंविद बल्लभ पंत के सपनों को साकार करने में जुटे हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दलवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नैनीताल बैंक लि. की स्थापना आजादी से पूर्व 31 जुलाई 1922 को भारत रत्न पं.गोंविद बल्लभ पंत ने की थी। बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सुद

इतिहास रचने वाली वंदना कटारिया के घर लगा बंधाई देने वालों का तांता

 हरिद्वार। टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन गोल दागकर भारत को जीत दिलाने वाली हरिद्वार की हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके रोशनाबाद स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में लोगों ने मैच में भारत को जीत दिलाने वाले वंदना कटारिया के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली के नेतृत्व में वंदना कटारिया के घर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान राव आफाक अली ने कहा कि वंदना कटारिया केवल उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है। लगातार तीन गोल दागकर हैट्रिक लगाकर वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने सरकार से वंदना कटारिया के नाम पर स्टेडियम बनाने की मांग करते हुए कहा कि सभी खेलों के प्रशिक्षित कोच रखें जाएं ताकि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले। वंदना कटारिया की माता, भाई पंकज कटारिया, शेखर कटारिया और लाखन कटारिया को मिठाई खिलाते हुए राव आफाक अली ने कहा कि वंदना कटारिया ने साब

जिला हरिद्वार के अंडर 19 के 45 संभावित खिलाड़ियों का चयन

  हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लाॅक के अंडर 19 खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें 141 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ता की भूमिका पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं बीसीसीआई लेवल वन कोच गिरीश सिंह पटवाल व पूर्व पब्लिक सेक्टर खिलाड़ी सी.मोहन ने निभायी। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को परखकर जिला हरिद्वार के 45 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनित संभावित खिलाड़ी आगामी गढ़वाल मण्डल चयन के लिए चार व पांच अगस्त को अभिमन्यू क्रिकेट एकेडमी देहरादून में सवेर साढ़े आठ बजे रिपोर्ट करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में बल्लेबाज- अनुज गिरी, विन्नी सैनी, अनंत सिंह, हर्ष दीप सिंह, वैभव राणा कुटी, यमन क्षत्री, संदीप चैहान, निखिल प्रजापति, अभिनव साहू, अजय कुमार, आयुष खरोला, मान राणा, उदित कुमार, दिव्यांश चैहान, वरदान सैनी, विमल कुमार, शैलेंद्र पाल, नितिन सैनी, वेदांत ढोंढियाल, नितिन सैनी, शि

बुजुर्गो को लगाए गए वैक्सीन के टीके

  हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संयोजन में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को घर-घर जाकर बुजुर्गो व चलने फिरने में असहाय लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को 40 बुजुर्गो व असहाय लोगों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगाया गया। सुनील अरोड़ा ने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिलने के कारण अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। इसलिए सरकार को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने चाहिए। जिला चेयरमैन राजू ओबराय व  युवा जिलाध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा ने कहा कि कोरोना के साथ डेंगू और मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए भी संस्था की और से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कामिनी सडाना, नगर अध्यक्ष शालू आहूजा ने कहा कि टीकाकरण अभियान में सहयोग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार

मुफ्रत बिजली की बात जनता को बरगलाने का प्रयास,भाजपा जीतेगी 60 सीटें-मदन कौशिक

  हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है। निष्काम सेवा ट्रस्ट में हुई भाजपा हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली देने का वादा कर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता ऐसे दलों के बहकावे में आने वाली नहीं है। कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी ने 60 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इसलिए सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी व सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें। जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा एक बार फिर उत्तराखण्ड में भारी बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि बैठक की सफलता के लिए

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े 12 संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जल्द निर्णय नही होने पर मंत्री,विधायकों को काला झण्डा दिखायेंगे   हरिद्वार। पर्यटन व्यवसासियों के 12 संगठनों के संयुक्त मोर्चा की खड़खड़ी में हुई बैठक में सरकार से जल्द से जल्द चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग की है। अरविन्द खनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि हिंदू समाज की आस्था की प्रतीक चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड के पर्यटन व्यवसाय की लाईफ लाईन है। लाखों लोग सीधे तौर पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। लेकिन लगातार दूसरे वर्ष चारधाम यात्रा संचालित नहीं होने से पर्यटन व्यवसासियों, वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द चारधाम यात्रा शुरू करनी चाहिए। टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि सरकार व परिवहन मंत्री पूरी तरह से त्रस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। बार बार मांग करने के बावजूद  किसी भी प्रकार की राहत, टैक्स माफी एवं इंशोरंस में छूट तक नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी टैक्सी मैक्सी से जुड़े सभी व्

एसएसपी ने किया पथरी थाना का निरीक्षण दिए निर्देश

  हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने शनिवार को पथरी थाने का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में रखे असलाह पुरानी विवेचनाएं और हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुरानी विवेचनाओं को जल्द खत्म कर रिपोर्ट मांगी है। थाने का निरीक्षण करते हुए एसएसपी अवूदई सेंथिल कृष्ण राज एस ने थाने में साफ सफाई की तारीफ करते हुए थाने में रखे असलाह को चेक किया। इस दौरान सीओ व एसओ दीपक कठैत, चैकी प्रभारी चरण सिंह चैहान के साथ थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

निकाह का वायदा कर दुष्कर्म के मामले में एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने युवती से निकाह का वादा कर युवक कई माह तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब निकाह का दबाव बनाया तो युवक ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। आरोप है कि युवक ने युवती का गर्भपात भी कराया। इस सम्बन्ध में पीड़ि़त युवती की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी युवक समेत 12 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती का आरोप है कि बीती 29 जुलाई की सुबह आरोपी युवक साकिब व उसके पिता का फोन आया कि वे घर वापस ले जाकर साकिब का निकाह कराने के सम्बन्ध में बात करनी है। आरोप है कि साकिब व उसके पिता और परिवार वाले उसे जबदस्ती गाड़ी में बैठाकर घर ले आए और घर में आते ही मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बामुश्किल मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी एलएस बुटोला के अनुसार मामले में रुबी, साईस्ता, आईशा, शिबा, आरिफ की पत्नी, साकिब की पत्नी उज्मा, उज्मा की मां निवासीगण आनेकी हेत्तमपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु जनपदस्तरीय संस्कृतगान प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं बाल प्रतिभा विकास के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्राथमिक स्तर में ऑनलाइन जनपदस्तरीय संस्कृतगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय व प्राइवेट विद्यालयों के नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के छात्र और छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में एकल मंत्र, संस्कृत स्तोत्र, एक संस्कृत गीत, गीताश्लोक, संस्कृत वन्दना गायन में से किसी एक में ही प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। अकादमी के सचिव डा. आनन्द भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी को गूगल फार्म पर अपना पंजीकरण 4 अगस्त की रात 10 बजे तक करना होगा। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त तक न्यूनतम 2 मिनट से अधिकतम 3 मिनट की सुन्दर प्रस्तुति का वीडियो अपने जनपद के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करना होगा। वीडियो परीक्षण के उपरान्त जनपद के प्रतिभा प्रदर्शनम् नामक फेसबुक पर अपलोड किया जायेगा। फेसबुक पेज पर दर्शक संख्या के आधार पर अधिकतम 25 फीसदी अंक दिये जायेंगे तथा 75 फीसदी अंक 02 निर्णायकों द्वारा देय होंगे। क

पीएफ के दस लाख हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भविष्य निधि (पीएफ) के 10 लाख रुपये हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक उज्ज्वल वर्मा निवासी गांव श्यामनगर सुनहेरा, रुड़की ने शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पंकज मित्तल, प्रेम पुंडीर की नगर कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाकुम्बरी ऑटो मोबाईल प्राइवेट लिमिटेड वर्कशॉप में 6 अक्तूबर 2005 से एग्जीक्यूटिव और 18 अक्टूबर 2010 से 24 जनवरी 2021 तक मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूं। आरोप लगाया कि दोनों वेतन से भविष्य निधि में अशंदान जमा करने के लिए कटौती करते रहे। लेकिन अंशदान भविष्य निधि में जमा नहीं किया गया। भविष्य निधि के करीब 10 लाख रुपये धोखाधड़ी करते हुए हड़प लिए। आरोप है कि जब पीएफ की मांग की गई तो धमकी देकर मनमाने तरीके से कंपनी से निकाल दिया गया। इसकी पुलिस को शिकायत दी,लेकिन मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में न्यायालय ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पंकज मित्तल और प्रेम पुंडीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित

  हरिद्वार। विकासखण्ड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बहादराबाद में शनिवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर बहादराबाद ब्लाॅक में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हमारे जो भाई-बहन कच्चे मकान में रह रहे हैं, उन्हें पक्का मकान देना है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है, उन्हीं के कारण आज यह योजना धरातल पर नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज बहादराबाद विकासखण्ड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थिंयों से इस योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया। विधायक रानीपुर आदेश चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को छत,मकान देने का जो सपना देखा था, वह आज धरातल पर पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के अन्तिम पायदन पर खड़े व्यक्ति तक केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन

टेलीकाॅम कम्पनी की ओर से शिक्षक को स्काॅलरशिप,अधिकारियों ने दी बधाई

 हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खांड गांव बहादराबाद के सहायक अध्यापक सुंदर पाल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अपनी विशेष पहचान बना चुके है। अपने विशिष्ट कार्यो से सुन्दरलाल ने जनपद को गौरवान्वित किया है। वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन की ओर से देश के बेहतरीन शिक्षकों की प्रोत्साहन एवं दक्षता निखार के लिए चलाये जा रहे वोडाफोन आइडिया स्कालरशिप 2021 के लिए हरिद्वार से शिक्षक सुन्दर पाल का चयन हुआ है, जो बहादराबाद के खांड गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर पदस्थ हैं। इस योजना में चयन होने पर 1 लाख रुपए का प्रोत्साहन राशि मिला है।   स्काॅलरशिप में प्राप्त धनराशि का प्रयोग विधालय में छात्रों के हितार्थ प्रयोग करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवारों के छात्रों को आधुनिक शिक्षा के उद्देश्य से अध्यापक ने एक लैपटॉप ,प्रिंटर ,प्रोजेक्टर और अन्य शिक्षण सामग्री खरीदी है। जिसका प्रयोग विद्यालय खुलने पर किया जाएगा। इनके चयन से शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन हुआ है। वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन की ओर से इस स्कालरशिप के लिए इस साल मार्च में निशुल्क आनलाईन आवेद

छात्र का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र के साथ ही फीस जमा करने के आदेश पारित

 हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने स्कूल प्रधानाचार्य को छात्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही शिकायतकर्ता को आवेदन पत्र के साथ शेष फीस जमा करने के भी आदेश दिया है। शिकायतकर्ता रंजन त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी ग्राम नगला इमरती रुड़की ने प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल नम्बर दो बीईजी एंड सेंट्रल कैंट रुड़की के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।बताया था कि वर्ष 2017 में उसने अपने पुत्र अक्षत त्यागी का एडमिशन प्रथम कक्षा में कराया था। उस समय एडमिशन व सिक्योरिटी फीस जमा कराई थी। इसके बाद भी शिकायतकर्ता नियमित रूप से स्कूल फीस बैंक के माध्यम से जमा कराता रहा है। वर्ष 2018-19 में उसके पुत्र ने कक्षा दो उत्तीर्ण कर ली थी।जिसपर शिकायतकर्ता अपने पुत्र को कक्षा तीन में दूसरे स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रवेश दिलाना चाहता था। इसके लिए शिकायतकर्ता ने अपने पुत्र की टीसी व सिक्योरिटी फीस लौटाने की मांग की। जिसपर स्कूल ने छात्र का रिजल्ट कार्ड दे दिया था लेकिन टीसी व सिक्योरिटी फीस नहीं दी थी। रोजाना बहानेबाजी व कई बार सम्पर्क करने पर भी टीसी नही दी। यही नहीं, शिकायतकर्ता ने प्रधानाचार्य पर छात

’’चैम्पियन आॅफ चेंज’’ के तहत बीइंग भागीरथ संस्था के कार्यो को सराहा

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने शनिवार को जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा आयोजित फेस बुक लाइव के माध्यम से ’’चैम्पियन आॅफ चेंज’’ कार्यक्रम की सातवीं कड़ी में बीइंग भागीरथ संस्था द्वारा जिस तरह कोविड के समय ही नहीं, बल्कि सामान्य परिस्थितियों में भी समाज की बेहतरी के लिये हर क्षेत्र में अपना सहयोग प्रदान किया, उसका उल्लेख करते हुये कहा कि बीइंग भागीरथ संस्था ने गंगा के विभिन्न घाटों का सौन्दर्यीकरण करके माॅं गंगा के संरक्षण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिये हम इस संस्था का अभार व्यक्त करते हैं। अपने प्रियजनों(पितरों) की याद में स्मृति वन में पौधा लगाने की योजना में भी संस्था की भूमिका एक स्तम्भ के रूप में है। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन संस्था के साथ मिलकर कोविड के समय भी संस्था ने कई कार्य निःस्वार्थ भाव से किये, जिनकी वजह से हम इन्हें चैम्पियन आॅफ चेंज के रूप में देखते हैं। ’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुये बीइंग भागीरथ संस्था के संस्थापक शिखर पालिवाल ने कहा कि प्रारम्भ में आठ-नौ लोगों के एक समूह ने माॅ गंगा के घाट की सफाई का शुभारम्भ

महादेव की आराधना से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है- निरंजन पीठाधीश्वर

  हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि महादेव की आराधना से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। जिससे वह स्वयं को सबल बना कर अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में संपूर्ण श्रावण मास चलने वाली विशेष शिव आराधना के छठे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव की आराधना व्यक्ति की आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार करवाती है। जो दीन दुखी दीनानाथ के दरबार में आ जाता है। उसका जीवन स्वयं ही सफल हो जाता है। श्रावण मास में की गई शिव आराधना भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण करती है। आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण का पवित्र मास शिव आराधना के साथ ही हमें प्रकृति संरक्षण का भी संदेश देता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। मानव और प्रकृति के बीच संतुलन के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। शिव भक्तों के लिए सावन का महीना सबसे प्रिय होता है। सावन के महीने में पूजा अर्चना करने से भगवान शिव बहुत जल

पार्षद सुहेल अख्तर ने सिटी मजिस्ट्रेट को कराया समस्याओं से अवगत

 हरिद्वार। ज्वालापुर में समस्याओं का निरीक्षण करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को वार्ड 40 पीठ बाजार के पाषर्द सुहेल अख्तर ने नालों की सफाई, क्षति ग्रत पुलिया, क्षतिग्रस्त सड़कों पर होने वाले जलभराव आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द समाधान कराने की मांग की। सुहेल अख्तर ने कहा कि वार्ड में नालों सफाई नहीं होने के कारण बरसात में सड़कों पर जलभराव होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कटहरा बाजार व पीठबाजार में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई हैं। सफाई नहीं होने से नालों में झाडि़यां उग आयी हैं। जिनमें जहरीले जंतु होने का भय बना रहता है। सुहेल अखतर ने कहा कि नालों की सफाई के लिए नाला गैंग का गठन कर बड़े नालों की सफाई अच्छी तरह से सफाई करायी जाए। नालों व नालियों की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हैं। जिन्हे बार बार मांग करने के बावजूद ठीक नहीं कराया जा रहा है। दबाव में काम कर रहे नगर निगम के अधिकारी वार्डो की समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी बजट नहीं होने की बात कहकर पार्षदों द्वारा बतायी जाने वाली समस्याओं को टालने का काम करते हैं। उन्होंने कहा

आप को मिल रहा जनसमर्थन,बनेगी आप की सरकार

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि पार्टी की और से तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वितरित किया जा रहा है। लोगों का समर्थन भी आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य में भी दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा प्रदेश वासियों को मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी हुई है। निश्चिततौर पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। नवीन कौशिक ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस प्रदेश को लूटने खसोटने का काम करती रही। ऊर्जा प्रदेश का नारा देने के बावजूद भी लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को किसी भी प्रकार की राहत राज्य सरकार प्रदान नहीं कर पा रही है। स्थानीय युवाओं को सत्तर प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी देने का वादा भी सरकार पूरा नहीं कर पायी है। प्रदेश से पलायन जारी है। मूलभूत सुविधाओं से पर्वतीय क्षेत्रों के लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे

परीक्षा परिणाम से उत्साहित है गायत्री विद्यापीठ परिवार,डाॅ0पण्ड्या ने दी बधाई

 हरिद्वार। 12वीं का (सीबीएसई) परीक्षा परिणाम से गायत्री विद्यापीठ परिवार खासे उत्साहित हैं। एक दूसरे को बधाई देने का तांता लगा रहा है। विद्यार्थी से लेकर अभिभावक व प्रधानाचार्य सभी एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज का रिजल्ट इस बार विगत वर्ष से अधिक खुशी देने वाला रहा। विद्यापीठ के दस छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। पयश्विनी प्राची (कला संकाय) 98 प्रतिशत के साथ विद्यापीठ टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। पयश्वनी सिविल सविसेस के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं। हरिओम (कला संकाय) ने 95.4 प्रतिशत, साक्षी (कला संकाय) 95.2 प्रतिशत, कोशी कर्णवाल (कला संकाय) 95 प्रतिशत, आयुष जोशी (विज्ञान संकाय) 94.6 प्रतिशत, जितेन्द्र जोशी (विज्ञान संकाय) 94.6 प्रतिशत, नंदिनी रावत (विज्ञान संकाय) 94.4, अंशिता (कला संकाय) 94 प्रतिशत, श्रेयांश वशिष्ठ (कामर्स संकाय) 93.6 तथा प्रियंका यादव (कला संकाय) 92.8 प्रतिशत के साथ गायत्री विद्यापीठ के नाम को रोशन किया।  गायत्री विद्यापीठ के ये होनकार बच्चे इंजीनियर, सीए, न्यायिक सेवा, चिकित्सा क्षेत्र की दिशा में अपना कदम ब

लैंगिक असमानता को दूर करेगी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना-रेखा आर्य

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने महिलाओं को वितरित की किट   हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रसव उपरांत मां और नवजात बच्चियों को स्वच्छ, स्वस्थ व पोषक जीवन देने के साथ लैंगिक असमानता को दूर करने के सहायक होगी। बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम की ओर से बहादराबाद में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को किट वितरण करने के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बेटियां हमारी शान है और अभिमान भी। बेटियों से ही संसार संचालित होता है। बताया कि सरकार मातृ शक्तियों को बच्चे के साथ स्वच्छ और स्वस्थ रखना चाहती है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। बताया कि वैष्णवी किट से इसकी शुरुआत की गई थी, जो इसका मिनी रूप थी। उन्होंने कहा कि समाज मे बेटी के बारे में गलत धारणा है कि बेटी इज््ज़त है और बेटों के लिए संपत्ति। कहा कि अब हमें यह धारणा बदलनी है, बेटियां हमारी इज््ज़त भी है और उसकी संपत्ति भी । उन्होंने सरकार की बेटी पैदा होने पर 11 हज़ार की धनराशि वाली योजना का जिक्र किया और कहा कि यह

सरकार की गलत नीतियों से महंगाई से गरीब मध्यम वर्ग का जीवन हुआ मुश्किल- पाण्डे

 हरिद्वार। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनता से किए वादे पूरे करने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई हैं। पूंजीपतियों के संरक्षण दे रही मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ती महंगाई से गरीब, मजूदर, मध्यम वर्ग का जीवन मुश्किल हो गया है। रसोई गैस के दाम आम आदमी पहुंच से दूर हो गए हैं। खाद्य तेल सहित तमाम जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से महिलाओं के लिए रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है। 2014 में महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार वादे पूरे करने में नाकाम सिद्ध हुई है। महंगाई के साथ बेरोजगारी बढ़ने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जनसमस्याएं दूर करने के बजाए सरकार पूंजीपतियों के हित पूरे करने में लगी है। विमला पाण्डे ने कहा कि मोदी सरकार के साथ राज्य की डबल इंजन सरकार भी नाकाम सिद्ध हुई है। डबल इंजन सरकार की नाकामियों के चलते प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार की तलाश में युवा पलायन करने के लिए विवश हैं। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। भाजपा के

महिला को न्याय दिलाने के लिए आदंोलन करेगा सुराज सेवा दल-रमेश जोशी

 हरिद्वार। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद महाराज की संपत्ति पर दावा कर रही तेजेंद्रजीत कौर को न्याय दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक आंदोलन करने का ऐलान किया है। उन्होने प्रशासन पर गलत तरीके से एक संत को जमीन बेचने में मदद करने और जांच के नाम पर लीपापोती करने का आरोप लगाया। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कतरे हुए रमेश जोशी ने कहा कि नियम विरूद्ध ब्रह्मलीन रसानंद महाराज की संपत्ति बेचने वाले संत के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ट्रस्ट की संपत्ति को बेचने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। लेकिन प्रमुख संत द्वारा अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के साथ-साथ भूमाफियाओं के साथ मिलकर जमीन को बेचा जा रहा है। अपने अधिकार के लिए लड़ रही तेजेंद्रकौर पर भूमाफियाओं से दबाव डालकर इस मामले से दूर रहने की धमकी दी जा रही है। रमेश जोशी ने कहा कि संत महापुरूष अपनी दिव्य वाणी से समाज को सनातन संस्कृति की जानकारियां देते हैं। लेकिन यह प्रमुख संत भूमाफियाओं के साथ मिलकर मातृ शक्ति का ही हक मार रहा है। रमेश जोशी ने चेतावनी दे

महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,अवैघ संबंधो के कारण पति ने दिया घटना को अंजाम

 हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या अवैध संबंध के कारण हुई। आरोपी पति दराती से पत्नी का गला काटकर कर दी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। महिला मूलरूप से उ.प्र. के लखीमपुर खीरी जनपद की रहने वाली थी। महिला के भाई ने उसके पति राजेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसकी पत्नी के जिस युवक के साथ अवैध संबंध थे उसी युवक के सामने उसने पत्नी की हत्या की। पुलिस ने आरोपी पति राजेश कुमार को पुलिस ने उसके पैतृक गांव लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को सिडकुल थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि बीती 24 जुलाई को राजेश कुमार ने पत्नी की दराती से गला काटकर हत्या कर दी थी और शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गया था। मृतका के भाई भारत पुत्र तुलसी निवासी मथुरापुरवा जटपुरवा की शिकायत पर 24 जुलाई को अपनी बहन राजकुमारी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी

देशी शराब के 200 पव्वे सहित एक पकड़ा

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए मोटरसाईकिल पर शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के दौ सौ पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई बृजपाल सिंह साथी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल जयपाल, व हरेंद्र के साथ गश्त पर थे। इस दौरान माया विहार तिराहा जगजीतपुर के पास एक बाईक सवार को पूछताछ के लिए रोका गया। बाईक पर प्लास्टिक के कट्टे लदे देख शक होने पर तलाशी ली तो कट्टों में देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में बाईक सवार ने अपना नाम अंकित कुमार निवासी टांडा महरौली लकसर बताया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त बाईक को भी सीज कर दिया गया। 

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को 22 वर्ष की कठोर कारावास की सजा

 हरिद्वार। मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला जज, एफटीएससी न्यायाधीश पारुल गैरोला ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी को 22 साल के कठोर कैद और 80 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चन्द चैहान ने बताया कि 20 नवम्बर 2018 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रिश्तेदारी में आई सात वर्षीय मासूम बच्ची को चॉकलेट के बहाने जंगल मे ले गया था जहां आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया था।काफी तलाश करने के बाद भी पीडि़ता का पता नहीं चला था। पुलिस को सूचना देने पर व जंगल में तलाश करने पर पीडि़ता जंगल में मिली थी।मासूम बच्ची ने रोते हुए परिजनों व पुलिस को सारी आपबीती बताई थी।पुलिस ने मौके पर ही आरोपी पूरण पुत्र प्रताप निवासी टिबड़ी कोतवाली रानीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचक ने विवेचना के बाद आरोपी युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने,अप्राकृतिक दुष्कर्म,व गंभीर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में आरोपपत्र दाखिल किया था।एफटीएससी कोर्ट ने आरोपी व्यक्ति पर आरोप तय किए। सरकारी पक्ष ने साक्ष्य में 13 गवाह पेश किए। एफटीएससी कोर्ट ने अर्थदंड की राशि मे

चारधाम यात्रा प्रारम्भ नही करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। ट्रैवल एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश पालीवाल का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने सही ढंग से पैरवी की होती तो यात्रा कभी की शुरू हो गई होती। सरकार की लापरवाही के कारण चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों को बहुत नुकसान हुआ है। यह बात पालीवाल ने शुक्रवार को मकरवाहिनी ट्रैवल्स पर आयोजित बैठक में कही। कहा कि जल्द ही सरकार को नीति बना कर यात्रा खोलने को लेकर मजबूत पैरवी करनी चाहिए अन्यथा एसोसिएशन सड़क से सदन तक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ करेगी। उमेश पालीवाल ने कहा कि कोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगने से पर्यटन व्यवसायी के लिए चिंता का विषय है। कारोबारी कोर्ट का सम्मान करते हैं पर सरकार द्वारा पूर्व में ही अगर सही पैरवी की गई होती व कोविड नियमों के अनुसार व एक दिन कुछ सौ लोगों को ही धाम के दर्शन की बात रखते हुए योजना बनाई जाती। तो शायद आज चारधाम यात्रा भी खुली होती। लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा सही पैरवी नहीं करने का खामियाजा उत्तराखंड के समस्त पर्यटन से जुड़े व्यवसायी को उठाना पड़ रहा है। एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि सितंबर 2019 में रेलवे का कार्य शुरू हुआ।

स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी-डाॅ. धन सिंह रावत

 स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेला अस्पताल में कोरोना जांच हेतु स्थापित लैब का लोकापर्ण  हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिला मुख्यालयों में डायलिसिस सेंटर बनाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होने कहा कि सितंबर तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कोरोना जांच लैब का निमार्ण करा दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को शहर के राजकीय उपजिला मेला चिकित्सालय में आरटीपीसीआर लैब का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। चार करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित उक्त लैब में एक हजार रोगियों की प्रतिदिन जांच की जा सकेगी। उन्होने कहा कि राज्य में अभी डायलिसिस को लेकर बहुत से रोगी बहुत परेशान रहते हैं। कुछ ही जिलों में डायलिसिस की सुविधा है। सरकार सभी जिलों में डायलिसिस केंद्र बनाने का काम जल्द शुरू करेगी। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 58 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। 77 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होना अभी बाकी है। 30 दिसंबर त

सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव हैं भगवान शिव-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान शिव सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि संपूर्ण श्रावण मास में भगवान शिव सृष्टि का ंसंचालन करते हैं। श्रद्धापूर्वक की गयी शिवोपासना से व्यक्ति भगवान शिव की विशेष कृपा का पात्र बन जाता है। इसलिए श्रावण मास में बेल पत्र, भांग, धतूरा आदि से विधानपूर्वक भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। भगवान शिव दयालु एवं कृपालु हैं। जो अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का संरक्षण कर उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले महादेव शिव की आराधना व पूजा अर्चना कभी निष्फल नहीं जाती। भगवान शिव की शक्ति आसुरी शक्तियों से भक्तों की रक्षा कर उनके जीवन का संरक्षण भी

कथावाचक की ओर से साध्वी पद्मावती को भेंट की व्हीलचेयर

  हरिद्वार। प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने नारायण सेवा संस्थान की हरिद्वार शाखा के सहयोग से बृहस्पतिवार को मातृ सदन पहुंचकर गंगा संरक्षण और संवर्धन के लिए आंदोलनरत रही साध्वी पद्मावती को व्हीलचेयर भेंट की। इस अवसर पर साध्वी पद्मावती के गुरु तथा मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती, समाजसेवी डा.राधिका नागरथ, ब्रह्मचारी दयानंद, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद तथा आश्रम के अन्य संत मौजूद रहे। साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने स्वामी शिवानंद सरस्वती और साध्वी पद्मावती का फूलमाला कर अभिनंदन किया और साध्वी पद्मावती को गंगा संरक्षण आंदोलन में योगदान के लिए अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि साध्वी पद्मावती का गंगा के लिए किया गया योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि मातृ सदन हमेशा गंगा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करता रहेगा। साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने कहा कि श्री नारायण सेवा संस्थान की हरिद्वार शाखा द्वारा मानव सेवा में निरंतर योगदान किया जा रहा है। संस्था मानवता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से आत्मतृप्ति

6 से 12वीं तक स्कूल खोलने के निर्णय पर राज्य सरकार से पुर्नविचार की मांग

 हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने राज्य सरकार के 1 अगस्त से स्कूल खोले जाने के फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। तीसरी लहर से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे में स्कूल खोले जाने का निर्णय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में टीकाकरण अभियान अभी पूरा नहीं हो पाया है। उत्तराखण्ड राज्य में भी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक अधिकांश लोगों को टीका नहीं लग पाया है। ऐसे में सरकार का यह निर्णय खतरे से भरा हो सकता है। सरकार को स्कूल खोले जाने के निर्णय पर पुनःविचार करना चाहिए। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। धर्मनगरी में टीकाकरण अभियान भी तेजी से नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग अभी भी दोनों टीक नहीं लगवा पाए हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों को स्कूल भेजने के निर्णय पर अभिभावक भी चिंतित हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर भय की स्थिति अभी लोगों में बनी हुई है। उन्होंने मु

दो सप्ताह से सड़क पर बह रहा सीवर का गंदा पानी

  हरिद्वार। जल संस्थान की लापरवाही के कारण जगजीतपुर क्षेत्र मे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात ये हैं कि जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 में कार्तिक अपार्टमेंट की दो सप्ताह से सीवर लाइन चोक होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद व लोग जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क पर बह रहे सीवर की बदबू से आसपास रहने वाले और सड़क से आने-जाने वाले लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वार्ड नंबर 55 के पार्षद विकास कुमार ने बताया कि अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जल संस्थान के अधिकारी समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो रहे हैं। कई दिनों से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवर के गंदे पानी से लोगों को सडन बदबू से परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड नंबर 56 के पार्षद उदयवीर सिंह चैहान ने बताया कि इस संबंध में जलसंस्थान गंगा अधिशासी अभियंता को कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी कार्रवाई तो दूर, मौके पर जा

पार्षद जौली बने आॅल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश महामंत्री

 हरिद्वार। देश में दलित समाज के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए दलित समाज की प्रतिनिधि संस्था आॅल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी ने अपनी उत्तराखण्ड टीम की घोषणा करते हुए नगर निगम के पार्षद विनित जौली को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया। पार्षद विनित जौली ने आॅल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. चीना रामू, प्रदेश अध्यक्ष मेहर चन्द के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने मेरे प्रति जो विश्वास प्रकट करते हुए महामंत्री पद पर मनोनयन किया है उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं तथा संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संगठन के प्रति निष्ठाभावना के साथ कार्य करते हुए दलित समाज के उत्थान व हितों की रक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग के साथ प्रत्यनशील रहूंगा। समूचे उत्तराखण्ड में दलित समाज को एकजुट कर दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जायेगा। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व राजेश शर्मा ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री पार्षद विनित जौली को बधाई दी और हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विनित जौली दलित समाज के युवा नेता है जो दलित समाज के लिए निरन्तर संघर्षशील रहते हैं ऐसे युवा नेता को उत

संत बाहुल्य क्षेत्र में हैरिटेज पोल लगवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

  हरिद्वार। पौराणिक तीर्थनगरी हरिद्वार में एचआरडीए द्वारा हैरिटेज पोल लगवाना प्रारम्भ करने के पश्चात संत-आश्रम, तीर्थयात्री बाहुल्य क्षेत्रों में हैरिटेज पोल लगवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। हैरिटेज पोल जिनकी बनावट आकर्षक है और प्राचीन स्थापत्य कला के प्रतीक के रूप में लोगों को आर्कषित करती है ऐसे हैरिटेज पोलों को वार्ड नं. 3 व 10 में लगवाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी एवं वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जौली ने एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र से भंेट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। वार्ड नं. 3 के पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने ललित नारायण मिश्र से आग्रह करते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 तीर्थयात्री, आश्रम एवं संत बाहुल्य क्षेत्र है। सूखी नदी से प्रारम्भ होकर दूधाधारी चैक तक तथा वहां से पुराना आरटीओ चैक, पावन धाम मार्ग, वेद निकेतन मार्ग से होते हुए सूखी नदी पर ही समाप्त होता है। वार्ड नं. 3 में सैकड़ों आश्रम, धर्मशालाएं व दर्जन घाट स्थित हैं। वर्तमान में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में हैरिटेज पोल लगवाये जा रहे हैं, जिससे जहां रात्रि में रोशनी प

मुफ्रत बिजली,पानी देने की बात करने वाले दल जनता का अपमान कर रहे-किशोर उपाधाय

 हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस की चुनाव संचालन सामिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा जो यहाँ के लोगो को बिजली, पानी, रसोई गैस, शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क देने की बात करेगा। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि बिजली, पानी, रसोई गैस, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि पर उत्तराखंड के लोगो का हक है। उत्तराखण्ड के लोग फ्री कुछ नही मांग रहे है। उत्तराखण्ड के जल, जंगल, जमीन पर यहाँ के लोगो का अधिकार है और ये अधिकार उन्हें मिलना ही चाहिए। उत्तराखंड कांग्रेस भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों में उसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए जो यहाँ के लोगो को उनका अधिकार दिलाने और खुशहाली लाने की बात करेगा। इसके पूर्व हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किशोर उपाध्याय का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के लोग मुफ्त में कुछ नहीं मांग रहे हैं वह केवल अपनी क्षतिपूर्ति चाहते हैं। यहाँ के 91 प्रतिशत जंगल हमस

फर्जी दस्तावेज के जरिये षडयंत्र के आरोपी प्रभारी प्राचार्य की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने व षडयंत्र रचने के मामले में आरोपी प्रभारी प्राचार्य की जमानत याचिका प्रभारी सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने खारिज कर दी है। बीते दिनों पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी एवं वादी के अधिवक्ता सतीश दत्त शर्मा ने बताया कि 14 जून 2019 को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने कोतवाली ज्वालापुर में एक शिकायत देकर बताया था कि 17 नवंबर 1965 को संस्कृत साहित्य की विभिन्न शाखाओं की शिक्षा देने, सामाजिक सेवा व धर्म प्रचार आदि के लिए श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। जिसमें गुरुचरण दास, गोविन्द प्रकाश,स्वामी हंस प्रकाश, लाला भगवानदास कत्याल, हरेन्द्र कुमार कत्याल, नरसिंह दास सोन्धी व फूल स्याल को पदाधिकारी व सदस्य मनोनीत किया गया था। प्रबंधक कार्यकारिणी वर्ष 1965 से लेकर 1985 तक सुचारु रुप से कार्य करते हुए संचालन करती रही है। आरोप है कि आरोपी विनय बगाई, प्रोफेसर महावीर अग्रवाल,अजय चोपडा,डा.अरविन्द नारायण मिश्र,

प्रभारी प्रचार्य की गिरफ्रतारी के विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी

 हरिद्वार। भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में महाविद्यालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने के समर्थन में अखण्ड परशुराम अखाड़ा ने सिंहद्वार से धरना स्थल तक रैली निकाली। अखण्ड परशुराम अखाड़ा के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने अखाड़े के सदस्यों के साथ मिलकर छात्रों का समर्थन कर कहा कि डा. निरंजन मिश्र की षड्यंत्रात्मक गिरफ्तारी निंदनीय है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि प्राचार्य की गिरफ्तारी में जो लोग भी संलिप्त है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरने को समर्थन देने आए एनएसयूआई के जिला महासचिव गौरव शर्मा ने कहा कि प्राचार्य को बिना जांच के गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। एनएसयूआई छात्रों की मांग का पूर्ण समर्थन करती है। बिहार सांस्कृतिक परिषद, बीएचईएल रानीपुर के पूर्व सचिव योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि प्राचार्य विद्वान, कर्मनिष्ठ, सरल स्वभाव, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं। षडयंत्र के तहत इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना निंदनीय है। धरने स्थल पर मोहन भंडारी, उत्कर्ष वालिया, गौरव शर्मा, वसीम सलमानी, यगिक वर्मा, देवेश पंत, दीपक

जहरीला पदार्थ खाकर युवक की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त लाटोवाली निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कनखल पुलिस के मुताबिक गत 27जुलाई को पंत कॉलोनी लाटोवाली कनखल निवासी ललित 38 पुत्र फूल सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटक लिया। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजन ललित को लेकर उपचार कराने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बीती रात अचानक ललित की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अभी तक खुदकुशी का कारण पुलिस को नहीं मालूम हो सका है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक ने नशे में ही जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

जनपद की सीमाओं पर श्रद्वालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा गंगाजल

 हरिद्वार। शासन की ओर से श्रावण कांवड़ मेला को स्थगित करने तथा श्रद्वालुओं के लिए गंगा जल उनके निकट उपलब्ध कराने सम्बन्धी आदेश के बाद उत्तराखंड जल संस्थान ने जनपद के 10 बॉर्डर चेक पोस्टों पर कांवडियों को गंगा जल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। कांवडियों को सीमित मात्रा में 500 एमएल गंगा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्रद्वालुओं को बांटे जाने वाले गंगाजल का लेखाजोखा भी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को नोडल अधिकारी बनाया है। गंगाजल का वितरण करने के लिए बॉर्डर चेक पोस्टों पर नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं चेक पोस्ट प्रभारियों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चिडि़यापुर बैरियर चेक पोस्ट, थाना श्यामपुर में नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कुमार, सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार तथा चेक पोस्ट प्रभारी राजकुमार शर्मा राजस्व निरीक्षक फेरूपुर हरिद्वार को नामित किया गया है। इसी तरह अन्य चेक पोस्टों पर भी अधिकारियों की तैनाती की गई है।

भाजपा नेता पर कोबिड बजट में करोड़ो का घोटाला करने का लगाया आरोप

 हरिद्वार। भाजपा नेता प्रेमचंद सैनी ने हरिद्वार के पूर्व सीएमओ तथा उनके सहायकों पर कोविड बजट में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि सीएमओं कार्यालय में प्रमोशन में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आला अधिकारियों को इस मामले में शिकायत की गई थी। जिसके बाद सीएमओ को हरिद्वार से तबादला करने के साथ साथ घोटालों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। उन्होने आरोप लगाया कि जांच को मिलीभगत करके दबाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम में एकत्र साक्ष्यों को लेकर कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। 27 जुलाई को सबूतों का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मुख्य स्वास्थ्य सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

महिला से मोबाइल झपटने का आरोपी एक गिरफ्रतार,दूसरा फरार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वलापुर पुलिस ने महिला से मोबाइल फोन छीनने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि मामले मे दूसरा आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश तेज कर दी है। ज्वलापुर पुलिस के अनुसार विगत 26 जुलाई को जब शिवलोक कॉलोनी निवासी आरती कपूर पत्नी नीरज कपूर अपने किसी काम से रानीपुर मोड़ से भगत सिंह चैक की तरफ जा रही थी। इस बीच एक मार्ट के पास पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर भाग गए थे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गुरुवार को पुलिस ने आरोपी आशीष पुत्र कृपाल निवासी मंडावली बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आशीष ने बताया कि उसके साथ प्रियांशु उर्फ गोली निवासी बागपत मेरठ यूपी ने घटना को अंजाम दिया था। दोनों ही सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह मोबाइल छीना झपटी करते थे। कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी रावली महदूद में किराए के मकान में रहते हैं। आरोपी से एक हजार की नगदी और एटीएम कार्ड ब

सीओ सदर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण,दिए निर्देश

हरिद्वार। कावड़ मेला 2021 के प्रतिबंधित होने के दृष्टिगत सुपर जोन प्रभारी 3 एएसपी सह सीओ सदर डॉ० विशाखा अशोक भदाणे ने गुरूवार को सुपर जॉन क्षेत्र के रुड़की रोडवेज, आर्मी चैक,गंगनहर चैक गणेश पुल,चैराहा,रेलवे स्टेशन तत्पश्चात नहर पटरी में जगह-जगह स्थित फोर्स का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को विस्तृत रूप से ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित सेक्टर प्रभारियों को तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान निर्देश दिए गए कि समस्त जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी आपस में महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहेंगे जिससे कि कोई भी कावडि़या बिना गाइडलाइन के पालन करते हुए जनपद में प्रवेश न कर पाए। साथ ही चेक पोस्टों पर नियुक्त बल वाहनों की गहनता से चेकिंग करेंगे तथा जो लोग गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें बॉर्डर सीमाओं से वापस उनके गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।

जनपद की सीमाओं से 1300 सौ से अधिक वाहनों को लौटाया

  हरिद्वार। श्रावण मास का कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद से तीर्थनगरी आने वाले शिवभक्तों को सीमा से वापस भेजने का सिलसिला जारी है। सीमाओं पर तैनात पुलिस बलों द्वारा गुरुवार को 1300 सौ से अधिक वाहनों को लौटा दिया गया। पिछले चार दिनों में करीब 4000 से अधिक यात्रियों को वापस लौटाया गया, जबकि 170 यात्रियों को रेलवे स्टेशन से लौटाया गया। गौरतलब है कि शासन द्वारा कांवड़ मेला को स्थगित किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से कांवड़ मेला को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद श्रावण कांवड़ मेला में हरिद्वार से गंगाजल लेने बड़ी संख्या में श्रद्वालु यात्री हरिद्वार पहुचने का प्रयास कर रहे है। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर कांवड़ मेला रदद होने तथा श्रद्वालुओं के नही आने की अपील पड़ोसी राज्यो में भी कर रही है। इसके बाद भी तीर्थनगरी पहुचने वालों को सीमाओं से वापस भेजने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार पुलिस की माने तो भगवानपुर की सीमाओं से 784, नारसन की सीमा से 452 और श्यामपुर की सीमा से 115 वाहनों को श्रद्वालुओं सहित वापस लौटाया गया। जबकि विभिन्न राज्यों से कावड़ यात्रा के लिए ट
  हरिद्वार। मंगलवार की मध्य रात्रि बिलकेश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी आने से दहशत फैल गई। हाथी के कॉलोनी में टहलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जंगल से सटी होने के कारण बिल्केश्वर कॉलोनी में जंगली जानवर आते रहते हैं। देर रात कॉलोनी में हाथी की चहलकदमी से कालोनीवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम लगातार गश्त पर रहती है। उसके बावजूद दीवार फांद कर हाथी आसानी से कॉलोनी में प्रवेश कर रहा है। इससे पहले भी कई बार हाथी कॉलोनी में आकर उत्पात मचा चुका है। बीते साल जंगल से कालोनी में आए हाथी ने कई गाड़ियां और दीवार को नुकसान पहुंचाया था। दरअसल हरिद्वार का अधिकतर क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व और वन विभाग से सटा है। इसी के चलते अकसर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में चले आते है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी पॉश कॉलोनी बिलकेश्वर में मंगलवार देर रात पार्क से निकल कर एक गजराज कॉलोनी में गया। रातभर हाथी कॉलोनी में घूमता रहा। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि हाथी बड़े आराम से कॉलोनी में चहलकदमी कर रहा है। गनीमत यह रही कि हाथी ने तोड़फोड़ नहीं की और सैर सपाटा

शिव कृपा से होती है सुख समृद्धि व वैभव की प्राप्ति-महंत प्रेमदास

 हरिद्वार। पौराणिक सिद्ध पीठ नीलेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि श्रावण में सच्चे मन से की गयी भगवान शिव की आराधना से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है और उसके उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। जिससे वह स्वयं को सत्य के मार्ग पर अग्रसर कर अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। नील पर्वत स्थित मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को शिव आराधना का महत्व बताते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा का पात्र जो व्यक्ति बन जाता है। उसका जीवन स्वयं ही उन्नति की और अग्रसर हो जाता है। क्योंकि देवों के देव महादेव अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। शिव कृपा से श्रद्धालु को सुख समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होती है। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले महादेव शिव की आराधना व पूजा अर्चना कभी निष्फल नहीं जाती। भगवान की शिव की शक्ति आसुरी शक्तियों से भक्तों की रक्षा कर उनके जीवन का संरक्षण भी करती है। सभी को अपने बच्चों को संस्कारवान बनाकर उन्हें धार्मिक क्रियाकलापों क

श्रावण मास में शिव की आराधना से मिलती है अमोघ फल-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। श्रावण मास के चैथे दिन नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव का देश के विभिन्न प्रांतों से आए दुर्लभ प्रजाति के फूलों से विशेष श्रृंगार कर आरती की गई। इस दौरान निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में की गई भगवान शिव की आराधना भक्तों को अमोघ फल प्रदान करती है। जो श्रद्धालु भक्त भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं देवों के देव महादेव पूर्ण करते हैं। भगवान शिव करुणा के सागर हैं। जो श्रावण मास में अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं। क्योंकि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना को समर्पित रहता है और स्वयं शिव को अत्यंत प्रिय है। आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरा पर श्रावण के पवित्र मास में जो श्रद्धालु भक्त श्रद्धा पूर्वक भगवान की शरण में आ जाते हैं। उनके जन्म जन्मांतर के पापों का शमन हो जाता है और उनका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास में शिव आराधना से व्यक्ति को सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है। अपनी शरण में आए भक

उत्तराखण्ड में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की

  हरिद्वार। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह पाल व युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सैनी के संयोजन में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मंडल आयोग की सिफारिशों के अनुरूप ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की है। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह पाल ने बताया कि मंडल आयोग द्वारा 52 प्रतिशत आबादी वाले ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की अनुशंसा की है। जबकि उत्तराखण्ड मे ओबीसी को केवल 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। जोकि ओबीसी समाज के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के पश्चात मंडल आयोग की सिफारिशों का उल्लंघन कर भौगोलिक व आर्थिक आधार पर कई स्वर्ण जातियों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण का प्रावधान किया है। ऐसे में स्वर्ण जातियों को ओबीसी कोटे से आरक्षण का लाभ देना वास्तविक रूप से आर्थिक व शैक्षिक रूप से पिछडे़ समाज के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों को भी सरकार सार्वज

क्षेत्र के लिए कैबिनेट मंत्री ने भेजी दो एम्बूलेंस

 हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने अपनी विधायक निधि से मरीजों की सुविधा के लिए दो एम्बुलेंस उपलब्ध करायी हैं। बुधवार को वेद मंदिर आश्रम से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लालढांग एवं फेरूपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी। आवश्यकता पर मरीजों या उनके परिजनों के फोन करने पर तत्काल एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे आपात स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसके झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदार करण सिंह, चैधरी नातीराम, शेषराज सैनी, अमित चैहान, श्रवण चैहान, डा.सुशील कुमार, ऋषिपाल, दीपक सैनी, राजबीर कश्यप, तौफीक अन्सारी, विनोद सरदार, संजय सरदार, जगपाल प्रधान आदि उपस्थित रहे।

पांच लाख मायके से लाने का बनाया दबाव,नही लाने पर जलाने का प्रयास,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दहेज के लिए रानीपुर निवासी एक युवती को उसके पति ने कोटद्वार में आग में धक्का जलाने का प्रयास किया। दोनो की लव मैरिज हुई थी। आरोप है कि दहेज के लिए आरोपी पति और ससुराल पक्ष ने कई बार युवती के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। युवती ने पति पर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती ने शिकायत देकर बताया कि 28 अगस्त वर्ष 2020 को उसने शिव मंदिर समिति न्यायालय परिसर हरिद्वार में नीशू कुमार पुत्र हेमराज निवासी बिजनौर के साथ उसने लव मैरिज की थी। आरोप है कि विवाह के बाद पति ने युवती को कहा था कि प्रेम विवाह को लेकर उसके परिवार वाले नहीं मानेंगे। परिवार वालों को मनाने के लिए उसे थोड़ा समय चाहिए। पति कोटद्वार में एक कोरियर ऑफिस में काम करता था। आरोप है कि इस बीच कई बार बतौर पत्नी के रूप में युवती कोटद्वार गई। आरोप है कि नवंबर 2020 में अचानक पति ने 5 लाख रुपये की डिमांड करते हुए कहा कि मोबाइल की दुकान खोलने के लिए उसे 5 लाख रुपये की जरूरत है। युवती

झमाझम बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव,परेशानियां झेलने को विवश

 हरिद्वार। मनोज खन्ना- बीती रात से लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर देहात तक के कई क्षेत्रों में जलभराव से परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश से विभिन्न दुकानों के आगे जलभराव होने के कारण व्यापारियों को भी खासी परेशानी हुई। दूसरी ओर बारिश ने उमस से लोगों को हल्की राहत दी। बुधवार को झमाझम बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राज्य के उपरी क्षेत्रों में हुये बारिश के बाद गंगा का जलस्तर भी चेतावनी के स्तर पर पहुच गया। बुधवार को लगातार बारिश के चलते शहर के मध्य भगत सिंह चैक पर जलभराव हो गया। रेलवे पुलिया की एक साइड में जलभराव होने के कारण पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रूट डायवर्ट किया। इसके अलावा मॉडल कॉलोनी, विवेक विहार और आसपास की कई कॉलोनियों में गलियों में सड़कें खुदी होने के कारण बारिश का पानी भरने से परेशानी खड़ी हो गई। वही दूसरी ओर ज्वालापुर क्षेत्र के पुरानी अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार के अलावा ढोल्लीखाल, देवतान और घोसियान, मैदानियान में भी बारिश से हल्का जलभराव हो गया। खन्ना नगर से लेकर मॉडल क

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण,दिए निर्देश

  हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए वहा की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होने चिकित्सकों की तैनाती,दवाओं की उपलब्धता के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को किसी प्रकार की खामियाॅ नही मिली,लेकिन उन्होने आमलोगों को उपचार के दौरान किसी प्रकार की कोताही नही होने के सम्बन्ध निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा,चिकित्सालय अधीक्षक के अलावा भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।  

युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त एक गांव में युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पथरी पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी। मंगलवार को दोपहर के समय गांव सुल्तानपुर थाना लक्सर निवासी युवक फरमान युवती के घर के नजदीक रिश्तेदारी में आया था।घटना मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि युवती को अकेला देख वह किसी बहाने से उसे सराय जाने के लिये घर से ले गया। इस बीच आरोपी युवक युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। आरोप है कि युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक उसे खींचकर पास ही एक गन्ने के खेत में ले गया और युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इस दौरान आरोपी युवक के साथ उसका दोस्त भी था। जो घटना के दौरान कुछ दूरी पर खड़ा था। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने

झीलमील झील को पर्यटको के लिए विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

 हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में बुधवार को रसियाबड़ क्षेत्र में स्थित झिलमिल झील, रसियाबड़ को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में झिलमिल झील एवं उसके आसपास क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने, उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने एवं इस क्षेत्र में यात्रियों पर्यटकों को आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में डी0एफ0ओ0 नीरज कुमार ने सम्पूर्ण रसियाबड़ क्षेत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वन संरक्षण पर भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुये इस क्षेत्र को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग  डी0के0 सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्रतारी के बाद कुछ और गिरफ्रतारियाॅ होगी-प्रो0निगमालंकार

 हरिद्वार। श्रद्वानंद वैदिक शोध संस्थान,गुरूकुल काॅगड़ी समविवि के अध्यक्ष एवं श्रीभगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व चेयरमैन और प्रोफेसर सत्यदेव निगमालंकार ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्राचार्य निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी प्रकरण जांच की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई अन्य और आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी। प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्रतारी के विरोध में जारी छात्रों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि संस्कृत के छात्रों को गुमराह कर धरने पर बैठाया गया, जो सरासर गलत है। बुधवार को प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए सत्यदेव निगमालंकार ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय के मामले में प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार में संस्कृत छात्रों का आंदोलन जारी है। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश और पुलिस प्रशासन के खिलाफ छात्र आंदोलनरत हैं। श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व चेयरमैन सत्यदेव निगमालंकार ने कहा कि वह इस संस्था के पूर्व चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में नियुक्तियों को लेकर भी बड़ा खेल किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में एक शिक्

कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये

 हरिद्वार। प्रदेश के भाषा,गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि रवासन नदी में झूला पुल के निर्माण का प्रस्ताव और कार्ययोजना तैयार की जा रही है। साथ ही नदी में चैकडैम का निर्माण शासन में जल्द ही स्वीकृत करा लिया जाएगा। जिससे क्षेत्र में कृषि सिंचाई का संकट समाप्त होगा। उन्होंने बुधवार को भोला सिंह नेगी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा लालढांग मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही श्यामपुर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीचसी) के निर्माण की घोषणा करेंगे। कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचानें का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदर्श मॉडल डिग्री कालेज का निर्माण जारी है। आगामी सितंबर माह से भवन की व्यवस्था कर एडमिशन शुरू कर शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चैहान ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने को कहा। कहा कि केंद

सेंटर फार एरोमेटिक व गुकाविवि के बीच एमयूओ पर हस्ताक्षर

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और सेंटर फार एरोमेटिक प्लांटस उत्तराखंड आने वाले समय में क्षेत्रीय औषधीय वनस्पति के सुगंधित पौधों पर अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इससे जहां एक तरफ हमारे सुदूर क्षेत्रों में होने वाली वनस्पतीय पौधों की सुगंधीय गुणों का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा वहीं, दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को भी बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। बुधवार को इस दिशा में गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री व सेंटर फार एरोमेटिक प्लांटस के निदेशक निपेंद्र सिंह चैहान ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। निपेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि उत्तराखंड सरकार का यह उपक्रम प्रदेश में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले सुगंधीय पौधों पर अनुसंधान के क्षेत्र में डेढ़ दशक से अधिक समय से महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। गुरुकुल कांगड़ी के साथ मिलकर इस दिशा में और तेज गति से अनुसंधान के कार्यों को किया जाएगा। जिसके चलते यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे शोध छात्रों को हमारे संस्थान द्वारा सुदूर क्षेत्रों में शोध अनुसंधान के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। दोनों संस्थान मिलकर गहन शोध कार्य कर प

सहारनपुर से लापता युवक का शव गंगनहर से बरामद

 हरिद्वार। सहारनपुर से लापता युवक का शव गोविंदघाट ज्वालापुर की गंगनहर में मिला हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण युवक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। माना जा रहा है कि युवक ने हरिद्वार में आकर खुदकुशी की है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद घाट के पास गंगनहर में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया। तलाशी ली गई तो जेब में पुलिस को एक एटीएम कार्ड और मोबाइल मिला। जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त साहिल तलवार 39 पुत्र अजय तलवार निवासी डीएवी पंतनगर स्कूल सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि युवक मंगलवार शाम 7 बजे से लापता था। पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। साहिल की एक बहन विदेश में रहती है। खेमेंद्र गंगवार के अनुसार कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।